Kent Grand Mineral RO- देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाटर प्यूरीफायर

Kent Grand Mineral RO

केंट ग्रांड मिनरल RO वाटर प्यूरीफायर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाटर प्यूरीफायर है. कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली ये मशीन दीवार पर लटकाई जाती है. Kent Grand Mineral RO पानी को न सिर्फ पीने लायक बनाता है, बल्कि उसे हेल्दी भी बनाता है. इसकी लेटेस्ट टेकनोलॉजी से पानी को साफ, स्वच्छ और सुरक्षित रखती है जिससे आपको ताजा, टेस्टी और हेल्दी पानी मिलता रहे. 

Last updated on अप्रैल 7, 2024 2:10 अपराह्न

केंट की इस मशीन में इस्तेमाल हुई मिनरल RO तकनीक (Mineral RO Technology) और टीडीएस कंट्रोलर (TDS controller) पानी में जरूरी नेचुरल मिनरल को बरकरार रखने में मदद करती है. यही वजह है कि अधिकतम घरों में RO वाटर प्यूरीफायर (best water purifier machine) पाया जाता है. 

Kent Grand Mineral RO- Key Features – Check Discount Price

KENT 11076 Ultraviolet, Reverse Osmosis Water Purifier 8L

  • केंट ग्रांड मिनरल RO वाटर प्यूरीफायर का टैंक 8 लीटर का है जो एक मिड साइज़ फैमेली के लिए पर्याप्त है. इस मशीन की प्यूरिफ़िकेशन कैपेसिटी 20 लीटर प्रति घंटा है. यह मशीन एक दिन में 100 लीटर तक पानी फिल्टर कर सकती है.
Material Food Grade Plastic
Total Capacity 8L
Purifying Technology RO+UV+UF+TDS Controller 
Filtration Capacity 20L per hr
Power Consumption 60W
Power Requirement 100 – 300 V, 50 Hz, 800 mA
  • बॉडी काफी मजबूत और फूड ग्रेड प्लास्टिक मेटेरियल की बनी है. इसके दोनों पाइप भी इसी मेटेरियल से तैयार किए गए हैं. इसका इन-बिल्ट ऑटो-फ़्लशिंग सिस्टम वेस्ट पानी को अपने आप ही ड्रेनेज करने में सक्षम है. 
  • इसकी RO+UV+UF+TDS Control तकनीक गंदे से गंदे पानी को साफ करके पीने योग्य बनाती है. उपर दी गई प्रक्रिया में जल की अशुद्धियों, रसायन, बैक्टीरिया और वायरस को पूरी तरह हटाया जाता है, साथ ही साथ पानी के आवश्यक प्राकृतिक मिनरल को भी बरकरार रखा जाता है. पूरी प्रक्रिया के बाद मशीन के टैंक में 100% शुद्ध, स्वस्थ और स्वादिष्ट पीने का पानी स्टोर होता है. जिस जगहों पर टीडीएस लेवल (फ्लोराइड की मात्रा) काफी हाई होता है, वहां ये तकनीक बेहतर तरीके से काम करती है.
  • इसका कॉम्पैक्ट लुक वॉल-माउंट के रूप में डिजाइन किया गया है. यह मशीन काफी कम जगह घेरती है और दीवार पर लटकाई जा सकती है. 
  • केंट ग्रांड मशीन थोड़ी भारी है. इस मशीन का वजन 9.4 किलोग्राम है. यह मशीन 390 एमएम लंबी, 535 एमएम ऊँची और 255 एमएम चौड़ी (390L × 535H × 255W in mm) है. 
  • KENT Grand 8 लीटर के स्टोर टैंक के साथ साथ 20 L/hr प्यूरिफ़िकेशन कैपेसिटी के साथ आता है ताकि बिजली की अनुपस्थिति में भी निरंतर शुद्ध पानी की आपूर्ति सुचारू रखी जा सके.
  • प्यूरीफायर स्टोरेज टैंक वाटर लेवल इंडिकेटर के साथ आता है. जब मशीन में पानी खत्म हो या फिर शुद्ध पानी का स्तर कम हो जाए तो मशीन पर स्विच कर सकते हैं.
  • सेव वाटर टेकनोलॉजी (Save Water Technology) भी यहां दी गई है ताकि पानी की ज्यादा वे​स्टेज होने से रोकी जा सके. कम पानी बर्बाद करके स्वच्छ और शुद्ध पीने के पानी की आपूर्ति दी जा सके.
  • इस मशीन में मेम्ब्रेन फिल्टर के साथ RO + UV + UF फिल्टर भी है. यानी पानी चार बार फिल्टर होकर टैंक में पहुंचता है. कुल मिलाकर अति शुद्ध पानी हमें मिलता है. खास बात ये भी है कि यहां टीडीएस लेवल 700 से 1200 के बीच होता है, वहां केंट मशीन की डिमांड अधिक होती है. हालांकि मशीन का मेन्टिनेंस अधिक है लेकिन सुरक्षा की गारंटी है.
  • कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन के साथ प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है. इसके साथ ही इंस्टॉलेशन के तीन साल तक फ्री सर्विस की भी पेशकश कर रही है, जो एक बड़ा प्लस पॉइंट है.
Pros Cons
  • बेस्ट वाटर प्यूरीफायर मशीन इन मिड बजट सेगमेंट
  • 8 लीटर वाटर टैंक, 20L/H प्यूरिफिकेशन क्षमता
  • RO+UV+UF+ TDS मिनरलाइजर वॉटर प्यूरिफिकेशन
  • इन-बिल्ट ऑटो-फ़्लशिंग, टीडीएस कंट्रोलर सिस्टम
  • फूड ग्रेड प्लास्टिक मेटेरियल, वाटर लेवल इंडिकेटर
  • 1 साल की वारंटी + 3 साल कोई सर्विस चार्ज नहीं
  • मेन्टिनेंस काफी हाई है. हर 6 महीने में फिल्टर बदलने पड़ते हैं.
  • जहां पानी हार्ड होता है, वहां फिल्टर 3 महीने में भी खराब हो सकते हैं.
  • सभी फिल्टर बिना वारंटी के आते हैं.
  • सर्विस संबंधी शिकायतें भी देखी गई हैं.

Kent Grand Mineral RO price

Kent Grand Mineral RO की कीमत ₹15,000 से ₹20,000 तक जाती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo