12GB रैम और फोल्डेबल डिजाइन के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 3

Samsung Galaxy Z Fold 3

भारत में लंबे समय से सैमसंग के जिस मोबाइल का इंतजार हो रहा था, वो देश में आ गया है. ये है Samsung Galaxy Z Fold-3, जो Galaxy Z Fold 2 का अपग्रेड वर्जन है. सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 7.6-इंच की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जो फोल्ड भी हो जाता है. 12GB रैम यहां दी हुई है, साथ ही में राइटिंग पैन भी यहां मिलेगा. फोन की कीमत 1,799.99 डॉलर रखी गई है. 

यह फोन वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आता है जो सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम से बना है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन यहां दिया गया है. सैमसंग ने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की स्टेबिलिटी को पिछले फोल्डेबल फोन्स की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ाने का दावा किया है. फोन स्क्रीन पर नई प्रोटेक्टिव फिल्म का उपयोग करने की बात भी की गई है. आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Samsung Galaxy Z Fold-3 Specification

7.6 इंच डिस्प्ले, एस पेन सपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप-3 में 7.6-इंच का प्राइमरी QXGA+ डायनामिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है. रेज्युलुशन 2208 x 1768 पिक्सल है जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह फोन आस्पेक्ट रेशियो 22.5:18 और 374ppi पिक्सल डेनसिटी को सपोर्ट करता है. फोन में 6.2-इंच का HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X सैकंडरी डिस्प्ले भी है, जिसकी रेज्युलुशन (832 x 2268 पिक्सल है. अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह मोबाइल 24.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 387ppi पिक्सल डेनसिटी को सपोर्ट करता है. फोन फोल्ड होने की स्थिति में भी फ्रंट साइड से कॉल उठाई जा सकती है या अन्य एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

मेजरमेंट पर गौर करें तो फोल्ड होने पर फोन का डायमेंशन 67.1 x 158.2 x 16mm है. इसी प्रकार फोन को पूरा खोले जाने पर इसकी साइज 128.1 x 158.2 x 6.4mm हो जाती है. फोन का वजन 271 ग्राम है है जो एडवांस फोल्डेबल स्टाइल को देखते हुए ज्यादा नहीं है.

गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 को S Pen सपोर्ट से जोड़ा है. हालांकि एस पैन में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं है लेकिन ये एयर कमांड जेस्चर को सपोर्ट करता है. इसमें प्रो टिप है. प्रो वेरिएंट उन सभी सैमसंग डिवाइस के साथ कंपेटिबल है, जिनमें एस पेन सपोर्ट है. प्रो में चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है.

हाई एंड प्रोसेसर, 12GB रैम

Galaxy Z Fold 3 में 12GB रैम का इस्तेमाल किया गया है. फोन में UFS 3.1 यानी 256GB स्टोरेज मिलती है. Samsung Galaxy Z Fold-3 में 5nm ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है. कंपनी ने अभी तक SoC के सटीक नाम का खुलासा नहीं किया है, हालांकि इसके Qualcomm Snapdragon 888 होने की उम्मीद है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G/4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. 

फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ ट्रिपल रियर कैमरा 

बात करें कैमरा सेटअप की तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप विद फ्लैश यहां दिया गया है. कैमरा सेटअप में f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है. ड्युल OIS सपोर्ट यहां मौजूद है.

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कवर पर 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसे f/2.2 लेंस के साथ जोड़ा गया है. 80 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू यहां है. फोन की फोल्डिंग स्क्रीन के ऊपर f/1.8 लेंस से लैस 4-मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है.

ड्युल सेल बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Samsung Galaxy Z Fold 3 में 4400mAh की ड्युल सेल बैटरी मिलती है, जो वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है. रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी यहां मिलेगी. यह बैटरी 25W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. 

27 से होगी बिक्री, प्री-ऑर्डर शुरू, इतनी है कीमत

अब आते हैं कीमतों की तरफ. Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत करीब ₹133600 (1,799.99 डॉलर) से शुरू होती है. यह फोन क्रीम, ग्रीन, ग्रे, लैवेंडर, फैंटम ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा. 

सैमसंग के इस प्रीमियम कैटेगिरी के स्मार्टफोन को अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया सहित अन्य चुनिंदा बाज़ारों में 27 अगस्त से बेचा जाएगा. प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. फिलहाल भारत में कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है.

Read more – कमाल का है Samsung का Z flip 3 मोबाइल, पावरपैक फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo