बेस्ट होकर भी बेस्ट नहीं है OnePlus Nord 2 5G – Review

OnePlus Nord 2 5G - review

वनप्लस के मोबाइल हमेशा अपनी डिजाइन, बेस्ट कैमरा क्वालिटी और कॉन्फीग्रेशन के लिए पसंद किए जाते हैं. जो लोग आईफोन नहीं खरीद पाते, उनके लिए दूसरी चॉइस अगर कोई है तो वो वनप्लस है. हाल में कंपनी का नया OnePlus Nord 2 5G मॉडल लॉन्च हुआ है जो पुराने OnePlus Nord 2 का 5G वेरिएंट है. स्पेसिफिकेशन करीब करीब एक जैसे हैं लेकिन डिजाइन और लुक पूरी तरह से बदला हुआ है. 

इस खास लेख में बात करेंगे OnePlus Nord 2 5G की खूबियों और खामियों के बारे में, ताकि आप वन प्लस के इस स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जान सकें जो आप जानना चाहते हैं.  सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड 2 5G हाल ही में लॉन्च हुए Poco F3 GT और Realme X7 Max को टक्कर देगा. आइए जानते हैं वनप्लस नोर्ड-2 (OnePlus Nord 2 5G) के बारे में..

as of मार्च 11, 2024 7:53 अपराह्न
Amazon.in
as of मार्च 11, 2024 7:53 अपराह्न
Amazon.in
Last updated on मार्च 11, 2024 7:53 अपराह्न

OnePlus Nord-2 5G Specification 

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

OnePlus Nord 2 5G में तीन कलर विकल्प मिलते हैं – ब्लू हेज़ (Blue Haze), वुड ग्रीन और लाइट ग्रे. इस रिव्यू के लिए हमारे पास ब्लू फॉग वेरिएंट था, जो हमें पसंद आया. लुकिंग एकदम परफेक्ट है और कहीं कोई कमी नहीं. फ्रंट और बैक दोनों में ग्लास दिया गया है. जब आप इसे हाथ में पकड़ेंगे तो निश्चित तौर पर दिखने में एकदम प्रीमियम और शाइनी लगता है. हालांकि लाइट कलर होने की वजह से इस पर अंगुलियों के धब्बे लग जाते हैं जिसे बार बार साफ करना पड़ता है. ग्लास कवर को बचाना जरूरी है ताकि स्क्रेच और टूट न होने पाए. पिछले OnePlus Nord 2 के मुकाबले ये काफी यूनीक फील कराता है. 

मेजरमेंट की बात करें तो ये 15.9 x 0.8 x 7.3 सेमी. है. वेट 190 ग्राम है जो काफी कम है इसलिए हाथ में कैरी करना दिक्कत नहीं करेगा. फोन काफी स्लिम है और थिकनेस केवल 0.82 सेमी है.

Screen Size (Display) 6.43 inch (16.33 cm) Fluid AMOLED P3
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 4500 mAh
Camera (R) 50MP + 8MP + 2MP
Camera (F) 32 MP
Processor MediaTek Dimensity 1200-AI
OS Android 11
RAM/ROM  8GB/12GB and 128GB and 256GB
Weight 190 gm

फ्रंट साइड की बात करें तो हाई ग्लॉसी फिनिश यहां दिया गया है और डिस्प्ले भी कमाल का है. oneplus nord-2 5G मोबाइल में 6.43-इंच की बड़ी और काफी पतले बेजल वाली P3 डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले पैनल में फ्लूइड AMOLED यहां मौजूद है जो बेस्ट डिस्प्ले पैनल माना जाता है. रिफ्रेश रेट 90 Hz है जो सामान्य से 30 Hz अधिक है, यानी ब्राइटनेस कमाल की है और कम रोशनी में आंखों में इफेक्ट नहीं डालेंगे. हमने इसे रात के समय गेमिंग और वीडियो रन करते हुए चलाकर देखा. ये बढ़िया तरीके से काम कर रही है. फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर ही दिया गया है. अंडर स्क्रीन कॉर्नर पॉइंट सेल्फी कैमरा यहां मिलेगा.

डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और डेनसिटी 409 रखी गई है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास-5 का इस्तेमाल किया गया है. यानी स्क्रीन को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करने की कोशिश की गई है. यही प्रोटेक्शन बैक ग्लास को भी प्रोटेक्शन देती है.  ऑन स्क्रीन नेविगेशन सपोर्ट भी दिया गया है.

साइड लुक पर गौर करें तो बाईं साइड में Power key और राइट साइड में Volume key दिया है. उपर की तरफ सी-टाइप चार्जर (USB 2.0, Type-C) और सिम ट्रे लगी है. 5G+5G डुअल सिम (नैनो + नैनो) सपोर्ट करती है. आम तौर पर सिम ट्रे दाईं साइड में दी जाती है. खैर इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. ऑडियो जैक यहां से गायब है जो थोड़ा अजीब है. आप हैंड्स फ्री को ब्लूटूथ से जोड़कर म्यूजिक का लुफ्त उठा सकते हैं या फिर सी-टाइप यूएसबी 2.0 से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

कॉर्नर राउंड शेप में हैं जो बढ़िया दिखते हैं. पीछे की तरफ प्लास्टिक कवर है जिसे ग्लास मेटेरियल से ग्लॉसी लु​क दिया है. ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्लैश यहां मिलेगा. मिड में कंपनी का होलोग्राम लगा है.

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस (Specification) 

oneplus nord-2 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला मॉडल 8GB RAM के साथ है जो 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. दूसरे मॉडल में हाई एंड 12GB रैम के साथ 256GB मैमोरी दी गई है. यहां स्टोरेज बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है जो थोड़ा अजीब लगा. ऐसे में आपको कुछ महीनों बाद मैमोरी को रिफाइन करना होगा.

वनप्लस का ये हैंडसेट Android 11 पर आधारित OxygenOS 11.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-AI ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है जो सबसे तेज़ स्मार्टफ़ोन CPUs में से एक है. GPU के तौर पर ARM G77 MC9 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

हमने इस फोन को कई घंटों तक नॉन स्टॉप चलाकर देखा, न स्पीड कम हुई और न ही ब्राइटनेस. मोबाइल का टच स्मूथ है और मल्टी टास्किंग, एक ऐप से दूसरे ऐप पर जाने, फोन गेमिंग, फेस अनलॉक सब कुछ फास्ट है. 8GB से अधिक फास्ट 12GB मॉडल है, ​इसमें कहने की कोई बात नहीं है. जो लोग फोन पर ही अपने सारे काम निपटाते हैं या वीडियो एडिटिंग या ग्राफिक्स करते हैं, उनके लिए 12GB मॉडल बढ़िया काम करेगा.

कनेक्टिविटी पर गौर करें तो 5G, 4G LTE, wifi 6, Bluetooth 5.2, GPS/A-GPS/NavIC, NFC, GLONASS, Galileo, Beidou, Hot Spot और USB Type-C पोर्ट यहां मौजूद है. 

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो oneplus nord-2 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर सेटअप में f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX 766 प्राइमरी सेंसर​ दिया है. f/2.25 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी यहां है जिसमें 119.7 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है और इसे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ जोड़ा गया है. तीसरा सेंसर एफ/2.5 लेंस से लैस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और 1080p वीडियो 30/60/240fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है. वीडियो स्टेब्लिसशन का ऑप्शन भी यहां दिया गया है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32-मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है. यह EIS सपोर्ट करता है. इस कैमरा से 1080p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है. इमेज  रेज़ोल्यूशन 8500 X 6500 पिक्सल के करीब है. ISO Control के साथ साथ डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश/ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.

हालांकि देखा जाए तो कैमरा क्वालिटी में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सोनी का कैमरा अपनी ब्राइटनेस और रियल्टी के लिए ही जाना जाता है. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे से फोटो शूट करते हुए आपको मजा आने वाला है. 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी ठीक है लेकिन 2 मेगापिक्सल मोनो कैमरे की परफॉर्मेंस बढ़ाई जाती तो बेहतर रहता.

यहां एक कमाल का फंक्शन कैमरे में दिया गया है. आप फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से एक साथ हाफ हाफ स्क्रीन पर फोटो शूट या वीडियो शूट कर सकते हैं. इन्हें एक साथ रन भी किया जा सकता है और फिर जोड़कर वीडियो तैयार कर सकते हैं.

बैटरी बैकअप

oneplus nord-2 5G स्मार्टफोन में 4500mAh क्षमता की ली-पॉलीमर ड्युल सेल बैटरी (Li-Polymer Battery) मिलती है. यह बैटरी Warp Charge 65W टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. 8GB और 12GB RAM को देखते हुए बैटरी थोड़ी कमजोर है. हालांकि बैटरी केवल 30-35 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. इसके लिए Warp Charge टेकनोलॉजी को धन्यवाद दिया जाना चाहिए.

हालांकि जब हमने oneplus nord-2 5G को दिनभर चलाकर देखा तो इसकी बैटरी एक दिन का ही बैकअप दे पायी. इस दौरान हमने मल्टी टास्किंग सफरिंग, गेमिंग और वीडियो स्ट्रिमिंग भी की. हमारे ख्याल से बैटरी बैकअप को बढ़ाया जा जाना चाहिए था. अगर आप मल्टी टास्किंग इंटरनेट स​फरिंग करते हैं या ऑनलाइन वीडियो या गेमिंग के शौकीन हैं तो ये बैटरी आपको 24 घंटे से ज्यादा बैकअप नहीं दे पाएगी. डेटा सेवर का इस्तेमाल करके बैटरी को कुछ घंटों के लिए सेव किया जा सकता है.

हालांकि हम बैटरी की क्षमता बढ़ाने के बारे में नहीं कहेंगे क्योंकि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट स्मार्टफोन और हाई रैम मोबाइल में 4000mAh या 4500mAh क्षमता की बैटरी ही लगाई जाती है लेकिन बैटरी बैकअप बढ़ाने का सुझाव जरूर देते हैं. फास्ट चार्जिंग वाइयी में बढ़िया परफॉर्मेंस देती है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिट सेंसर, फेस अनलॉक, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोडक्शन, IR ब्लास्टर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ऑन स्क्रीन नेविगेशन सपोर्ट शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से oneplus nord-2 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एडोप्टर, यूएसबी टाइप सी-केबल आदि एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. 

एक्सपर्ट राय (conclusion)

वनप्लस ने oneplus nord-2 5G को कॉन्फीग्रेशन और फीचर्स को देखते हुए सटीक प्राइस रेंज के साथ उतारा है. हालांकि हाई मॉडल के लिए आपको 4-5 हजार रुपये अधिक चुकाने होंगे. लुक अल्टीमेट और प्रीमियम है. प्लास्टिक बॉडी होने के बाद भी ग्लास कवर इस तरीके से फिट किया गया है कि पूरी बॉडी ग्लॉसी लगती है. फ्रंट और बैक में गोरिल्ला-5 प्रोटेक्शन सेफ्टी के लिहाज से बढ़िया है. 

ऑडियो जैक का न होना यहां समझ से परे है. हालांकि वनप्लस का एक अलग स्टेटस है, एक अलग मार्केट वैल्यू है लेकिन ऑडियो जैक न देकर कुछ ग्राहकों को निराश जरूर किया है. हालांकि ब्लूटूथ हैंड्स फ्री इसका बढ़िया विकल्प है लेकिन अभी भी काफी लोग इयरफोन का ही इस्तेमाल करते हैं.

8GB और 12GB रैम शानदार है लेकिन स्टोरेज थोड़ा कम है जिसे बढ़ाना चाहिए था. सबसे बड़ा ड्रॉबैक ये है कि स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी यहां ​नहीं दिया गया. उम्मीद कर सकते हैं कि अपग्रेड मॉडल में 12GB RAM को देखते हुए यहां सुधार किया जाएगा.

50 मेगापिक्सल का कैमरा बढ़िया है लेकिन अन्य कैमरे कम रोशनी में सामान्य हैं. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा क्लास है लेकिन रात के समय परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी होती तो मजा आ जाता. बैटरी कैपेसिटी इतनी बेहतर नहीं है लेकिन फास्ट चार्जिंग इसकी कमी पूरी कर देती है.

ओवरऑल वनप्लस नॉर्ड-2 5G एक बढ़िया मिड बजट स्मार्टफोन है. जिसे हाई एंड इंटरनेट सफरिंग चाहिए या हाई रैम चाहिए, उन्हें oneplus nord-2 5G की तरफ जाना चाहिए.

Pros Cons
शानदार डिजाइन, ग्लास बॉडी, प्रीमियम लुक
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 30 मिनट में फुल चार्ज
8GB और 12GB की फास्ट एंड स्पीड 
बेस्ट इन क्लास मीडियाटेक 1200-AI चिपसेट
50MP प्राइमरी सहित ट्रिपल कैमरा सेटअप
32 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा
8GB और 12GB रैम शानदार है लेकिन स्टोरेज बढ़ाने का
विकल्प मौजूद नहीं है.
ऑडियो जैक गायब है.



वनप्लस नॉर्ड-2 5G की लेटेस्ट प्राइस

oneplus nord-2 5G की कीमत ₹30,000 से ₹35,000 के बीच रहती है. वनप्लस नॉर्ड-2 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

क्यों खरीदें – अगर मिड बजट रेंज में कोई क्लासिक और प्रीमियम लुकिंग वाला हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो oneplus nord-2 5G बेस्ट मोबाइल है. लुकिंग, मल्टी टास्किंग, स्पीड और परफॉर्मेंस सब कुछ क्लास है. कैमरा भी बढ़िया है. बैटरी आराम से एक दिन चल जाती है. यहां 128GB और 256GB को बढ़ाने का विकल्प नहीं है. म्यूजिक सुनने के लिए हैंड्स फ्री का चार्ज अलग से चुकाना होगा क्योंकि ऑडियो जैक यहां से गायब है.

Read more – 64MP कैमरे वाला Redmi Note 10S, खरीदें या न खरीदें

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo