कूल लुक के साथ बजट फिट है Realme C11 (2022) लेकिन है कुछ कमी..

Realme C11 (2021) review

अगर आप कम बजट रेंज में बढ़िया, सस्ता-सुंदर-टिकाऊ मोबाइल लेना चाह रहे हैं तो यह लेख केवल और केवल आपके लिए ही है. ₹8000 से भी कम प्राइस रेंज में आपको 6.5” से भी बड़ी स्क्रीन इस प्राइस टैग में मिले तो क्या कहने. हमें लगता है कि इस प्राइस टैग में अगर बड़ी डिस्प्ले और आगे-पीछे का कैमरा भी मिल जाए तो इससे बढ़िया बात कोई नहीं हो सकती. Realme C11 (2022) ऐसे ही एक मोबाइल है जो आपके लॉ बजट रेंज में बढ़िया स्मार्टफोन लेने की इच्छा पूरी कर सकता है. यह मोबाइल सिंगल वेरिएंट में कूल ब्लू व कूल ग्रे कलर में उपलब्ध है.

Last updated on अप्रैल 7, 2024 2:08 अपराह्न

हमें Realme C11 (2022) ब्लू एडिशन के साथ कुछ समय बिताने को मिला और यहां हम इस फोन के लेकर अपनी शुरुआती राय देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं Realme C11 (2022) मोबाइल की खूबियों और कमियों के बारे में..

Realme C11 (2022) Specifications

  • डिस्प्ले- Realme C11 (2022) में 6.51-इंच (16.51 cm) की फुल-एचडी प्लस (FDH+) LCD मल्टी टच मिनी-ड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है. रेसोल्यूशन-1600 x 720 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेशो 89.5% और एस्पेक्ट रेशो 20:9 है. पैनल के साइड और उपर के बेजल्स काफी पतले हैं जिससे स्क्रीन बड़ी लगती है लेकिन नीचे के बेजल्स काफी मोटे हैं जो स्क्रीन को कवर करते हैं. हालांकि कम प्राइस टैग को देखते हुए ज्यादा बुरा सौदा नहीं है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 यहां दिया गया है. फ्रंट साइड में एक नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा है. कंपनी ने इसे ज्योमेट्रिक आर्ट डिजाइन (Geometric Art Design) नाम दिया है.
Display 6.51 inch (16.51 cm) LCD multi touch
RAM 2GB
Storage 32GB expand upto 256GB
Processor Octa-core CPU
OS Android 11 based realme UI Go Edition
Camera (R) 8MP
Camera (F) 5MP
Battery 5000 mAh

डिवाइस के दायीं ओर वॉल्यूम व पावर बटन सेट किए हैं. इन तक पहुंचना आसान है। सिम ट्रे बायीं ओर है. इसमें दो नैनो-सिम स्लॉट (4G+4G) और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का विकल्प मिलता है. नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रो फोन, स्पीकर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है. 

  • बैक साइड- पीछे की तरफ टेक्सचर्ड फिनिश है. कैमरे के नीचे एक स्ट्रीप डिजाइन में कंपनी का रेगुलर टैग नेम लिखा है. इसके नीचे एक छोटा हुक लगा है जो जहां तक है, डिजाइनर एक्सेसरीज लटकाने के लिए दिया है. स्क्वायर शेप में सिंगल कैमरा विद फ्लैश ब्लैक हाईलाइटर के साथ यहां ​देखने को मिलेगा. बैक कवर प्लास्टिक का है लेकिन ग्लॉसी फिनिश लुक में है.
  • मेजरमेंट- ‎16.2 x 7.6 x 0.9 cm, वजन- 190 ग्राम 
  • कलर ऑप्शन- Realme C11 (2022) दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है – कूल ब्लू और कूल ग्रे.
  • टेक्निकल स्पेक्स- यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज पैकेज सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाने का विकल्प दिया गया है. Octa-core CPU प्रोसेसर यहां मिलेगा. IMG 8322 GPU भी यहां दिया गया है. यह android 11 पर बेस्ड realme UI Go Edition (os) को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी में ये फोन Wi-Fi और Bluetooth 4.2, जीपीएस सपोर्टेड है.
  • कैमरा सेटअप- Realme C11 (2022) में पीछे की तरफ 8MP AI Camera दिया गया है. 4x digital zoom, 1080P/30fps video recording के साथ पोर्टेट मोड, ब्यूटी मोड, HDR, Face-Recognition और फिल्टर जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे. फ्रंट साइड में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP AI selfie camera है जो f/2.2 aperture के साथ है. पैनोरामिक व्यू, पोर्टेट मोड, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, ब्यूटी, फिल्टर और HDR जैसे कैमरा फंक्शन यहां दिए हुए हैं.
  • बैटरी परफॉर्मेंस- इस मोबाइल में 5000 mAh की बड़ी लिथियम-पॉलिमर बैटरी मिलती है, जो मल्टी टास्किंग के लिए बढ़िया है. 43 दिन का स्टैंटबाय अच्छा है. सामान्य इस्तेमाल में इस मोबाइल की बैटरी दो दिन (36 hr) आसानी से निकाल सकती है. अल्ट्रा सेविंग मोड और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट अच्छे फंक्शन हैं.

Realme C11 (2022) Drawbacks

  • रेडमी के इस स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम है. बैटरी एडजेस्टमेंट के बाद 5 ग्राम वजन बढ़ सकता है. कुल मिलाकर फोन का वजन 195 ग्राम के करीब हो जाता है, यानी फोन भारी है. आप थोड़ी देर के लिए इसे हाथ में कैरी करने के बाद उसे नोटिस करने लगते हैं.
  • इस फोन को चार्ज होने में एक घंटे से अधिक समय लगता है. यहां सुधार की काफी जरूरत है. रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट अच्छा फीचर है लेकिन चार्जिंग टाइमिंग में सुधार जरूरी है.
  • फोन में दिया हुआ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दोनों ही साधारण हैं. हालांकि दोनों में काफी सारे फंक्शन दिए हुए हैं. ऐसे में एक प्रोफेशनल व्यक्ति ही ठीक ठाक फोटो या वीडियो शूट कर सकता है. सामान्य कैमरा समझने वाला सामान्य फोटोग्राफ या ​वीडियो शूट करने से अधिक कुछ नहीं कर सकता. 13 मेगापिक्सल तक कैमरा दिया जाता तो बढ़िया रहता.

Realme C11 (2022) Price

Realme C11 (2022) मोबाइल की कीमत ₹8,000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

एक्सपर्ट राय-  चूंकि प्राइस रेंज काफी कम है, इसलिए आपको इस हैंडसेट के साथ कुछ फीचर्स से समझौता करना पड़ना पड़ेगा. हालांकि इस फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी हद तक realme C20 से मिलते जुलते हैं. रिवर्स चार्जिंग फंक्शन भी दोनों में दिया हुआ है. प्राइस रेंज भी एक जैसी है. ऐसा लगता है कि केवल नाम बदलकर फिर से realme C20 को ही लॉन्च किया गया है. रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट और अल्ट्रा सेविंग मोड अच्छे फंक्शन हैं. 

सिंगल कैमरा वीडियो क्वालिटी ठीक है लेकिन फोटो क्वालिटी बेहद सामान्य है. ये VGA camera से थोड़ी बहुत ही अच्छी है. हां, काफी सारे हाई क्वालिटी कैमरा फंक्शन देकर इस कमी को छुपाने की पूरी कोशिश की गई है. कुल मिलाकर कम बजट वालों के लिए ये एक बढ़िया फोन है. स्मार्ट होम एडवाइज की तरफ से Realme C11 (2022) को 10 में से 8 पॉइंट दिए जा सकते हैं.

Read more – स्टाइल में हिट, बजट में फिट है Redmi 9 Prime, जानिए खूबियां व कमियां

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo