किलर लुक में लॉन्च हुई Realme GT मोबाइल की नई रेंज, जानिए कीमत

Realme GT and master edition mobile launched in india

श्योमी की फ्लैगशिप कंपनी रियल मी ने अपने दो धांसू मोबाइल को भारतीय बाजार में उतारा है – Realme GT और Realme GT Master Edition. दोनों ही कंपनी के नए 5G स्मार्टफोन हैं. रियलमी जीटी मास्टर एडिशन में एक स्पेशल वर्जन भी पेश किया गया है, जो सूटकेस जैसे डिज़ाइन वाले अनोखे बैक पैनल के साथ आती है, जो सिंगल Voyager Grey कलर ऑप्शन में ही मिलेगा. इस फोन के पीछे जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa के सिंग्नेचर भी मिलेंगे क्योंकि ये उन्हीं के द्वारा क्राफ्ट किया गया है. 

रियलमी जीटी में हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और मास्टर एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है. Realme GT को 8GB और 12GB जबकि मास्टर एडिशन को 6GB और 8GB मॉडल में पेश किया गया है. दोनों में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.

Realme GT specifications

रियलमी जीटी में 6.43 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है. स्क्रीन रिजोल्युशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz रखा गया है. 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो यहां मिलेगा. फोन का डायमेंशन 158.5×73.3×8.4mm और वेट 186 ग्राम है.

डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 ओपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर यहां मिलेगा. इस मोबाइल को 8GB + 128GB और 12GB + 256GB सहित दो वेरिएंट में उतारा गया है. यह फोन डेशिंग ब्लू और डेशिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. रेसिंग यैलो कलर वैगन लैदर फिनिश के साथ आता है और काफी डैशिंग दिखता है. 

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जबकि 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस साथ में है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलगा. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5G/4G LTE, wifi-6, Bluetooth, GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर्स में शामिल हैं.

बैटरी की बात करें तो फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 65w का सुपर डार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. रियलमी जीटी की सेल भारत में 25 अगस्त से शुरू होगी.

Realme GT की कीमत

  • 8GB + 128GB – ₹37,999
  • 12GB + 256GB – ₹41,999 

Realme GT Master Edition specifications

रियलमी जीटी में 6.43 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है. स्क्रीन रिजोल्युशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz रखा गया है. आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो यहां मिलेगा. यह फोन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है. Realme GT Master Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है. यह मोबाइल 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB सहित तीन वेरिएंट में उतारा गया है.

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी मास्टर एडिशन फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा यहां मिलेगा. 

रियलमी जीटी मास्टर एडिशन में एक स्पेशल वर्जन भी पेश किया गया है, जो सूटकेस जैसे डिज़ाइन वाले अनोखे बैक पैनल के साथ आती है, जो सिंगल Voyager Grey कलर ऑप्शन में ही मिलेगा. इस फोन में आपको Cosmos Blue और Luna White कलर ऑप्शन भी मिलेगा लेकिन वे इस बैक लुक से अलग हैं.  

मास्टर एडिशन के दोनों 8GB मॉडल की सेल 26 अगस्त से शुरू होगी, जबकि 6GB वेरिएंट की सेल की जानकारी बाद में दी जाएगी.

Realme GT Master Edition की कीमत

  • 6GB + 128GB – ₹25,999
  • 8GB + 128GB – ₹27,999
  • 8GB + 256GB – ₹29,999 

Read more – Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A52s वॉटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन, 1TB तक मिलेगा स्टोरेज

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo