KENT Grand+ देता है सबसे शुद्ध पानी लेकिन यहां रह गई सुधार की गुंजाइश

Kent Grand Plus ro

ओवरव्यू (overview)

KENT RO देश का सबसे अधिक बिकने वाला वाटर प्यूरीफायर ब्रांड है. इस ब्रांड के कई सारे वाटर प्यूरीफायर मार्केट में उपलब्ध हैं. बात करेंगे KENT Grand+ की जो कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन स्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है. लुकिंग कुछ कुछ पुराने केंट ग्रांड जैसी जरूर है लेकिन पहली ही नजर में इसे अलग से पहचाना जा सकता है. KENT Grand+ की मल्टी फिल्टर RO+UV+UF Technology पानी में घुली हुई गंदगी जैसे बालू, मिट्टी, बैक्टीरिया, वायरस आदि को हटाती है. जबकि इसकी मिनरल ROTM टेकनोलॉजी (Mineral ROTM Technology) पानी में मौजूद जरूरी पोषक तत्वों जैसे कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और फ्लोराइड आदि को बरकरार रखती है. 

Rs. 18,650
Rs. 22,500
in stock
as of मार्च 6, 2024 5:23 पूर्वाह्न
Amazon.in
Last updated on मार्च 6, 2024 5:23 पूर्वाह्न

वहीं TDS Control (Total Dissolved Solids) पीने के पानी में मौजूद आवश्यक प्राकृतिक खनिजों की मात्रा को पीएच 7 तक नियंत्रित करता है. इससे पानी का स्वाद कड़वा नहीं होता. इनके अलावा यूवी एलईडी प्रोटेक्शन (UV LED protection) लंबे समय तक वाटर स्टोरेज टैंक में मौजूद शुद्ध पानी को बैक्टीरिया और वायरस फ्री रखने में मदद करती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली 9 लीटर की ये वाटर फिल्टर मशीन (Water filter machine) मिड साइज फैमेली के लिए एकदम परफेक्ट है.

स्पेसिफिकेशन (Specifications)

Material ABS Food Grade Plastic
Total Capacity 9L
Dimensions 40 x 23 x 54 cm
Purifying Technology RO+UV+UF+TDS Controller 
Filter Cartridges 4 Types
Filtration Capacity 20L per hr
Power Consumption 60W
  • KENT Grand Plus के टैंक में 9 लीटर तक पानी स्टोर हो सकता है. प्योरिफिकेशन कैपेसिटी (purification capacity) 20 लीटर प्रति घंटा है. यह मशीन एक दिन में 100 लीटर पानी फिल्टर कर सकती है. 
  • कॉम्पैक्ट व ट्रांसपेरेंट लुक वाली इस मशीन की बॉडी एबीएस फूड ग्रेड प्लास्टिक से बनी है. इसी बिल्ड क्वालिटी का इस्तेमाल ट्रांसपेरेंट कवर, फिल्टर कवर और वाटर पाइप में भी हुआ है (ABS food-grade plastic एक मजबूत प्लास्टिक है जो एक्रिलोनिट्राइल, ब्यूटाडीन और स्टाइरीन पॉलिमर के मिश्रण से बनाया जाता है. यही प्लास्टिक फूड मिक्सर, प्रोसेसर और रेफ्रिजरेटर आदि के निर्माण में भी काम में लिया जाता है).
  • मशीन सिंगल प्लग एंड सिस्टम है. ऑटो रिफिल सिस्टम यहां दिया गया है. जैसे ही मशीन खाली होगी, अपने आप चालू हो जाएगी और फुल भरने के बाद मोटर स्वत: ही ऑफ हो जाएगी. 
  • यहां एक वाटर लेवल इंडिकेटर दिया हुआ है जो टैंक में पानी का लेवल बताता है. हालांकि कम रोशनी में पानी का लेवल देख पाना मुश्किल है.
  • इस मशीन में वाटर प्योरिफिकेशन के लिए 4 तरह के कॉर्ट्रिज लगे हैं- सेडिमेंट (Sediment), कार्बन ब्लॉक फिल्टर (Carbon Block Filter), UF और पोस्ट कार्बन (Post Carbon). पानी यहीं से छनकर वाटर टैंक में जमा होता है.
  • केंट की ये मशीन 40 सेमी लंबी, 23 सेमी चौड़ी और 54 ऊँची है. इस लाइटवेट मशीन का वजन केवल 8.4 किलो है.
  • Kent Grand Plus काफी विश्वसनीय प्रोडक्ट है और इसे कई अमेरिका में NSF और WQA गोल्ड सील जैसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. कंपनी CE, ISI और RoHS प्रमाणित है.

यूनीक फीचर्स/फंक्शन

वॉल माउंटेड डिजाइन

Kent Grand Plus एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली वाटर प्यूरीफायर मशीन है जो दीवार पर लटकाई जाती है. यानी जगह कम घेरती है और सभी घरों के लिए उपयुक्त है. डिजाइन छोटा होने के साथ साथ वजन भी काफी कम है.

जीरो वाटर वेस्टेज तकनीक

आरओ एक ऐसी प्रक्रिया है जो फिल्ट्रेशन के दौरान काफी सारा पानी बर्बाद करती है. इसमें इस्तेमाल में आने वाले पानी से करीब 5 गुना तक पानी वेस्ट हो जाता है. यानी 9 लीटर शुद्ध पानी के लिए 40 से 45 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है (हालांकि ये पानी के टीडीएस लेवल पर निर्भर करता है). इसके लिए केंट ने Zero Water Wastage Technology का इस्तेमाल किया है. केंट की यह खास तकनीक वेस्ट हुए पानी को नाली में बहाने के बजाय फिर से आपके मुख्य वाटर टैंक में सप्लाई कर देती है. इससे मशीन से निकलने वाला पानी बर्बाद नहीं होता. 

हाई वाटर रिकवरी

सामान्य तौर पर एक आरओ में 80% पानी बर्बाद होने के बाद 20% पीने योग्य पानी टैंक में सेव होता है. इसका मतलब है कि 2 लीटर शुद्ध पानी के लिए 10 लीटर इनपुट पानी की आवश्यकता है. बचा हुआ 8 लीटर पानी (अगर ओवरहैड टैंक में नहीं जा रहा है तो) पूरी तरह से बेकार है. इसके लिए केंट ग्रांड प्लस में Save Water Technology का इस्तेमाल किया गया है ताकि 50% से अधिक पानी की रिकवरी की जा सके.

केयर और मेन्टिनेंस

केंट की वाटर प्यूरीफायर मशीनों को केयर करना काफी आसान है. हालांकि मेन्टिनेंस थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन केयर करना मुश्किल नहीं है. ये कॉम्पैक्ट साइज, लाइटवेट और माउंटेड वॉल डिजाइन के साथ आती है इसलिए स्पेस नहीं रोकती. सर्विस में कोई दिक्कत नहीं है. कंपनी का सर्विस सेंटर 24×7 उपलब्ध है. 

सर्विस सिस्टम की बात करें तो केंट की अधिकांश वाटर प्यूरीफायर मशीनें RO+UF+UV फिल्टर के साथ आती हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए इसके चार फिल्टर में से तीन को हर 6 महीने में बदलाने होते हैं जबकि मेम्ब्रेन हर साल में चेंज होती है. मेम्ब्रेन की लागत करीब ₹2500 और तीनों फिल्टर की लागत करीब ₹1500 आती है. ​सर्विस चार्ज अलग से देना होगा. ऐसे में KENT Grand+, KENT Grand, Super Star, Lite, Supreme etc वाटर प्यूरीफायर मशीनों में एक साल का मेन्टिनेंस ₹5000 – ₹6500 तक जाता है जो काफी ज्यादा है. जिन जगहों पर पानी में टीडीएस लेवल काफी ज्यादा है, वहां मेम्ब्रेन और फिल्टर जल्दी खराब हो सकते हैं.

ड्रॉबैक

  • वैसे तो केंट की वाटर प्यूरीफायर मशीनों में कोई दिक्कत नहीं आती लेकिन फिल्टर जल्दी जल्दी बदलने की समस्या जरूर देखी जाती है.
  • कंपनी के फिल्टर बिना किसी वारंटी के साथ आते हैं. ऐसे में जहां टीडीएस लेवल अधिक होता है, वहां कई बार फिल्टर तीन महीने या इससे भी कम समय में खराब हो जाते हैं और पानी का टेस्ट बदल जाता है.
  • कंपनी कई मशीनों पर तीन तो कई पर चार साल की मुफ्त सर्विस की पेशकश कर रही है जो ग्राहकों के लिए अच्छा है. हालांकि उनमें फिल्टर और मेम्ब्रेन शामिल नहीं हैं. सर्विस के दौरान अगर आपका कोई फिल्टर या मेम्ब्रेन या अलग पार्ट खराब होता है तो आप पार्ट का चार्ज देकर बदलवाना होगा.
  • अगर आप फ्री सर्विस के बाद एक्ज्यूकेटिव को बुलाते हैं तो सर्विस चार्ज + पार्ट चार्ज + लेबर चार्ज आपको देना होगा. एक बार की सर्विस का चार्ज ₹300 से ₹450 तक हो सकता है. ऐसे में मशीन का सालाना मेन्टिनेंस काफी भारी पड़ता है.

वारंटी और सर्विस

कंपनी Kent Grand Plus पर एक साल की प्रोडक्ट वारंटी और अगले तीन साल फ्री सर्विस दे रही है. हालांकि इस सर्विस में फिल्टर, प्री फिल्टर या मेम्ब्रेन शामिल नहीं हैं.

Kent Grand Plus – फिल्ट्रेशन प्रोसेस – Check Discount Price

केंट ग्रांड प्लस आरओ वाटर प्यूरीफायर में 7 तरह के फिल्ट्रेशन दिए गए हैं-

  • प्री-फिल्टर – यह फिल्ट्रेशन प्रोसेस की प्राइमरी स्टेप है. प्री-फिल्टर पानी से रेत के कण, बालू, कार्बन आदि गंदगी को हटाने में मदद करता है. प्री फिल्टर पानी से आने वाली गंध को भी खत्म करता है.
  • रिवर्स ऑस्मोसिस (RO)- यह फिल्टर (Reverse Osmosis) पानी में घुली हुए अशुद्धियों जैसे सोडियम, क्लोरीन, यूरिया आदि हानिकारक तत्वों को पानी में घुलने से रोकता है. इसके साथ ही साथ सीसा, आर्सेनिक, तांबा, क्रोमियम, सेलेनियम, फ्लोराइड आदि को पानी से हटाने में भी मदद करता है.
  • UV Lamp – यूपी लैंप वाटर टैंक में दिया होता है. यूवी लैंप हाई रेंज वाली किरणों के जरिए 99.99% तक बीमारी पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट करके स्टोर पानी को शुद्ध बनाए रखनी है. यह तकनीक पानी को लंबे समय तक बैक्टीरिया फ्री रखने में मदद करती है.
  • UF (अल्ट्राफिल्ट्रेशन) – यह फिल्टर पानी की अशुद्धियों को पीछे छोड़कर शुद्ध और स्वच्छ पानी आगे पहुंचाने में मदद करता है. दरअसल रिवर्स ऑस्मोसिस प्रोसेस के दौरान पानी में घुले हुए सोडियम, क्लोरीन, यूरिया जैसे हार्ड तत्व तो नष्ट हो जाते हैं लेकिन पानी में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस या कीटाणुओं को नहीं मार सकता. यह काम अल्ट्राफिल्ट्रेशन के जरिए पूरा किया जाता है.
  • पोस्ट फिल्टर (एक्टिव कार्बन फिल्टर) – टैंक में स्टोर होने से पहले पानी पोस्ट-कार्बन फिल्टर से होकर गुजरता है. फिल्टर शेष बचे दूषित पदार्थों को पानी से हटाने में मदद करता है और इसे पूरी तरह से पीने योग्य बनाता है.
  • टीडीएस कंट्रोलर – पानी के सभी आवश्यक प्राकृतिक पोषक तत्वों/खनिजों की मात्रा को नियंत्रित करके के साथ-साथ टीडीएस लेवल को भी कंट्रोल करता है. जिन स्थानों पर टीडीएस लेवल (TDS Leval) अधिक होता है या 800 से 1200 से अधिक होता है, वहां के पानी के TDS Level को 150 या इससे भी कम पर लाया जा सकता है. इसी खूबी की वजह से इसे कंट्रोल वाटर प्यूरीफायर (Control Water Purifier) कहा जाता है. वाटर सेविंग टेकनोलॉजी के जरिए पानी का बचाव भी किया जाता है.
  • मेम्ब्रेन (membrane) – मेम्ब्रेन को किसी भी RO का हार्ट कहा जा सकता है. मेम्ब्रेन RO का वह हिस्सा है जो शुद्धिकरण का अधिकतम काम करता है और इसलिए आरओ मेम्ब्रेन को समय पर बदलना बहुत जरूरी हो जाता है. कंपनी के अनुसार, केंट आरओ मेम्ब्रेन का औसत जीवन लगभग 2 वर्ष है. यह पानी की गुणवत्ता, अन्य फिल्टर की स्थिति और मेन्टिनेंस पर निर्भर करता है. हालांकि सर्विस सेंटर मेम्ब्रेन को एक साल से अधिक चलाने की सलाह नहीं देते हैं.

विशेषताएं/कमियां

Pros Cons
  • एबीएस फूड ग्रेड प्लास्टिक बॉडी, हाई वाटर रिकवरी
  • 7-प्रकार के फिल्टर प्रोसेस, 99.99% तक शुद्ध पानी
  • जीरो वाटर वेस्ट टेकनोलॉजी, 9 लीटर का वाटर टैंक
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन, CE, ISI और RoHS प्रमाणित
  • TDS लेवल कंट्रोलर, जरूरी पोषक तत्व रखे बरकरार
  • एक साल की प्रोडक्ट वारंटी, तीन साल की फ्री सर्विस
  • मेन्टिनेंस काफी भारी है, फिल्टर हर 6 महीने में बदलना पड़ता है.
  • जहां पानी खारा है या TDS लेवल अधिक है, वहां फिल्टर 3 महीने
    में खराब हो सकते हैं.
  • फ्री सर्विस में मेम्ब्रेन और फिल्टर शामिल नहीं हैं, अलग से चार्ज देना होगा.


Kent Grand Plus की लेटेस्ट प्राइस

Kent Grand Plus की कीमत ₹18,000 से ₹20,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Read more – केंट आरओ रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स (2023), केंट आरओ प्राइस लिस्ट

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo