लेटेस्ट मोबाइल फोन रेट लिस्ट के साथ जानिए बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

लेटेस्ट मोबाइल फोन इन इंडिया रेट लिस्ट

भारत में मोबाइल का बाजार काफी बड़ा है. यहां आए दिन नए नए लेटेस्ट मोबाइल फोन (Latest Mobile phones 2023) लॉन्च होते रहते हैं. बीते हफ्ते भी आधा दर्जन से अधिक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें टेक्नो स्पार्क (कीमत ₹9,000 से शुरु), वीवो V21E (कीमत ₹25,000 से शुरु) और आईफोन 12 मिनी (कीमत ₹65,000 से शुरु) जैसे कई धांसू फोन शामिल हैं. इनमें कुछ बजट फोन हैं तो कुछ हाई एडवांस स्मार्टफोन. इनमें से कुछ की डिमांड तो इतनी ज्यादा है कि वे आते ही आउट आॅफ स्टॉक हो चुके हैं. अगर आप भी अपने लिए कोई बढ़िया सा लेटेस्ट मोबाइल हैंडसेट (Mobile Phones) खरीदना चाह रहे हैं तो हमारा सुझाव है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें. हमारा विश्वास है कि आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल सकेगा और अपने लिए आप अच्छा मोबाइल का चुनाव कर सकेंगे. 

Table of Contents show

इस लेख में हमने नवीनतम मोबाइल फोन (लेटेस्ट मोबाइल फोन) की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जो जून, 2022 में लॉन्च किए गए हैं. इन सभी लेटेस्ट मोबाइल फोन (Latest smartphones) की बेसिक जानकारी और स्पेसिफिकेशन के साथ रेट लिस्ट भी दी गई है ताकि आप बारीकी से लेटेस्ट मोबाइल रेट लिस्ट को कंपेयर कर सकेंगे. आगे बढ़ने से पहले जानते हैं लेटेस्ट मोबाइल रेट लिस्ट (Latest mobile phones price List) के बारे में…

लेटेस्ट मोबाइल फोन रेट लिस्ट [2023]

लेटेस्ट मोबाइल फोन [2023]

[Latest Mobile Phones in India]

 

कीमत, व डिस्काउंट ऑफर्स –  टेक्नो स्पार्क 7टी – Check Discount Price टेक्नो स्पार्क 7टी

Tecno Spark 7T एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे 11 जून, 2022 को भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च किया गया है. यह एक बजट फोन है जिसकी कीमत आज की डील के हिसाब से 8,999 हजार रुपये है. टेक्नो स्पार्क 7टी स्मार्टफोन में 6.52 एचडी+आईपीएस डिस्प्ले दिया है. फोन में हेलीओ G35 गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज दी जाएगी. 

Display 6.5-inch FHD+ IPS
Resolution 2400×1080 pixels
Processor MediaTek Helio G35
RAM 4GB
Storage 64GB
Battery Capacity 6000mAh
Rear Camera 48MP+2MP
Front Camera 8MP
OS HiOS 7.6, Android 11

इसमें 48MP AI डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ दिया गया है. हालांकि इसका फ्रंट कैमरा उतना अच्छा नहीं है, खासतौर पर कम रोशनी या रात के समय. 6000mAh की बैटरी यहां मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे बेस्ट बजट गेमिंग फोन कहा जा सकता है.

Pros Cons
बेस्ट बजट गेमिंग स्मार्टफोनफुल एचडी प्लस डिस्प्लेलेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टमलंबी चलने वाली 6000mAh की बैटरी फ्रंट कैमरा कमजोर है. कम रोशनी में काम करने में अक्षम

टेक्नो स्पार्क 7टी की लेटेस्ट प्राइस

टेक्नो स्पार्क 7टी की कीमत ₹10,000 से ₹16,000 के बीच रहती है. Tecno Spark 7T की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

कीमत, व डिस्काउंट ऑफर्स – Vivo V21e 5G – Check Discount Price

Vivo V21e 5G

सबसे नवीनतम मोबाइल फोन के तहत आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है Vivo V21e 5G, जो 24 जून, 2022 को लॉन्च हुआ है. फुल ग्लास फ्रेम ये मोबाइल Vivo V21 Series के तहत आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है. वीवो V21e 5G में 6.44-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है. इसे एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है. 

Vivo V21e में 44W फास्ट चार्जिंग, 32MP सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसी खूबियां यहां मिलेंगी. Vivo V21e 5G को 8GB RAM और इंटरनल 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है जिसकी कीमत 24,990 रुपए रखी गई है. आॅनलाइन पेमेंट कर इस फोन पर 2500 हजार रुपए तक कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा एक हजार रुपए का Amazon वाउचर, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और नो-कॉस्ट-ईएमआई जैसे ऑफर भी इस फोन पर उपलब्ध हैं. (Average Battery Life)

Display 6.44-inch AMOLED (16.3 cm)
Resolution 2400 x 1080 pixels
Processor Mediatek Dimensity 700 processor
RAM 8GB
Storage 128GB
Battery Capacity 4000mAh
Rear Camera 64MP+8MP
Front Camera 32MP
OS Funtouch OS 11.1

वीवो के इस लेटेस्ट 5जी फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं. इनमें मेन कैमरा 64MP और 8MP का वाइड-ऐंगल लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है. Vivo V21e 5G में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. हालांकि बैटरी लाइफ थोड़ी कम है जिसमें सुधार की गुंजाइश है. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है.

Pros Cons
कम बजट में बढ़िया 5जी स्मार्टफोन8जीबी रेम, स्पीडी फोनआॅनलाइन खरीद पर 2500 रुपए कैशबैक का फायदा44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट64MP रियर और सेल्फी के लिए 32MP कैमरा बैटरी लाइफ कमजोर है जिसमें सुधार की गुंजाइश

Vivo V21e 5G की लेटेस्ट प्राइस

Vivo V21e 5G की कीमत ₹27,000 से ₹35,000 के बीच रहती है. Vivo V21e 5G की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

कीमत, व डिस्काउंट ऑफर्स – Poco M3 Pro 5G – Check Discount Price

Poco M3 Pro 5G

पोको ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. यह फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में आता है. पोको एम3 प्रो 5जी फोन Poco M3 स्मार्टफोन का सक्सेसर है, जो कि भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था. प्रो मॉडल 5जी सपोर्ट के साथ आया है, जिसके साथ हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. पोको एम3 प्रो 5जी फोन सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आता है. 

यह फोन तीन कलर ऑप्शन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको यैलो में आता है. इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. डुअल-सिम (नैनो) पोको एम3 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है. पोको एम3 प्रो 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोटोग्राफी के लिए पोको एम3 प्रो 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. 

Display 6.53-inch FHD (16.59 cm)
Resolution 2400 x 1080 pixels
Processor Mediatek Dimensity 700 processor
RAM 6GB/8GB
Storage 64GB/128GB
Battery Capacity 6000mAh
Rear Camera 48MP + 2MP + 2MP
Front Camera 8MP
OS Android

फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम स्लॉट, 5जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है. 

Pros Cons
बजट 5जी फोनहाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपफास्ट चार्जिंग सपोर्ट फ्रंट कैमरा कमजोर है. कम रोशनी में फोटो धुंधली आती है.

Poco M3 Pro 5G की लेटेस्ट प्राइस

Poco M3 Pro 5G फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है.

Check Discount Price

 

 

कीमत, व डिस्काउंट ऑफर्स –  iQoo Z3 –  Check Discount Price

iQoo Z3

भारत में iQoo Z3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. iQoo Z3 Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट के साथ भारत में पहला फोन है. इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. iQoo Z3 की शुरुआती कीमत 19,990 रुपए रखी गई है और ये नवीनतम मोबाइल फोन रियलमी और शाओमी के कई स्मार्टफोन को टक्कर देगा. फोन Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट पर काम करता है. यह इस प्रोसेसर के साथ भारत में पहला फोन है. इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फोन 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें 4,400mAh बैटरी मिलती है. iQoo Z3 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर चलता है.

यह क्वालकॉम Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस है. भारत में iQoo Z3 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प भी है, 19,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ यह Realme और Xiaomi के कई डिवाइस को टक्कर देगा.

Display 6.53-inch FHD (16.59 cm)
Resolution 2400 x 1080 pixels
Processor Qualcomm Snapdragon 768G 5G
RAM 6GB/8GB
Storage 128GB/256GB
Battery Capacity 4400mAh
Rear Camera 64MP
Front Camera 16MP
OS Funtouch OS 11.1 

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि नॉच के साथ स्थित है.

Pros Cons
Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट के साथ भारत में पहला फोनपीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअपफास्ट चार्जिंग सपोर्टसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर  बैटरी लाइफ थोड़ी कमजोर है.

iQoo Z3 की लेटेस्ट प्राइस

iQoo Z3 की कीमत ₹19,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. iQoo Z3 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

ऐप्पल आईफोन 12 मिनी (IPhone 12 mini) –  Check Discount Price

ऐप्पल आईफोन 12 मिनी (IPhone 12 mini)

iPhone 12 mini एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप लेवल फोन है. आपको इस फोन में  iPhone 12 के जैसे लगभग सभी फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस मिल रही है. हालांकि यह फोन iPhone 12 के मुकाबले छोटी बैटरी और स्लो वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. इसस फोन में आपको 5.40 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स का है. एप्पल आईफोन 12 मिनी 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी मॉडल में उपलब्ध है. 

Display 5.4-inch (13.7 cm) Super Retina XDR 
RAM 6GB
Storage 64GB, 128GB, 256GB
Rear Camera 12MP+12MP
Front Camera 12MP
OS IOS 14

iPhone 12 mini में भले ही डिस्प्ले छोटा है, लेकिन इसकी क्वॉलिटी बेहतरीन है. इस फोन से डेलाइट में न केवल फोटो अच्छी आती है, बल्कि नाइट में भी इसका रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा अच्छी फोटो क्लिक करता है. फोन iOS 14 के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. iPhone 12 mini के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें दोनों कैमरा 12-12  मेगापिक्सल के हैं. फोन में 64जीबी की स्टोरेज मिल रही है.

Pros Cons
शानदार रिजॉल्यूशन डिस्प्लेरियर ड्यूल कैमरा सेटअप डिस्प्ले छोटा लेकिन क्वॉलिटी बेहतरीन3 अलग अलग मॉडल में उपलब्ध कीमत काफी ज्यादा, बजट रेंज से पूरी तरह बाहर

आईफोन 12 मिनी की लेटेस्ट प्राइस

आईफोन 12 मिनी की कीमत ₹65,000 से ₹90,000 के बीच रहती है. iPhone 12 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

ये स्मार्टफोन भी हो चुके लॉन्च

रियलमी नारजो 30 – Check Discount Price

रियलमी नारजो 30 

Realme 8 5G के बाद कंपनी ने भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन पेश किया है. Narzo 30 स्मार्टफोन फोन कंपनी की Realme Narzo 30A की तरह ही MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ आता है. इसके कई फीचर्स Realme 8 5G से मिलते हैं जबकि Narzo 30 के 4G वेरिएंट्स के प्रोसेसर के अलावा अन्य फीचर्स 5G वेरिएंट्स की तरह ही हैं. इस नवीनतम मोबाइल फोन को बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. Narzo 30 का मुकाबला POCO M3 से होना है. Narzo 30 के बेस वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए जबकि टॉप मॉडल 14,499 रुपए में आता है. Narzo 30 4G की पहली सेल 29 जून को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी.

Narzo 30 के फीचर्स की बात करें तो इस बजट फोन में 6.5 इंच का FHD+ पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है. फोन का डिस्प्ले 90Hz रिप्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह फोन MediaTek Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर में आता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिलता है. फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है. रियलमी के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Display 6.5-inch FHD+
Resolution 2400×1080 pixels
Processor MediaTek Helio G95
RAM 4GB/6GB
Storage 64GB/128GB
Battery Capacity 5000mAh
Rear Camera 48MP+2MP+ 2MP
Front Camera 16MP

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2MP का B&W सेंसर और 2MP का अल्ट्रा मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा है.

Check Discount Price

 

 

रियलमी नारजो 30 5G

रियलमी नारजो 30 5G

Narzo 30 4G के साथ कंपनी ने Narzo 30 5G फोन को भी मार्केट में लॉन्च किया है. यह फोन 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. Narzo 30 5G की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है जिसकी पहली सेल 29 जून को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी. इस फोन का मुकाबला POCO M3 Pro 5G से होना है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 6.5 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. फोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. यह फोन भी दो कलर ऑप्शन- रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर में आता है. इसमें Realme 8 5G वाला MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है. फोन में 5GB के वर्चुअल RAM का भी विकल्प मिलता है और फोन की मेमोरी को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. 

Display 6.5-inch FHD+
Resolution 2400×1080 pixels
Processor MediaTek Helio G95
RAM 4GB/6GB
Storage 64GB/128GB
Battery Capacity 5000mAh
Rear Camera 48MP+2MP+ 2MP
Front Camera 16MP

यह फोन भी 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है. इसके बैक में भी ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 कस्टमाइज्ड स्कीन पर काम करता है.

शाओमी एमआई 11 लाइट – कीमत, व डिस्काउंट ऑफर्स

Xiaomi ने भारत में नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 Lite लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन का 4G वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. 64MP के मेन कैमरे वाला यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करेगा. 

शाओमी का ये नवीनतम मोबाइल फोन दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर में लॉन्च हुआ है. फोन के बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है. इसकी पहली सेल 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 28 जुलाई को सेल पर आएगा. फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Display 6.55-inch FHD+ AMOLED
Resolution 2400×1080 pixels
Processor Qualcomm Snapdragon 732G
RAM 6GB/8GB
Storage 128GB
Battery Capacity 4250mAh
Rear Camera 64MP+8MP+ 5MP
Front Camera 16MP
OS Android 11 MIUI 12 

Xiaomi Mi 11 Lite में 6.55-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर पर काम करता है, जो Adreno 618 GPU, 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4250mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए 4G, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB type-C पोर्ट दिया गया है. 4,400 एमएएच की बैटरी यहां दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

Read more – 2023 के बेस्ट कैमरा मोबाइल फोन प्राइस लिस्ट – डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

FAQs

प्र. रियलमी नारजो 30 की सेल कब से चालू होगी,
उ. रियलमी ने नारजो 30 4G और 5G दोनों वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. दोनों मॉडल की पहली सेल 29 जून को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारिक टवीटर पेज पर दी गई है.

प्र. शाओमी एमआई 11 लाइट को आॅनलाइन कब खरीद सकते हैं?
उ. कंपनी को Xiaomi Mi 11 Lite को अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. शाओमी का ये नवीनतम मोबाइल फोन दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर में लॉन्च हुआ है. फोन के बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है. इसकी पहली सेल 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 28 जुलाई को सेल पर आएगा.

प्र. ऐप्पल आईफोन 12 मिनी​ की कीमत कितनी है?
उ. IPhone 12 mini को 64GB, 128GB, 256GB सहित 3 वर्जन में लॉन्च किया गया है. iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत 63,900 रुपये है जबकि हाई मॉडल की कीमत 85 हजार रुपये के करीब है. रेट लिस्ट पर जाकर आप इसके सभी मॉडल के स्पेसिफिकेशन और प्राइस लिस्ट को सर्च कर सकते हैं.

Read more – ₹15,000 में बेस्ट मोबाइल फोन प्राइस – रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo