बेस्ट एयर प्यूरीफायर प्राइस लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

एयर प्यूरीफायर प्राइस लिस्ट [2021]

बीते कुछ सालों में राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में एयर पॉल्यूशन यानि प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है, जो सेहत के लिए खतरनाक है. इससे दमा, फेफड़ों में संक्रमण या सांस लेने संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. गुड़गांव में तो एयर पॉल्यूशन AQI 800 (Air Quality Index) के पार पहुंच गया है. ऐसी ही कुछ स्थिति अन्य इंस्ट्रीयल शहरों को भी है या होने वाली है. अन्य शहरों में भी आबादी बढ़ने के साथ एयर पॉल्यूशन बढ़ रह है जिससे प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए आप एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के अंदर की हवा साफ हो, इसके लिए एयर प्यूरीफायर बेस्ट (best air purifier) ऑप्शन बन रहे हैं.

Table of Contents show

ये मशीन हवा को साफ रखने के साथ साथ सांस के जरिए फेफड़ों में जाने वाली गंदगी को भी रोकते हैं. पिछले कुछ सालों में घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. एयर प्यूरीफायर की विस्तृत जानकारी के साथ साथ हमने बेस्ट एयर प्यूरीफायर की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें 10 बेस्ट एयर प्यूरीफायर प्राइस लिस्ट (best air purifier rate list) के साथ साथ डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी भी दी जा रही है.

एयर प्यूरीफायर प्राइस लिस्ट [2023]

एयर प्यूरीफायर रेट लिस्ट की बात करें तो एयर प्यूरीफायर की कीमत ₹15000 से शुरु होती है और ₹30000 तक जाती है लेकिन आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए डिस्काउंट का लाभ उठाकर इसे ₹7,970 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. बेस्ट आॅफर्स की जानकारी के लिए हमसे नियमित रूप से जुड़े रहें, ऐसा हमारा सुझाव है.

बेस्ट एयर प्यूरीफायर
(Best Air Purifier)

इस लेख में आप जानेंगे एयर प्यूरीफायर क्या है, इसकी जरूरत क्यों है, कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान के बारे में. इसके साथ आप को मिलेगी टॉप 10 एयर प्यूरीफायर और प्राइस लिस्ट की जानकारी जिसकी सहायता से आप अपने लिए बेस्ट एयर प्यूरीफायर की खरीद कर सकते हैं. कंपेयर लिस्ट में आप सभी ब्रांड के मॉडल की तुलना कर सकते हैं. यह आपकी खरीद को आदर्श बनाने का काम करेगा.

एयर प्यूरीफायर क्या है
(What is Air Purifier)

एयर प्यूरीफायर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो हवा को साफ करती है, प्योर करती है. एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद धूल के कणों, बैक्टीरिया, वायरल, कार्बन, एलर्जी जर्म्स व गंध को खत्म करता है और आप तक स्वच्छ हवा पहुंचाता है. मौजूदा समय में जिस तरह हवा का प्रदूषण फैल रहा है, उसे देखते हुए एयर प्यूरीफायर एक बढ़िया, सस्ता और जरुरी प्रोडक्ट है. बढ़ते एयर पॉल्यूशन के चलते आने वाले समय में एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ने वाली है. घर के अन्दर भी धूल के कण और गंदगी वायु में मौजूद रहती हैं जिसके कारण घर में रहने वाला व्यक्ति भी वायु प्रदुषण का शिकार हो सकता है और अस्थमा तथा एलर्जी जैसी बीमारी से ग्रस्त हो सकता है. इन सभी समस्याओं का समाधान एयर प्यूरीफायर है.

कैसे काम करता है AP
(A Air Purifier how to work)

एयर प्यूरीफायर में कई अलग तरह के फिल्टर लगे होते हैं, जो हवा में मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी को रोककर हवा को साफ करते हैं. इस काम में कमरे के साइज़ के हिसाब से 15 से 30 मिनट का समय लग जाता है. एयर प्यूरीफायर में हेपा, कार्बन, आयोनिक जनरेटर और अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन जैसे चार फिल्टर होते हैं.

हेपा मेकैनिकल एयर फिल्टर होता है, जो दूषित तत्वों को अपनी तरफ खींचता है. ये 99.97 फीसदी डस्ट पर पकड़ रखता है. कार्बन फिल्टर कणों के साथ गंध खत्म करता है. आयोनिक फिल्टर एयर क्लीनिंग का काम करता है और हवा में मौजूद 0.01 माइक्रोन्स साइज वाले कणों को खत्म करता है. अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन की मदद से हवा में तैरते हुए बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट किया जाता है. आमतौर पर पेपर, फाइबर या जाली (mesh) से बने फिल्टर का उपयोग किया जाता है. फ़िल्टर के ख़राब होने पर इसे नियमित रूप से बदला जा सकता है.

एयर प्यूरीफायर के प्रकार
(Type of Air Purifier)

एयर प्यूरीफायर निर्माता अलग-अलग तकनीक का उपयोग कर सकते हैं जो डिवाइस की फ़िल्टरेशन एफिशिएंसी को निर्धारित करती है. भारतीय बाज़ार में उपलब्ध अधिकतम एयर प्यूरीफायर मैकेनिकल टाइप के हैं, जिसका अर्थ है इनमें एयर प्यूरिफिकेशन के लिए एक फ़िल्टर नियोजित किया गया है. इन्हें अलग तरह की फ़िल्टरेशन तकनीकों जैसे –
1. इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर
2. UV तकनीक
3. लोनिज़ेर (अनियन जनरेटर) और
4. ओज़ोन जनरेशन के साथ भी पेयर किया जा सकता है. 

इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर दो इलेक्ट्रोस्टेटिकली चार्जड प्लेट्स का उपयोग करता है जिससे हवा में मौजूद चार्ज कणों को आकर्षित कर सके. हालांकि, यूज़र को इन चार्ज्ड प्लेट्स को हफ्ते में दो बार क्लीन करना होगा जिससे हायर लेवल एफिशिएंसी को बरकरार रखा जा सके. कुछ एयर प्यूरीफायर्स में UV रेज़ के उपयोग से हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारा जा सकता है लेकिन जब इस तरीके से भी ओज़ोन के प्रोड्यूस होने का खतरा है.

ओज़ोन एक खतरनाक गैस है जो फेफड़ों को नुकसां पहुंचा सकती है. आपको इस तरह के किसी भी एयर प्यूरीफायर को नहीं लेना चाहिए जो यह गैस प्रोड्यूस करे. कई एयर प्यूरीफायर निर्माताओं ने दावा किया है कि उन्होंने ओज़ोन प्रोडक्शन की समस्या पर काम किया है और उनके डिवाइसेज पूरी तरह ओज़ोन फ्री हैं. अगर आप कोई अन्य एयर प्यूरिफिकेशन मेथड वाला डिवाइस खरीदते हैं तो यह ध्यान रखें कि यह ओज़ोन प्रोड्यूस न करता हो. एक सिंपल मैकेनिकल एयर प्यूरीफायर खरीदना सही विकल्प होगा. 

एयर प्यूरीफायर के फायदे
(Profits of Air Purifier)

  • वैक्यूम क्लीनर के मुकाबले एयर प्यूरिफायर धूल को अवशोषित करने में अधिक प्रभावी है. अतः घर को धूल रहित रखने के लिए एयर प्यूरिफायर आवश्यक होता है. एयर प्यूरीफायर मौसमी एलर्जी की समस्या को दूर रखने में मददगार होते हैं.
  • एयर प्यूरीफायर केवल हवा को ही साफ नहीं करता है, बल्कि अप्रिय और जले हुए खाद्य पदार्थों की गंध को भी दूर करता है.
  • एयर प्यूरीफायर 99 प्रतिशत तक एयरबोर्न पार्टिकल जैसे- बैक्टीरिया, पराग कण, मोल्ड और अन्य अशुद्धियों को हटाने में सक्षम होता है.अतः इन एयरबोर्न पार्टिकल से परिवार को सुरक्षित रखने के लिए एयर प्यूरीफायर आवश्यक हो जाता है.
  • पर्यावरण संरक्षण संस्थान (Environmental Protection Agency) का अनुमान है कि घर के अन्दर की हवा बाहरी हवा की तुलना में दो से पांच गुना अधिक गंदी होती है. अतः एक अच्छा एयर प्यूरीफायर परिवार को स्वच्छ हवा में सांस लेने और सभी को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक होता है.
  • एयर प्यूरीफायर स्मोक (धुएं) को बेअसर करने में मदद करता है. अतः घर के अन्दर बीड़ी सिगरेट और अन्य धुएं को दूर करने के लिए एयर प्यूरिफायर मददगार है.
  • एयर प्यूरीफायर पालतू जानवरों द्वारा छोड़े गए एयरबोर्न एलर्जिक पदार्थों (जैसे पालतू जानवरों की रूसी (dander), रोम और अन्य) से सुरक्षित रखने में मदद करता है.
  • एयर प्यूरीफायर धूल, रूसी और अन्य एयरबोर्न पार्टिकल के लगातार संपर्क में आने के जोखिम को कम करता है और फेफड़ों को स्वस्थ रखता है. इसके अलावा श्वसन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए यह लाभकारी होता है.

खरीद से पहले ध्यान योग्य बातें
(Things to note before purchase)

एयर क्वालिटी आउटडोर्स

आपके घर की एयर क्वालिटी आपके एरिया में यानी घर के बाहर की एयर क्वालिटी पर निर्भर करती है. अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बाहर की AQI रेंज गुड टू मॉडरेट (AQI 0-200) के बीचे में है तो आपको इंडस्ट्रियल ग्रेड का एयर प्यूरीफायर जैसे IQAir Healthpro 250 लेने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपके इलाके में AQI रेंज पुअर टू सेवर (200-500 के बीच) है तो आपको बिना स्वस्थ के नुकसान किए एक अच्छे एयर क्वालिटी की आवश्यकता है. 

अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं जहां AQI गुड या सेटिस्फेक्ट्री है तो आपको बिना एयर प्यूरीफायर की आवश्यकता भी शायद न रहे, जब तक कि आपको सांस लेने में कोई समस्या न महसूस हो. अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां एयर क्वालिटी काफी बेकार है और AQI रेंज पुअर से सेवर के बीच है तो आपके लिए एयर प्यूरीफायर खरीदना ज़रूरी है. 

आपके घर का साइज़

एयर प्यूरीफायर्स सभी शेप और साइज़ में आते हैं और इन्हें डक्टिंग और अन्य तरीकों से इंस्टाल किया जा सकता है. ये पोर्टेबल भी हो सकते हैं. ध्यान रखें, एक एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले CADR और इफेक्टिव कवरेज एरिया के बारे में जानना मुख्य फैक्टर हैं. एयर डिलीवरी और फ़िल्टरेशन एफिशिएंसी ही एयर प्यूरीफायर की ओवरऑल एफ्फेक्टिवनेस को निर्धारित करती है. ये वैल्यू जितनी हाई होगी, उतना ही एयर प्यूरीफायर अच्छा परफॉर्म करेगा. 

अधिकांश एयर प्यूरीफायर निर्माता क्लीन एयर डिलीवरी रेट या CADR के विज्ञापन पर जोर देते हैं. आपको इतना ध्यान देना होगा कि यह वैल्यू जितनी अधिक होगी, प्यूरीफायर उतनी साफ़ क्लीन एयर डिलीवर करेगा. जिस कमरे में इसे रखना चाहते हैं उससे इसकी तुलना कर के ही सही एयर प्यूरीफायर का चुनाव करना होगा. अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं तो सीधा डिवाइस के इफेक्टिव कवरेज एरिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें. 

फिल्टर का ध्यान रखें

वैसे तो एयर प्यूरीफायर में दो तरह के फ़िल्टर आपको मिलते हैं – Composite और HEPA.  इन दोनों में से HEPA फ़िल्टर का ही चुनाव करना है. HEPA मैकेनिकल प्लूटन एयर को फ़िल्टर करता है जो काफी सेफ और बेहतर तरीका है. ऐसे में वही एयर प्यूरीफायर खरीदना है जिसमें HEPA फ़िल्टर लगा हो. जो प्यूरीफायर आप खरीद रहे हैं, उसमें फिल्टर चैंज अलार्म भी जरुर जांच करें. इससे आपको फिल्टर चेज़ करने का रिमाइंडर पहले ही मिल जाएगा.

एयर प्यूरीफायर का खर्चा

मुख्य रूप से प्यूरीफायर का खर्चा शहर के प्रदूषण पर निर्भर करता है क्योंकि वायु में प्रदूषण ज्यादा होने पर इसके फिल्टर को बार-बार बदलना पड़ता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मशीन खराब होने का दर बना रहता है. अगर नियमित अंतराल पर इसके फिल्टर नहीं बदले गए तो फिर येह जहरीली हवा भी देने लगते हैं. एयर प्यूरीफायर्स कई प्रदूषकों का प्रभाव खत्म करने के लिए ओजोन गैस भी छोड़ते हैं. ऐसे में इनकी सफाई और मे​न्टिनेंस थोड़ा महंगा तो पड़ता है. अगर आप अपने ऑफिस या हॉल के लिए एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं तो खर्चा ज्यादा होना लाज़मी है.

बज़ट का ध्यान रखें

बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं. भारत में एयर प्यूरीफायर की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 95,000 रुपए और इससे अधिक हो सकती है. ब्रांड, मॉडल और केपेसिटी के हिसाब से कीमतें कम या ज्यादा हो सकती है. कैमफिल सबसे महंगा एयर प्यूरीफायर माना जाता है. ये मॉलिक्यूलर फिल्ट्रेशन करता है. ऐसे में चुनाव करते हुए बजट का ध्यान रखना जरुरी है.

फायदे के साथ नुकसान का भी रहे ख्याल

डॉक्टर और चिकित्सा विशेषज्ञ इस बात से तो सहमत हैं कि एयर प्यूरीफायर लोगों को स्वच्छ हवा प्रदान कर सकते हैं लेकिन ये निश्चित नहीं है कि एयर प्यूरीफायर वास्तव में लोगों को श्वास संबंधी बिमारियों जैसे अस्थमा, फेफड़ों का संक्रमण या अटैक आदि घटनाओं से बचा सकते हैं. यदि आप एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो इसके काम करने के तरीके और फायदे के साथ नुकसान पर भी ध्यान दें. अपनी सुविधा के अनुसार ही एयर प्यूरीफायर का चुनाव करें.

बेस्ट एयर प्यूरीफायर
(Best Air Purifier)

हनीवेल एयर टच आई एयर प्यूरीफायर – Check Discount Price

यह सर्वश्रेष्ठ एयर प्यूरीफायर की सूची में गिना जाता है और सबसे अधिक सेलिंग प्रोडक्ट में से एक है. हनीवेल का प्यूरीफायर हवा में मौजूद जहरीली गैस को हटाता है. इसकी 3D एयर फ्लो टेकनोलॉजी आपके कमरे के कोने कोने की हवा को फ्रेश कर देती है. इसका डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों काफी अच्छी है. हाई एयर डिलीवरी रेट है, जिसकी वजह से आप स्वच्छ वातावरण में चैन की सांस ले सकते हैं. इसमें करीब 3,000 घंटे का फिल्टर लाइफ है.

हनीवेल i8 एयर प्यूरीफायर व्हाइट, शैंपेन गोल्ड रंगों में उपलब्ध है और 387 वर्ग फुट रूम को कवर करता है. यह सालभर की वारंटी के साथ आता है.

Pros Cons
1. यह पीएम 2.5 और अन्य पॉल्यूशन माप मीटर के साथ आता है.
2. यह 3 स्टेज फिल्टरेशन, पेटेंट HISIV फिल्टर के साथ आता है.
3. इसका प्री-फिल्टर धोने में आसान है. चाइल्ड लॉक भी ​दिया गया है.
4. यह सिमलेस प्रोडक्ट डिजाइन और पॉली कार्बोनेट बॉडी के साथ आता है.
5. स्क्रीन पर पढ़ने के लिए इसका स्पष्ट डैशबोर्ड डिस्प्ले है.
6. यह दिन में 8 घंटे के लिए उपयोग किया  जा सकता है.
अन्य एयर प्यूरिफायर की तुलना में यह भारी है.
निरंतर मेन्टिनेंस की जरूरत जो झंझट भरा काम





हनीवेल एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Honeywell i11 Air Touch की कीमत ₹31,000 से ₹40,000 के बीच रहती है. हनीवेल एयर टच यर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

MI एयर प्यूरीफायर (MI Air Purifier) – Check Discount Price

Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter and Smart App Connectivity

यह देश के सबसे विश्वसनीय और एडवांस एयर प्यूरीफायर में से एक है. इसे मोबाइल ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसका फिल्टर HEPA है. कंट्रोल करने के लिए तीन अलग अलग मोड दिए गए हैं. लेजर पार्टिकल सेंसर भी यहां देखने को मिलेंगे. 360 डिग्री घुमने वाला एयर इनटेक भी है. स्मार्ट फीचर (Smart Control With The Mi Home App) के जरिए एयर प्यूरीफायर को कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें 29 वाट बिजली की खपत होती है.

कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है. 100 फीसदी ओजोन फ्री प्रोडक्ट है.

Pros Cons
1. 100 फीसदी ओजोन फ्री प्रोडक्ट है.
2. सीमलेस डिस्प्ले जिसमें वाईफाई कनेक्टिविटी, टेम्प्रेचर,
ह्यूमिडिटी और कार्य करने का तरीका दिखाया गया है.
3. ऑपरेशन के 3 अलग-अलग मोड (ऑटो, मैनुअल और नाइट), नॉइस फ्री है.
4. इसमें बैटर कैप्चर और फिलटरिंग के लिए लेजर पार्टिकल
सेंसर है.
5. इसमें 310M 3PM/Hr. क्षमता CADR  है.
6. इसमें 3 लेयर एयर फिलटरेशन है. चारों तरफ
फिल्टरेशन के लिए इसमें 360 डिग्री का एयर इनटेक है.
7. यह आपको भारी बिजली बिल नहीं देता है.
8. यह 400 वर्ग फुट बड़े कमरे के लिए ठीक रहता है.
9. पावर कॉर्ड को स्टोर करने के लिए फिल्टर कंटेनर
काफी बड़ा है.
नाइट मोड फंक्शन नहीं है.
मैनुअल आपरेट करते हुए थोड़ा आवाज करता है.











MI एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

MI Air Purifier की कीमत ₹13,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. MI एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

फिलिप्स 1000 सीरीज – Check Discount Price
(Philips 1000 Series Air Purifier)

PHILIPS High Efficiency Air Purifier

फिलिप्स का यह पावर एयर प्यूरीफायर 677 वर्ग फुट के विशाल कमरे या हॉल को कवर करने की क्षमता रखता है. इसमें कार्बन फिल्टर के साथ भी कार्य कर सकते हैं. यह 0.02 माइक्रोन और कणों के अति सूक्ष्म कणों को भी हटा सकता है, जो कि पीएम 2.5 कणों से 100 गुना छोटे हैं. तीन मोड भी दिए हैं. 

कलर डिस्प्ले, चाइल्ड लॉक जैस एडवांस फीचर्स भी यहां देखने को मिलेंगे. उच्च गति पर अधिकतम वाट क्षमता 50 वाट है जबकि सबसे कम 11 वाट है. इसका क्लीन डिलीवरी रेट (CADR) 270 M3/घंटा है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट, 99.97% गंदगी को रिमूव करता है.
2. यह वीटाशील्ड इंटेलिजेंट प्यूरीफिकेशन सिस्टम (आईपीएस)
ऑटोमैटिक मोड, नाइटसिड मोड और एलर्जेन मोड के साथ आता है.
3. इसमें टच बेस्ड कलर डिस्प्ले पैनल भी दिया गया है जो प्यूरीफायर
और एयर फिल्टर से संबंधित  सभी जानकारी और समय का
फीडबैक देता है.
4. यह ICARF और एयरमिड द्वारा प्रमाणित है.
5. चाइल्ड लॉक एक प्लस फैक्टर है.
6. 677 वर्ग फीट के विशाल कमरे के लिए बढ़िया प्रोडक्ट है.
HEPA फिल्टर और सक्रिय कार्बन फिल्टर को पानी से साफ नहीं किया जा सकता है













फिलिप्स पावर एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Philips Air Purifier की कीमत ₹23,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. फिलिप्स पावर एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

हिंदवेयर APA8400-UIN – Check Discount Price
(Hindware APA8400-UIN Air Purifier) 

हिंदवेयर किफायती दामों पर भारतीय बाजार में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट उपलब्ध करता रहा है. कंपनी का नया APA-8400U-IN 5 लेयर एयर प्यूरीफायर है और इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है. यह अच्छी तरह हवा को प्यूरीफाई करता है. इसका HEPA फिल्टर प्यूरिफिकेशन मैथर्ड है, जोकि 0.3 माइक्रोन तक है. इसमें 55 वाट ऊर्जा की खपत होती है जो काफी ठीक है.

इसका क्लियर एयर डिलीवरी रेट 215M3 प्रति घंटा है. यह 400 वर्ग फुट के रूम को कवर करता है. कंपनी प्रोडक्ट पर साल भर की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. 5 लेयर एयर प्यूरीफायर, कार्बन फिल्टर के साथ
2. प्री-फिल्टर धोने में आसान है.
3. पूरी तरह बजट रेंज प्रोडक्ट है.
4. एयर डिलीवरी रेट 215M3 प्रति घंटा
अभी तक नहीं

हिंदवेयर एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Hindware (APA8400-UIN) Air Purifier की कीमत ₹15,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. हिंदवेयर एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

सैमसंग एयर प्यूरीफायर – Check Discount Price
(Samsung Air Purifier)

Samsung AX40K3020WUNA 34-Watt Air Purifier

इस एयर प्यूरीफायर (Samsung AX60R5080WD) में आपको हेपा फिल्टर मिलेगा. कवरेज एरिया की बात करें तो 450 स्क्वायर फिट के लिविंग रुम या हॉल को आसानी से कवर कर सकता है. क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) 325.7 m3/hr है जो काफी अच्छी है. इस मशीन में 3-स्टेप फिल्टर सिस्टम आता है जो 99.7 प्रतिशत तक बैक्टिरिया और वायरस को खत्म करने की क्षमता रखता है. 4-कलर इंडिकेटर सिस्टम एयर की क़्वालिटी चेक करने में हेल्प करता है. वॉशेबल प्री-फिल्टर के साथ फिल्टर अलार्म भी यहां देखने को मिलेगा. चाइल्ड लॉक भी दिया गया है.

सैमसंग का ये एयर प्यूरीफायर कोरिया टेस्टिंग लैब (FITI/KEMTI) और जापान टेस्टिंग लैब (ITEA) से टेस्ट कराया हुआ है जो मानकों में खरा उतरा है. कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. वॉशेबल प्री-फिल्टर के साथ फिल्टर बदलने का अलार्म अच्छा फंक्शन है.
2. चाइल्ड लॉक मशीन को ऑपरेट करने में सुरक्षित और आसान है.
3. सैमसंग का भरोसा है तो प्रोडक्ट की सफलता 100 फीसदी तक
4. बढ़िया और विश्वसनीय है.
5. कोरिया और जापान टेस्टिंग लैब से मान्यता प्राप्त
अलग अलग मोड में बिजली की खपत में कोई बदलाव कम या ज्यादा नहीं होती.
फिल्टर को खुद बदल नहीं सकते हैं.





सैमसंग एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Air Purifier की कीमत ₹24,000 से ₹29,000 के बीच रहती है. सैमसंग एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

एयरस्पा हेपा – Check Discount Price
(Airspa HEPA Air Purifier)

Airspa With Device Tms 16 Hepa Air Purifier

बेहद सुदर डिजाइन वाले इस एयर प्यूरीफायर का CADR यानि क्लीन एयर डिलवरी रेट 150m³/cm है. ये आपके बैडरूम या लिविंग रूम के 30m³ को कवर कर सकता है. नॉइज़ लेवल 18dB है जो काफी कम है. कंट्रोल करने के लिए पैनल बटन के साथ रिमोट सिस्टम भी दिया है जो सुविधाजनक है. 7-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम महिन से महिन धूल के कण और बाल साफ करने में सक्षम है. 

मशीन का वजन केवल 4.8 किलोग्राम है. 40W पावर कंज्यूम करता है. कंपनी की ओर से साल भर की वारंटी दी जा रही है.

Pros Cons
स्पीप मोड और आईस्मार्ट जैसे एडवांस फंक्शन
7-स्टेज फिल्ट्रेशन मोड, न दिखने वाली गंदगी को भी हटाता है.
वायरस और बैक्टिरिया फ्री
CADR काफी कम है.

एयरस्पा हेपा एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Airspa Hepa Air Purifier की कीमत ₹15,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. एयरस्पा हेपा एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

एटलांटा हेल्थकेयर बेटा – Check Discount Price
(Atlanta Healthcare Beta 350)

Atlanta Healthcare 7-Stage 43-Watt Air Purifier

इस एयर प्यूरीफायर में 7-स्टेज एयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें प्रि-फिल्टर, H13 ग्रेड हेपा फिल्टर, एंटी बैक्टिरिया फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन, फोटो केटलिस्ट ऑक्सीडेशन, यूपी लाइट और आईओनिज़र शामिल हैं. ये फिल्टर मशीन 350 स्क्वायर फिट एरिया को कवर कर सकती है, साथ ही आपके घर को स्वस्थ और धूल रहित बनाती है. इसका एयर फ्लो 225 (m3/hr) और CADR 170 (m3/hr) है. लॉ, मिडियम और फास्ट तीन स्पीड मोड भी यहां दिए गए हैं.

इस एडवांस मशीन में एलइडी डिस्प्ले, नाइट मोड और रिमोट कंट्रोल विकल्प भी मिलेंगे. एयर फिल्टर मशीन पर सालभर की वारंटी मिल रही है.

Pros Cons
1. पोर्टेबल, लाइटवेट, कॉम्पैक्ट डिजाइन
2. 7-स्टेज एयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी
3. डिस्प्ले एयरफ्लो डिलीवरी रेट
4. फुली रिमोट कंट्रोल एयर प्यूरीफायर, नाइट मोड
टाइमर मोड नहीं है.
डिवाइस काफी शोर करती है जो दिनभर के लिए असुविधाजनक है.

एटलांटा हेल्थकेयर बेटा एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Atlanta Healthcare Beta 350 Air Purifier की कीमत ₹18,000 से ₹21,000 के बीच रहती है. एटलांटा हेल्थकेयर बेटा एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

केंट ओरा – Check Discount Price
(Kent Aura 15002.0 Air Purifier) 

Kent Aura Portable Room Air Purifier

केंट वाटर प्यूरीफायर के साथ साथ एयर प्यूरीफायर की भी बड़ी निर्माता कंपनी है. 270 स्क्वायर फिट रूम या एरिया के लिए सूटेबल प्रोडक्ट है. जापानी हेपा डस्ट कलेक्शन टेकनोलोजी 99.99 प्रतिशत तक धूल, बैक्टिरिया और कीटाणुओं का सफाया करती है. इनबिल्ड आईनोइज़र बारीक से बारीक धूल के कणों को भी दूर करने में सक्षम है. फिल्टर मशीन पूरी तरह से नॉइस फ्री है. मशीन की एवरेज लाइफ 2000 घंटे है. यहां एबीएस बॉडी मटेरियर का इस्तेमाल किया गया है जो काफी मजबूत है.

इस एयर प्यूरीफायर में 7-स्टेज एयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें प्रि-फिल्टर, H13 ग्रेड हेपा फिल्टर, एंटी बैक्टिरिया फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन, फोटो केटलिस्ट ऑक्सीडेशन, यूपी लाइट और आईओनिज़र शामिल हैं. ये फिल्टर मशीन 350 स्क्वायर फिट एरिया को कवर कर सकती है, साथ ही आपके घर को स्वस्थ और धूल रहित बनाती है. इसका एयर फ्लो 225 (m3/hr) और CADR 170 (m3/hr) है. लॉ, मिडियम और फास्ट तीन स्पीड मोड भी यहां दिए गए हैं.

Pros Cons
1. इनबिल्ड आईनोइज़र बारीक से बारीक धूल के कणों को
दूर करने में सक्षम
2. 99.99 प्रतिशत तक धूल, बैक्टिरिया और कीटाणुओं का
सफाया करती है.
3. फिल्टर मशीन पूरी तरह से नॉइस फ्री
बड़े कमरों को लिए ठीक नहीं है.



केंट एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Kent Air Purifier की कीमत ₹16,000 से ₹21,000 के बीच रहती है. कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी दी जा रही है. इसका पोर्टेबल मॉडल 10 हजार के अंदर अंदर आ जाएगा. केंट एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

ब्लू स्टार पर्ल व्हाईट – Check Discount Price
(Blue Star BSAP250RAP Air Purifier)

Blue Star BSAP250RAP 32-Watt Air Purifier

जानी मानी कंपनी ब्लू स्टार का 32W पर्ल व्हाईट एयर प्यूरीफायर काफी एडवांस और प्रीमियम उत्पाद है. यहां एडवांस प्याज्मा प्यूरीफिकेशन टेकनोलॉजी दी गई है जो अल्ट्रा हाई एफिशियंसी डस्ट कलेक्शन के साथ है. मशीन का वजन 8 किलोग्राम है. यह प्यूरीफायर HEPA फिल्ट्रेशन के साथ आता है. इसमें ऑटो सेंसर फीचर है. इसमें LED इंडीकेटर भी है जो आपको फिल्टर चेंज करने का नोटिफिकेशन भी देता है.

Pros Cons
1. पावरफुल और किफायती एयर प्यूरीफायर है.
2. 7-स्टेज हाई क्वालिटी एयर प्यूरीफायर
3. हाई स्पीड फेन परफॉर्मेंस को बढ़ाता है.
रिप्लेसमेंट फिल्टर आसानी से नहीं मिलते.
डिजिटल मीटर सटीक नहीं है.

ब्लू स्टार 32W एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Blue Star BSAP250RAP 32W Air Purifier की कीमत ₹21,000 से ₹26,000 के बीच रहती है. कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी दी जा रही है. ब्लू स्टार एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 शार्प एयर प्यूरीफायर –  Check Discount Price
(Sharp Air Purifier FP-F40E-W)

Sharp Air Purifier

शार्प के इस एयर प्यूरीफायर की प्लाज्मा क्लस्टर टेकनोलोजी हानिकारक कीटाणु और बैक्टिरिया को खत्म करती है जबकि इसका हेपा फिल्ट्राइजेशन 99.97% गंदगी को रिमूव करता है. यहां आपको एक्टिवेटेड कार्बन और हेपा फिल्टर दो तरह के फ़िल्टर मिलते हैं. अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में रहते हैं जहां एयर पॉल्यूशन ज्यादा है तो ये फिल्टर 6 महीने तक चलता है. क्लीन एयर डिलीवरी रेट 240/150/90(H/M/L) m3/hour है.

ये आपके रूम या लिविंग रूम के 323 स्क्वायर फिट एरिया को कवर करता है. ऑटो-रिस्टार्ट, टाइमर, प्रि-फिल्टर, डस्ट और आउटडोर सेंसर्स जैसे एडवांस फीचर्स भी आपको यहां मिलेंगे. कंपनी की ओर से इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी मिलती है.

Pros Cons
1. हेपा फिल्ट्राइजेशन 99.97% गंदगी को रिमूव करता है.
2. Wऑटो-रिस्टार्ट, टाइमर, प्रि-फिल्टर और डस्ट सेंसर्स
जैसे एडवांस फंक्शन तारीफ के काबिल हैं.
PM लेवल डिस्प्ले उपलब्ध नहीं है.

शार्प एयर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस

Sharp FP-F40E-W Air Purifier की कीमत ₹15,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी दी जा रही है. शार्प एयर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बेस्ट एयर प्यूरीफायर कंपेरिजन टेबल
(Best Air Purifier comparison Table)

Company  Modal CADR Cover Area Filtering Mode Warranty   
Honeywell HAC25M1201W 2.5 PM 387 Sq ft 3 St 1  
MI AC-M8-SC 310 M 400 Sq ft 3 St 1  
Philips  1000 series 270 M3 677 Sq ft 3 St 2  
Hindware  APA8400-UIN 215 M3 400 Sq ft 3 St 1  
Samsung 325.7 M3 450 Sq ft 3 St 1  
Airspa HEPA 150 M3 3 St 1  
Atlanta Beta 170 M3 350 Sq Ft 3 St 1  
Kent Aura 15002.0 270 Sq ft 3 St 1  
Blue Star BSAP250RAP 230 M3 460 Sq ft 3 St 1  
Sharp FP-F40E-W 240 M3 323 Sq ft 3 St 1  

खरीद के बाद की सावधानियां
(Post Purchase Precautions for Air Purifier)

बेशक हमारे लेख को पढ़ने के बाद आपने एयर प्यूरीफायर खरीदने का मन बना लिया होगा. इससे पहले एक बात का ध्यान जरुर रखें. आपको कभी भी एयर प्यूरीफायर को फुल स्पीड में नहीं चलाना है. इसे हमेशा मीडियम स्पीड में ही चलाएं. बहुत सी जगह देखा जाता है कि इसे फुल स्पीड पर चलाना बेहतर माना जाता है ताकि एयर को अच्छी तरह साफ हो सके.

जहां बहुत ज्यादा प्रदूषण है, वहीं इसे फुल पर चलाना होता है. मीडियम पर चलाने से ये मशीन अच्छी तरह एयर को साफ़ करती है. इससे एयर प्यूरीफायर की लाइफ भी बढ़ती है.

आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि आपको मीडियम पर सारा दिन चलाना है. ऐसा नहीं करना है कि कुछ देर चलाया और थोड़ी देर मशीन बंद कर दी. ऐसा बिलकुल नहीं करना है. आपको एयर प्यूरीफायर को मीडियम स्पीड पर पूरे दिन चलाना है. तभी ये मशीन बेहतर तरीके से काफ करेगी और एयर को क्लीन करेगी.

एक्सपर्ट राय
(conclusion)

हमारे लेख में ​एयर प्यूरीफायर के प्रकार, सावधानियां, टॉप 10 एयर प्यूरीफायर सहित अन्य जानकारियों के बाद आपके लिए एक एयर प्यूरीफायर ख़रीदना एक कठिन काम नहीं होना चाहिए. चूंकि देश के अधिकांश शहरों खासतौर पर महानगरों में जहरीली गैसों का स्तर भी तेजी से बढ़ गया है, ऐसे में बाहरी हवा सीधे इनडोर वायु गुणवत्ता को प्रभावित करती है. ऐसे में आपको एक बढ़िया क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर चुनना चाहिए. 

हम सुझाव देते हैं कि आप कार्बन फिल्टर और अच्छे CADR के साथ एक एयर प्यूरीफायर खरीद लें. इसके अतिरिक्त, एक डिस्प्ले या किसी भी प्रकार का संकेतक जो वर्तमान IAQ को इंडीकेट करेगा, उसे भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए. 

CADR का मतलब होता है क्लीन एयर डिलीवरी रेट. CADR कैपिसिटी जितना ज्यादा होगी, उतना ही ज्यादा ये एयर को क्लीन करेगा. आपको ऐसा एयर प्यूरीफायर लेना है जिसका CADR कैपिसिटी ज्यादा हो. परफॉमेंस चैक करने का एक मीटर और होता है, ACH (AIR CHANGES/HOURS), यानि आपकी रूम की एयर को कितनी बार प्यूरीफाय/फिल्टर किया है. अगर आप मुम्बई या दिल्ली जैसे महानगरों में रहते हैं तो आपको ACH4 लेना पड़ेगा क्योंकि ये हर 15 मिनट में एयर को प्योर करता है.

यह भी पढ़ें: बेस्ट कूलर प्राइस लिस्ट इन इंडिया [2023]

अकसर पूछे जाने वाले सवाल
(FAQs)

प्रश्न. क्या छोटे शहरों में भी एयर प्यूरीफायर जरुरी है?
उत्तर. जिस तरह से एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है, एयर प्यूरीफायर की जरुरत सभी जगह है. अगर आप महानगरों में रहते हैं तो वहां की हवा पहले से ही दूषित है. छोटे शहरों में भी ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है. बदलते मौसम के साथ एनर्जी, वायरस और अन्य बिमारियां भी बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी का प्रकोप ताजा घटना है. ऐसे में एयर प्यूरीफायर से बेहतर कुछ भी नहीं है.

प्रश्न. CADR क्या काम करता है?
उत्तर. CADR का मतलब होता है क्लीन एयर डिलीवरी रेट. आपको ऐसा एयर प्यूरीफायर लेना है जिसका CADR कैपिसिटी ज्यादा हो. CADR कैपिसिटी जितना ज्यादा होगी, उतना ही ज्यादा ये एयर को क्लीन करेगा.

प्रश्न. एयर प्यूरीफायर को लगातार चलाना जरुरी है?
उत्तर. मिडियम रैंज पर एयर प्यूरीफायर को कुछ घंटों के लिए चलाना बेहद जरुरी है. खासतौर पर दोपहर, शाम और रात के समय. दोपहर को धूल मिट्टी ज्यादा उड़ती है और शाम को एयर पॉल्यूशन सबसे अधिक होता है. रात के समय पेड़ कार्बन-डाइ-ऑक्साइड छोड़ते हैं. ऐसे में सबसे अधिक जरुरत दोपहर और शाम को होती है. कहीं बाहर से आए हैं तो भी इसे चलाना सुखद है.

प्रश्न. एयर प्यूरीफायर की सफाई कैसे करें?
उत्तर. अगर नया एयर प्यूरीफायर लिया है तो तीन से चार फ्री सर्विस कंपनी की ओर से दी जाती है. इनमें एक वेट सर्विस भी होती है जो मशीन की अच्छे से सफाई के लिए है. प्रोडक्ट को हर दो महीने में फिल्टर निकालकर साफ करें. इसके बाद भी कोई दिक्कत आ रही हो तो सर्विस सेंटर को कॉल करें. 

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता एयर प्यूरीफायर कहां से खरीदें?
उत्तर. अपने लिए एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान या मॉल से भी खरीद सकतें हैं. वहां आपको अपने पसंद के एयर प्यूरीफायर मिल जाएंगे. ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन एयर प्यूरीफायर खरीदना सही होता है?
उत्तर. बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. आप अपने लिए एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. सबसे बढ़िया एयर प्यूरीफायर कौनसा है?
उत्तर. लेख में बेस्ट 10 एयर प्यूरीफायर के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. लेख के अंत में प्राइस लिस्ट और कम्पेयर टेबल भी दी गई है. इसमें प्रीमियम और बजट रेंज दोनों शामिल हैं. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग एयर प्यूरीफायर ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं. चयन करने में फंक्शन, CADR रेट और बजट का ध्यान रखें.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo