बेस्ट सोलर इन्वर्टर प्राइस [2023] – रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट

आजकल सोलर एनर्जी का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार भी इस ओर काफी सारी रियायतें दे रही है और लोगों को इस ओर जागरूक कर रही है. यही वजह है कि शहरी क्षेत्रों में भी लोग सोलर एनर्जी को पसंद करने लगे हैं. सौर ऊर्जा सूर्य की ऊर्जा से प्राप्त होती है और इसके लिए सौर पैनलों की आवश्यकता होती है जबकि सौर पैनलों द्वारा उत्पादित डीसी शक्ति को बिजली में परिवर्तित करने और इस्तेमाल योग्य बनाने का काम सोलर इन्वर्टर करते हैं. हमने मार्केट में सबसे अच्छे सोलर इन्वर्टर (Best Solar Inverter) की एक डिटेल्ड लिस्ट तैयार की है जिसमें सोलर इन्वर्टर कई मॉडल और उनके स्पेक्स के बारे में बताया गया है. इससे पहले नजर डालते हैं टॉप सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट (Solar Inverter rate list) पर …

Table of Contents show

सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट [2023]

बेस्ट सोलर इन्वर्टर

हैवेल्स SI1500 सोलर इन्वर्टर – Check Discount Price

हैवेल्स SI1500 सोलर इन्वर्टर

इन्वर्टर और बैटरी निर्माण में हैवेल्स कई दशकों से अग्रणी ब्रांड रहा है, साथ ही साथ सौर एनर्जी के लिए भी कंपनी सबसे बढ़िया सोलर इन्वर्टर बना रही है. कंपनी के सोलर इन्वर्टर पीवीसी मटेरियल के साथ है. ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट, कम या ज्यादा वोल्टेज आदि के लिए प्रोटेक्शन यहां दी गई है. PCU की केपेसिटी 1500KV और 24V वोल्टेज है. अधिकतम 44V सर्किट वोल्टेज सहन करने में सक्षम है. हालांकि इस इन्वर्टर का डिजाइन दिखने में काफी पुराना लगता है और एडवांस फंक्शन की कमी यहां दिखाई देती है लेकिन किफायती दामों के चलते थोड़ा बहुत समझौता किया जा सकता है. कंपनी के SI-1500, SI-1100, SI-850 सहित तीन मॉडल उपलब्ध हैं. 

Solar Inverter Modal Havells Envir SI1500
Voltage 24V
Efficiency 80%
Charge Controller In-built MPPT
Warranty 2 Years

हैवेल्स SI1500 सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Havells Enviro SI500 की कीमत ₹10,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. हैवेल्स SI1500 सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

लुमिनस सोलर 1800 इन्वर्टर – Check Discount Price

लुमिनस सोलर 1800 इन्वर्टर

यह देश का सबसे अधिक बिकने वाला और पॉपुलर सोलर इन्वर्टर है. 40 amp इनबिल्ट चार्ज कंट्रोलर के साथ लुमिनस सोलर 1800 एक हाइब्रिड इन्वर्टर है. यह इन्वर्टर सौर ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिकता देता है क्योंकि यह भारत का सबसे स्मार्ट सोलर सिस्टम है. सूर्य की रोशनी की उपलब्धता के अनुसार बैटरी को ग्रिड या सौर पैनल से चार्ज किया जाता है. बैटरी की बचत और आपूर्ति लोड एक साथ किया जाता है. हालांकि जब यह बैटरी पर काम करता है तो थोड़ा शोर करता है लेकिन इसकी बैटरी उपकरणों के सभी ब्रांड पैनल का सपोर्ट करती है और कम कट ऑफ बिजली प्रति दिन तीन से पांच यूनिट तक बचाता है. 

Solar Inverter Modal Luminous NXG1800-24V
Voltage 24V
Efficiency 80%
Charge Controller 40 amp inbuilt PWM
Warranty 2 Years

लुमिनस सोलर 1800 इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Luminous Solar Inverter की कीमत ₹14,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. लुमिनस सोलर 1800 इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

वी गार्ड नेक्सजेन 1200 – Check Discount Price

वी गार्ड ने अपना नया एडवांस नेक्सजेन 1200 इन्वर्टर लॉन्च किया है जो पूरी तरह से सोलर एनर्जी के लिए तैयार किया गया है.ये ब्लूटूथ-वाईफाई के साथ है. आप चाहें तो इसे अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. यह इनवर्टर अधिक ग्रीन एनर्जी कलेक्ट कर सकता है और बेहतर आउटपुट देता है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता ये है कि सौर ऊर्जा का उपयोग करके डिवाइस को चार्ज करना भी संभव है. हालांकि कंपनी ने इस इन्वर्टर पर वारंटी देने में थोड़ी कंजूसी जरूर बरती है लेकिन एडवांस फीचर्स होने के चलते इसमें थोड़ा समझौता करना बनता है. इसमें पानी सूखने के कारण बैटरी की क्षति और कम जीवन से बचने की विशेषताएं भी हैं. 

Solar Inverter Modal V-Guard Nextgen 1200
Voltage 12V
Efficiency 80%
Charge Controller In-built MPPT
Warranty 1 Years

वी गार्ड नेक्सजेन 1200S सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

(V-Guard Nextgen Smart Pro-1200S की कीमत ₹12,000 से ₹17,000 के बीच रहती है. वी गार्ड नेक्सजेन 1200S इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

माइक्रोटेक MSUN 935 – Check Discount Price

माइक्रोटेक MSUN 935

यह एक ऑफ-ग्रिड सोलर इन्वर्टर है जिसे एक सौर पैनल का उपयोग करके बिजली देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. माइक्रोटेक MSUN 93 12V यूपीएस आधुनिक उन्नत तकनीक के साथ बनाया गया है. यह सौर साइन वेव तकनीक के साथ आता है जो बैटरी की लाइफ बेहतर बनाता है. बैटरी पर मेन्टिनेंस ना के बराबर है. यह माइक्रोकंट्रोलर DSPIC आधारित इंटेलिजेंट कंट्रोल डिजाइन के साथ आता है. चार्जिंग के लिए मल्टीस्टेज एटीएम यहाँ दिए गए है. हालांकि चलने के दौरान ये इंवर्टर थोड़ा गरम हो जाता है लेकिन इसमे चिंता करने की कोई खास जरूरत नहीं होनी चाहिए. 

Solar Inverter Modal Microtek M-Sun 935
Voltage 12V
Efficiency 80%
Charge Controller 30 amps
Warranty 2 Years

माइक्रोटेक MSUN 935 इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Microtek MSUN 935 Solar Inverter की कीमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. माइक्रोटेक MSUN 935 इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर – Check Discount Price

गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर

UTL गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर एक PCU है जिसमें एक ग्रिड चार्जर, इन्वर्टर और MPPT सोलर चार्जर है. यह एक शुद्ध साइन वेव 40 Amp MPPT चार्ज कंट्रोलर है और सौर पैनलों से अधिकतम एनर्जी निकलता है. MPPT चार्जर में मल्टीस्टेज चार्जिंग है जो बैटरी चार्जिंग वोल्टेज को बनाए रखता है. PCU, स्मार्ट मोड और हाइब्रिड मोड पर काम करता है.दिखने में इस इन्वर्टर की प्लास्टिक क्वालिटी थोड़ी हल्की लगती है लेकिन परफॉर्मेंस में कहीं कोई शिकायत नहीं है.

Solar Inverter Modal UTS Gamma Plus
Voltage 12V
Efficiency 100%
Charge Controller 40Amp inbuilt MPPT
Warranty 2 Years

UTL गामा प्लस सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

UTL Gamma Plus Solar Inverter की कीमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. UTL गामा प्लस सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

एक्साइड सोलर इन्वर्टर – Check Discount Price

एक्साइड सोलर इन्वर्टर ने इसमें MPPT तकनीक (Maximum Power Point Tracking) के साथ उच्च गुणवत्ता वाले MOSFETs का उपयोग किया है जो कि 80% की चरम दक्षता तक पहुंचने में सक्षम है. इन-बिल्ट MPPT पावर भी यहां मिलेगा. यहां ‘सोलर प्रायरिटाइजेशन’ फंक्शन भी दिया गया है जो यह सुनिश्चित करता है कि ग्रिड पावर का उपयोग केवल तभी किया जाता है जब अधिक आवश्यक हो. 

Solar Inverter Modal Exide Solar
Voltage 12V
Efficiency 80%
Charge Controller In-built MPPT
Warranty 2 Years

एक्साइड सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Exide Solar Inverter की कीमत ₹15,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. एक्साइड सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

सु-काम ब्रेन इको सोलर इन्वर्टर – Check Discount Price

सु-काम ब्रेन इको को ‘मोस्ट इंटेलिजेंट सोलर इन्वर्टर’ कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. यह इंटेलिजेंट चार्जिंग शेयरिंग सिस्टम के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपकी बैटरी हमेशा कम ग्रिड पावर का उपयोग करते समय चार्ज की जा सकती है. इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सौर ऊर्जा को पहली प्राथमिकता आपके घर को बिजली देने की हो, बाद में ग्रिड पावर को. यह ग्रिड पावर का उपयोग केवल तब करता है जब सौर मॉड्यूल से या बैटरी से पर्याप्त ऊर्जा नहीं आ रही है. इन-बिल्ट PWM चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है. साथ ही साथ ग्रिड पावर और शॉर्ट सर्किट में ओवरलोडिंग से सुरक्षा भी देता है.

Solar Inverter Modal Su-Kam Brainy Eco
Voltage 12V
Efficiency 80%
Charge Controller In-built PWM
Warranty 2 Years

सु-काम ब्रेन इको इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Su-kaam Eco Solar Inverter की कीमत ₹9,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. सु-काम ब्रेन इको इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

माइक्रोटेक हाइब्रिड सोलर – Check Discount Price

माइक्रोटेक का हाइब्रिड सोलर साइनवेव इन्वर्टर सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करने के लिए बनाया गया है. किसी भी अन्य हाइब्रिड इन्वर्टर की तरह यह इन्वर्टर भी सौर मॉड्यूल द्वारा उत्पादित ऊर्जा को संग्रहित करने में सक्षम है, जबकि अतिरिक्त ऊर्जा को स्थानीय पावर ग्रिड को भेजता है. इनबिल्ड PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर यहां मिलेगा.

Solar Inverter Modal Microtek Hybrid Solar
Voltage 12V
Efficiency 80%
Charge Controller In-built PWM
Warranty 2 Years

माइक्रोटेक हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Microtek Hybrid Solar UPS/Inverter की कीमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. माइक्रोटेक का हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर ( की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

जीनस सुपर सोलर – Check Discount Price

यह इन्वर्टर शुद्ध साइन वेव सौर ऊर्जा का उत्पादन करता है और सबसे संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाने के लिए इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है. सुरजा 2000VA एक सोलर इन्वर्टर है जो किफायती दामों पर सोलर एनर्जी की आपूर्ति करता है. पूरी तरह से प्रदूषण रहित है और इसे आराम से किसी भी तरह के माहौल में रखा जा सकता है. 
Solar Inverter Modal Genus Surja 2000VA
Voltage 24V
Efficiency 80%
Charge Controller In-built PWM
Warranty 2 Years

सुरजा 2000VA सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Surja 2000VA की कीमत ₹19500 से ₹25,000 के बीच रहती है. जीनस सुपर सोलर यूपीएस सुरजा 2000VA सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

फ्लिनसिलम लाइट सोलर – Check Discount Price

फ्लिनस्लाइम लाइट सोलर (FlinSlim Lite Solar) हाइब्रिड इन्वर्टर है जो फ्लिन एनर्जी के साथ है. यह एडवांस स्मार्ट हाइब्रिड इन्वर्टर है, जो ऊर्जा को स्टोर करने में सक्षम है. यह इनबिल्ड PPM चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है और अधिकतम सोलर ऊर्जा को कंज्यूम करता है.

Solar Inverter Modal FlinSlim Energy Lite
Voltage 24V
Efficiency 93%
Charge Controller In-built PWM
Warranty 2 Years

फ्लिनसिमल ड्यूल MPPT – 

फ्लिनसिमल ड्यूल एमपीपीटी हाइब्रिड इन्वर्टर फ्लिन एनर्जी का एक इन्वर्टर है, जो फ्लिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का एक हिस्सा है, एक प्रमुख सौर इन्वर्टर कंपनी है. फ्लिनसिमल ड्यूल MPPT हाइब्रिड इन्वर्टर एक प्योर साइन वेव इन्वर्टर है जो इनबिल्ड MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है. इसे आसानी से जोड़ा और हटाया जा सकता है. सबसे खास बात ये है ​कि इस इन्वर्टर की एफिशियंसी की सीमा 93% तक आती है.

Solar Inverter Modal FlinSlim Dual
Voltage 48V
Efficiency 93%
Charge Controller In-built MPPT
Warranty 2 Years

फ्लिनसिमल ड्यूल एमपीपीटी इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

FlinSlim Dual MPPT की कीमत ₹75000 से ₹90,000 के बीच रहती है. फ्लिनसिमल ड्यूल एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

Read more – 2023 के बेस्ट सोलर इन्वर्टर – प्राइस लिस्ट, खरीद गाइड व डिस्काउंट ऑफर्स

 

अकसर पूछे जाने वाले सवाल
(FAQs)

प्रश्न. क्या इन्वर्टर घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी सुरक्षा करता है?
उत्तर. बिलकुल. इन्वर्टर एक यूपीएस की तरह काम करता है. लॉ/हाई वोल्टेज या MCB डाउन या फिर अचानक से बिजली गुल होने की स्थिति में इन्वर्टर एक सिस्टम UPS की तरह ही आपके घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा करता है.

प्रश्न. क्या सामान्य इन्वर्टर को भी सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है.
उत्तर. बिलकुल, ऐसा संभव है. इन्वर्टर को भी सोलर इन्वर्टर से कनेक्ट करना चाहते हैं तो PWM/MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर के जरिए किया जा सकता है. सोलर इन्वर्टर सीधे सोलर पैनल से कनेक्ट हो जाता है. वहां इनबिल्ड PWM/MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर दिया होता है.

प्रश्न. क्या पेड़ों की छाया इन्वर्टर और बिजली उत्पादन पर असर डालती है? 
उत्तर. छाया या धूल मिट्टी इन्वर्टर पर कोई असर नहीं डालते लेकिन पैनल पर ये थ्योरी काम करती है. अगर पैनल पर धूल मिट्टी जमती है या छाया आती है या आकाश में बादल होते हैं तो पैनल धूप से बिजली का उत्पादन नहीं कर पाते. इन्वर्टर की लाइफ लाइन तो बैटरी पर निर्भर करती है.

प्रश्न. तकनीकी समस्या को कैसे हल करें?
उत्तर. हमारा मत यही है कि छेड़छाड़ बिलकुल न करें. तकनीकी सहायता के लिए सर्विस सेंटर या कस्टमर केयर पर फोन करें.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo