6000mAh की बैटरी वाला Redmi 9 Power दे पाएंगा सेगमेंट में टक्कर- Review

Redmi 9 Power review in hindi

कुछ महीनों पहले ही Xiaomi ने अपना कम बजट वाला स्मार्टफोन (under 10000 best smartphone) Redmi 9 Power को लॉन्च किया. यह मोबाइल दो वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. बेस वेरिएंट की कीमत ₹10,000 के भीतर है. इस फोन की खास बात ये है कि ये लो बजट रेंज मोबाइल तो है ही, इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी सेगमेंट में उपलब्ध अन्य मोबाइलों पर खासी भारी पड़ रही है. अन्य फीचर्स रियलमी नारजो 10 से मिलते जुलते हैं और दोनों में क्लोज कॉम्पिटिशन चल रहा है. हालांकि डिमांड दोनों की बराबर बनी हुई है.

Last updated on अप्रैल 7, 2024 2:08 अपराह्न

Redmi 9 Power के हाई एंड वेरिएंट ब्लेजिंग ब्लू कलर मॉडल के साथ हमें कुछ दिन बिताने का अवसर मिला. इस दौरान हमने इस फोन को हर तरीके से टेस्ट किया, जांचा और परखा, इसके बाद इसका रिव्यू लेकर हम आपके सामने हाजिर हुए हैं. आइए जानते हैं कि रेडमी के इस फोन में लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ में और क्या नया है. बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी भी दी गई है ताकि आप बेस्ट डील का फायदा उठा सकें.

Redmi 9 Power Specifications – Check Discount Price

Redmi 9 Power

  • डिस्प्ले/मेजरमेंट- Redmi 9 Power में 6.53 इंच (16.58 cm1) FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रैच और डैमेज से बचाने के लिए फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मिलेगी. वाटरड्रॉप या डॉट नॉच डिजाइन दिया गया है. फोन में स्प्लैश प्रूफ नैनो कोटिंग की गई है, जो पानी की हल्की बौछारों से फोन को सुरक्षित रखता है. 
Display 6.53 inch (16.58 cm) FHD+ IPS LCD
RAM 4GB/6GB
Storage 64GB/128GB
Processor Qualcomm Snapdragon 662
OS Android 10
Camera (R) 48+8+2+2MP
Camera (F) 8MP
Battery 6000 mAh
फोन के राइट साइड में ऊपर की तरफ वॉल्यूम रॉकर और उसके ठीक नीचे पावर बटन के साथ इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. लेफ्ट साइड में ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसमें ड्युल सिम (4G+4G) और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाई जा सकती है.
बैक पैनल में मैटे फिनिशिंग दी गई है. फोन के टॉप लेफ्ट साइट में रेक्टेंगुलर क्वाड कैमरा विद फ्लैश डिजाइन दिया गया है. नीचे की तरफ ‘Redmi’ की ब्रांडिंग दिखेगी. देखने में यह काफी वाइब्रेंट और प्रीमियम फील देता है. फोन का वजन 198 ग्राम है. हाथ में फोन थोड़ा भारी लगेगा, लेकिन बड़ी बैटरी होने की वजह से आप यह एक्सपेक्ट कर सकते हैं. फोन की ग्रिपिंग भी ठीक है इ​सलिए हाथ से फिसलेगा नहीं. 
  • कलर वेरियंट- ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक 
  • कैमरा सेटअप- फोन में चार कैमरे दिए गए हैं. मेन कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. कैमरे में मूवी फ्रेम, टाइम लैप्स, नाइट मोड और कलर फोकस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.
  • टेक्निकल स्पेक्स/परफॉर्मेंस- यह फोन 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB सहित दो वेरिएंट में आता है. इंटरनल स्टोरेज में से करीब 20GB तक स्टोरेज ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस्तेमाल होता है. 512GB तक स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प यहां दिया गया है. यह फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 को सपोर्ट करता है.
  • बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी- इस मोबाइल में 6000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलती है जो इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है. इस रेंज में अभी तक इतनी भारी बैटरी नहीं दी गई है. प्रतियोगी रियलमी नारजो 10 में भी 5000mAh की बैटरी लगी है. इसमें सबसे अच्छी बात हमें ये लगी कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद आप करीब 36 घंटे तक आराम से चला सकते हैं. 

Redmi 9 Power Price

Redmi 9 Power मोबाइल की कीमत ₹12,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. रेडमी 9 पावर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Redmi 9 power – Bottom Line

कुल मिलाकर Redmi 9 power इस कीमत पर एक बेहतर डील साबित होगा. फोन की परफॉर्मेंस से लेकर डिजाइन आपको अट्रैक्टिव लगेगा. हालांकि, कैमरा में कुछ और सुधार किया जा सकता था, खासतौर पर नाइट लाइट के समय. फोन की बिल्ड क्वालिटी और बैटरी बैक-अप शानदार है। आप इसे ट्यू बजट स्मार्टफोन कह सकते हैं. मेरे ख्याल से आप इस फोन को खरीद कर पछताएंगे नहीं क्योंकि 10 हजार की प्राइस टैग सेगमेंट में शायद ही इससे बेहतर मोबाइल कोई हो. यही बैटरी आपकी प्राथमिकता है तो Redmi 9 power के साथ जा सकते हैं.

यदि सेल्फी कैमरा आपकी प्राथमिकता है तो रियलमी नारजो 10 के साथ जाया जा सकता है. स्मार्ट होम एडवाइज की तरफ से इसे 10 में से 7.5 पॉइंट दिए जा सकते हैं.  

Read more – Redmi का किलर मोबाइल है Note 10 Pro Max, बनेगा बेस्ट-इन-सेगमेंट!

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo