टॉप 5 बेस्ट OnePlus Smart TV रेट लिस्ट [2023] एवं डिस्काउंट ऑफर्स

Best oneplus smart LED TV

देश में पिछले कुछ सालों से स्मार्ट एनरॉयड एलईडी टीवी (Smart Android TV) की बंपर डिमांड बढ़ी है. इसे देखते हुए Mi, Realme, TCL और Infinix सहित कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपने अपने ब्रांड के स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में उतार ग्राहकों को खींचने की कोशिश की है. इसी लाइनअप में वनप्लस भी शामिल है जिसने OnePlus Smart TV की U-Series और Y-Series के साथ साथ अच्छी खासी रेंज इंडियन मार्केट में पेश की हुई है. OnePlus TV न केवल बजट में हैं, साथ ही ब्रेजल फ्री डिस्प्ले और हाई टेक फीचर्स के चलते मोस्ट सेलिंग स्मार्ट टीवी में शामिल हैं.

मार्केट में वनप्लस के स्मार्ट टीवी 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल में उपलब्ध हैं. अगर आप भी onePlus smart tv खरीदने का मन बना रहे हैं तो यकीन मानिए आप एकदम सही जगह पर हैं. इस लेख में आपको बेस्ट वनप्लस स्मार्ट टीवी (Best oneplus smart tv) की पूरी जानकारी दी जा रही है. साथ ही साथ बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में भी बताया जा रहा है. लिंक पर क्लिक करके फोटो गैलेरी और यूजर्स कमेंट के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. आगे बढ़ें, उससे पहले एक नजर डालते हैं वनप्लस स्मार्ट टीवी प्राइस लिस्ट पर (OnePlus TV Price in India 2023) … 

वनप्लस स्मार्ट टीवी रेट लिस्ट [2023]

वैसे तो वनप्लस स्मार्ट टीवी 32 इंच की शुरुआत ₹20,000 से होती है और टॉप 65 इंच मॉडल ₹70,000 के करीब का आता है लेकिन बेस्ट डिस्काउंट डील के चलते आप सभी मॉडल पर ₹2000 से लेकर ₹10,000 तक की बचत कर सकते हैं. प्रतिदिन चलने वाली बेस्ट डील से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहने का सुझाव दिया जाता है.

वनप्लस स्मार्ट टीवी [2023]

1. OnePlus 32 inch TV (32Y1) – OnePlus TV specs & price

बेस्ट वनप्लस स्मार्ट टीवी लिस्ट की शुरुआत करते हैं कंपनी की मोस्ट सेलिंग स्मार्ट टीवी से, जो वाई सीरीज़ की 32Y1 है. यह स्मार्ट टेलिविजन 32 इंच (80 cm) एचडी रेडी (HD Ready) फुल एचडी LED डिस्प्ले और बेज़ेल-लेस डिज़ाइन (Bezel-less design) के साथ आता है. हमने पाया कि बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के चलते स्क्रीन और बड़ी व पिक्चर क्वालिटी बेहतर दिखी. ये स्मार्ट टीवी हैंड्स फ्री तरीके से काम करती है जो कमाल का फंक्शन है. आपको बस करना ये है कि बैठे बैठे हैलो गूगल कहें और टीवी को वॉइस कंट्रोल के जरिए ऑपरेट करें या मनचाहा चैनल चैंज करें. रिमोट के सिंगल क्विक के जरिए आप नेटफिलिक्स या प्राइम वीडियो तक पहुंच सकते हैं.

डिस्प्ले रेसोल्यूशन (display resolution) 1366×768 है और रिफ्रेशिंग रेट (Refresh rate) 60 Hz है. स्क्रीन/बॉडी रेशो (Screen/Body ratio) 91.40% है. यह टीवी वॉल माउंट और स्टैंड के साथ भी आता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे कहीं भी सेट कर सकते हैं.

OnePlus 32 inch TV  के मेजरमेंट की बात करें तो 6.5 x 42 x 71.3 सेमी के आकार की ये स्मार्ट टीवी का वजन केवल 3.5 किलो है. यानी पूरी तरह से लाइटवेट टीवी है. क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो से लैस 20 वॉट का साउंड आउटपुट आपको यहां मिल जाएगा. Android TV 9.0 वाले इस टीवी में प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ड क्रोमकास्ट समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. आप एलेक्सा से कनेक्ट करके हैलो गूगल या गूगल असिस्टेंट एप (google assistant) की मदद से केवल वॉइस फीचर के सहारे भी इस स्मार्ट डिवाइस को हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल के जरिए ऑपरेटर कर सकते हैं. 

यहां 64 बिट का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जबकि एक जीबी रैम और इंटरनल मैमोरी यहां मिलेगी. कनेक्टिंग डिवाइस में गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI Port और हार्ड ड्राइव व अन्य डिवाइस को जोडने के लिए 2 USB Port यहां दिए गए हैं. वाईफाई और ब्लूटूथ यहां दिया गया है. रिमोर्ट भी ब्लूटूथ 5.0 से लैस है. आप टाइप सिंक से क्विक ऐप स्विच के जरिए अपने मोबाइल से ही टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. शेयर एल्बम (share album) के जरिए अपने फोन से सीधे अपने टीवी पर फोटो शेयर और सेव की जा सकती है. इतना ही न​हीं, इंटीग्रेटेड कंटेंट कैलेंडर की मदद से ऑटो रिमाइंडर लगाने की सुविधा भी यहां दी गई है.

सपोर्टिंग एप की बात करें तो नेटफिल्क्सि (NETFLIX), प्राइम वीडियो (Prime video), डिज्नी हॉट स्टार (Disney hotstar) और यू ट्यूब (YouTube) को ये डिवाइस सपोर्ट करती है. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), प्ले स्टोर (Play store), इन बिल्ड क्रोमकास्ट (chromecast) और WiFi यहां मिलेंगे. गामा इंजन, नॉइज़ रिडक्शन, कलर स्पेस मैपिंग, डायनामिक कंट्रास्ट और एंटी-एलियासिंग जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं. OxygenPlay वनप्लस टीवी का कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स को कई पार्टनर्स से कंटेंट मिलता है.

Pros Cons
बेस्ट बजट एनरॉयड स्मार्ट टीवी, हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोलबेज़ेल-लेस डिज़ाइन के चलते बड़ा स्क्रीन और पिक्चर क्वालिटीप्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ड क्रोमकास्ट जैसे फीचर्सऑटो रिमाइंडर, फोटो शेयरिंग की सुविधा, इनबिल्ड एप्स साउंड क्वालिटी को लेकर शिकायत आई है. साउंड क्वालिटी बंद कमरे में शानदार है लेकिन ओपन हॉल में सामान्य है.ऑटोमेटिक रिस्टार्ट/बूट और वाईफाई डिस्कनेक्ट जैसी समस्या देखी जा रही है.

क्यों खरीदें (why should buy oneplus 32Y1) – बजट रेंज में स्मार्ट टीवी लेना चाह रहे हैं तो वनप्लस 32 इंच बढ़िया विकल्प हो सकता है. हालांकि कुछ तकनीकी खामियां देखी जा रही है लेकिन वे कुछ डिफेक्टिव पीस हो सकते हैं. कंपनी एक साल + एक साल अतिरिक्त वारंटी दे रही है, ऐसे में सोच समझकर और देख परख कर प्रोडक्ट का चयन करें.

वन प्लस 32 इंच स्मार्ट टीवी की लेटेस्ट प्राइस

OnePlus 32 inch TV की कीमत ₹20,000 से ₹22,000 के बीच रहती है. वन प्लस 32 इंच स्मार्ट टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

2. OnePlus 43 inch TV (43Y1) – Check Discount Price

OnePlus 108 cm (43 inches) Y Series Full HD LED Smart Android TV

अब चलते हैं मिड सेगमेंट में, जो वनप्लस की 43 इंच मॉडल में उपलब्ध है. 32 इंच और 43 इंच मॉडल में डिस्प्ले साइज के अलावा ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन स्क्रीन बॉडी रेशो और मेजरमेंट आदि में अंतर ​दिखता है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए ‎Mali470 Triple core ग्राफिक्स को प्रोसेसर का यहां इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी बेहतर है. इस टीवी को 9 मीटर दूर से भी ऑपरेट किया जा सकता है. पिछले मॉडल की तरह ये भी हैंड्स् फ्री की तरह काम करती है. रिमोट के सिंगल क्विक के जरिए आप नेटफिलिक्स या प्राइम वीडियो तक पहुंच सकते हैं.

वनप्लस की वाई सीरीज़ की दूसरी स्मार्ट टीवी 43Y1 43 इंच (108 cm) एचडी रेडी (HD Ready) फुल एचडी LED डिस्प्ले और बेज़ेल-लेस डिज़ाइन (Bezel-less design) के साथ आता है. डिस्प्ले रेसोल्यूशन (display resolution) 1920 × 1080 है और रिफ्रेशिंग रेट (Refresh rate) 60 Hz है. ये स्मार्ट टीवी हैंड्स फ्री तरीके से काम करती है. स्क्रीन/बॉडी रेशो (Screen/Body ratio) 88.50% है जो 32 इंच मॉडल के मुकाबले करीब 3% कम है. यह टीवी वॉल माउंट और स्टैंड के साथ भी आता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे कहीं भी सेट कर सकते हैं.

OnePlus 43 inch TV  के मेजरमेंट की बात करें तो ‎7.2 x 56.4 x 95.7 cm सेमी के आकार की ये स्मार्ट टीवी का वजन केवल 5.5 किलो है. यानी 32 इंच मॉडल से दो किलो भारी है. क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो से लैस 20 वॉट का साउंड आउटपुट आपको यहां मिल जाएगा. व्यूइंग एंगल – 178 डिग्री और इमेज कॉन्ट्रास्ट रेशो ‎4000:1 है. यह डिवाइस हाई ब्राइटेस वाली इमेज को ‎TIFF, GIF, PNG, JPEG फॉर्मेट और AVI, DVD, MPEG, WAV, WMA वीडियो फॉर्मेट में सपोर्ट करती है.

 Android TV 9.0 वाले इस टीवी में प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ड क्रोमकास्ट समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. आप एलेक्सा से कनेक्ट करके हैलो गूगल या गूगल असिस्टेंट एप (google assistant) की मदद से केवल वॉइस फीचर के सहारे भी इस स्मार्ट डिवाइस को हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल के जरिए ऑपरेटर कर सकते हैं.

यूजर्स इनकमिंग कॉल्स के दौरान स्मार्ट टीवी की वॉल्यूम को कम करने और कॉल खत्म होने के बाद पिछली वॉल्यूम पर वापस जाने के लिए स्मार्ट वॉल्यूम कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप में स्मार्टफोन को स्मार्ट रिमोट में बदलने के लिए TypeSync फीचर मौजूद है, जिसमें यूजर्स पारंपरिक रिमोट का इस्तेमाल करे बिना सीधे अपने फोन में टाइप कर या बोल सकते हैं. OxygenPlay वनप्लस टीवी का कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स को कई पार्टनर्स से कंटेंट मिलता है.

यहां 64 बिट का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जबकि एक जीबी रैम और इंटरनल मैमोरी यहां मिलेगी. कनेक्टिंग डिवाइस में गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI Port और हार्ड ड्राइव व अन्य डिवाइस को जोडने के लिए 2 USB Port यहां दिए गए हैं. वाईफाई और ब्लूटूथ यहां दिया गया है. रिमोर्ट भी ब्लूटूथ 5.0 से लैस है. ‎2 AAA बैटरी ‎और PAL/DVB-T/DVB-T2 ट्यूनर टेक्नोलॉजी का यहां इस्तेमाल किया गया है. आप टाइप सिंक से क्विक ऐप स्विच के जरिए अपने मोबाइल से ही टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. शेयर एल्बम (share album) के जरिए अपने फोन से सीधे अपने टीवी पर फोटो शेयर और सेव की जा सकती है. इतना ही न​हीं, इंटीग्रेटेड कंटेंट कैलेंडर की मदद से ऑटो रिमाइंडर लगाने की सुविधा भी यहां दी गई है.

सपोर्टिंग एप की बात करें तो नेटफिल्क्सि (NETFLIX), प्राइम वीडियो (Prime video), डिज्नी हॉट स्टार (Disney hotstar) और यू ट्यूब (YouTube) को ये डिवाइस सपोर्ट करती है. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), प्ले स्टोर (Play store), इन बिल्ड क्रोमकास्ट (chromecast) और WiFi यहां मिलेंगे. गामा इंजन, नॉइज़ रिडक्शन, कलर स्पेस मैपिंग, डायनामिक कंट्रास्ट और एंटी-एलियासिंग जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं.

Pros Cons
बेस्ट सेगमेंट एनरॉयड स्मार्ट टीवी, हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल
बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के चलते बड़ा स्क्रीन और पिक्चर क्वालिटी
प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ड क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स
ऑटो रिमाइंडर, फोटो शेयरिंग की सुविधा, इनबिल्ड एप्स
टेस्टिंग के दौरान कुछ घंटे चलने के बाद ऑटो बूट/रिस्टार्ट की समस्या देखी गई है.
रनिंग टाइम में स्क्रीन ब्लैंक हो जाती है जिस पर काम किया जाना चाहिए.
साउंड क्वालिटी 10X10 फिट कमरे के हिसाब से ठीक नहीं है जिसमें सुधार की गुंजाइश है.



क्यों खरीदें (why should buy oneplus 43Y1) – बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लेना चाह रहे हैं तो मिड बजट रेंज में वनप्लस 43 इंच बढ़िया विकल्प हो सकता है. हालांकि कुछ तकनीकी खामियां देखी जा रही है लेकिन वे कुछ डिफेक्टिव पीस हो सकते हैं. कंपनी एक साल + एक साल अतिरिक्त वारंटी दे रही है, ऐसे में सोच समझकर और देख परख कर प्रोडक्ट का चयन करें.

वन प्लस 43 इंच स्मार्ट टीवी की लेटेस्ट प्राइस

OnePlus 43 inch TV की कीमत ₹30,000 से ₹35,000 के बीच रहती है. वन प्लस 43 इंच स्मार्ट टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

3. OnePlus 50 inch TV (50U1S) – Check Discount Price

OnePlus 50 inch TV

अब बारी आती है अपर सेगमेंट यानी 50 इंच+ डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी की. यहां वनप्लस की यू सीरीज (oneplus u series tv) की बात करेंगे. यह सीरीज़ पिछले महीने की लॉन्च की गई है जिसमें प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्ट टीवी शामिल है. यहां मेजरमेंट के साथ फीचर्स भी अपग्रेड किए गए हैं जो मनोरंजन का एक नया अहसास देते हुए दिखाई देते हैं. हमने जब इस सीरीज़ के टेलिविजन को टेस्ट किया तो पाया कि 4K अल्ट्रा HD क्वालिटी काफी बढ़िया और प्रभावी है. रिमोट के सिंगल क्विक के जरिए आप नेटफिलिक्स या प्राइम वीडियो तक पहुंच सकते हैं.

सबसे पहले बात करेंगे वनप्लस 50 इंच मॉडल की, जिसमें पिछले 43 इंच मॉडल के मुकाबले काफी कुछ अलग है. ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड एनरॉयड 10 के साथ OnePlus कनेक्ट 2.0 का यहां इस्तेमाल किया गया है. इस नए मॉडल में 50 इंच (125.7 cm) की एचडी रेडी (HD Ready) फुल एचडी 4K अल्ट्रा LED डिस्प्ले के साथ पिछले मॉडल की तरह बेज़ेल-लेस डिज़ाइन (Bezel-less design) दी गई है. डिस्प्ले रेसोल्यूशन (display resolution) 3840 x 2160 है जो 32 इंच और 43 इंच के मुकाबले काफी बेहतर है. रिफ्रेशिंग रेट (Refresh rate) 60 Hz है. गूगल असिस्टेंट की मदद से हैंड्स फ्री वॉयस और स्पीक कंट्रोल फंक्शन यहां दिया गया है. 

स्क्रीन/बॉडी रेशो (Screen/Body ratio) 95.30% है जो वाई सीरीज से काफी बेहतर है. HDR10, HDR10+ HLG और MEMC डिस्प्ले के साथ 1 बिलियन कलर सपोर्ट यहां दिया गया है. यह टीवी वॉल माउंट और स्टैंड के साथ भी आता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे कहीं भी सेट कर सकते हैं. 

OnePlus 50 inch TV  के मेजरमेंट की बात करें तो ‎17.2 x 70.1 x 111.3 cm सेमी के आकार की ये स्मार्ट टीवी का वजन 9.7 किलो है. यानी 32 इंच मॉडल से करीब 6 किलो और 43 इंच मॉडल से 4 किलो भारी है. क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो से लैस 20 वॉट की जगह 30 वॉट साउंड आउटपुट आपको यहां मिल जाएगा. व्यूइंग एंगल – 178 डिग्री और इमेज कॉन्ट्रास्ट रेशो ‎5000:1 है जो पिछले मॉडल से ‎1000:1 अधिक है. 2 जीबी रैम और स्टोरेज के लिए 16 जीबी मैमोरी यहां ​दी गई है. ये डिवाइस हाई ब्राइटेस वाली इमेज को GIF, JPEG फॉर्मेट और AVI, DVD, MPEG, WAV, WMA वीडियो फॉर्मेट में सपोर्ट करती है.

बेहतर ग्राफिक्स के लिए ‎G52 MC1 को-प्रोसेसर और बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए PAL ट्यूनर टेक्नोलॉजी का यहां इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी बेहतर है. इस टीवी को 9 मीटर दूर से भी ऑपरेट किया जा सकता है. 

Android TV 10.0 वाले इस टीवी में प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ड क्रोमकास्ट,  समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. आप एलेक्सा से कनेक्ट करके हैलो गूगल या गूगल असिस्टेंट एप (google assistant) की मदद से केवल वॉइस फीचर के सहारे भी इस स्मार्ट डिवाइस को हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल के जरिए ऑपरेटर कर सकते हैं.

कनेक्टिंग डिवाइस में गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI Port और हार्ड ड्राइव व अन्य डिवाइस को जोडने के लिए 2 USB Port यहां दिए गए हैं. वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 यहां दिया गया है. रिमोर्ट भी ब्लूटूथ से लैस है. ‎आप टाइप सिंक से क्विक ऐप स्विच के जरिए अपने मोबाइल से ही टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. शेयर एल्बम (share album) के जरिए अपने फोन से सीधे अपने टीवी पर फोटो शेयर और सेव की जा सकती है. इतना ही न​हीं, इंटीग्रेटेड कंटेंट कैलेंडर की मदद से ऑटो रिमाइंडर लगाने की सुविधा भी यहां दी गई है.

सपोर्टिंग एप की बात करें तो नेटफिल्क्सि (NETFLIX), प्राइम वीडियो (Prime video), डिज्नी हॉट स्टार (Disney hotstar), सोनी लिव (Sony Liv), हंगामा, voot, जियो सिनेमा, Zee5, Eros Now और यू ट्यूब (YouTube) को ये डिवाइस सपोर्ट करती है. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), प्ले स्टोर (Play store), डेटा सेवर प्लस, इन बिल्ड क्रोमकास्ट (chromecast), Ethernet और WiFi यहां मिलेंगे. गामा इंजन, नॉइज़ रिडक्शन, कलर स्पेस मैपिंग, डायनामिक कंट्रास्ट और एंटी-एलियासिंग जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं.

Pros Cons
बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के चलते बड़ा स्क्रीन और पिक्चर क्वालिटी
अपग्रेड एनरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, 4K अल्ट्रा रेसोल्यूशन
बढ़िया स्क्रीन रेसोल्यूशन, कनेक्टिंग के लिए 3 HDMI पोर्ट
30 वॉट आउटपुट वाले डॉल्बी + डायना ट्यून साउंड सिस्टम
प्रोडक्ट बजट से पूरी तरह बाहर है.



क्यों खरीदें (why should buy oneplus 50U1S) – रूम या हॉल बड़ा है और 50 इंच स्क्रीन वाला एडवांस स्मार्ट टीवी लेना चाह रहे हैं, साथ ही साथ बजट का कोई मसला नहीं है तो आप निश्चित तौर पर वनप्लस 50 इंच मॉडल के साथ जा सकते हैं. यहां आपको एंटरटेंमेंट का भरपूर मजा उठाने का अवसर मिलेगा. क्वालिटी और सर्विस में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

वन प्लस 50 इंच स्मार्ट टीवी की लेटेस्ट प्राइस

OnePlus 50 inch TV की कीमत ₹50,000 से ₹55,000 के बीच रहती है. वन प्लस 50 इंच स्मार्ट टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

4. OnePlus 55 inch TV (55U1S) – Check Discount Price

OnePlus 55 inch TV

अब आते हैं वन प्लस यू सीरीज के एक और कमाल के प्रोडक्ट पर, जो 55 इंच मॉडल में उपलब्ध है. बता दें कि यू सीरीज के तीनों मॉडल 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल में डिस्प्ले, मेजरमेंट और कीमतों के अलावा कोई खास फर्क नहीं है. एकआत को छोड़कर फीचर्स एक जैसे हैं. 4K अल्ट्रा HD स्क्रीन रेसोल्यूशन सभी में कॉमन फंक्शन है.

बात करें वनप्लस 55 इंच मॉडल की तो यहां 55 इंच (138.7 cm) की बेज़ेल-लेस डिज़ाइन (Bezel-less design) से लैस एचडी रेडी (HD Ready) फुल एचडी 4K अल्ट्रा LED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेसोल्यूशन (display resolution) 3840 x 2160 है. रिफ्रेशिंग रेट (Refresh rate) 60 Hz है. गूगल असिस्टेंट की मदद से हैंड्स फ्री वॉयस और स्पीक कंट्रोल फंक्शन यहां दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड एनरॉयड 10 के साथ OnePlus कनेक्ट 2.0 का यहां इस्तेमाल किया गया है.  

स्क्रीन/बॉडी रेशो (Screen/Body ratio) 95.30% है जो पिछले मॉडल की तरह ही है. HDR10, HDR10+ HLG और MEMC डिस्प्ले के साथ 1 बिलियन कलर सपोर्ट कॉमन है. यह टीवी वॉल माउंट और स्टैंड के साथ भी आता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे कहीं भी सेट कर सकते हैं. 

OnePlus 55 inch TV के मेजरमेंट की बात करें तो 19 x 76.7 x 122.7 सेमी के आकार की ये स्मार्ट टीवी का वजन 11.5 किलो है. यानी 50 इंच मॉडल से करीब 2 किलो किलो भारी है. क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी + डायना ऑडियो से लैस 30 वॉट साउंड आउटपुट आपको यहां मिल जाएगा. व्यूइंग एंगल – 178 डिग्री और इमेज कॉन्ट्रास्ट रेशो ‎1200:1 है. 2 जीबी रैम और स्टोरेज के लिए 16 जीबी मैमोरी यहां ​दी गई है. ये डिवाइस हाई ब्राइटेस वाली इमेज को GIF, JPEG फॉर्मेट और AVI, DVD, MPEG, WAV, WMA वीडियो फॉर्मेट में सपोर्ट करती है.

बेहतर ग्राफिक्स के लिए ‎G52 MC1 को-प्रोसेसर और बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए PAL ट्यूनर टेक्नोलॉजी का यहां इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी बेहतर है. इस टीवी को 9 मीटर दूर से भी ऑपरेट किया जा सकता है.

Android TV 10.0 वाले इस टीवी में प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ड क्रोमकास्ट,  समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. आप एलेक्सा से कनेक्ट करके हैलो गूगल या गूगल असिस्टेंट एप (google assistant) की मदद से केवल वॉइस फीचर के सहारे भी इस स्मार्ट डिवाइस को हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल के जरिए ऑपरेटर कर सकते हैं.

कनेक्टिंग डिवाइस में गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI Port और हार्ड ड्राइव व अन्य डिवाइस को जोडने के लिए 2 USB Port यहां दिए गए हैं. वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 यहां दिया गया है. रिमोर्ट भी ब्लूटूथ से लैस है. ‎आप टाइप सिंक से क्विक ऐप स्विच के जरिए अपने मोबाइल से ही टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. शेयर एल्बम (share album) के जरिए अपने फोन से सीधे अपने टीवी पर फोटो शेयर और सेव की जा सकती है. इतना ही न​हीं, इंटीग्रेटेड कंटेंट कैलेंडर की मदद से ऑटो रिमाइंडर लगाने की सुविधा भी यहां दी गई है.

सपोर्टिंग एप की बात करें तो नेटफिल्क्सि (NETFLIX), प्राइम वीडियो (Prime video), डिज्नी हॉट स्टार (Disney hotstar), सोनी लिव, हंगामा, जियो सिनेमा, Zee5, Eros Now और यू ट्यूब (YouTube) को ये डिवाइस सपोर्ट करती है. रिमोट के सिंगल क्विक के जरिए आप नेटफिलिक्स या प्राइम वीडियो तक पहुंच सकते हैं. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), प्ले स्टोर (Play store), डेटा सेवर प्लस, इन बिल्ड क्रोमकास्ट (chromecast), Ethernet और WiFi यहां मिलेंगे. गामा इंजन, नॉइज़ रिडक्शन, कलर स्पेस मैपिंग, डायनामिक कंट्रास्ट और एंटी-एलियासिंग जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं.

Pros Cons
55 इंच की बड़ी स्क्रीन, बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के चलते बढ़िया पिक्चर क्वालिटी
बढ़िया स्क्रीन रेसोल्यूशन, कनेक्टिंग के लिए 3 HDMI पोर्ट, इनबिल्ड एंटरटेनिंग एप
अपग्रेड एनरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, 4K अल्ट्रा रेसोल्यूशन
30 वॉट आउटपुट वाले डॉल्बी + डायना ट्यून साउंड सिस्टम
सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्या देखी जा रही है.
प्रोडक्ट बजट से पूरी तरह बाहर है.


क्यों खरीदें (why should buy oneplus 55U1S) – 30 वॉट साउंड सिस्टम के जरिए घर में ही मिनी थिएटर का मजा उठा सकते हैं. रूम या हॉल बड़ा है और 55 इंच स्क्रीन वाला एडवांस स्मार्ट टीवी लेना चाह रहे हैं, साथ ही साथ बजट का कोई मसला नहीं है तो आप निश्चित तौर पर वनप्लस 55 इंच मॉडल के साथ जा सकते हैं. क्वालिटी और सर्विस में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

वन प्लस 55 इंच स्मार्ट टीवी की लेटेस्ट प्राइस

OnePlus 55 inch TV की कीमत ₹60,000 से ₹65,000 के बीच रहती है. वन प्लस 55 इंच स्मार्ट टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

5. OnePlus 65 inch TV (65U1S) – Check Discount Price

OnePlus 163.8 cm (65 inches) U Series 4K LED Smart Android TV

वनप्लस के हाई एंड प्रोडक्ट (65U1S) स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसका साइज इतना बड़ा है कि होटल के एक बड़े से हॉल में भी आराम से लगाया जा सकता है. साउंड क्वालिटी बढ़िया है और अगर इसे पॉर्टेबल स्पीकर से जोड़ दिया जाए तो ये स्मार्ट टीवी एक होम थिएटर का काम करेगी. कीमत को लेकर थोड़ा सुधार किया जा सकता है. सिंगल क्विक के जरिए आप नेटफिलिक्स या प्राइम वीडियो तक पहुंच सकते हैं. 50 इंच और 55 इंच मॉडल के अधिकतर फंक्शन कॉमन हैं.

बात करें वनप्लस 65 इंच मॉडल की तो यहां 65 इंच (163.8 cm) की बेज़ेल-लेस डिज़ाइन (Bezel-less design) से लैस एचडी रेडी (HD Ready) फुल एचडी 4K अल्ट्रा LED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेसोल्यूशन (display resolution) 3840 x 2160 है. रिफ्रेशिंग रेट (Refresh rate) 60 Hz है. स्क्रीन/बॉडी रेशो (Screen/Body ratio) 95.30% है जो पिछले मॉडल की तरह ही है. HDR10, HDR10+ HLG और MEMC डिस्प्ले के साथ 1 बिलियन कलर सपोर्ट कॉमन है. यह टीवी वॉल माउंट और स्टैंड के साथ भी आता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे कहीं भी सेट कर सकते हैं.

OnePlus 65 inch TV के मेजरमेंट की बात करें तो 21.2 x 88.8 x 144.8 सेमी के आकार की ये स्मार्ट टीवी का वजन 18.3 किलो है. यानी ये काफी भारी भरकम टेलिविजन है जो 50 इंच मॉडल से करीब दोगुना और 55 इंच मॉडल से 7 किलो तक हैवी वेट है. क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी + डायना ऑडियो से लैस 30 वॉट साउंड आउटपुट आपको यहां मिल जाएगा. व्यूइंग एंगल – 178 डिग्री और इमेज कॉन्ट्रास्ट रेशो ‎1200:1 है. 2 जीबी रैम और स्टोरेज के लिए 16 जीबी मैमोरी यहां ​दी गई है. ये डिवाइस हाई ब्राइटेस वाली इमेज को GIF, JPEG फॉर्मेट और AVI, MPEG वीडियो फॉर्मेट में सपोर्ट करती है.

बेहतर ग्राफिक्स के लिए ‎G52 MC1 को-प्रोसेसर और बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए PAL ट्यूनर टेक्नोलॉजी का यहां इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी बेहतर है. इस टीवी को 9 मीटर दूर से भी ऑपरेट किया जा सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड एनरॉयड 10 के साथ OnePlus कनेक्ट 2.0 का यहां इस्तेमाल किया गया है.  

Android TV 10.0 वाले इस टीवी में प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ड क्रोमकास्ट,  समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. आप एलेक्सा से कनेक्ट करके हैलो गूगल या गूगल असिस्टेंट एप (google assistant) की मदद से केवल वॉइस फीचर के सहारे भी इस स्मार्ट डिवाइस को हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल के जरिए ऑपरेटर कर सकते हैं.ऑनलाइन गेमिंग के लिए किड्स मोड और गेम मोड भी यहां दिए हुए हैं. 

कनेक्टिंग डिवाइस में गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI Port और हार्ड ड्राइव व अन्य डिवाइस को जोडने के लिए 2 USB Port यहां दिए गए हैं. वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 यहां दिया गया है. रिमोर्ट भी ब्लूटूथ से लैस है. ‎आप टाइप सिंक से क्विक ऐप स्विच के जरिए अपने मोबाइल से ही टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. शेयर एल्बम (share album) के जरिए अपने फोन से सीधे अपने टीवी पर फोटो शेयर और सेव की जा सकती है. इतना ही न​हीं, इंटीग्रेटेड कंटेंट कैलेंडर की मदद से ऑटो रिमाइंडर लगाने की सुविधा भी यहां दी गई है.

सपोर्टिंग एप की बात करें तो नेटफिल्क्सि (NETFLIX), प्राइम वीडियो (Prime video), डिज्नी हॉट स्टार (Disney hotstar), सोनी लिव, हंगामा, जियो सिनेमा, Zee5, Eros Now और यू ट्यूब (YouTube) को ये डिवाइस सपोर्ट करती है. रिमोट के सिंगल क्विक के जरिए आप नेटफिलिक्स या प्राइम वीडियो तक पहुंच सकते हैं. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), प्ले स्टोर (Play store), डेटा सेवर प्लस, इन बिल्ड क्रोमकास्ट (chromecast) Ethernet और WiFi यहां मिलेंगे. गामा इंजन, नॉइज़ रिडक्शन, कलर स्पेस मैपिंग, डायनामिक कंट्रास्ट और एंटी-एलियासिंग जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं.

Pros Cons
बड़ी स्क्रीन, बढ़िया स्क्रीन रेसोल्यूशन, कनेक्टिंग के लिए 3 HDMI पोर्ट
ऑनलाइन गेमिंग के लिए किड्स मोड और गेम मोड 
इनबिल्ड एंटरटेनिंग एप, एनरॉयड-10 OS, 4K अल्ट्रा रेसोल्यूशन
30 वॉट आउटपुट वाले डॉल्बी + डायना ट्यून साउंड सिस्टम
काफी भारी भरकम प्रोडक्ट है.
प्रोडक्ट बजट से पूरी तरह बाहर है.


क्यों खरीदें (why should buy oneplus 65U1S) – हाई फाई लग्ज़री लाइफ के शौकीन हैं और बजट का मसला बिलकुल भी नहीं है तो आपको निश्चित तौर पर 55 इंच मॉडल के साथ जाना चाहिए. 65 इंच की बड़ी स्क्रीन, HDR10+ क्वालिटी के साथ गेमिंग मोड आपको एंटरटेंमेंट की अलग दुनिया का एहसास कराने में सफल होगा. 30 वॉट का ड्यूल टोन साउंड सिस्टम घर को मिनी थिएटर बनाने के लिए काफी होगा.

वन प्लस 65 इंच स्मार्ट टीवी की लेटेस्ट प्राइस

OnePlus 65 inch (65U1S) TV की कीमत ₹70,000 से ₹78,000 के बीच रहती है. वन प्लस 65 इंच स्मार्ट टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

एक्सपर्ट राय (conclusion)

वन प्लस के सभी इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हाई क्वालिटी लिए हुए आते हैं. वनप्लस के मोबाइल फोन और स्मार्ट गैजेट काफी पसंद किए जाते हैं लेकिन वनप्लस के 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर से संबंधित परेशानियां देखने को मिली, जो किसी भी तरह से ब्रांड वेल्यू के स्तर की नहीं है. रनिंग टाइम में ऑटो बूट या रिस्टार्ट या ब्लैंक स्क्रीन जैसी समस्या देखने को मिल रही है. इनमें सुधार की जरूरत है, खास तौर पर 32 इंच मॉडल में. साउंड क्वालिटी में ही उतना दम नहीं है जिसके लिए वनप्लस जानी जाती है. हालांकि बंद कमरे में होम थिएटर जैसा लुफ्त उठाया जा सकता है.

हाई वेरिएंट 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल सभी लिहाज से बेहतर हैं. 4K अल्ट्रा रेसोल्यूशन पिक्चर/वीडियो क्वालिटी को बेहतर दिखाता है लेकिन प्राइस रेंज के हिसाब से सामान्य ग्राहक की पहुंच से बाहर है जिस पर काम किया जा सकता है. हालांकि फेस्टिवल डील पर 30-40% डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है.

FAQs

Q.1 वन प्लस स्मार्ट टीवी कितने का है?
Ans. वनप्लस स्मार्ट टीवी की कीमत ₹20,000 से शुरु होती है. वन प्लस का शुरुआती मॉडल वाई सीरीज़ का 32 इंच में आता है. इसके बाद 40 और 43 इंच में भी उपलब्ध है. इससे उपर की रेंज प्रीमियम कैटेगिरी में आती है जिनकी कीमत ₹50,000 के करीब है.

Q.2 क्या वन प्लस स्मार्ट टीवी में तकनीकी समस्या देखने को मिल रही है?
Ans. कुछ प्रोडक्ट में ऐसा देखने को मिला है लेकिन सर्विस सेंटर जाकर इसे सुधरवाया जा सकता है.

Q.3 वनप्लस स्मार्ट टीवी का साउंट सिस्टम कैसा है?
Ans. बजट रेंज टीवी में 20W डॉल्बी साउंड सिस्टम दिया हुआ है. हॉल में हो सकता है इसका साउंट आपको अच्छा न लगे लेकिन बंद कमरे में या फिर छोटे बैडरूम में ये आपको निश्चित तौर पर मिनी थिएटर का अहसास कराएगा. फिर भी खुश नहीं हैं तो हाई एंड रेंज में 30W ड्यूल ट्यून साउंड सिस्टम के साथ जा सकते हैं.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo