आईटेल ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Itel Vision 2S, कीमत केवल ₹6999

Itel Vision 2S launched in India

Itel ने अपना एक और बजट/सस्ता स्मार्टफोन Itel Vision 2S देश में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत ₹6999 रखी गई है. फोन में 6.5 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ डबल कैमरा और 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह नया फोन आईटेल विजन-2 (Itel Vision 2) का अपग्रेडेड वर्जन है. आईटेल विजन 2 की कीमत 7,499 रुपए है. हालांकि इस फोन को विजन 2 नहीं, बल्कि आईटेल विजन-1 के प्लेटफार्म और डिजाइन स्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है. लुकिंग में ये आईटेल विजन-2 से बिलकुल नहीं मिलता है. बजट फोन पसंद करने वालों के लिए ये एक बढ़िया विकल्प है.

Itel Vision 2S में 6.52 इंच की HD+ IPS टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो वॉटरड्रॉप डिजाइन के साथ है. डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ​रेसोल्युशन 720×1600 पिक्सल और डेन्सिटी 269 पिक्सल है. सबसे खास बात ये है कि कंपनी एक साल की वारंटी के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है जो मुफ्त है. ये वारंटी स्क्रीन खराब होने या टूटने किसी भी स्थिति में हो सकती है. स्क्रीन रिप्लेसमेंट फोन खरीदने के अगले 100 दिनों के लिए होगी.

Display 6.52 inch HD+ touch screen
resolution 720 x 1600 pixels
Processor octa-core Unisoc SC9863A
Operating System Android 11 (Go Edition)
Camera setup 8-megapixel primary camera + 0.3-megapixel VGA camera in back5-megapixel selfie camera
Battery capacity 5000mAh Li-Polymer batteryStandby time: 562.5H, Talktime: 25.1HMedia Playback Time: Audio: 91.3H, Video: 10.8H
Measurement (H×W×T) 166 x 76.30 x 8.90mm 
Color options Gradation Purple, Gradation Blue, and Deep Blue
Connectivity and features Wi-Fi, GPS, G Sensor, audio jack, Proximity sensor, fingerprint sensor and face unlock

पीछे की तरफ डबल कैमरा और फ्रंट में नॉच स्टाइल में सेल्फी कैमरा मिलेगा. डिस्प्ले क्वालिटी ठीक है और बैक में प्लास्टिक बॉडी है जिसे हल्का सा शाइन देने की कोशिश की गई है. पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस फेस अनलॉक फंक्शन भी दिया गया है. एक पतली ब्रांडिंग स्ट्रिप भी यहां देखने को मिलेगी.

इस स्मार्टफोन में 1.6GHz की स्पीड वाला Unisoc SC9863A ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. Itel Vision 2S एंड्रॉयड 11 (Go Edition) को सपोर्ट करता है. इसमें 2GB रैम (RAM) के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. हालांकि मैमोरी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प यहां दिया गया है. ड्युल सिम स्लॉट और एसडी कार्ड स्लॉट भी यहां मिलेगा.

कैमरे की बात करें तो आईटेल विजन 2S में ड्युल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 0.3-मेगापिक्सल VGA है. ऑटोफोकस फंक्शन यहां मिलेगा. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

आईटेल विजन 2S के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी के अनुसार यह बैटरी 25 दिनों तक स्टैंडबाय पर चल सकती है जबकि लगातार इस्तेमाल पर भी 24 घंटे से ज्यादा चलती है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, GPS और ऑडियो जैक दिया गया है.

इसके साथ फोन में ग्रेडेशन पर्पल, ग्रेडेशन ब्लू और डीप ब्लू कलर ऑप्शन मिलेगा. जल्दी ही ये फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर मिल जाएगा.

Read more – Redmi का किलर मोबाइल है Note 10 Pro Max, बनेगा बेस्ट-इन-सेगमेंट!

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo