कमाल का है पावरपैक फीचर्स वाला Samsung Galaxy Z flip 3 मोबाइल

Samsung Galaxy Z Flip-3 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन का लंबे समय से इंतजार था, जिसे एक लाइव इंवेट में लॉन्च कर दिया गया. प्रीमियम रेंज के इस फोन का नाम Samsung Galaxy Z Flip 3 है. यह मोबाइल Galaxy Z Flip और Galaxy Z Flip 5G का अपग्रेड वर्जन है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, इस फोन को फ्लिप करके पॉकेट में रखा जा सकता है. फ्लिप करने के बाद इसकी साइज आधी हो जाती है.

यह फोन वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आता है जो सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम से बना है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन यहां दिया गया है. सैमसंग ने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की स्टेबिलिटी को पिछले फोल्डेबल फोन्स की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ाने का दावा किया है. फोन स्क्रीन पर नई प्रोटेक्टिव फिल्म का उपयोग करने की बात भी की गई है. आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन…

Samsung Galaxy Z Flip 3 (5G) specifications

6.7 इंच डिस्पले, प्राइमरी डिस्प्ले 1.9 इंच

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप-3 में 6.7 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्पले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो और 425ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ है. स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 × 2640 पिक्सल रखा गया है. प्राइमरी डिस्प्ले का साइज़ 1.9 इंच है, जिसमें 260 x 512 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 302ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है.

फोल्ड होने पर इस फोन का डायमेंशन 72.2 x 86.4 x 17.1 mm और खोले जाने पर 72.2 x 166.0 x 6.9 mm हो जाता है. फोन लाइटवेट है और इसका वजन केवल 183 ग्राम है.

हाई एंड प्रोसेसर, 8GB रैम

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 Android 11 पर आधारित One UI को सपोर्ट करता है. 5nm ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर यहां मिलेगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है. यह Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 में UFS 3.1 इंटरनल स्पोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wifi-6, ब्लूटूथ 5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

ड्युल​ रियर कैमरा, 10MP सेल्फी कैमरा

सैमसंग के इस फ्लिप स्मार्टफोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप है. 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और OIS के साथ मिलता है, जबकि और दूसरा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर भी यहां दिया गया है. फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो अपर्चर f/2.4 के साथ है.

ड्युल सेल बैटरी, क्विक चार्ज 2.0

बैटरी पर गौर करें तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप-3 में 3,300 mAh की ड्युल-सेल बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह क्वालकॉम के क्विक चार्ज 2.0 से लैस है. फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

27 से होगी बिक्री, प्री-ऑर्डर शुरू, इतनी है कीमत

अब आते हैं कीमतों की तरफ. Samsung Galaxy Z Flip-3 की कीमत अमेरिका में 999.99 डॉलर (करीब ₹74,200) से शुरू होती है. यह फोन क्रीम, ग्रीन, ग्रे, लैवेंडर, फैंटम ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा. इनमें से ग्रे, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन केवल Samsung.com वेबसाइट के लिए एक्सक्लूसिव होंगे. 

सैमसंग के इस प्रीमियम कैटेगिरी के स्मार्टफोन को अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया सहित अन्य चुनिंदा बाज़ारों में 27 अगस्त से बेचा जाएगा. प्री-ऑर्डर लॉन्चिंग के तुरंत बाद से शुरू हो चुके हैं. फिलहाल भारत में Samsung Galaxy Z Flip-3 की कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है.

Read more – 12GB रैम और फोल्डेबल डिजाइन के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 3

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo