भारत में ओनिडा टीवी रेट लिस्ट [2023] – प्राइस लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

ओनिडा टीवी प्राइस लिस्ट

आज कल स्मार्ट टीवी का जमाना है. सभी घरों में स्मार्ट एलसीडी और एलईडी टेलीविजन न हो, हाल में ऐसा होना मुश्किल है. इसी कड़ी में ओनिडा एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है जो अपने उच्च तकनीक और फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी के लिए जाना जाता है. ओनिडा ​कई सालों से देश में टीवी की एक लोकप्रिय सीरीज उतार रहा है और ग्राहकों में लोकप्रिय भी है. ओनिडा टीवी की खास बात ये भी है कि ये जितनी गुणवत्ता लिए हुए है, उतना ही बजट रेंज में भी है.

मौजूदा समय में ओनिडा टीवी की मूल्य सूची में 22 इंच से लेकर 58 इंच के फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टेलीविजन टीवी शामिल है. ओनिडा का कर्व स्क्रीन स्मार्ट टीवी सबसे नवीनतम टीवी है जो कि इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा देता भी देता है. हमने ओनिडा टीवी की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें बेस्ट ओनिडा टीवी के साथ ओनिडा टीवी प्राइस लिस्ट को भी शामिल किया गया है. सबसे पहले जानते हैं ओनिडा टीवी रेट लिस्ट के बारे में..

ओनिडा टीवी रेट लिस्ट [2023]

बेस्ट ओनिडा टीवी

ओनिडा 32HIF स्मार्ट टीवी  – Check Discount Price

Onida 80 cm

लिस्ट की शुरुआत करते हैं कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली ओनिडा टीवी से, जो 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी है. डोल्बी एटोम्स आॅडियो साउंड यहां मिलेगा. रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. सिंगल USB पोर्ट और तीन HDMI पार्ट भी यहां मिलेंगे. ये ओनिडा टीवी वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे ऐप को सपोर्ट करता है.

Onida TV Model Onida 32HIF 
Display Size 32 inch
Total Speaker Output 16 W (8×2)
Refresh Rate 60 Hz
Resolution (Pixels) 1366 x 768 
Inbuilt Apps Youtube, NetFlix, Hotstar, Zee5, SonyLiv
Features Display Mirroring, Screen Casting, WiFi Direct

Check Discount Price

 

 

 

ओनिडा केवाई रॉक 32केवाईआर – Check Discount Price

Onida 80.01 cm

इस कैटेगरी में दूसरा स्मार्ट टीवी है ओनिडा केवाई रॉक 32केवाईआर, जो 32 इंच एचडी एलईडी है. दो यूएसबी और दो HDMI पोर्ट यहां दिए गए हैं. हेडफोन और स्पीकर के लिए एक पोर्ट यहां मिलेगा. हालांकि वाईफाई और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं यहां नहीं दी गई है. ऐसे में इसे स्मार्ट टीवी कहना बेमानी होगा लेकिन अगर आप कम बजट में बड़ा टीवी चाहते हैं तो ये बेहतर आइटम है.

Onida TV Model Onida KY ROCK 32KYR
Display Size 32 inch
Total Speaker Output 16 W (8×2)
Refresh Rate 60 Hz
Resolution (Pixels) 1366 x 768 
Inbuilt Apps
Features

Check Discount Price

 

 

 

ओनिडा एलईओ32एचआईबी

अब आते हैं एक और बढ़िया प्रोडक्ट पर, ये भी 32 इंच का एलईडी है. आठ-आठ वाट के दो स्पीकर, स्लीम टी शेप डिजाइन, तीन-तीन यूएसबी व एचडीएमआई पोर्ट, हेडफोन पोर्ट के साथ वीजीए इनपुट पोर्ट आदि यहां मिलेंगे.

Onida TV Model Onida LEO32HIB 
Display Size 32 inch
Total Speaker Output 16 W (8×2)
Refresh Rate 60 Hz
Resolution (Pixels) 1366 x 768 
Inbuilt Apps Youtube, NetFlix, Hotstar, Zee5, SonyLiv
Features Display Mirroring, Screen Casting, WiFi Direct, Android,Future Ready

 

 

ओनिडा 40एफआईडी-R40 – Check Discount Price

 

Onida 101.6 cm

ओनिडा का ये शानदार 20 वाट साउड वाला 40 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी है. यहां दो-दो यूएसबी व एचडीएमआई पोर्ट के साथ हेडफोन पोर्ट भी आपको मिलेगा. एंड्रॉयड, वाईफाई और स्मार्ट शेयर जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं.

Onida TV Model Onida Rock 40FID-R 40
Display Size 40 inch
Total Speaker Output 20 W (10×2)
Refresh Rate 60 Hz
Resolution (Pixels) 1920 x 1080
Inbuilt Apps Youtube, NetFlix, Hotstar, Zee5, SonyLiv
Features Display Mirroring, Screen Casting, WiFi Direct, Android,Future Ready

Check Discount Price

 

 

 

ओनिडा 43एफआईएफ – Check Discount Price

Onida 80 cm

16 वाट के दो साउंड स्पीकर वाला यह कंपनी का 43 इंच का एलईडी स्मार्ट टीवी है.​ सिंगल यूएसबी और तीन एचडीएमआई पोर्ट यहां दिए गए हैं. ये ओनिडा टीवी वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ZEE5 और सोनी लिव जैसे ऐप को सपोर्ट करता है.

Onida TV Model Onida 43FIF wifi
Display Size 43 inch
Total Speaker Output 16 W (8×2)
Refresh Rate 50-60 Hz
Resolution (Pixels) 1920 x 1080
Inbuilt Apps Youtube, NetFlix, Hotstar, Zee5, SonyLiv
Features Display Mirroring, Screen Casting, WiFi Direct

Check Discount Price

 

 

ओनिडा 50यूआईएल यूएचडी स्मार्ट टीवी

अब आते हैं ओनिडा की 50 इंच टीवी पर, जिसमें 10-10 वाट के दो बड़े साउंड सिस्टम दिए हुए हैं. HRD डिस्प्ले यहां ​देखने को मिलेग. दो यूएसबी पोर्ट और तीन एचडीएमआई पोर्ट यहां दिए गए हैं. डिस्प्ले मिररिंग, ईजीलिंक, होटल मोड, स्क्रीन कास्टिंग, वाईफाई, जॉयस्टिक और कीबोर्ड जैसे एडवांस फीचर्स यहां दिए गए हैं. ये ओनिडा टीवी वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे ऐप को सपोर्ट करता है.

Onida TV Model Onida 50UIL UHD
Display Size 50 inch
Total Speaker Output 20 W (10×2)
Refresh Rate 50-60 Hz
Resolution (Pixels) 1920 x 1080
Inbuilt Apps Youtube, NetFlix, Hotstar, Prime Video
Features Display Mirroring, Easylink (HDMI-CEC), Hotel Mode, Screen Casting, WiFi Direct, Android, Joystick, Keyboard

 

 

 

ओनिडा 55यूआईबी – Check Discount Price

Onida 138 cm

लिस्ट में आखिरी नाम है ओनिडा 55 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी का, जो काफी सारे एडवांस फीचर्स से लैस है. डिस्पले के लिए कलर कंट्रोल फंक्शन यहां दिया गया है. यह कर्व स्मार्ट टीवी है जो देखने में ही काफी सुंदर है. दो यूएसबी पोर्ट और तीन एचडीएमआई पोर्ट के साथ एक वीजीए पोर्ट यहां दिए गए हैं. वाईफाई के ​साथ इनबिल्ड ऐप यहां हैं लेकिन ब्लूटूथ सपोर्ट यहां नहीं दिया गया है. डिस्प्ले मिररिंग, ईजीलिंक, होटल मोड, स्क्रीन कास्टिंग, वाईफाई, जॉयस्टिक और कीबोर्ड जैसे एडवांस फीचर्स यहां दिए गए हैं. ये ओनिडा टीवी वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे ऐप को सपोर्ट करता है. मैजिक रिमोट भी दिया गया है.

Onida TV Model Onida 55UIB UHD
Display Size 55 inch
Total Speaker Output 20 W (10×2)
Refresh Rate 50-60 Hz
Resolution (Pixels) 4k, 3840 x 2160 
Inbuilt Apps Youtube, NetFlix, Hotstar, Prime Video
Features Display Mirroring, Hotel Mode, MHL, SmartView, WiFi Direct, Android, Future Ready

Check Discount Price

 

 

 

यह भी पढ़ें – सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं…जानिए रेट लिस्ट

FAQs

प्र. भारत में खरीदने के लिए onida के लेटेस्ट टीवी कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए लेटेस्ट टीवी ओनिडा 32 Inches HD Ready Smart IPS LED TV(Fire टीवी Edition) , ओनिडा 32 Inches HD Ready Smart IPS LED TV(Fire टीवी Edition) और ओनिडा Smart IPS LED टीवी – Fire टीवी Edition हैं.

प्र. भारत में खरीदने के onida के सबसे सस्ते टीवी कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए ओनिडा 24 इंच HD Ready LED टीवी , ओनिडा 32 Inches HD Ready Smart IPS LED TV(Fire टीवी Edition) और ओनिडा 31.5 इंच Smart HD Ready LED टीवी टीवी सबसे सस्ते हैं.

प्र. भारत में खरीदने के लिए onida के सबसे पॉपुलर टीवी कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए ओनिडा 24 इंच HD Ready LED टीवी , ओनिडा 32 Inches HD Ready Smart IPS LED TV(Fire टीवी Edition) और ओनिडा 43 इंच Smart Full HD LED टीवी टीवी सबसे पॉपुलर हैं.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo