KENT ने लॉन्च किया नया स्मार्ट ‘CamEye HomeCam 360’ वाई-फाई कैमरा

KENT ने लॉन्च किया नया स्मार्ट ‘CamEye HomeCam 360’ वाई-फाई कैमरा
  • पूरी तरह Make in India तकनीक है KENT CamEye HomeCam 360
  • कैमरा चोरी/नष्ट होने पर भी रिकॉर्डिंग देख पाएंगे, एक साथ कर सकेंगे एक्सेस

केंट ने अपना नया अत्याधुनिक नेक्स्ट-जनरेशन वाई-फाई सिक्यूरिटी कैमरा (CCTV) ‘कैमआई होमकैम 360’ आज भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, ये कैमरा लेटेस्ट टेकनोलॉजी और सबसे अच्छे मेड इन इंडिया वाई-फाई कैमरों में से एक है. इसे खासतौर पर घर और परिवार की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस सिक्यूरिटी कैमरे में 2 मेगापिक्सल का लैंस लगा है. नाइट मोड पर ये कैमरा 30 फिट तक का वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. कैमरे का वजन केवल 273 ग्राम है. यह ब्रांड का दूसरा कैमरा है. इससे पहले कंपनी 2019 में भी एक कैमरा इंडियन मार्केट में ला चुकी है.

as of अप्रैल 7, 2024 2:27 अपराह्न
Amazon.in
Last updated on अप्रैल 7, 2024 2:27 अपराह्न

Kent CamEye HomeCam 360

कंपनी के अनुसार, कैमआई होमकैम 360 (CamEye HomeCam 360) वाई-फाई सिक्यूरिटी कैमरा पूरी तरह से मेक इन इंडिया के तहत देश में ही तैयार किया गया है. इसकी रिसर्च से लेकर डिजाइन और मेकिंग भी यहीं की गई है. सबसे खास बात ये है कि यह क्लाउड पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाले बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा कैमरों में से एक है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि भले ही कैमरा चोरी या नष्ट हो जाए लेकिन आपके वीडियो सुरक्षित रहेंगे. इसे आप दुनिया के किसी भी कोने से 30 दिनों तक एक्सेस कर सकते हैं. सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज टैम्पर-प्रूफ है और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ उपलब्ध है.

Camera 2 MP
Video Quality FHD (1080p)
Video Encoding 15 fps
Night Vision up to 30 ft
Horizontal Camera Rotation 350°
Vertical Camera Rotation 65°
Connectivity Wi-Fi 2.4 GHz
Power Input 5 V – 2.1 A
microSD Card up to 128 GB
Weight 273 g

केंट कैमआई होमकैम (CamEye HomeCam 360) में एआई पावर्ड मोशन डिटेक्शन और ट्रैकिंग के साथ-साथ ह्यूमन डिटेक्शन और 360 डिग्री पैनोरमिक विजन पैन और टिल्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। आईआर एलईडीज के साथ नाइट विजन, 2-वे कॉलिंग के साथ लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, क्लाउड रिकॉर्डिंग, प्राइवेसी मोड, निरंतर या इवेंट आधारित रिकॉर्डिंग, ऑफलाइन मोड रिकॉर्डिंग, इंट्रूडर अलार्म, इंट्यूटिव ऐप, कई माउंटिंग विकल्प और कई अन्य उपयोगी फीचर्स भी यहां मिलेंगे. इस डिवाइस को अधिकतम 3 लोग एक साथ लाइव स्ट्रीम पर चला सकते हैं.

Kent CamEye HomeCam 360

KENT CamEye HomeCam 360 के कुछ खास फीचर्स इस प्रकार हैंः-

  • 360 डिग्री पैन और टिल्ट के साथ पैनोरमिक विजन

यह 360 डिग्री एंगल में होरिजॉन्टल और वर्टिकल एरिया की एक विस्तृत रेंज को कवर करता है. ये आधुनिक कैमरा स्मार्टफोन ऐप के इस्तेमाल से पैन या टिल्ट के साथ साथ एफएचडी (1080पी) रिज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है.

  • पावर्ड मोशन डिटेक्शन और ट्रैकिंग

ये स्मार्ट सिक्यूरिटी कैमरा आपके घर में थोड़ी सी भी हलचल का पता लगाता है और ऐप के माध्यम से आपके स्मार्टफोन पर तुरंत एक नोटिफिकेशन भेजता है। यह किसी मूव कर रही वस्तु को भी फॉलो एवं रिकॉर्ड करता रहता है। इस कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित एडवांस टेकनोलॉजी भी लगी है जो ह्यूमन बॉडी को समझने में सक्षम है. यानी अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो आप अनावश्यक अलर्ट प्राप्त किए बिना उसे घर में चारों ओर घूमने दे सकते हैं.

  • नाइट विजन व ऑफलाइन रिकॉर्डिंग

होमकैम कैमरा रात में भी आपके घर की निगरानी करता है। इसका एडवांस्ड आईआर सेंसर कम रोशनी में भी बढ़िया क्वालिटी की वी​डियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. कैमरे को सेटिंग-अप के समय केवल इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने पर भी यह माइक्रोएसडी कार्ड में रिकॉर्ड करना जारी रखता है और इंटरनेट कनेक्टिविटी फिर से शुरू होने पर रिकॉर्डिंग को क्लाउड पर भेज कर सेव कर देता है. यह कैमरा 128 जीबी तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है.

  • प्राइवेसी मोड

कैमरा जियो-लोकेशन को भी समझ सकता है और ऑटोमैटिकिली रूप से प्राइवेसी मोड को सक्रिय कर सकता है. एलेक्सा के माध्यम से 2-वे कॉलिंग, माइक्रोएसडी कार्ड पर वैकल्पिक एन्क्रिप्टेड रिकॉर्डिंग और इंट्रूडर अलार्म जैसे फीचर्स भी यहां दिए गए हैं.

कैमआई होमकैम 360 की कीमत

केंट कैमआई होमकैम 360 सिक्यूरिटी कैमरे की कीमत ₹4,990 रखी गई है. इसमें एक डीआईवाई इंस्टॉलेशन और एक साल की वारंटी शामिल है. इस कैमरे को रिटेल आउटलेट्स के साथ साथ अमेजन/फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीदा जा सकता है.

Check Discount Price

 

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo