टॉप 10 बेस्ट प्रेशर वॉशर रेट लिस्ट (2023) और डिस्काउंट ऑफर्स

टॉप 10 बेस्ट प्रेशर वॉशर

प्रेशर वॉशर (Best Pressure washers) सर्च कर रहे हैं! अगर हां है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 10 बेस्ट प्रेशर वॉशर रेट लिस्ट (Best Pressure Washer rate list 2023) . साथ में डिस्काउंट ऑफर्स भी, जिससे आप बढ़िया प्रेशर वॉशर खरीदने के साथ अपने पैसे भी बचा सकते है. यह लेख आपकी बेस्ट प्रेशर वॉशर (Pressure Washer machine)  को ढूंढने में मदद करेगा ताकि आप एक बढ़िया और अच्छा प्रेशर वॉशर घर ला सकें.

इन मशीनों को टैप से कनेक्ट करना होता है. प्रेशर वॉशर फोर्स के साथ पानी का छिड़काव करते हैं, जिससे घर की फर्श, दीवार, छत या बाथरूम आदि पर जमी मिट्टी या सख्त गंदगी को आसानी से हटाया जा सकता है. घर में अपनी कार, बाइक या बड़े वाहन की धुलाई और गार्डनिंग में भी प्रेशर वॉशर एक बढ़िया और उपयोगी यूनिट है. इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है. यहां आपके लिए एक बाइंग गाइड भी दी हुई है जिसमें आप जान पाएंगे कि एक प्रेशर वॉशर खरीदने से पहले (How to buy a Pressure Washer) किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. आगे बढ़ने से पहले जानते हैं बेस्ट प्रेशर वॉशर प्राइस लिस्ट (Pressure Washer price list 2023) के बारे में…

बेस्ट प्रेशर वॉशर प्राइस लिस्ट के साथ (2023)

लिस्ट में शामिल सभी प्रेशर वॉशर अपनी अपनी कैटेगिरी में बेस्ट हैं. लिंक पर क्लिक करके यूजर्स व्यूज और इमेज गैलेरी भी देखी जा सकती है.


बेस्ट प्रेशर वॉशर – बाइंग गाइड

पावर और कैपेसिटी

जब भी आप प्रेशर वॉशर खरीदने जाएं, सबसे पहले इस बात को दिमाग में रखना चाहिए कि आप किस प्रयोजन के लिए इसे खरीद रहे हैं. अगर आपको घर की फर्श, छत, दीवार या बाथरूम आदि की सफाई के लिए प्रेशर वॉशर चाहिए तो आपको थोड़ा हाई कैपेसिटी वाला प्रेशर वॉशर लेना चाहिए. ये 700W से 2000W कैपेसिटी के साथ आते हैं. साइज में थोड़े बड़े आते हैं और टैंक स्टोरेज कैपेसिटी भी ज्यादा होती है. इनका प्रेशर रेट 80 बार से 150 बार और फ्लो रेट 300 से 450 लीटर प्रति घंटा होता है. नीचे दी गई टेबल से आप इसे आसानी से समझ सकते हैं.

Cleaning Application maximum pressure rate (MPR)
Bike, hatchback cars, balcony/terrace, garden etc. Light (up to 120 bar)
Mid size cars, garden tools, drainage, driveway etc/ Medium (up to 135 bar)
Stone & Masonry, Large cars, caravan, Trailer, swimming pool, boat etc. Heavy (135+ bar)

अगर आपको कार या बाइक या विंडो आदि साफ करने के लिए प्रेशर वॉशर चाहिए तो छोटे वॉशर प्रेशर (small Pressure Washer machine) से भी आपका काम चल जाएगा. ये छोटे होते हैं और एक हाथ से भी कैरी किए जा सकते हैं. अपनी जरूरत के अनुसार चयन करें.

साइज और एक्सेसरीज़ की संख्या

प्रेशर वॉशर में में कई तरह के अटेचमेंट आते हैं जो अलग अलग तरह से काम में लिए जाते हैं. रोटरी नोजल हार्ड सरफेस को क्लीन करने के काम आता है जबकि कार व बाइक धोने के लिए एक 450 एमएल का प्लास्टिक टैंक भी दिया जाता है. टैप कनेक्टर आदि भी अटेचमेंट मिलते हैं. कुछ प्रेशर वॉशर कॉम्पैक्ट तो कुछ बड़ी साइज में आते हैं. स्पेस के हिसाब से चुनाव करना बढ़िया रहेगा.

ब्रांड वैल्यू और सर्विस सेंटर

ब्रांडेड प्रोडक्ट हमेशा सामान्य से महंगे आते हैं जबकि सस्ते प्रोडक्ट दिखने में अच्छे हो सकते हैं, प्राइस भी कम होती है लेकिन उनका मेन्टिनेंस ज्यादा हो सकता है और लाइफ भी कम होती है. कोशिश करें कि ब्रांडेड प्रोडक्ट ही खरीदें. इनका मेन्टिनेंस कम होता है और प्रोडक्ट सालों साल चलता है. स्टैंडर्ड वारंटी एक से दो साल दी जाती है. नजदीकी इलाके में सर्विस सेंटर देखकर ही प्रोडक्ट को चुनें.

होज लेंथ और फीचर्स

होज लेंथ यानी वॉटर कनेक्टिंग आउटलेट पाइप.  अगर कार या बाइक वॉश करना है तो एक से दो मीटर में भी आपका काम चल जाएगा. अगर फर्श या छत साफ करनी है तो आपकी लेंथ 4 से 5 मीटर होनी जरूरी है. ऐसे में होज लेंथ चेक करके प्रोडक्ट खरीदें. रोटेशन एवं एडजेस्टेबल नोज़ल, टोटल स्टॉप सिस्टम या टर्बो मोड आदि फीचर्स भी हो तो बढ़िया डील रहेगी.

प्राइस टैग और बजट

प्रेशर वॉशर लेने से पहले अपना बजट देखें लें कि आपको कितने तक में प्रोडक्ट चाहिए. अगर कार या बाइक, विंडो, ग्लास आदि की सफाई के लिए प्रेशर वॉशर गन (Pressure Washer gun) सर्च कर रहे हैं तो ₹2000 से ₹2500 तक में आपका काम बन जाएगा. अगर फ्लोर, रूफ, बॉथरूम क्लीनिंग, गा​र्डनिंग या अन्य घरेलू यूज के लिए प्रेशर वॉशर चाहिए तो ₹5,000 से ₹10,000 तक बजट जा सकता है. जितना बजट वैसी खरीद करेंगे तो आपके लिए बढ़िया रहेगा.

बेस्ट प्रेशर वॉशर इंडिया (2023)

लिस्ट में हमने टॉप 10 प्रेशर वॉशर (Top 10 Pressure Washer) को शामिल किया है. हमने इन सभी को टेस्ट किया है और हर कैटेगिरी से बेस्ट प्रोडक्ट को उठाया है. आइए जानते हैं इनके बारे में..

1. Karcher K2 Compact Pressure Washer – Check Discount Price

Karcher K2 Compact Pressure Washer

लिस्ट में हमने सबसे पहले शामिल किया है करचर K2 कॉम्पैक्ट (Karcher K2 Compact) प्रेशर वॉशर को, जो एक ट्रेवल बैग की तरह दिखाई देता है. यह नाम के अनुसार कॉम्पैक्ट साइज में आता है. इसकी सभी एक्सेसरीज को मेन मशीन के साथ काफी स्मार्ट तरीके से एडजस्ट किया गया है. यह 1400W की एक मशीन है जो काफी हल्की है और इसे आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह कैरी करके ले जाया जा सकता है. इसके लिए एर्गोनोमिक कैरीइंग हैंडल यहां दिया गया है. आप इस प्रेशर वॉशर के जरिए गार्डन, फ्लोर, फर्श, वॉल, बाथरूम और कार क्लीनिंग कर सकते हैं.

  • Power : 1400W
  • Flow rate (L/H) : 360 L/H
  • Maximum pressure : 110 bar
  • Hose Length : 4 mtr
  • Dimension : 18 x 21.9 x 38.9 cm
  • Warranty : 12 months

यह मशीन कॉम्पैक्ट साइज के हिसाब से ब्लैक डेकर की तरफ लगता है. दोनों प्रेशर वॉशर में स्मॉल साइज और एडजेस्टेबल नोजल कॉमन है. घरेलू यूज के हिसाब से दोनों एकदम बढ़िया और सूटेबल है. हालांकि ब्लैक डेकर  के मुकाबले करचर के2 कॉम्पैक्ट प्रेशर वॉशर लाइटवेट है. ये मशीन ब्लैक डेकर के मुकाबले 100W पावरफुल भी है. 

मैक्स प्रेशर 110 बार है. होज की लैंथ 4 मीटर है. यह मशीन करचर नोजल टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो अन्य प्रेशर वॉशर के मुकाबले 50% तक सफाई करने में समय बचाती है. फोम कनेक्ट करने के लिए डिटर्जेंट डिस्पेंसर की सुविधा यहां नहीं दी गई है. हालांकि फ्लो रेट में ब्लैक डेकर 30 लीटर प्रति घंटा बेहतर है. 

मूव करने के लिए व्हील दोनों ही प्रेशर वॉशर में नहीं दिए गए हैं. ऐसा इनके कॉम्पैक्ट साइज की वजह से किया गया है. दोनों जेट एंड स्प्रे नोज़ल सेटअप के साथ आती है.

Pros 

एडजेस्टेबल नोज़ल, कॉम्पैक्ट साइज

घरेलू यूज के लिए लाइटवेट मशीन

360 लीटर प्रति घंटा फ्लो रेट

Cons

प्रेशर बेहतर हो सकता था.

Check Discount Price

 

 

2. Bosch Aquatak 125 Pressure Washer – Check Discount Price

Bosch Aquatak 125 Pressure Washer

बॉश एक्वाटक 125 एक हाई रेंज प्रेशर वॉशर है जो घर के साथ साथ गार्डनिंग और कमर्शियल यूज में भी लिया जा सकता है. यह प्रेशर वॉशर 1500 वाट के कनेक्शन लोड के साथ आती है जो करचर K2 कॉम्पैक्ट के मुकाबले 100 वाट अधिक दमदार है. एक मीटर ज्यादा लंबी होज लेंथ भी आपको यहां मिल रही है. साइज के हिसाब से भी बॉश एक्वाटक 125 ज्यादा बड़ी मशीन है जबकि करचर K2 कॉम्पैक्ट साइज में आती है. 2-स्टेज प्रेशर सेटिंग यहां दी गई है. फ्लो रेट बराबर है.

इस मशीन की नोज़ल 3-इन-वन है और इसे फैन जेट, रोटो और पेन्सिल जेट तरीकों से काम में लिया जा सकता है (ये तीनों अलग अलग तरीके की पानी की बौछार के टाइप हैं). जबकि करचर K2 जेट एंड स्प्रे नोज़ल सेटअप के साथ आती है. ऑपरेशन के दौरान नाइस लेवल काफी कम है.

  • Power : 1500W
  • Flow rate (L/H) : 360 L/H
  • Maximum pressure : 125 bar
  • Hose Length : 5 mtr
  • Dimension : 36.5 x 36 x 44 cm
  • Weight : 6 kg
  • Warranty : 6 months

पुश-​फिट कनेक्शन और एडजेस्टेबल डिटर्डेंट बॉक्स यहां भी दिया गया है. दो अलग अलग तरह के नोज़ल साथ में दिए जा रहे हैं जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. मैक्स वाटर प्रेशर थोड़ा बेहतर हो सकता था. मशीन थोड़ी बल्की जरूर है लेकिन मूव करने के लिए बड़े व्हील यहां दिए गए हैं ताकि आप इसे कहीं भी मूव करा सकें. 5 मीटर की लंबी कनेक्टिंग केबल यहां आपको मिल रही है ताकि आप गार्डन या फ्लोर को अधिक दूरी तक क्लीन कर सकें.

हाई रेंज प्रेशर वॉशर सर्च कर रहे हैं और बजट का कोई इश्यू नहीं है तो बॉश एक्वाटक 125 प्रेशर वॉशर के साथ जा सकते हैं. 

Pros

हाई रेंज प्रेशर वॉशर मशीन

3-इन-वन नोज़ल टाइप

5-6 की होज लेंथ 

मूव करने के लिए बड़े व्हील

Cons

मशीन बड़ी और महंगी है.

Check Discount Price

 

 

3. ‎Inalsa PowerShot Pressure Washer – Check Discount Price

 ‎Inalsa PowerShot Pressure Washer

इनाल्सा का ये हाई टेक प्रेशर वॉशर दिखने में जितना कमाल है, उतनी ही इसकी डिजाइन यूनिक है. घरेलू और कमर्शियल यूज के लिए इनाल्सा पावर शॉट ये प्रेशर वॉशर मशीन हर तरीके से यूजफुल है. मैक्स फ्लो रेट 408 लीटर प्रति घंटा है जो बॉश एक्वाटक 125 से 48 लीटर प्रति घंटा बेहतर है. जेट एंड स्प्रे नोज़ल सेटअप यहां आपको मिलेगा. नॉइस लेवल भी ठीक-ठाक है और आपको ऑपरेशन के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी.

ये मशीन एल्युमिनियम पाइप और मैटल गियर के साथ हार्ड प्लास्टिक बॉडी के साथ आती है. नोज़ल एडजेस्टेबल है. बॉश एक्वाटक 125 की तरफ कॉर्ड और एक्सेसरीज स्टोरेज यहां भी दिया जा रहा है. हर एक अटेचमेंट के लिए मेन मशीन में जगह दी गई है. सेटअप करना आसान है.

  • Power : 1600W
  • Flow rate (L/H) : 408 L/H
  • Maximum pressure : 135 bar
  • Hose Length : 5 mtr
  • Dimension : 32.8 x 24.5 x 69.7 cm
  • Weight : 6.3 kg
  • Warranty : 1 year

सेल्फ प्राइमिंग फीचर यहां ​दिया गया है जो टैप की जगह किसी टैंक या फिर ओपन वॉटर सोर्स से पानी सप्लाई में सक्षम है. इनलेट एडॉप्टर के साथ एंटी इंप्युरिटी फिल्टर यहां दिया गया है जो पानी की गंदगी को मशीन में जाने से रोकता है. ऑटो शट-ऑफ स्टैंडर्ड फंक्शन है जो पावर सेविंग में मदद करता है.

बेहतर सफाई और जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए टर्बो मोड यहां दिया हुआ है. इसकी 3DTurboFlip नोजल अधिक प्रभावी और स्प्रे जेट प्रेशर स्टाइल में सारी गंदगी को हटाने में सक्षम है. 

पावर की बात करें तो यहां बॉश एक्वाटक 125 के मुकाबले 100W बेहतर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो ज्यादा बेहतर तरीके से काम करती है. बॉश एक्वाटक 125 में दी गई 6 महीने की वारंटी के मुकाबले यहां एक साल की प्रोडक्ट वारंटी आपको मिल रही है.

कम रेंज में हाई टेक पावरफुल प्रेशर वॉशर सर्च कर रहे हैं तो इनाल्सा पावर शॉट एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है.

Pros 

1600 वाट की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर

गहरी गंदगी हटाने के लिए टर्बो मोड

सेल्फ प्राइमिंग फीचर

408 लीटर प्रति घंटा फ्लो रेट

Cons

मशीन बल्की है.

Check Discount Price

 

 

4. Aimex Electric High Pressure Washer – Check Discount Price

Aimex Electric High Pressure Washer

कमर्शियल यूज के लिए प्रेशर वॉशर सर्च कर रहे हैं तो Aimex ब्रांड की ये प्रेशर वॉशर मशीन आपके लिए बढ़िया रहने वाली है. इनाल्सा पावर शॉट और बॉश एक्वाटक 125 के मुकाबले ये मशीन दो से तीन किलो भारी जरूर है और मूव करने के लिए व्हील भी यहां नहीं है लेकिन इसे कम जगह में आसानी से सेट किया जा सकता है. एक्सेसरीज के लिए अलग से स्पेस की जरूरत होगी. इस मशीन को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह उठाकर ले जाया जा सकता है. हालांकि ज्यादा देर तक कैरी नहीं किया जा सकता है.

ये मशीन कॉपर वाइंडिंग वाली 1500W की मोटर के साथ आती है. नोजल रोड की जगह यहां पाइप के साथ प्रेशर गन दी गई है. ये मशीन खास तौर पर व्हीकल सर्विस सेंटर और कमर्शियल यूज के हिसाब से बनाई गई है लेकिन घर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • Power : 1500W
  • Maximum pressure : 80 bar
  • Hose Length : 6 mtr
  • Dimension : 36 x 24 x 30 cm
  • Weight : 9 kg
  • Warranty : 1 year

होज की लेंथ 8 मीटर (23 ft) तक है जो सेगमेंट में सबसे बढ़िया है. इनाल्सा पावर शॉट और बॉश एक्वाटक 125 के मुकाबले ये 3 मीटर तक बेहतर है. मैक्स फ्लो रेट काफी कम है जिस पर काम किया जा सकता है. एडजेस्टेबल फॉम बॉटल यहां भी दी गई है. इनलेट फिल्टर और वाटर फिल्टर मशीन में गंदगी जाने से रोकता है. ड्युल वाटर इनटेक सेक्शन भी यहां पर है. ऑटो स्टॉप टेक्नोलॉजी यहां दी गई है जो पावर सेविंग करने में मदद करती है. मशीन को ठंडा करने के लिए प्रोपर वेंटिलेशन यहां पर दिया गया है ताकि प्रेशर वॉटर को अधिक समय तक ऑपरेट किया जा सके. कमर्शियल यूज के लिए एक बढ़िया टिकाऊ प्रेशर वॉशर सर्च कर रहे हैं तो इससे बेहतर विकल्प आपको नहीं मिलेगा.

Pros

कमर्शियल और घरेलू यूज के लिए बढ़िया

23 फिट की वॉटर आउटलेट पाइप

इनलेट फिल्टर और वाटर फिल्टर

कॉपर वाइंडिंग मशीन

Cons

मशीन को कैरी करना काफी मुश्किल है.

Check Discount Price

 

 

5. BLACK+DECKER BW13 – Check Discount Price

BLACK+DECKER BW13

बड़ी साइज मशीन की जगह कॉम्पैक्ट साइज प्रेशर वॉशर सर्च कर रहे हैं तो ब्लैक डेकर की ये प्रेशर वॉशर मशीन आपके लिए बढ़िया रहने वाली है. पूरी तरह स्मॉल साइज और एडजेस्टेबल नोजल रोड के चलते ये मशीन घरेलू यूज के लिए एकदम बढ़िया प्रोडक्ट है. इसका वेट दो किलो से भी कम है. साथ ही नोजल पाइप और बाकी की एक्सेसरीज को भी इसी मशीन में फिट किया जा सकता है. ये मशीन जेट एंड स्प्रे नोज़ल सेटअप के साथ आती है.

इनाल्सा पावर शॉट और बॉश एक्वाटक 125 के मुकाबले ये मशीन काफी हल्की है लेकिन मूव करने के लिए व्हील यहां नहीं मिलेंगे. हालांकि ये इतनी हल्की है कि आसानी से इधर उधर ले जाया जा सकता है. मैक्स प्रेशर केपिसिटी दोनों ही मशीनों से 25-35 बार तक कम है. होज लेंथ भी दोनों के मुकाबले आधा मीटर तक छोटी है. फ्लो रेट बॉश एक्वाटक 125 से 30 लीटर प्रति घंटा तक बेहतर लेकिन इनाल्सा पावर शॉट से थोड़ा कम है.

  • Power : 1300W
  • Flow rate (L/H) : 390 L/H
  • Maximum pressure : 100 bar
  • Hose Length : 4.5 mtr
  • Dimension : 30 x 8 x 15 cm
  • Warranty : 1 year

एक्सेसरीज पर नजर डालें तो यहां एडजेस्टेबल नोजल रोड, स्प्रे डिवाइस, होज कनेक्टिंग, नोजल क्लीनिंग टूल, वाटर फिल्टर और मशीन है. ये मशीन बॉश एक्वाटक 125 और इनाल्सा पावर शॉट के मुकाबले 200W तक हल्की है. फोम कनेक्ट करने के लिए डिटर्जेंट डिस्पेंसर की सुविधा यहां दी गई है.

Pros 

घरेलू यूज के लिए लाइटवेट मशीन

390 लीटर प्रति घंटा फ्लो रेट

एडजेस्टेबल नोज़ल

Cons

मूव करने के लिए व्हील नहीं है.

Check Discount Price

 

 

6. Bosch Easy Aquatak 110 – Check Discount Price

Bosch Easy Aquatak 110 इ

इसी सेगमेंट में बेस्ट प्रेशर वॉशर सर्च कर रहे हैं तो बॉश ईज़ी एक्वाटक 110 कॉम्पैक्ट प्रेशर वॉशर आपके लिए एक बढ़िया प्रोडक्ट हो सकता है. देखने में ये कुछ कुछ Aimex ब्रांड के प्रेशर वॉशर की तरह दिखता है. कॉम्पैक्ट साइज और लाइटवेट ये प्रोडक्ट एक ब्रीफ केस स्टाइल में आता है. कैरी करने के लिए ये हैंडल के साथ आती है. 450-एमएल हाई-प्रेशर डिटर्जेंट नोजल भी यहां पर दिया गया है.

एडजेस्टेबल नोजल रोड, स्प्रे डिवाइस, होज कनेक्टिंग फंक्शन यहां दिए गए हैं. 1300W पावर कैटेगिरी में शामिल ब्लैक डेकर BW13 के मुकाबले ये प्रेशर वॉशर हैवी है इसलिए एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है. होज लेंथ यहां काफी कम दी गई है. इसमें सुधार किया जाना चाहिए था. फ्लो रेट ब्लैक डेकर से 30 लीटर तक कम है लेकिन प्रेशर में बॉश की ये मशीन आगे है.

  • Power : 1300W
  • Flow rate (L/H) : 330 L/H
  • Maximum pressure : 110 bar
  • Hose Length : 3 mtr
  • Dimension : 40 x 20 x 37.5 cm
  • Weight : 3.8 kg
  • Warranty : 6 months

यदि आप अपनी बाइक या कार क्लीनिंग के लिए बढ़िया और पावरफुल प्रेशर वॉशर सर्च कर रहे हैं तो बॉश की ये मशीन आपके लिए सुटेबल प्रोडक्ट हो सकती है.

Pros

घरेलू यूज के लिए परफेक्ट प्रेशर वॉशर

यूनिक डिजाइन, कैरी करने में आसान

पावर सेविंग प्रोडक्ट

Cons

होज लेंथ काफी छोटी है.

केवल 6 महीने की वारंटी है.

Check Discount Price

 

 

7. Bosch Aquatak 130 Pressure Washer – Check Discount Price

Bosch Aquatak 130 Pressure Washer

एक बार फिर से आते हैं हाई रेंज और बड़ी साइज वाली प्रेशर वॉशर मशीनों की तरफ. लिस्ट में फिर से हमने शामिल किया है बॉश ब्रांड के वॉशर प्रेशर को. बॉश एक्वाटक 130 एक 1700W की बड़े साइज वाली वॉशर प्रेशर मशीन है जो डिजाइन में बॉश एक्वाटक 125 जैसी ही दिखती है.

फंक्शन और फीचर्स भी करीब करीब एक जैसे हैं. 3-इन-वन एडजेस्टेबल नोज़ल, डिटर्डेंट बॉक्स, 5 के मुकाबले 6 मीटर की होज लेंथ यहां दी गई है. मैक्स प्रेशर 130 बार है जो इसी सेगमेंट में इनाल्सा प्रेशर वॉशर से मामूली का कम है. हालांकि होज लेंथ एक मीटर बेहतर है लेकिन प्राइस रेंज दोगुनी है. ये मशीन वाटर फिल्टर के साथ आती है.

  • Power : 1700W
  • Maximum pressure : 130 bar
  • Hose Length : 6 mtr
  • Dimension : 36.5 x 36 x 44 cm
  • Weight : 7 kg
  • Warranty : 6 months

प्रीमियम सेगमेंट में हाई कैपेसिटी वाला प्रेशर वॉशर अगर लेना चाहते हैं तो बॉश एक्वाटक 130 आपके लिए बढ़िया विकल्प है. 

Pros

हाई रेंज प्रेशर वॉशर मशीन

3-इन-वन नोज़ल टाइप

5-6 की होज लेंथ 

मूव करने के लिए बड़े व्हील

Cons

मशीन महंगी है और वारंटी कम है.

Check Discount Price

 

 

8. Bosch Advanced Aquatak 140 Pressure Washer – Check Discount Price

Bosch Advanced Aquatak 140 Pressure Washer

इससे भी हाई कैपेसिटी वाला वॉशर प्रेशर चाह रहे हैं तो बॉश एडवांस एक्वाटक 140 वॉशर प्रेशर की तरफ जा सकते हैं. ये 2100W की पावर वाला प्रेशर वॉशर है जो 140 बार प्रेशर रेंज के साथ आता है. होज लेंथ यहां 8 मीटर की दी गई है जो सेगमेंट में सबसे बेहतर है. यह मशीन बडी कार, रूफ टॉप, बड़े गार्डन और ड्राइववे के लिए बढ़िया सूटेबल है.

550-एमएल हाई-प्रेशर डिटर्जेंट नोजल यहां दी गई है जो बेहतर सफाई में मदद करेगी. रोटरी लेंस की सुविधा बॉश ब्रांड के सभी प्रोडक्ट में दी गई है जो जिद्दी गंदगी को टार्गेट बनाकर साफ करती है.

  • Power : 1700W
  • Flow rate (L/H) : 450 L/H
  • Maximum pressure : 140 bar
  • Hose Length : 8 mtr
  • Dimension : 41 x 37.5 x 81.5 cm
  • Weight : 18 kg
  • Warranty : 6 months

लंबी होज कनेक्टिंग पाइप ईजी रोल के साथ है जिसका स्टोरेज मशीन के हैंडल के नीचे ही दिया गया है. आपको जितनी आश्यकता है, उतना पाइप आप खींच कर बाहर निकाल सकते हैं. मेटल टेलिस्कोपिक हैंडल और मूव करने के लिए बड़े व्हील यहां दिए गए हैं.

प्रीमियम सेंगमेंट में हाई कैपेसिटी वॉशर प्रेशर सर्च कर रहे हैं तो 2100W वाली बॉश एडवांस एक्वाटक 140 वॉशर प्रेशर के साथ जा सकते हैं.

Pros

हाई रेंज प्रेशर वॉशर मशीन

3-इन-वन नोज़ल टाइप

ईजी रोल के साथ 8 मीटर की होज लेंथ 

Cons

मशीन बजट से पूरी तरह बाहर है.

Check Discount Price

 

 

9. iBELL WIND55 Universal Pressure Washer – Check Discount Price

iBELL WIND55 Universal Pressure Washer

एक और शानदार प्रोडक्ट हमने अपनी लिस्ट में शामिल किया है. iBELL WIND55 वॉशर प्रेशर 1600W की पावर के साथ आता है. डिजाइन यूनिक है और फ्लो रेट 420 लीटर प्रति घंटा है जो सेगमेंट में सबसे बेहतर है. इसी सेगमेंट में इनाल्सा के वॉशर प्रेशर से भी ये 12 लीटर तक बेहतर है लेकिन बॉश एडवांस एक्वाटक से 30 लीटर प्रति घंटा कम है. इनाल्सा में दिया गया टर्बो मोड यहां नहीं दिया गया है.

  • Power : 1600W
  • Flow rate : 420 L/H
  • Maximum pressure : 130 bar
  • Hose Length : 5 mtr
  • Dimension : ‎45.2 x 37.2 x 31.2 cm
  • Weight : 8.06 kg
  • Warranty : 6 months

प्रेशर रेट 130 बार है जो सेगमेंट में इनाल्सा से 3 बार कम है. 5 मीटर की होज लेंथ बराबर है. प्राइस रेंज में ₹700 तक का अंतर है. इनाल्सा में एक साल जबकि यहां 6 महीने की वारंटी दी जा रही है.

Pros 

1600 वाट की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर

420 लीटर प्रति घंटा फ्लो रेट

Cons

सेगमेंट के हिसाब से कीमत ज्यादा है.

Check Discount Price

 

 

10. ResQTech PW-101 Pressure Washer – Check Discount Price

ResQTech PW-101 Pressure Washer

लिस्ट में एक और बढ़िया वॉशर प्रेशर को शामिल किया है जो एक मोस्ट सेलिंग प्रोडक्ट भी है. 1700W की ये मशीन 135 बार प्रेशर कैपेसिटी के साथ आती है. डिजाइन आईबॉल की वॉशर प्रेशर की तरह है. होज की लेंथ 6 मीटर है जो इस सेगमेंट में स्टैंडर्ड लेंथ से एक मीटर बेहतर है. 7 मीटर की एक्सटेंशन पाइप भी यहां दी गई है. ये एक एक्स्ट्रा एडवांटेज है.

  • Power : 1700W
  • Flow rate : 380 L/H
  • Maximum pressure : 135 bar
  • Hose Length : 6 mtr
  • Dimension : ‎28 x 32 x 52 cm
  • Weight : 7.89 kg
  • Warranty : 2 years

टोटल स्टॉप सिस्टम यहां दिया गया है जो वाटर पंप को ऑटोमैटिक बंद कर देता है जिससे पावर सेविंग और वाटर सेविंग दोनों हो जाते हैं. फ्लो रेट यहां थोड़ा सा कम है जबकि इनाल्सा और iBELL WIND55 का फ्लो रेट बेहतर है.

कॉपर वाइंडिंग वाली मोटर यहां दी गई है. दो साल की वारंटी साथ में दी जा रही है जो सेगमेंट में बेस्ट है.

Pros 

1700 वाट की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर

380 लीटर प्रति घंटा फ्लो रेट

6 मीटर की होज लेंथ, 7 मीटर की एक्सटेंशन 

Cons

कीमत थोड़ी सी ज्यादा है.

Check Discount Price

 

 

Conclusion

लिस्ट में हमने आपको टॉप 10 बेस्ट वॉशर प्रेशर रेट लिस्ट बताई गई है. अगर बजट रेंज की बात करें तो करचर K2 कॉम्पैक्ट सबसे परफेक्ट है. अगर बड़ी साइज वाला प्रोडक्ट नहीं चाहिए या अपनी बाइक या कार या अपने छोटे घर के लिए कॉम्पैक्ट साइज में प्रेशर वॉशर चाहिए तो ₹6000 की रेंज में करचर K2 कॉम्पैक्ट के साथ ब्लैक डेकर BW13 (https://www.amazon.in/dp/B07G9MPY1X/) और Aimex (https://www.amazon.in/dp/B085HDMXPV/) भी बढ़िया विकल्प है.

मिड रेंज में इनाल्सा वॉशर प्रेशर, iBELL WIND55 और ResQTech PW-101 के साथ जा सकते हैं.

प्रीमियम सेंगमेंट में हाई क्वालिटी वॉशर प्रेशर चाहते हैं तो बॉश एक्वाटक 110, 125, 130, 140 आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. हाई कैपेसिटी वॉशर प्रेशर सर्च कर रहे हैं तो 2100 वाट वाला बॉश एक्वाटक 140 आपके लिए बढ़िया है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo