बेस्ट 10 आटा चक्की रेट लिस्ट (2023) – घरेलू आटा चक्की डिस्काउंट/ बेस्ट प्राइस

aata chakki rate list

 बाहर से आटा पिसवाने या खरीदने पर आपको अनाज की क्वालिटी और सफाई आदि से समझौता करना पड़ता है। अगर आप एक घरेलू आटा चक्की खरीदते हैं तो आप अपने घर में साफ किये हुए, अच्छे अनाज से ताजा और मिलावट रहित आटा प्राप्त कर सकते हैं। एक अच्छी आटा चक्की का चुनाव कैसे करे? इस बारे में ढेरों वेबसाईट और YouTube विडिओ मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे इनमे से अधिकांश विडिओ या लेख में ज्यादातर लोगों ने वही जानकारी साझा की है जो Amazon या आटा चक्की निर्माता की वेबसाईट पर दी गई है। हमने अपनी रिसर्च के बाद जो आटा चक्की के मॉडल आपके साथ साझा किये हैं अधिकांशतः उनको या तो हमने खरीदकर काम में लिया है या स्टोर में जाकर देखा है। हमने आटा चक्कियों के सर्वोत्तम मूल्य को बताने के साथ हर मॉडल की विस्तृत समीक्षा की है। इस लेख में हमने हर मॉडल के फायदे, नुकसान और विशेषताएं भी बताई हैं।

Table of Contents show

 

 

आटा चक्की रेट लिस्ट

(Atta Chakki Rate List)

ज्यादातर आटा चक्की ₹13000- ₹20000 की कीमत में आ जाती हैं। अगर आप Amazon से एक आटा चक्की खरीदेंगे तो यह आपको किसी स्टोर/दुकान से सस्ती मिलेगी। इसका कारण यह है कि काफी निर्माता इनको खुद ही Online बेचते हैं और इनको डिस्ट्रीब्यूटर/दुकानदार को कमीशन नहीं देना पड़ता।

इसके अलावा असली चुनौती बाजार में उपलब्ध सैकड़ों मॉडल्स में से एक अच्छी आटा चक्की  का चुनाव करना है जो आपकी जरूरतों के हिसाब से खरी उतरे। आपको नजदीकी दुकान में सभी ब्रांड्स/मॉडल भी नहीं मिलेंगे। अतः हम सलाह देते हैं कि पहले Online रिसर्च करें। आपको आटा चक्की दुकान में देखनी भी हो तो आनलाइन कीमते मिला लें। हम इस पेज पर कीमतें व बेस्ट ऑफर रोज अपडेट करते हैं इसलिए आप इस पेज को bookmark (save) कर लें और आटा चक्की खरीदने से पहले बेस्ट प्राइस जांच लें। 

 

एक अच्छी आटा चक्की कैसे खरीदें?

मार्केट में बहुत से ब्रांड्स की सैंकड़ों आटा चक्कियां उपलब्ध है किंतु उचित जानकारी के अभाव में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक अच्छी चक्की का चयन करना मुश्किल है। यहाँ हम आपको बताएंगे कि एक अच्छी आटा चक्की खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

  • आटा चक्की का प्रकार: कुछ आटा चक्की सिर्फ अनाज पीस सकती है, कुछ मसाले भी पीस सकती हैं, अलग-अलग आटा चक्कियों की क्षमता व फीचर्स अलग अलग होते हैं। आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से आटा चक्की के प्रकार का चुनाव करें।
  • कैबिनेट और चेंबर की क्वालिटी: आजकल सभी आटा चक्की कैबिनेट स्टाइल में आती है। आमतौर पर ये कैबिनेट ग्लास, प्लास्टिक या वुडन में आते हैं। हमारा सुझाव है कि प्लास्टिक कैबिनेट न खरीदें। ये डिजाइन में सुंदर और सस्ते हो सकते हैं लेकिन लॉन्ग लास्टिंग नहीं होंगे। वुडन कैबिनेट मजबूत होते हैं और सालों साल चलते हैं।
  • फीचर्स: किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट को खरीदते समय सुरक्षा का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। अगर आपके घर में बच्चे छोटे हैं तो चाइल्ड लॉक (Child Lock) होना जरूरी है। इससे अगर फ्लोर मिल का दरवाजा गलती से खुल भी जाए तो चक्की अपने आप बंद हो जाती है। इसके अलावा इन-बिल्ट वैक्युम क्लीनर (Vacuum Cleaner), ऑटो क्लीन (Auto Clean), ओवर लोड प्रोटेक्शन (Overload protection), ऑटो स्टार्ट (Auto Start) जैसे फीचर्स भी काफी काम के होते हैं।
  • हॉपर साइज एवं पिसाई क्षमता: अगर आपके घर में अधिक सदस्य हैं तो 5kg या इससे अधिक हॉपर साइज (Hopper size) वाली आटा चक्की का चयन करें। नटराज और माइक्रोएक्टिव की कुछ आटा चक्की 5 किलो से अधिक हॉपर साइज (Hopper size) में आती हैं।

 

2023 की बेस्ट घरेलू आटा चक्की रेट लिस्ट के साथ 

हमने सभी आटा चक्कियों पर रिसर्च किया है, उन्हें इस्तेमाल किया है और विस्तृत समीक्षा एवं ​विभिन्न पहलूओं पर परखने के बाद इनमें से बेस्ट 10 आटा चक्की  का चुनाव कर अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इन 10 में से भी 5 सबसे अच्छी आटा चक्की हैं: 

 

🏆 बड़े परिवार के लिए बेस्ट – नटराज टॉल – Check Discount Price

Natraj Tall Aata Chakki

नटराज की ये आटा चक्की (Natraj Tall) सेगमेंट में सबसे लंबी-चौड़ी फ्लोर मिल है। नटराज टॉल का हॉपर साइज (Hopper size) भी सेगमेंट में सबसे बड़ा है। अगर आपके परिवार में 4 से ज्यादा सदस्य हैं तो आपको नटराज टॉल आटा चक्की लेनी चाहिए। 

निर्माण और गुणवत्ता

नटराज कंपनी की आटा चक्कियों में बेस्ट मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है। पूरा कैबिनेट मॉड्यूलर प्रकार का है। कैबिनेट के अंदर के तीन पार्टिकल 16 मिमी हार्डकोर प्लाईवुड से तैयार किए गए हैं जो कैबिनेट को मजबूत बनाते हैं। शटर 18 मिमी मोटे एमडीएफ बोर्ड से बना है जिसे हाई ग्लॉस एक्रेलिक से तैयार किया गया है।

Natraj tall - construction

 

कैबिनेट के आगे और पीछे के दोनों हिस्से 12 मिमी मोटे एमडीएफ बोर्ड से बने हुए हैं। सभी शीट्स को दीमक और नमी मुक्त रखने के लिए टॉप क्लास पीवीसी एज बैंड का इस्तेमाल किया गया है। विशेष रूप से डिजाइन किए गए नायलॉन क्लैंप फिटिंग कैबिनेट को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करते हैं। जोड़ों को बढ़िया तरीके से फिक्स किया गया है। वैक्यूम फंक्शन भी यहां दिया गया है। 

Product details – Natraj Tall Atta Chakki
Body stainless steel
Dimensions 41.5 x 54 x 95.5
Hopper Capacity  5.25 
Motor Power  1 HP
Output  7-10 kg per hour
Features Automatic, Inbuilt Vacuum, Child Lock, Auto Lock, LED, Auto Shutdown, Indicator Buzzer
Warranty 1 year on product

नटराज टॉल आटा चक्की मशीन पूरी तरह से लाइटवेट है और इसका वजन केवल 43 किलोग्राम है। डायमेंशन 41.5 x 54 x 95.5 सेमी है। मिनी मिल को अपने नायलॉन पहियों के साथ इधर-उधर ले जाना आसान है जो आसानी से स्लाइड करते हैं और पीछे कोई खरोंच नहीं छोड़ते हैं। 

परफॉर्मेंस

नटराज टॉल आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल एक ऑटो सेंसर (बिना स्विच के) पर काम करता है। हॉपर का साइज 5.25 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ हल्दी, मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2880 RPM की गति पर काम करती है। यहां ये बात ध्यान देने योग्य है कि हार्ड अनाज को पीसने की क्षमता थोड़ी धीरे है लेकिन ऐसा पोषक तत्वों (nutrients) को बचाने के लिए किया गया है। यहां स्टेनलेस स्टील / पीतल की 7 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है।

फीचर्स (Features)

चाइल्ड लॉक (Child Lock), ऑटो क्लीन (Auto Clean), लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। नटराज वीवा और टॉल में सबसे बड़ा अंतर वैक्यूम (Vacuum function) का है। नटराज टॉल में इनबिल्ड वैक्यूम फ़ंक्शन की सुविधा दी गई है लेकिन इसके लिए आपको करीब ₹3000 अधिक चुकाने होंगे। 

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

नटराज टॉल घरेलू आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए एक शक्तिशाली वैक्यूम क्लीनर यहां दिया गया है।

वॉरंटी (Warranty)

नटराज की ओर से नटराज टॉल आटा चक्की पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करती।

नटराज टॉल आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹25,000 से ₹28,000 के बीच रहती है। नटराज टॉल आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
कैटेगिरी में बेस्ट 5.25 किलो हॉपर साइज (Hopper size), बेस्ट डायमेंशन
इनबिल्ट पावरफुल वैक्यूम (Vacuum function) फंक्शन
बारीक पिसाई के लिए विशेष फिल्टरऑटो सेंसर, कलर विकल्प पावर सेविंग मशीन, 0.75 यूनिट/घंटा की खपत
गेहूं की पिसाई केवल 6.5 किलो प्रति घंटा है जिसमें सुधार की गुंजा​इश है.
पिसाई के दौरान काफी अनाज बर्बाद होने की शिकायत देखी गई है.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – अगर आपके परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक है तो आपको नटराज टॉल आटा चक्की का चयन करना चाहिए। इसका हॉपर साइज (Hopper size) कैटेगिरी में सबसे अधिक बड़ा है जिससे एक बार में 20-30 फीसदी अनाज अधिक पीसा जा सकता है। बारीक पिसाई के लिए फिल्टर भी यहां दिए गए हैं। इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) यहां दिया गया है जो वीवा में नहीं है। पावर सेविंग मशीन है। अगर आपको बजट की चिंता नहीं है तो आप नटराज टॉल के साथ जा सकते हैं।

🏆 बेस्ट ओवरऑल  – नटराज वीवा आटा चक्की – Check Discount Price

 

नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की (Natraj Viva Designer Atta Chakki) एक आदर्श स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। ओवरऑल कैटेगिरी में हमने इसे बेस्ट आटा चक्की करार दिया है। नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की रेड मैट फिनिश ​लुक के साथ फ्लावर प्रिंट लुक में पेश की गई है।

निर्माण और गुणवत्ता

नटराज कंपनी की आटा चक्कियों में बेस्ट मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है। पूरा कैबिनेट मॉड्यूलर प्रकार का है। कैबिनेट के आगे और पीछे के दोनों हिस्से 12 मिमी मोटे एमडीएफ बोर्ड से बने हुए हैं। कैबिनेट के अंदर के तीन पार्टिकल 16 मिमी हार्डकोर प्लाईवुड से तैयार किए गए हैं जो कैबिनेट को मजबूत बनाते हैं।

Natraj viva grinder qualityशटर 18 मिमी मोटे एमडीएफ बोर्ड से बना है जिसे हाई ग्लॉस एक्रेलिक से तैयार किया गया है। सभी शीट्स को दीमक और नमी मुक्त रखने के लिए  टॉप क्लास पीवीसी एज बैंड का इस्तेमाल किया गया है। विशेष रूप से डिजाइन किए गए नायलॉन क्लैंप फिटिंग कैबिनेट को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करते हैं। जोड़ों को बढ़िया तरीके से फिक्स किया गया है। 

Product details – Natraj Viva Designer Atta Chakki
Body Flower print look
Dimensions 50 x 33 x 87
Hopper Capacity  4.5 kg
Motor Power  1 HP
Output  7-10 kg per hour
Features Automatic, Auto Clean, Child Lock, Auto Lock, LED, Auto Shutdown, Indicator Buzzer
Warranty 1 year on product

मशीन पूरी तरह से लाइटवेट है और इसका वजन केवल 43 किलोग्राम है। डायमेंशन 33x87x50 सेमी है। मिनी मिल को अपने नायलॉन पहियों के साथ कमरे से कमरे तक खींचना आसान है जो आसानी से स्लाइड करते हैं और पीछे कोई खरोंच नहीं छोड़ते हैं।

परफॉर्मेंस

नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल एक ऑटो सेंसर (बिना स्विच के) पर काम करता है। हॉपर का साइज 4.5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2880 RPM की गति पर काम करती है। इस आटा चक्की में मोटे अनाज की पिसाई थोड़ी धीरे होती है लेकिन ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अनाज की पिसाई के दौरान पोषक तत्वों (nutrients) को नष्ट होने से बचाया जा सके। यहां स्टेनलेस स्टील/पीतल की 7 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है।

फीचर्स (Features)

चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो क्लीन (Auto Clean), लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। वैक्यूम फ़ंक्शन की सुविधा यहां नहीं मिलेगी। 

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

वैक्यूम फ़ंक्शन की सुविधा यहां नहीं दी गई है लेकिन ऑटो क्लीन फीचर के चलते आटा चक्की सारा अनाज पीसने के बाद दो मिनट अतिरिक्त चलाकर अपने आप साफ हो जाती है। हमारा सुझाव है कि इस्तेमाल के बाद फंसे हुए आटे को लकड़ी के ब्रश से साफ करना चाहिए। 

वॉरंटी (Warranty)

नटराज की ओर से वीवा डिजाइनर आटा चक्की पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करती।

नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹20,000 से ₹23,000 के बीच रहती है। नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
लुक बेहद आकर्षक, सुंदर डिजाइन 
8 प्रकार से अनाज या मसाले पीसने की सुविधा
जर्मन टेक्नोलॉजी वाली 1HP सिंगल फेज मोटर
ऑटो सेंसर सिस्टम, ओवरलोड प्रोटेक्शन (Load protection),
चाइल्ड लॉक (Child Lock) जैसे फंक्शन
इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) की सुविधा न होना अखरता है.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – नटराज का विश्वास और कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिनी फ्लोर मिल में से एक है। चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो क्लीन (Auto Clean), लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक जैसे फीचर्स जहां दिए गए हैं। 0.75 यूनिट प्रति घंटा बिजली खपत है यानी अगर आपकी मशीन दिन में एक घंटा चलती है तो महीने का खर्चा केवल ₹675 आता है। खरीदना भी बजट रेंज में है।

 

🏆 बेस्ट वैल्यू फ़ोर मनी – मिलसेंट नियो टॉकी – Check Discount Price

milcent neo talky cabinet

अगर आप एक पावर सेविंग आटा चक्की मशीन ढूंढ रहे हैं तो मिलसेंट कंपनी की नियो टॉकी आटा चक्की आपकी समस्या का समाधान कर सकती है। कंपनी के अनुसार, ये आटा चक्की अन्य मॉडल के मुकाबले 30 फीसदी अधिक  बिजली की बचत करती है। इसका हॉपर साइज (Hopper size) 5 किलो का है। यह मॉडल इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) और ऑटो क्लीन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। मशीन में इन बिल्ड ऑडियो गाइड भी दी गई है जो आपको आ रही दिक्कतों का समाधान करने में मदद करेगी। यही वजह है कि इसे बेस्ट वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट कहा जा सकता है।

निर्माण और गुणवत्ता

Milcent neo talky hopper and grinding chamber

मिलसेंट नियो टॉकी की बॉडी वुडन मटेरियल की बनी है जो हाई ग्लॉसी लुक में है। अंदर की तरफ स्टेनलैस स्टील चैंबर मिलेगा। हॉपर साइज (Hopper size) 5 किलो का है और पिसाई क्षमता 7 से 10 किलो प्रति घंटा है।

Product details – Milcent ATTA CHAKKI
Body Stainless Steel, Wooden body
Dimensions
Hopper Capacity  4.5 kg
Motor Power  1 HP
Output  7-10 kg per hour
Features Automatic, Child Lock, Auto Lock, LED, Power-saving function, inbuilt vacuum
Warranty 1 year on product

यह 1 एचपी की सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर से चलती है जो 2880 आरपीएम देता है। यहां प्रीमियम मेटल स्टेनलेस स्टील की 7 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी। 

परफॉर्मेंस

मिलसेंट नियो टॉकी पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल सिंगल स्विच पर पर काम करता है।  ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, काली मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

इस आटा चक्की का उपयोग करने का एक अन्य लाभ यह है कि यह बहुत अधिक बिजली की खपत नहीं करती है। इस आटा चक्की मशीन में विशेष रूप से डिज़ाइन पावर सेवर मोटर कॉपर वाइंडिंग, सिलिकॉन स्टैम्पिंग और SKF बीयरिंग दी गई है जो 30 फीसदी अधिक बिजली की बचत करती है। इसका एडवांस माइक्रो कंट्रोलर पिसाई के दौरान किसी भी तरह की होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव करने में सक्षम है। एडवांस ऑडियो गाइड सिस्टम बताता है कि आटा चक्की सुचारु रूप से चल रही है या नहीं। 

1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2820RPM की गति पर काम करती है।  एडवांस वैक्यूम सफाई प्रणाली के साथ परेशानी मुक्त सफाई का आनंद लें। नॉन वैक्यूम (Vacuum function) मॉडल भी उपलब्ध है जो करीब ₹3000 सस्ता है।

फीचर्स (Features)

ऑटो सेफ्टी लॉक, ऑटो रिस्टार्ट, लोड प्रोटेक्शन (Load protection), फ्रंट डोर LED और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। इनबिल्ड वैक्यूम फीचर भी यहां दिया गया है।  एक चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी है जो ऑपरेशन के दौरान सामने का दरवाजा खोलते ही मशीन को अपने आप बंद कर देता है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए लोड प्रोटेक्शन (Load protection) भी है जो मोटर की सुरक्षा भी करता है। बज़र सिस्टम यहां दिया गया है। ऑडियो गाइड सिस्टम एक एडवांस फंक्शन है।

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

मिलसेंट नियो टॉकी पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए इनबिल्ड वैक्यूम फीचर भी यहां दिया गया है। 

milcent aata chakki vacuum function

वॉरंटी (Warranty)

मिलसेंट नियो टॉकी पर कंपनी की ओर से एक साल की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करती।

मिलसेंट नियो टॉकी की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹22,000 से ₹25,500 के बीच रहती है। मिलसेंट नियो टॉकी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
सुपर स्टाइलिश डिजाइन
उन्नत ऑडियो-निर्देशित प्रणाली
लगभग 30% बिजली बचाता है
कीमत काफी ज्यादा है.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – पावर सेविंग फ्लोर मिल चाहिए तो आपको निश्चित तौर पर मिलसेंट नियो टॉकी की ओर जाना चाहिए। इस मशीन में अलग से पावर सेविंग फंक्शन दिया गया है जो अन्य मॉडल से 30 फीसदी कम बिजली खपत करता है। ऑटो क्लीनिंग के बाद बज़र रिमाइंडर सिस्टम भी यहां दिया गया है। यह वैक्यूम (Vacuum function) और नॉन वैक्यूम दोनों मॉडल में उपलब्ध है। लुकिंग, फीचर्स और वारंटी में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वैक्यूम  फंक्शन से समझौता कर सकते हैं तो ये मॉडल आपको ₹1800-2500 तक कम कीमत में पड़ जाएगा।

 

🏆 माइक्रोऐक्टिव 2 इन 1 (मसाले और अनाज के लिए) – Check Discount Price

microactive 2 in 1 aata chakki

अगर आप आटा चक्की में अनाज पीसने के साथ साथ दालें दलना चाहते हैं या मसाले पीसना चाहते हैं तो आप  माइक्रोऐक्टिव की इस 2 इन 1 आटा चक्की को खरीद सकते हैं। ये आटा चक्की काफी किफायती दामों पर मिलती है।

निर्माण और गुणवत्ता

इस आटा चक्की के कैबिनेट की क्वालिटी ठीक है। लकड़ी का कैबिनेट नटराज या नवदीप की महंगी आटा चक्कियों जैसा मजबूत नहीं है, लेकिन इस कीमत में आने वाली अन्य आटा चक्कियों से से यह ठीक है। इसके हापर में आप एक बार मे 5 किलोग्राम अनाज डाल सकते हैं। इस आटा चक्की के ग्राइन्डर में 6 ब्लैड काम में ली गई हैं (सामान्यतया आटा चक्की में आपको 4 ब्लैड ही मिलेंगी)। हालांकि हमें 4 ब्लैड और 6 ब्लैड वाली आटा चक्कियों की परफॉरमेंस समान लगी। इस आटा चक्की में आपको स्टैनलेस स्टील की 8 जालियाँ मिलती हैं।

इस आटा चक्की में एक अतिरिक्त मसाला हापर (जिसमे अनाज डाला जाता है) मिलता है। इसकी मोटर 1 HP की है जो 750 वाट पर चलती है। 

इस मशीन के साथ दिए गए कैस्टर व्हील की क्वालिटी हमें ज्यादा अच्छी नहीं लगी इसलिए अगर आप ये मशीन ले रहे हैं तो इन व्हील्स को ज्यादा काम मे न ले। 

परफॉर्मेंस

माइक्रोऐक्टिव 2 इन 1 आटा चक्की मसाले और अनाज दोनों पीस सकती है। यह सिंगल स्विच से चल जाती है और  पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। पिसाई के बाद थोड़ी देर तक खाली चलती है ताकि Grinding Chamber की सफाई हो जाए। 

आप इस आटा चक्की के हॉपर में एक बार में 5 किलोग्राम तक अनाज डाल सकते हैं और यह एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई कर सकती है। ये मशीन गेहूं, बाजरा, बेसन, चावल से लेकर दालें, काली मिर्च और साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है।

फीचर्स (Features)

ऑटो सैफ्टी लॉक और पावर सैविंग। 

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

माइक्रोऐक्टिव 2 इन 1 आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। इस आटा चक्की में वैक्यूम क्लीनर कि सुविधा नहीं दी गई है और आपको इसे साथ दिए गए ब्रश से ही साफ करना पड़ेगा। 

वॉरंटी (Warranty)

इस आटा चक्की पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्से (जैसे आटा चक्की के पहिये) को कवर नहीं करती।

माइक्रोऐक्टिव आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

माइक्रोऐक्टिव आटा चक्की  की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros

Cons

बजट रेंज में 2 इन 1 आटा चक्की

कैबिनेट क्वालिटी और आटा चक्की के पहिये साधारण क्वालिटी के हैं।

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – 

अगर आप कम कीमत में ऐसी घरेलू आटा चक्की लेना चाहते हैं जो मसाले भी पीस सके, तो यह आटा चक्की आपके लिए बेस्ट है। 

 

बेस्ट सेलिंग आटा चक्की – नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की – Check Discount Price

 

नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की को एक परफेक्ट मिनी आटा चक्की कहा जा सकता है। छोटे आकार की ये आटा चक्की उन घरों के लिए बढ़िया है जहां स्पेस की दिक्कत है। नटराज की ये सबसे छोटी आटा चक्की है। हालांकि इसका हॉपर साइज (Hopper size) नटराज वीवा डिजाइन और नीचे दी गई ब्रियो से .50 किलो बड़ा, लेकिन नटराज टॉप से .25 किलो छोटा है। इसके बावजूद इसकी कीमत तीनों आटा चक्कियों के बराबर रखी  गई है। अपने स्मॉल साइज की वजह से ये बेस्ट सेलिंग आटा चक्की में से एक है। साइज छोटा है लेकिन सभी फीचर्स (Features) यहां दिए गए हैं। पिसाई क्षमता भी 8 से 12 किलो प्रति घंटा है जो कैटेगिरी में बेस्ट है। ये आटा चक्की वैक्यूम (Vacuum function) और नॉन वैक्यूम दोनों मॉडल में उपलब्ध है।

निर्माण और गुणवत्ता

नटराज फ्लोरेंस के मॉड्यूलर कैबिनेट में एमडीएफ का 12 मिमी मोटाई वाला बोर्ड और अंदर के तीन पार्टिकल 16 मिमी हार्डकोर प्लाईवुड से तैयार किए गए हैं। शटर को हाई ग्लोसी लु​क दिया है। सभी शीट्स को दीमक और नमी मुक्त रखने के लिए टॉप क्लास पीवीसी एज बैंड का इस्तेमाल किया गया है।  विशेष रूप से डिजाइन किए गए नायलॉन क्लैंप फिटिंग कैबिनेट को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करते हैं। 

Product details – Natraj Florence Atta Chakki
Body stainless steel
Dimensions 33×87×47
Hopper Capacity  5 kg
Motor Power  1 HP
Output  8-12 kg per hour
Features Automatic, Inbuilt Vacuum, Child Lock, Auto Lock, LED, Auto Shutdown, Indicator Buzzer
Warranty 2 year on product

नटराज फ्लोरेंस फ्लोर मिल नटराज की सभी आटा चक्की में सबसे छोटी लेकिन सबसे भारी है। डायमेंशन 33×87×47 सेमी है। इसे अपने नायलॉन पहियों के साथ कमरे से कमरे तक खींचना आसान है जो आसानी से स्लाइड करते हैं और पीछे कोई खरोंच नहीं छोड़ते हैं। 

परफॉर्मेंस

नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल एक ऑटो सेंसर (बिना स्विच के) पर काम करता है। हॉपर का साइज 5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 8 से 12 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2880 RPM की गति पर काम करती है। यहां ये बात ध्यान देने योग्य है कि हार्ड अनाज को पीसने की क्षमता थोड़ी धीरे है लेकिन ऐसा पोषक तत्वों (nutrients) को बचाने के लिए किया गया है। यहां स्टेनलेस स्टील / पीतल की 8 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी।  कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है। 

फीचर्स (Features)

चाइल्ड सेफ्टी लॉक, लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं. इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) फीचर वैकल्पिक है। इसके लिए आपको करीब ₹3000 अधिक चुकाने होंगे।

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए इनबिल्ड वैक्यूम क्लीनर यहां दिया गया है जिसके चलते आपको अपने हाथों को फिर से गंदे होने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी।

वॉरंटी (Warranty)

नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की पर नटराज की ओर से दो साल की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करती।

नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹26,000 से ₹29,000 के बीच रहती है। नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
स्मॉल साइज, बेस्ट सेलिंग आटा चक्की इन कैटेगिरी
8 प्रकार से अनाज या मसाले पीसने की सुविधा
ग्राइंडिंग कैपेसिटी कैटेगिरी में बेस्ट
इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) सफाई में आसान (वैकल्पिक)
ओवरलोड प्रोटेक्शन (Load protection), चाइल्ड लॉक (Child Lock), ऑटो सेंसर जैसे फंक्शन
केवल सिंगल कलर में उपलब्ध
वैक्यूम (Vacuum function) मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा है.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – अगर आप एक छोटी लेकिन हाई कैपेसिटी वाली घरेलू आटा चक्की चाहते हैं तो आप नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की के साथ जा सकते हैं। ये नटराज की सबसे छोटी लेकिन हाई कैपेसिटी फ्लोर मिल है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग आटा चक्की भी है। जिन परिवारों के किचन में स्पेस की दिक्कत है, उनके लिए भी ये आटा चक्की परफेक्ट है। इसमें वैक्यूम (Vacuum function) और नॉन वैक्यूम  दोनों मॉडल मिल जाएंगे।

बेस्ट लुकिंग आटा चक्की – नटराज ब्रियो आटा चक्की – Check Discount Price

 

नटराज ब्रियो आटा चक्की मरून कलर में ऑर्किड फ्लावर प्रिंट के साथ आती है। ऐक्रेलिक हाई ग्लॉस शटर लुक काफी बढ़िया है। आकार-प्रकार में देखा जाए तो ये आटा चक्की नटराज फ्लोरेंस के काफी करीब है और करीब-करीब एक समान स्ट्रक्चर पर तैयार की गई है। अगर कोई नटराज फ्लोरेंस के सिंगल सफेद रंग से संतुष्ट नहीं है तो उसके​ लिए नटराज ब्रियो अगली पसंद हो सकती है। डायमेंशन और फीचर्स (Features) में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन हॉपर साइज (Hopper size) में ये आटा चक्की नटराज फ्लोरेंस से 0.5 किलो छोटी है। कैबिनेट पर दी जा रही लाइफ टाइम वॉरंटी (Warranty) इस आटा चक्की को टिकाउ बनाती है।

निर्माण और गुणवत्ता

नटराज ब्रियो के मॉड्यूलर कैबिनेट में 12 मिमी और 18 मिमी मोटे एमडीएफ बोर्ड के साथ 16 मिमी हार्डकोर प्लाईवुड बोर्ड इस्तेमाल किए गए हैं। हाई ग्लॉस एक्रेलिक से तैयार शटर काफी मजबूत है। टॉप क्लास पीवीसी एज बैंड सभी शीट्स को दीपक एवं नमी से बचाते हैं।कॉर्नर पॉइंट्स को मजबूती से फिक्स किया गया है।

Product details – Natraj Brio Atta Chakki
Body acrylic high gloss shutter, MDF board
Dimensions 33×87×50
Hopper Capacity  4.5 kg
Motor Power  1 HP
Output  7-10 kg per hour
Features Automatic, Child Lock, Auto Lock, LED, Auto Shutdown, Indicator Buzzer
Warranty 1 year on product, Lifetime warranty on Chamber 

नटराज ब्रियो फ्लोर मिल फ्लोरेंस आटा चक्की के बाद सबसे छोटी आटा चक्की है लेकिन वजन (43 kg) उससे कम है। डायमेंशन 33×87×50 सेमी फ्लोरेंस से मामूली सा अंतर है। इसे अपने नायलॉन पहियों के साथ कमरे से कमरे तक खींचना आसान है जो आसानी से स्लाइड करते हैं और पीछे कोई खरोंच नहीं छोड़ते हैं। 

परफॉर्मेंस

नटराज ब्रियो आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल एक ऑटो सेंसर (बिना स्विच के) पर काम करता है। हॉपर का साइज 4.5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, काली मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2880 RPM की गति पर काम करती है। यहां ये बात ध्यान देने योग्य है कि हार्ड अनाज को पीसने की क्षमता थोड़ी धीरे है लेकिन ऐसा पोषक तत्वों (nutrients) को बचाने के लिए किया गया है। यहां स्टेनलेस स्टील / पीतल की 7 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है। 

फीचर्स (Features)

चाइल्ड सेफ्टी लॉक, लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function)फीचर भी यहां दिया गया है जिसकी वजह से मशीन की कीमत थोड़ी बढ़ गई है।

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

नटराज ब्रियो आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए इनबिल्ड वैक्यूम क्लीनर यहां दिया गया है जिसके चलते आपको अपने हाथों को फिर से गंदे होने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी।

वॉरंटी (Warranty)

नटराज ब्रियो आटा चक्की पर कंपनी चेंबर पर लाइफ टाइम, मोटर पर 4 साल और प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करती।

नटराज ब्रियो आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹25,000 से ₹28,000 के बीच रहती है। नटराज ब्रियो आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
रेड वाइन लुक, क्रोम हैंडल, हाई ग्लोसी फिनिश
इनबिल्ट पावरफुल वैक्यूम (Vacuum function) फंक्शन
पावर सेविंग मशीन, 0.75 यूनिट/घंटा की खपत
जर्मन टेक्नोलॉजी वाली 1HP सिंगल फेज मोटर
चाइल्ड लॉक (Child Lock), ऑटो सेंसर सिस्टम, ओवरलोड प्रोटेक्शन (Load protection) जैसे फंक्शन
पुराना मॉडल और फीचर्स (Features) भी पुराने
कलर विकल्प और नए फंक्शन से मॉडल को नया बनाया जा सकता था.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – अगर आप नटराज ब्रांड की मिनी आटा चक्की चाहते हैं जो कम स्पेस में फिट हो सके लेकिन नटराज फ्लोरेंस नहीं खरीदना चाहते तो निश्चित तौर पर आपको नटराज ब्रियो के साथ जाना चाहिए।नटराज फ्लोरेंस और ब्रियो के आकार-प्रकार में ज्यादा अंतर नहीं है और फीचर्स भी करीब करीब एक जैसे हैं। ब्रियो ग्लोसी लुक में है और नटराज फ्लोरेंस से 1.5 किलो तक हल्की है। कीमत दोनों की एक जैसी है।

बेस्ट बजट आटा चक्की – माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की – Check Discount Price

 

माइक्रोएक्टिव कंपनी की फार्च्यून आटा चक्की को बेस्ट बजट स्मार्ट आटा चक्की का दर्जा प्राप्त है। क्लासिक वुडन टेक्सचर लुक एवं वुडन ब्राउन मैट फिनिश डिजाइन नटराज वीवा की तरह नजर आता है। फ़्लोर-मिल सिंगल स्विच द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। आकार-प्रकार में इसे एक मिनी आटा चक्की ही कह सकते हैं लेकिन 5 किलो का हॉपर साइज (Hopper size) और अधिकतम पिसाई क्षमता इसे कई आटा चक्कियों में अग्रिम लाइन में लाकर खड़ा कर देती है। हालांकि आकार-प्रकार में इस आटा चक्की का सीधा मुकाबला नटराज फ्लोरेंस से ही है, इसके बावजूद माइक्रोएक्टिव की ये आटा चक्की सेगमेंट की सबसे छोटी आटा चक्की है। नटराज फ्लोरेंस इससे थोड़ी सी बड़ी है।

निर्माण और गुणवत्ता

कंपनी के अनुसार बेहतर क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की की बॉडी काफी मजबूत और रफ-टफ है। मैट फ़िनिश ब्राउन लैमिनेट और क्लासिक वुडन टेक्सचर वाला दरवाजा यहां देखने को मिलेगा। इसी ग्लॉसी मैट फिनिश स्ट्रक्चर को अंदर की तरफ भी इस्तेमाल किया गया है। शटर को हाई ग्लोसी लु​क दिया है। चैबर में स्टील बॉडी और स्टेनलेस स्टील कंटेनर दिया गया है। आटे को नमी से बचाने के लिए पीछे की तरफ अतिरिक्त जालियां लगाई गई है।

Product details – Microactive Fortune Atta Chakki
Body Stainless steel container
Dimensions 33 x 48.3 x 78.7
Hopper Capacity  5 kg
Motor Power  1 HP
Output  8-10 kg per hour
Features Automatic, Child Lock, Auto Lock, LED, Auto Shutdown, Auto Clean
Warranty 1 year on product

माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की का वजन 45 किलो है। डायमेंशन 33 x 48.3 x 78.7 सेमी है जो ब्रियो और नटराज फ्लोरेंस दोनों से कम है। कैसल व्हील यहां दिए गए हैं। कुल मिलाकर कम स्पेस वाले घरों में ये मशीन आसानी से फिट हो जाएगी। ₹15,000 से भी कम दाम में अगर आटा चक्की लेना चाहते हैं तो ये फ्लोर मिल आपके लिए ही बनी है। 

परफॉर्मेंस

माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल एक ऑटो सेंसर (बिना स्विच के) पर काम करता है। हॉपर का साइज 5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 8 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2880RPM की गति पर काम करती है। यहां स्टेनलेस स्टील / पीतल की 6 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार ये मशीन एक पावर सेविंग मशीन है जो काफी कम खपत में आपके लिए आटा व अन्य साबुत अनाज पीसकर देती है।

फीचर्स (Features)

चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो सेफ्टी लॉक, लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। इनबिल्ड वैक्यूम फीचर यहां नहीं मिलेगा लेकिन ऑटो क्लीन फंक्शन यहां दिया गया है।

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए ऑटो-क्लीन फंक्शन यहां दिया गया है जो अनाज पिसाई के खत्म होने के बाद दो मिनिट ज्यादा चलती है और स्वत: साफ हो जाती है। बाद में आप सूखे कपड़े या ब्रश से किनारों में फंसा आटा साफ कर सकते हैं।

वॉरंटी (Warranty)

माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करती।

माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹15,000 से ₹17,500 के बीच रहती है। माइक्रोएक्टिव फार्च्यून आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
बेस्ट बजट आटा चक्की
ऑटो लॉक के साथ बिजली की बचत वाला उत्पाद
कम शोर के साथ संचालित होने वाली एक आदर्श मशीन
ब्लैड इतने तेज हैं कि सफाई के दौरान चोट लग सकती है.
इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) फीचर नहीं है.
कैबिनेट की गुणवत्ता औसत है, स्थिर और प्रीमियम नहीं

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – बजट रेंज में मॉर्डन और बेस्ट घरेलू आटा चक्की चाहिए तो आपको निश्चित तौर पर माइक्रोएक्टिव फार्च्यून के साथ जाना चाहिए। यहां आपको वैक्यूम (Vacuum function) जैसे कुछ फीचर्स से समझौता करना पड़ सकता है लेकिन ₹15,000 से कम कीमत में आपको इससे बढ़िया फ्लोर मिल नहीं मिल पाएगी।

बेस्ट ग्राइंडर आटा चक्की – नवसुख प्राइमा आटा चक्की – Check Discount Price

 

नवसुख प्राइमा साइज में नटराज ब्रांड की आटा चक्कियों से छोटी है लेकिन माइक्रोएक्टिव से काफी बड़ी है। हालांकि ये प्रोडक्ट बजट रेंज में है। मशीन प्रति घंटे 10-12 किलो आटा पीस सकती है, जो समान मॉडल्स द्वारा किए जा रहे परफॉर्मेंस से 20% ज्यादा है। डायमेंशन भी काफी अधिक है। बजट प्रोडक्ट है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

निर्माण और गुणवत्ता

नवसुख प्राइमा को एक प्रिमियम लुक के साथ तैयार किया गया है।आउट साइड में वुडन बॉडी के साथ स्प्लैश प्रूफ फ्लावट प्रिंट यहां देखने को मिलेगा। टॉप और बॉटम के साथ इनसाइड स्टेनलेस स्टील लैमिनेट मटेरियल (AFBM चैंबर) का यहां इस्तेमाल किया गया है। प्रिमियम टच देने के लिए क्रोम हैंडल यहां मिलेगा। स्प्लैश प्रूफ के चलते मशीन गंदी होने का खतरा नहीं है। शटर को हाई ग्लोसी लु​क दिया है। चैंबर में स्टील बॉडी और स्टीलनैस स्टील कंटेनर दिया गया है। 

Product details – Navsukh Prima Atta Chakki
Body Wood based body, Stainless steel container
Dimensions 38 x 50 x 90
Hopper Capacity  4.5 kg
Motor Power  1 HP
Output  10-12 kg per hour
Features Automatic, Child Lock, Auto Lock, LED, Auto Shutdown, Auto Clean
Warranty 1 year on product

नवसुख प्राइमा आटा चक्की का वजन 42 किलो है। डायमेंशन 38 x 50 x 90 सेमी है जिसे देखने पर लगता है कि ये लंबी चौड़ी आटा चक्की मशीन है। यह पिंक और ब्राउन दो रंगों में उपलब्ध है। ₹15,000 से भी कम दाम में अगर आटा चक्की लेना चाहते हैं तो ये फ्लोर मिल आपके लिए ही बनी है। 

परफॉर्मेंस

नवसुख प्राइमा आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल सिंगल स्विच पर पर काम करता है। हॉपर का साइज 4.5 किलोग्राम है। 6 तीखे ब्लैड और ABFM तकनीक एक घंटे में 12 किलो तक अनाज पीसने की क्षमता रखती है जो कैटेगिरी में बेस्ट है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2880RPM की गति पर काम करती है। यहां स्टेनलेस स्टील की 8 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार ये मशीन एक पावर सेविंग मशीन है जो काफी कम खपत में आपके लिए आटा व अन्य साबुत अनाज पीसकर देती है।

फीचर्स (Features)

चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो सेफ्टी लॉक, ऑटो रिस्टार्ट, लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। इनबिल्ड वैक्यूम फीचर यहां नहीं मिलेगा लेकिन ऑटो क्लीन फंक्शन यहां दिया गया है। फ्रंट डोर LED यहां दी गई है।

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

नवसुख प्राइमा आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए ऑटो क्लीन फंक्शन यहां दिया गया है जो अनाज पिसाई के खत्म होने के बाद दो मिनिट ज्यादा चलती है और स्वत: साफ हो जाती है।बाद में आप सूखे कपड़े या ब्रश से किनारों में फंसा आटा साफ कर सकते हैं।

वॉरंटी (Warranty)

नवसुख प्राइमा आटा चक्की पर कंपनी की ओर से एक साल की वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करता है।

नवसुख प्राइमा आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹23,000 से ₹26,500 के बीच रहती है। नवसुख प्राइमा आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
कैटेगिरी में बेस्ट
ग्राइंडिंग कैपेसिटी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए 8 जालियां
प्रिमियम लुक, स्प्लैश प्रूफ बजट प्रोडक्ट
इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) फीचर नहीं है.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – मिड रेंज में हाई कैपेसिटी वाली आटा चक्की चाहिए तो नवसुख प्राइमा आपके लिए बेस्ट है। इसकी ग्राइडिंग कैपेसिटी 8-12 किलो है जो केटेगिरी में बेस्ट है। परिवार के सदस्यों की संख्या अधिक है तो भी आप नवसुख प्राइमा आटा चक्की की तरफ जा सकते हैं।ये आटा चक्की काफी लंबी चौड़ी है और प्रिमियम टच लिए हुए है। लिस्ट में नटराज टॉल के बाद नवसुख प्राइमा (Navsukh Prima Atta Chakki) सबसे बड़ी आटा चक्की है।

फुल पैसा वसूल आटा चक्की – क्लासिक आटा चक्की – Check Discount Price

 

अगर आप ऐसी आटा चक्की ढूंढ रहे हैं जो न केवल बजट में हो,आपकी रसोई में उसे देखकर पहली नजर में लोग कह सकें ‘भई वाह’ तो क्लासिक आटा चक्की अपने नाम के मुताबिक क्लासिक मॉडल है। इसका रिच व प्रिमियम लुक वाकई में कमाल का है। हालांकि कैबिनेट इसके लुक जितना टिकाउ नहीं है लेकिन प्रॉडक्ट पूरी तरह से पैसा वसूल करवाने वाला है। स्टाइल और बजट दोनों चाहने वालों को ये मल्टीकलर मशीन काफी पसंद आती है।

निर्माण और गुणवत्ता

क्लासिक आटा चक्की को एक प्रीमियम लुक के साथ तैयार किया गया है। यह उन लोगों के लिए आदर्श मॉडल है जो बजट पर अधिक फोकस करते हैं। ISI प्रिमियम प्लाईवुड का कैबिनेट दिया गया है जो हाई ग्लॉसी लुक में है। इसे देखकर आप कह नहीं सकेंगे कि ये डिजाइन वुडन ​पर भी हो सकता है। अंदर की तरफ स्टेनलैस स्टील का चैंबर मिलेगा। 

Product details – CLASSIC ATTA CHAKKI
Body ISI Premium Ply Wood Inside Full Stainless Steel
Dimensions 51 x 34 x 82
Hopper Capacity  4.5 kg
Motor Power  1 HP
Output  7-10 kg per hour
Features Automatic, Child Lock, Auto Lock, LED, Auto Shutdown, Auto Clean
Warranty 1 year on product, 5 year on motor

यह 1 एचपी की सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है जो 750W पर 2880 आरपीएम देता है। डिजाइन के मामले में, इसमें एक प्रीमियम ISI प्लाइवुड बॉडी और एक स्टेनलेस स्टील का इंटीरियर है। मशीन में एक ऑटो क्लीन फंक्शन दिया गया है जो पीसने के बाद इसे स्वचालित रूप से साफ करता है।  

इसका कोल्ड-फॉर्ज्ड स्टील ग्राइंडिंग चैंबर यह सुनिश्चित करता है कि आपको बहुत महीन और चिकना आटा मिले। इस आटा चक्की का उपयोग करने का एक अन्य लाभ यह है कि यह बहुत अधिक बिजली की खपत नहीं करती। परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए 7 प्रकार के टिकाऊ स्टेनलेस स्टील/पीतल की जालियां यहां दी गई है।

क्लासिक आटा चक्की काफी वजनी मशीन है और इसके वेट 47 किलो है। डायमेंशन 51 x 34 x 82 सेमी है। देखा जाए तो ये सबसे वजनी और लंबी चौड़ी आटा चक्की मशीनों में से एक है। ₹15,000 से भी कम दाम में ये आटा चक्की आपकी रसोई की शोभा बढ़ा सकती है।

परफॉर्मेंस

क्लासिक आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल सिंगल स्विच पर पर काम करता है। हॉपर का साइज 4.5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है। 

1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2820RPM की गति पर काम करती है। यहां प्रीमियम मेटल स्टेनलेस स्टील की 7 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार ये मशीन एक पावर सेविंग मशीन है जो काफी कम खपत में आपके लिए आटा व अन्य साबुत अनाज पीसकर देती है।

फीचर्स (Features)

चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो सेफ्टी लॉक, ऑटो रिस्टार्ट, लोड प्रोटेक्शन (Load protection) और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) फीचर यहां नहीं मिलेगा लेकिन ऑटो क्लीन फंक्शन यहां दिया गया है। फ्रंट डोर LED यहां दी गई है।

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

क्लासिक आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए ऑटो क्लीन फंक्शन यहां दिया गया है जो अनाज पिसाई के खत्म होने के बाद दो मिनिट ज्यादा चलती है और स्वत: साफ हो जाती है। बाद में आप सूखे कपड़े या ब्रश से किनारों में फंसा आटा साफ कर सकते हैं।

वॉरंटी (Warranty)

क्लासिक आटा चक्की पर कंपनी की ओर से एक साल की वारंटी दी जा रही है। मोटर की 5 साल और चैंबर व कटर की आजीवन वारंटी है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करती।

क्लासिक आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹18,000 से ₹21,500 के बीच रहती है. क्लासिक आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
बेस्ट बजट आटा चक्की, बेस्ट वारंटी प्रोडक्ट
मोटर पर 5 साल की वारंटी
चैंबर और कटर की आजीवन वारंटी
कैटेगिरी में बेस्ट प्रिमियम व रिच लुक
इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) फीचर नहीं है.
कैबिनेट क्वालिटी हल्की है.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – बजट रेंज में क्लासिक आटा चक्की एक बढ़िया विकल्प है। हालांकि कैबिनेट और चैंबर क्वालिटी इतना बढ़िया नहीं है लेकिन चैंबर व कटर पर लाइफ टाइम वारंटी दी जा रही है। मोटर पर भी 5 साल की वारंटी है। फ्रंट साइड को प्रिमियम रिच व ग्लोसी फिनिश लुक दिया गया है और जो लुकिंग में सभी आटा चक्की ब्रांड एवं मॉडल पर भारी पड़ रहा है। ₹15,000 के अंदर ये एक बढ़िया विकल्प है।

 

बेस्ट वारंटी आटा चक्की – STC Swaroop Kite – Check Discount Price

 

अगर आप एक टिकाउ आटा चक्की चाहते हैं जिसमें लॉ मेन्टिनेंस हो और वारंटी अधिक तो एसटीसी स्वरूप काइट आपके लिए बेस्ट फ्लोर मिल है। यहां दी जा रही दो साल की प्रोडक्ट वारंटी, 7 साल की मोटर वारंटी और लाइफ टाइम चैंबर वारंटी कैटेगिरी में बेस्ट है। जर्मन तकनीक आधारित ये मशीन 7 से 10 किलो/घंटा की क्षमता से पिसाई करने में सक्षम है।

निर्माण और गुणवत्ता

एसटीसी स्वरूप का लुक डिसेंट है और ये आटा चक्की सफेद कलर में उपलब्ध है। हाई ग्लोसी वुडन फिनिश कैनिबेट यहां देखने को मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए 6 जालियां यहां दी गई है। लोड प्रोटेक्शन (Load protection), चाइल्ड सेफ्टी लॉक, चाइल्ड लॉक (Auto Clean), ऑटो शट डाउन जैसे फीचर्स (Features) दिए गए हैं।

Product details – STC Swaroop Kite ATTA CHAKKI
Body wooden, Stainless Steel
Dimensions 87 x 55 x 36 cm
Hopper Capacity  5 kg
Motor Power  1 HP
Output  7-10 kg per hour
Features Automatic, Child Lock, Auto Lock, LED, Safety door switch, auto restart, Lod protection 
Warranty 1 year on product

यह 1 एचपी की सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है जो 2880 आरपीएम देता है। इसका वेट 46 किलो और डायमेंशन 87 x 55 x 36 सेमी है। ₹15,000 से भी कम दाम में ये आटा चक्की आपकी रसोई की शोभा बढ़ा सकती है।

परफॉर्मेंस

एसटीसी स्वरूप पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है। यह मॉडल सिंगल स्विच पर काम करता है। हॉपर का साइज 5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है। यह बहुत कम लागत पर ताजा आटा तैयार करती है और कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और फाइबर आदि जैसे अनाज के सभी पोषक तत्वों (nutrients) को बरकरार रखती है। ये मशीन गेहूं, नमक, आँवला, चावल, बेसन से लेकर काली मिर्च और कॉफी बीन्स के साथ साथ हल्दी, मिर्च जैसे साबुत मसाले भी आसानी से पीस सकती है।

इस मशीन में जर्मन तकनीक आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर यहां दी गई है जो कम वोल्टेज पर 2880RPM की गति पर काम करती है। यहां प्रीमियम मेटल स्टेनलेस स्टील की 6 प्रकार की पिसाई जालियां मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। 

फीचर्स (Features)

ऑटो सेफ्टी लॉक, सेफ्टी डोर स्विच, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो रिस्टार्ट, फ्रंट डोर LED और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं। इनबिल्ड वैक्यूम (Vacuum function) फीचर वैकल्पिक है जिसके लिए अधिक दाम चुकाने होंगे। सुरक्षा बढ़ाने के लिए लोड प्रोटेक्शन (Load protection) भी है जो मोटर की सुरक्षा भी करता है।

क्लीनिंग एंड मेन्टिनेंस

एसटीसी स्वरूप आटा चक्की पूरी तरह से स्वचालित और उपयोग में आसान है। सफाई के लिए ऑटो क्लीन फीचर दिया गया है जो दो मिनिट अधिक चलकर स्वत: सफाई कर देता है। बाद में इसे सावधानी से सूखे कपड़े से साफ किया जा सकता है।

वॉरंटी (Warranty)

एसटीसी स्वरूप आटा चक्की को वारंटी किंग यूं ही नहीं कहते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 7 साल की वारंटी दे रही है। इसके साथ ही चैंबर और शटलर पर लाइफ टाइम वारंटी दी जा रही है। यह वारंटी रबर या प्लास्टिक के हिस्सों को कवर नहीं करता है।

एसटीसी स्वरूप आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹16,500 से ₹21,500 के बीच रहती है। एसटीसी स्वरूप की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Pros Cons
बजट प्रोडक्ट, बेस्ट वारंटी इन सेगमेंट
प्रोडक्ट पर दो साल, मोटर पर 7 साल और
चैंबर-शटलर पर लाइफ टाइम वारंटी
वैक्यूम और नॉन वैक्यूम दोनों मॉडल में उपलब्ध
प्लास्टिक हॉपर कमजोर है.

क्यों खरीदें (Why should you purchase this atta chakki) – कम बजट में वारंटी प्रॉडक्ट चाहिए तो एसटीसी स्वरूप काइट आपके लिए ही है। कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 7 साल की वारंटी दे रही है। इसके साथ ही चैंबर और शटलर पर लाइफ टाइम वारंटी दी जा रही है। डिजाइन डिसेंट है और परफॉर्मेंस बढ़िया। बॉडी वुडन फिनिश है। हालांकि प्लास्टिक हॉपर जरूर परेशान कर सकता है। इसके अलावा दी गई 6 टाइप की स्टेनलेस स्टील/पीतल जालियां लंबे समय तक चलेगी। चाइल्ड लॉक (Auto Clean), चाइल्ड लॉक (Child Lock), लोड प्रोटेक्शन (Load protection) जैसे कई फीचर्स यहां मिलेंगे।

 

घरेलू आटा चक्की कंपेरिजन
(Atta Chakki Comparison Table)

Sr. No. Company/Modal Material Dimensions (cm) Weight  Hopper size Types of Jali Grinding Capacity With Vacuum Motor Warranty  Price
1 Natraj Viva Designer Atta Chakki  MDF Board, High Gloss acrylic Shutter 50 x 33 x 87 42 kg 4.5 kg 7 7-10 kg per hr N 1 HP Single Phase  1 Year ₹₹
2 Natraj TALL Atta Chakki  MDF Board, High Gloss acrylic Shutter 41.5 x 54 x 95.5 42 kg 5.25 kg 7 7-10 kg per hr Y 1 HP Single Phase  1 Year ₹₹₹
3 Natraj Florence Aata Chakki MDF Board, ABS food-grade material 33×87×47 44.5 kg 5 kg 8 8-12 kg per hr Y 1 HP Single Phase  2 Year ₹₹₹
4 Natraj BRIO Aata Chakki MDF Board, High Gloss acrylic Shutter 33×87×50 43 kg 4.5 kg 7 7-10 kg per hr Y 1 HP Single Phase  1 Year ₹₹₹
5 Microactive Fortune Atta Chakki High quality outside the body, inside steel body 33 x 48.3 x 78.7 45 kg 5 kg 6 8-10 kg per hour N 1 HP Single Phase  1 Year
6 Navsukh Prima Atta Chakki splash-proof, Wood-based body 38 x 50 x 90 42 kg 4.5 kg 8 10-12 kg per hr N 1 HP Single Phase  1 Year
7 CLASSIC ATTA CHAKKI ISI Premium Ply Wood Inside Full Stainless Steel 51 x 34 x 82 50 kg 4.5 kg 7 7-10 kg per hr N 1 HP Single Phase  1 Year
8 Milcent Nio ATTA CHAKKI Stainless Steel, Aluminum body 44 kg 4.5 kg 7 7-10 kg per hour Y 1 HP Single Phase  1 Year ₹₹₹
9 STC Swaroop Kite wooden 87 x 55 x 36 46 kg 5 kg 7 7-10 kg Y 1 HP Single Phase  2 Year ₹₹
10                      

Read more – 2023 की बेस्ट नटराज आटा चक्की रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

व्यवसायिक आटा चक्की मशीन – रेट लिस्ट 

आटा चक्की मॉडल  प्राइस  लिस्ट / कीमत 
Laxmi Flour Mill – 18 inch ₹57,000
Chintamani Ing. Standard AMT – 18 inch ₹71,200
Master Mill – 20 inch ₹22,500
Paroda Atta chakki – 20 inch ₹18,000
Bansal Engineers 24 inch AMT – 24 inc ₹85,000
D M Enterprises Mild Steel – 24 Inch  ₹25,000

बिजनेस आटा चक्की Vs होम यूज आटा चक्की

बिजनेस या उद्योग आटा चक्की और घरेलू आटा चक्की के बारे में बताने की खास जरूरत नहीं होगी। उद्योग आटा चक्की मशीन साइज में बड़ी होती है और इनका हॉपर साइज, पिसाई कैपेसिटी भी अधिक होती है। चूंकि आटा चक्की उद्योग एक घरेलू उद्योग है और बिना मिलावट का आटा मसाला चाहने वाले लोग पैक्ड फूड से दूर रहते हैं, ऐसे में यह बिजनेस फल-फूल रहा है। 

घरों में इस्तेमाल होने वाली छोटी आटा चक्की का हॉपर साइज, पिसाई कैपेसिटी कम होती है और ये बिजली की खपत भी कम करती है। घरेलू आटा चक्की होने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आप जब और जितना चाहें अनाज, मसाले आदि अपनी जरूरत के मुताबिक पीस सकते हैं।

जबकि भारी भरकम फ्लोर मिल का इस्तेमाल दुकानों या फिर इंडस्ट्रियल लेवल स्तर पर किया जाता है। इनमें एक टन से लेकर 10 टन और प्रति घंटे 300 किलो तक आटा या मसालों की पिसाई बिना रुके की जा सकती है। इनका वजन 500 किलो तक होता है। मुख्यत: ये तीन मॉडल में उपलब्ध है – 18 इंच, 20 इंच और 24 इंच।

व्यवसायिक आटा चक्की – 18 इंच

लक्ष्मी फ्लोर मिल

Laxmi flour mill price

शुरुआती व्यवसायियों के लिए ये मशीन बढ़िया है। इसकी पिसाई क्षमता 100 से 120 किलो प्रति घंटा है। हॉप का साइज 18 इंच का है जिसमें काफी सारा अनाज या मसाले एक साथ डाले जा सकते हैं। 10 HP Three Phase मोटर यहां लगाई गई है जो 1440 RPM का पावर जनरेट करती है। 440 V वाली ये भारी भरकम मशीन 8.5 यूनिट प्रति घंटे की दर से बिजली खपत करती है।

Stone Size 18 inch
Capacity 100 to 120 Kg per hr.
Type Stoneless Flour Mill
Voltage 440 V
Power Consumption 8.5 Unit
Bearing Size 6208
Electric Motor 10 HP Three Phase
RPM 1440 rpm

चिंतामणी इंजीनियर्स स्टैंडर्ड आटा चक्की

यह भी एक कमर्शियल फ्लोर मिल है जो 18 इंच हॉपर साइज में आती है। पूरी तरह से ऑटोमेटिक इस आटा चक्की में 10 HP Three Phase मोटर यहां लगी है जो एक दिन में 4 टन तक आटा पीसने की क्षमता रखती है। इसमें पिसाई को मोटा या बारीक करने के लिए रोलिंग बार दी गई है।

Stone Size 18 inch
Capacity 0 to 4 ton per day
Type Stoneless Flour Mill
Voltage 440 V
Power Consumption 8.5 Unit
Bearing Size
Electric Motor 10 HP Three Phase
RPM 1440 rpm

व्यवसायिक आटा चक्की – 20 इंच

मध्य वर्ग व्यवसाय और इंडस्ट्रियल कामों के लिए 20 इंच मॉडल वाली आटा चक्की का इस्तेमाल किया जाता है। इस आटा चक्की में हॉपर का साइज 20 इंच का होता है। 20 इंच के आटा चक्की में आपको ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक दोनों तरह मोड मिल जाएंगे, आप अपनी जरूरत और सहुलियत के हिसाब से कोई भी कमर्शियल आटा चक्की खरीद सकते हैं। चूंकि ये मिड वेरिएंट है इसलिए इनकी कीमत 18 इंच मॉडल से कम है। इस मशीन में आपको 6 से 10 HP की पावर देखने को मिल जाती है। 

Stone Size 20 inch
Capacity 0 to 4 ton per day
Type Stoneless Flour Mill (AMT/Semi)
Voltage 230 V-440 V
Power Consumption 8.5 Unit
Bearing Size
Electric Motor 6-10 HP single Phase/three Phase
RPM 1440 rpm

व्यवसायिक आटा चक्की – 24 इंच

Commercial 24 inch aata chakki price

बड़ी इंडस्ट्रियल फर्मों में ये आटा चक्की काम में ली जाती है जिनका वजन 450 किलो तक हो सकता है। इंडस्ट्रियल लेवल में 24 इंच की आटा चक्की ही बेस्ट होती है।इस तरह के चक्की में आप आटा और मसाले पीसने के अलावा दाल, कॉफी और अन्य साबुत अनाज या मसाले पीस सकते हैं। इनकी प्रति घंटे पिसाई की क्षमता 150 किलो और इससे अधिक होती है।

Stone Size 24  inch
Capacity 0.5 to 1 Ton/day
Type Stoneless Flour Mill (AMT/Semi)
Voltage 230 V-440 V
Power Consumption 8.5 Unit
Bearing Size
Electric Motor 6-10 HP single Phase/three Phase
RPM 1440 rpm

आपको घरेलू आटा चक्की क्यों खरीदनी चाहिए?

  • शुद्धता – आप अपने घर में साफ किये हुए और अच्छे अनाज से मिलावट रहित आटा प्राप्त कर सकते हैं। घरेलू आटा चक्की का इस्तेमाल आप कई तरह के अनाज और मसाले पीसने के लिए भी कर सकते हैं।
  • पौष्टिक आहार – घरेलू आटा चक्की पिसाई में अनाज के पोषक तत्वों को बनाए रखती है और आपके स्वादानुसार मोटे या बारीक आटे की पिसाई कर सकती है इसलिए ताजा पिसा हुआ घर का आटा हमेशा दुकानों से खरीदे/पिसवाए गए आटे से बेहतर स्वाद देगा। 
  • सुविधा – घरेलू आटा चक्की से आपको जब भी ज़रूरत हो, घर पर ही ताज़ा आटा मिल जाएगा। आटा प्राप्त करने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। 
  • स्वचालित – घरेलू आटा चक्की का उपयोग करना आसान है क्योंकि इनमें से अधिकांश मशीनों की प्रणाली स्वचालित हैं। आपके काम को आसान बनाने के लिए ये स्वचालित सफाई प्रणाली से लैस भी होती हैं।
  • पैसे की बचत – किसी दुकान से पिसाई की दर की तुलना में घरेलू आटा चक्की से पिसाई सस्ती पड़ती है। नजदीकी दुकान पर जाने में लगने वाले वाहन के पेट्रोल/डीजल की भी बचत होती है।
  • समय की बचत – आपको अनाज पिसवाने के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है जिससे समय की भी बचत होती है।

घरेलू आटा चक्की के प्रकार
(Types of Flour Mill)

बाजार में मुख्य रूप से चार प्रकार की घरेलू आटा चक्की उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

पत्थर रहित आटा चक्की
(Stoneless Atta Chakki)

यह एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम है जिसके अंदर ब्लेड का उपयोग करके ठोस अनाज को पीसा जाता है। ब्लेड मोटे अनाज और मसालों को पाउडर के रूप में पीस देती है। चक्की में अनाज और मसालों को डालने के लिए एक छोटा हॉपर (छेद) दिया हुआ है जिसमें से होकर अनाज या मसाले चक्की में डाले जाते है और वो यूनिट के अंदर एक चैम्बर में पहुंचता है। वहां से अनाज बारीक पाउडर के रूप में पीसा जाता है। यह चारों तरफ से बंद मशीन है जो सुरक्षित भी है।

ओपन स्टोन मिल (Open stone mill)

इस मशीन को बेडस्टोन के नाम से जाना जाता है। यह खास तौर पर व्यावसायिक कार्यों के लिए काम में आनी वाली मशीन है। पत्थर की आटा चक्कियों की तरह ये एक खुली और भारी यूनिट है जो एक जगह ही स्थापित रहती है। बेडस्टोन के ऊपर, एक रनर स्टोन होता है, जो बेडस्टोन के ऊपर घूमता है और अनाज को पीसता है। घर मे उपयोग करने के लिए ये चक्की बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। बच्चों की पहुंच से इसे दूर रखना होता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति या बच्चा घूमते पत्थरों के बीच अपना हाथ रख सकता है, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

ऑटोमेटिक फ्लोर मिल (AMT flour mill)

घरेलू उपयोग के लिए ऐसी मशीनों को बेस्ट माना जाता है। इस तरह की मशीनें उपयोग करने में सबसे आसान और सुरक्षित होती है। पूरी तरह से ऑटोमेटिक ये आटा चक्की बिजली से चलती है। इसमें दिए हॉल में केवल अनाज या पक्के मसाने डालने होते हैं और थोड़ी देर के बाद पिसा हुआ ताज़ा आटा/मसाले बाहर आते हैं। इससे समय भी बचता है और मेहनत भी कम लगती है।

पारंपरिक आटा चक्की

परम्परागत आटा चक्की पुराने जमाने में काम में आने वाली चक्की की तरह ही होती है। इनके शेप और बनावट में थोड़ा बहुत फर्क जरूर देखने को मिल सकता है। ये हैंडमेड मशीनें होती हैं जो पत्थर की बनी होती हैं और वजन में बेहद भारी भी। इसे हाथों से घुमाकर आटा पीसा जाता है जिसमें मेहनत ज्यादा लगती है। बशर्ते इसमें पिसे हुए आटे का स्वाद अन्य मशीनों के मुकाबले कुरकुरा और स्वादिष्ट होता है।

पारंपरिक आटा चक्की में दो समान गोलाकार पत्थर होते है। सबसे ऊपर एक हॉपर होता है जहां से अनाज डालते है। हाथों से मशीन को घुमाया जाता है। ऊपरी पत्थर निचले पत्थर पर घूमता है और दोनों पत्थरों के बीच घर्षण से अनाज पिसता है। इस प्रक्रिया में समय और मेहनत दोनों काफी लगती है और अनाज एक समान नहीं पिसता। इस तरह की आटा चक्कियों में बिजली की खपत नहीं होती। हालांकि आजकल इन चक्कियों का उपयोग काफी कम हो चला है। ग्रामीण इलाकों में इन चक्कियों का इस्तेमाल किया जाता है।

स्टोन बनाम स्टोनलेस: कौन सा बेहतर है?

प्रदर्शन, डिजाइन, सुरक्षा और विश्वसनीयता के मामले में, पत्थर रहित आटा मिलें निस्संदेह सर्वश्रेष्ठ हैं। ये पूरी तरह कैबिनेट मे ढकी होती हैं  जिसका अर्थ है कि इनमें ऐसे कोई खुले पुर्जे नहीं हैं जो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वे पत्थर के मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक भी हैं।

भारत में सर्वश्रेष्ठ आटा चक्की ब्रांड

नटराज आटा चक्की प्राइस लिस्ट 

भारत में आटा चक्की बनाने वाली अन्य कंपनियों की तुलना में यह कंपनी सबसे लोकप्रिय है। यह लंबे समय से बाजार में है और इसके उत्पाद गुणवत्ता के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं। यह भारत में घरेलू आटा चक्की के अग्रदूतों में से एक है।

नवदीप आटा चक्की प्राइस लिस्ट 

नवदीप एक प्रसिद्ध ब्रांड है। कंपनी 1989 से बाजार में है और इसे घरेलू आटा मिलों के एक प्रमुख उत्पादक, आपूर्तिकर्ता और निर्यातक के रूप में जाना जाता है। इस कंपनी के सभी उत्पाद ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उच्च परिशुद्धता के साथ निर्मित होते हैं।

मिलसेंट आटा चक्की प्राइस लिस्ट 

मिल्सेंट ग्रुप इलेक्ट्रिक घरेलू आटा मिलों का मूल संस्थापक है, कंपनी को 1960 में लॉन्च किया गया था और घरेलू आटा मिल्स बाजार में इसके अधिकांश शेयर हैं।

हेस्टार आटा चक्की प्राइस लिस्ट 

हेस्टार एक नया ब्रांड है। यह ब्रांड ग्राहक से मिलने वाले फीडबैक पर बहुत ध्यान देता है जो कि इसके इतने लोकप्रिय होने के कारणों में से एक है। इस कंपनी के अधिकांश उत्पाद किफायती और अत्यधिक विश्वसनीय हैं।

माइक्रोएक्टिव आटा चक्की प्राइस लिस्ट 

इस कंपनी को 1994 में राजकोट (भारत) में लॉन्च किया गया था। यह उच्चतम घरेलू आटा चक्की और पल्वराइज़र मशीनों का उत्पादन करती है। इसके उत्पादों को ग्राहकों द्वारा व्यापक रूप से सराहा जाता है क्योंकि वे उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ बनाए जाते हैं। यह गुणवत्ता वाले लाइट और हेवी-ड्यूटी रसोई उपकरणों का भी उत्पादन करता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 
(FAQs)

प्रश्न: क्या घर पर पिसे आटे का स्वाद अच्छा होता है? क्या ये पैक आटे के मुकाबले पौष्टिक होता है?
उत्तर: घर के बने आटे का स्वाद थोड़ा अलग होता है लेकिन कुरकुरा, स्वादिष्ट और मिलावट रहित होता है। घर में पिसा आटा ताजा होता है और इसके सभी पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर बने रहते हैं।घर पर  पिसे हुए आटे को अपनी आवश्यकतानुसार मोटा या बारीक पीसा जा सकता है। चाहें तो मिस्सी आटा भी तैयार कर सकते हैं। ठीक यही सब कुछ मसालों में भी प्रभावी है। जितनी जरूरत हो, उतना आप पीस सकते हैं। वहीं डिब्बाबंद आटा एडिटिव्स और परिरक्षकों के कारण सभी पोषक तत्वों को खो देता है। इसकी पिसावट भी एक समान होती है जिससे आपको दिक्कत हो सकती है।

प्रश्न: क्या आटा चक्की में मसाले भी पीसे जा सकते हैं?
उत्तर: बिल्कुल, एक आटा चक्की मसाले भी पीस सकती है। अधिकांश आटा चक्की में तरह-तरह के प्रोडक्ट पीसने के लिए अलग अलग ब्लैड होती हैं। आटा चक्की में साबुत हल्दी, कॉफी, जौ, चना, मूंग, दालें आदि पीसे जा सकते हैं।

प्रश्न: क्या घरेलू चक्कियों का इस्तेमाल व्यावसायिक किया जा सकता है?
उत्तर: इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन घरेलू आटा मिल्स आमतौर पर छोटे होते हैं और सीमित उत्पादन करते हैं। वहीं वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उनकी क्षमता बेहद कम है। उनके लिए हाई-कैपेसिटी की बड़ी और भारी मशीनें आती हैं जो क्षमता बढ़ाती हैं और समय बचाती हैं। उन पर विचार किया जा सकता है।

प्रश्न: कौनसी आटा चक्की खरीदें?
उत्तर: लेख में घरेलू आटा चक्की के प्रकार, खरीद से पहले की जानकारी और टॉप 10 आटा चक्कियों के बारे में बताया गया है। फिर भी हमारा मत है कि एडवांस आटा चक्की ही खरीदें। ये महंगी जरुर होगी लेकिन ऑटो वैक्यूम, ऑटो शटडाउन, चाइल्ड सेफ्टी और ऑटो कंजप्शन जैसे फीचर्स अगर मशीन में होंगे तो सेफ्टी के साथ बिजली की भी बचत होगी। अगर मशीन भारी है तो पहिए वाली आटा चक्की की ओर जाएं। सुंदरता की जगह फीचर्स का चुनाव करें तो बेहतर।

प्रश्न: आटा चक्की की साफ सफाई कैसे कर सकते हैं?
उत्तर: वैसे तो आजकल अधिकांश आटा चक्कियों में ऑटो वैक्यूम फंक्शन का विकल्प दिया होता है जिससे मशीन अपनी सफाई स्वत: ही कर लेती है। ऑटो वैक्यूम या ऑटो क्लीन फ़ंक्शन पिसाई खत्म होते ही अपने आप ऑन हो जाता है और मशीन की सफाई हो जाती है। इसके बाद भी आटा चक्की की सफाई सरल है। अधिकांश आटा चक्कियों के साथ एक ब्रश दिया होता है जो सफाई करने में मददगार है। यदि आपको अभी भी अपनी आटा चक्की को साफ करने की आवश्यकता है तो इंटीरियर को पोंछने के लिए सूखे कपड़े का उपयोग करें।

प्रश्न: क्या बिना कैबिनेट वाली आटा चक्की सुरक्षित है?
उत्तर: अगर आपके घर में बच्चे हैं तो ये कतई सुरक्षित नहीं है। फिर भी बिना ​दरवाजों वाली मशीन का इस्तेमाल न करें तो बेहतर। बिना कैबिनेट वाली चक्कियां दानेदार पाउडर को चारों ओर बिखेर देती हैं। ग्राइंडर में ब्लेड तेज और खतरनाक होते हैं। वे कई रफ सामग्री को भी पीसते हैं इसलिए विशेष रूप से उनके साथ सावधान रहना चाहिए। दूसरी ओर, कैबिनेट वाली आटा चक्कियां ऑटो-लॉक फीचर के साथ आती हैं जिसमें मशीन का दरवाजा खुलते ही या फिर ओवर लोड होते ही मोटर अपने आप बंद हो जाती है।

प्रश्न: घरेलू आटा चक्की में क्या नहीं पीसना चाहिए?
उत्तर: घरेलू आटा चक्की में ज्यादा मोटे अनाज ना पीसें जैसे चना, मूंगफली इत्यादि अनाज पीसने पर आपके आटा चक्की में तेजी से घर्षण होगा जिससे आटा चक्की खराब हो सकता है। कोशिश करें कि छोटी आटा चक्की में गेहूं, चावल जैसे साबूत अनाज ही पीसें। कॉफी, हल्दी और चना जैसे सख्त अनाज या मसालें पीसने से मशीन की लाइफ कम होगी।

प्रश्न: आटा चक्की के कंपन (Vibration) को कैसे रोकें?
उत्तर: आटा चक्की के कंपन रोकने का अच्छा तरीका है कि आप आटा चक्की के  vibration pad खरीदें जो आपके आटा चक्की के कंपन को पूरी तरह रोक देगा। अगर vibration pad नहीं मिल रहा है तो कंपन रोकने के लिए आटा चक्की स्थिर जगह पर रखें, एक समय पर ज्यादा अनाज ना पीसें।

प्रश्न: आटा चक्की का फ्यूज खराब होने से कैसे बचाएं?
उत्तर: आटा चक्की का फ्यूज खराब होने से बचाने के लिए आटा चक्की को ज्यादा गर्म जगह पर ना रखें और एक साथ कई घंटों तक आटा चक्की को ना चलाएं। कई बार लगातार आटा चक्की को चलाने के कारण भी आटा चक्की का फ्यूज जल जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

बाजार में सभी तरह की आटा चक्कियों के बारे में सभी जानकारी बता दी गई है। अगर आप किफायती और घरेलू आटा चक्की लेना चाहते हैं तो ऑटोमेटिक फ्लोर मिल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये जगह भी कम घेरती है और समय भी कम लगता ह़ै। स्टोनलेस एक अच्छा लेकिन थोड़ा महंगा प्रोडक्ट है। खासतौर पर बड़े घरों के लिए ये एक अच्छा आइटम है। व्यावसायिक कार्यों के लिए या बड़ी फ्लोर मिलों के लिए बेडस्टोन या ओपन स्टोन आटा चक्की फायदे का सौदा है।

यदि आप घरेलू उपयोग के लिए सबसे अच्छी आटा चक्की की खोज कर रहे हैं, तो हम आशा करते हैं कि आपने इस गाइड से एक अच्छे मॉडल का चुनाव कर पाएंगे। यदि आप अभी भी सुनिश्चित नहीं हैं कि किसे चुनना है, तो नटराज चिरायु, नटराज टाल आटा चक्की, और मिल्सेंट नियो टॉकी अन्य की तुलना में अधिक एडवांस हैं। वे प्रतिष्ठित कंपनियों से भी आते हैं जिसका अर्थ है कि आपको अच्छी वारंटी तथा सर्विस भी मिलेगी। 

 

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo