2023 की 10 बेस्ट फिटनेस बैंड – रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद गाइड [2023]

फिटनेस बैंड रेट लिस्ट

आज की भागदौड़ और व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से हेल्थ व फिटनेस पर ध्यान रख पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में कलाई पर बांधे जाने वाला एक छोटा-सा फिटनेस बैंड/रिस्ट बैंड आपकी हेल्थ को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है. एक बेहतरीन फिटनेस बैंड न सिर्फ आपकी सेहत पर नजर बनाए रखता है, बल्कि आपके हेल्थ स्टेटस को ट्रैक करके इसकी पूरी जानकारी आप तक पहुंचाता है, फिर चाहे पल्स रेट की जानकारी हो या बॉडी मास की या फिर रात में लेने वाली नींद की, सभी तरह की फिटनेस से संबंधित डिटेल अपडेट आप तक पहुंच जाती है. यूं तो बाजार में कई सारे फिटनेस बैंड उपलब्ध हैं. इन फिटनेस बैंड की कीमत 1,000 से लेकर 25,000 तक और इससे अधिक भी है लेकिन आपके लिए सबसे अच्छा फिटनेस बैंड कौनसा है, इसका चुनाव थोड़ा कठिन है. अगर आप भी कोई फिटनेस बैंड खोज रहे हैं तो आप एकदम ​ठीक जगह पर हैं.

Table of Contents show

इस लेख में आपको बेस्ट फिटनेस बैंड के साथ-साथ प्राइस लिस्ट और उनके सकारात्मक-नकारात्मक सभी पहलुओं पर विस्तार से बताया जा रहा है. यहां आप इन सभी की सामान्य जानकारी के साथ साथ प्राइस कंपेयर कर सकेंगे, यूजर्स के रिव्यू व रेटिंग देख सकेंगे, साथ ही साथ बेस्ट डिस्काउंट, डील और ऑफर्स के बारे में भी पता कर सकेंगे. आगे बढ़ने से पहले डालते हैं टॉप 10 फिटनेस बैंड रेट लिस्ट (Best Fitness Band Rate List) पर एक नजर…

फिटनेस बैंड रेट लिस्ट [2023]

बेस्ट फिटनेस बैंड का चुनाव कैसे करें

सभी टॉप फिटनेस बैंड प्राइस ​लिस्ट की जानकारी आप ले चुके हैं. अब अगले पड़ाव पर आते हैं जो है कि आखिर बेस्ट फिटनेस बैंड का चुनाव कैसे करें. इस लेख में फिटनेस बैंड से जुड़ी सभी जानकारी (बाइंग गाइड) आपके साथ साझा की जाएगी. सबसे अच्छे फिटनेस बैंड का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यहां दिए जा रहे टिप्स को फॉलो करके आप बेहतरीन फिटनेस बैंड का चुनाव कर सकते हैं.

  • फिटनेस बैंड का डिस्प्ले बड़ा और टच वाला होना चाहिए.
  • फिटनेस बैंड का चार्जिंग पॉइंट यूएसबी वाला हो तो बेहतर.
  • हृदय की गति, वॉक, ट्रैवल डिस्टेंस, रनिंग, साइकलिंग व स्विमिंग जैसी गतिविधियों को ट्रैक कर सके.
  • अच्छे फिटनेस बैंड में ब्लड प्रेशर, बर्न कैलोरी और स्लीपिंग टाइम व नींद की गुणवत्ता की जानकारी देने की सुविधा भी होती है.
  • हमेशा वाटरप्रूफ फिटनेस बैंड ही खरीदें. इससे डिवाइस के अंदर पानी जाने और उसके जल्दी खराब होने की आशंका कम हो जाती है.
  • फिटनेस बैंड में डेट व टाइम ऑटो सिंक, रिमाइंडर, स्मार्ट अलार्म, कैमरा शूट रिमोट कंट्रोल व एंटी-लॉस्ट जैसे कंट्रोल फंक्शन जरूर हों.
  • मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी उसमें होनी चाहिए.
  • फिटनेस बैंड में स्मार्ट असिस्टेंट है या नहीं देख लें. इस फंक्शन से फाइंड योर फोन, कॉलर आईडी, एसएमएस, ई-मेल को वॉच से ही ऑपरेट किया जा सकता है.
  • इसके अलावा, सोशल ऐप नोटिफिकेशन, स्टॉपवॉच व टाइमर जैसी सुविधा भी फिटनेस बैंड में होनी जरूरी है.
  • फिटनेस बैंड का बैटरी बैकअप भी चेक कर लें.
  • यूजर रेटिंग और रिव्यू भी एक बार देख लेने चाहिए.
  • नकली और फ्रॉड फिटनेस बैंड से बचने के लिए विश्वसनीय विक्रेता या विश्वसनीय ऑनलाइन साइट्स से ही फिटनेस बैंड खरीदें.

टॉप फिटनेस बैंड मॉडल [2023]

बाजार में कई फिटनेस बैंड हैं, लेकिन उनमें से कई प्रोडक्ट फेक और खराब फीचर्स वाले होते हैं. ऐसे में बेस्ट फिटनेस बैंड का चुनाव थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसी कारण से हम यहां बेहतरीन फिटनेस बैंड के नाम और उनकी खूबियां व खामियों के बारे में बता रहे हैं. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप उसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या यूजर्स व्यूज भी जान सकते हैं. यहां आपको काफी सारी फोटोज भी प्रोडक्ट की मिल जाएगी.

कीमत/स्पेसिफिकेशन – एमआई फिटनेस बैंड-3 – Check Discount Price

Mi Band 3

यह एमआई का एक शानदार फिटनेस बैंड है जिसमें कई सारे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं. इसमें 0.78 इंच ओएलईडी की टच स्क्रीन है. यह फिटनेस बैंड कॉल व मैसेज के नोटिफिकेशन दिखा सकता है. यह रोजाना मोबाइल पर हेल्थ रिपोर्ट भी दे सकता है. इस फिटनेस बैंड में एंड्रॉयड फाेन अनलॉक सिस्टम है. अगर कभी फोन कही रखकर भूल जाएं, तो इसकी मदद से मोबाइल रिंग करके उसे ढूंढा जा सकता है. फोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ है, जो एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 व उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है.

Pros Cons
इसकी बैटरी 20 दिन तक का बैकअप दे सकती है.
इस फिटनेस बैंड की मदद से मोबाइल की आवाज को कम ज्यादा करने के साथ ही म्यूजिक को चेंज भी किया जा सकता है.
इसमें हार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम है, जो दिल की गति अधिक होने पर अलर्ट करने में सहायक हो सकता है.
डेली एक्टिविटी जैसे चलने, तैराकी, साइकिल चलाने व एक्सरसाइज करने को ट्रैक कर सकता है.
कंपनी इस फिटनेस बैंड पर एक साल की वारंटी देती है.
कुछ यूजर्स के अनुसार कैप्सूल चार्ज में फिट नहीं बैठता है, जिससे चार्जिंग की समस्या हो सकती है.
कुछ लोगों को थोड़ा महंगा लग सकता है.




एमआई फिटनेस बैंड-3 की लेटेस्ट प्राइस

MI Fitness Band-3 की कीमत ₹2,000 से ₹3,000 के बीच रहती है.  एमआई फिटनेस बैंड-3 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – हॉनर बैंड 4 – Check Discount Price

Honor Band 4

हेल्थ और हार्ट-रेट ट्रैकिंग के लिए ऑनर का यह प्रोडक्ट बेस्ट फिटनेस बैंड साबित हो सकता है. फिटनेस बैंड का डिस्प्ले 0.95 इंच बड़ा है और इसमें AMOLED स्क्रीन लगी है. 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट सिस्टम है, जो पानी से इसे सुरक्षित रख सकता है. नींद को ट्रैक करने के लिए ट्रू-स्लीप (TruSleep) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. एक बार चार्ज होने पर 17 दिन तक का बैटरी बैकअप देने का वादा कंपनी करती है.हुवावे हेल्थ ऐप का उपयोग करके इसे फोन से कनेक्ट किया जा सकता है. 

Pros Cons
फिटनेस बैंड का डिस्प्ले 0.95 इंच बड़ा है और इसमें AMOLED स्क्रीन लगी है.
5 ATM वाटर रेसिस्टेंट सिस्टम है, जो पानी से इसे सुरक्षित रख सकता है. 
एक बार चार्ज होने पर 17 दिन तक का बैटरी बैकअप देने का वादा कंपनी करती है. 
इससे मोबाइल के कैमरे, कॉल, एसएमएस, ई-मेल, कैलेंडर और सोशल एप्लिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं. 
यह स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस कवर, गतिविधियों का समय व स्टेंडिंग स्टेटस भी दिखाता है. 
कंपनी इस फिटनेस बैंड पर एक साल की वारंटी देती है.
जैसा की हमने इस्तेमाल करने के बाद पाया, यह अन्य बैंड की तरह म्यूजिक कंट्रोल नहीं कर सकता है. 
सेटिंग्स में पावर ऑफ का विकल्प दिया गया है, लेकिन पावर ऑन करने के लिए इसे चार्जिंग डॉक से कनेक्ट करना पड़ता है.






हॉनर बैंड-4 की लेटेस्ट प्राइस

Honor Fitness Band-4 की कीमत ₹2,700 से ₹3,500 के बीच रहती है.  हॉनर फिटनेस बैंड-4 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – सोनाटा एसएफ रश ब्लैक – Check Discount Price

Sonata SF Rush Black Dial Unisex's Activity tracker

सोनाटा कंपनी घड़ी बनाने के लिए प्रसिद्ध है लेकिन बाजार में इसके एक्टिविटी बैंड को भी अच्छी सफलता मिली है. इसी वजह से यह हमारे बेस्ट फिटनेस बैंड की लिस्ट में शुमार है. इस बैंड में OLED डिस्प्ले है, जिसकी मदद से धूप में भी इसका डाइल और उसमें लिखी चीजें आसानी से दिखती हैं. इस फिटनेस बैंड में स्टेप काउंटर और कैलोरी काउंटर हैं. इसमें वाइब्रेशन अलार्म की सुविधा भी है. इस फिटनेस बैंड की 24 महीने यानी 2 साल की वारंटी है. 

Pros Cons
इस बैंड में OLED डिस्प्ले है, जिसकी मदद से धूप में भी इसका डाइल और
उसमें लिखी चीजें आसानी से दिखती हैं. 
यह बैंड वाटर प्रूफ है। कंपनी का कहना है कि 30 मीटर पानी में भी यह सुरक्षित रहता है.
इसे एर्गोनोमिक्स डिजाइन, जो लोगों की सुविधा और डिवाइस के बेहतर प्रदर्शन को
सुनिश्चित करता है. 
वाइब्रेशन अलार्म की सुविधा भी है. इसकाे महिला और पुरुष दोनों बांध सकते हैं.
कंपनी इस फिटनेस बैंड पर 24 महीने की वारंटी देती है.
इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस थोड़ी कम है. 
डिस्प्ले पर आसानी से स्क्रेच लग सकते हैं. 


सोनाटा SF रश ब्लैक की लेटेस्ट प्राइस

Sonata SF Rush Black Fitness Band की कीमत ₹1700 से ₹3000 के बीच रहती है.  सोनाटा SF रश ब्लैक की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – सैमसंग गैलेक्सी फिट SM-R370 – Check Discount Price

Samsung SM-R370 fitness tracker- White

डेली एक्टिविटी ट्रैक करने के लिए सैमसंग गैलेक्सी फिट SM-R370 का यह प्रीमियम फिटनेस बैंड अच्छा विकल्प हो सकता है. स्टेप काउंटर के अलावा इसमें हार्ट रेट काउंटर तकनीक है. इसको रिस्ट मोड और फुट मोड पर एडजस्ट किया जा सकता है. फुट मोड पर जाइरोस्कोप सेंसर से यह सटीक रनिंग डेटा देने में मदद करता है. 

इसमें स्मार्ट मोशन ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और फोन अलर्ट, कॉल व मैसेज आदि कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस पर एक साल की वारंटी मिलती है.

सैमसंग गैलेक्सी फिट SM-R370 की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy Fit SM-R370 Fitness Band की कीमत ₹10,000 से ₹15,000 के बीच रहती है.  सैमसंग गैलेक्सी फिट SM-R370 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – वनप्लस फिटनेस बैंड – Check Discount Price

OnePlus Smart Band

1.1 इंच Amoled डिस्प्ले के साथ आने वाला वनप्लस फिटनेस बैंड बेस्ट सेलिंग फिटनेस बैंड में से एक है. ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग (Sp02), 5ATM + IP68 वाटरप्रूफ एवं डस्ट प्रूफ इस डिवाइस में 14 दिन की बैटरी लाइफ़ दी गई है. इसके दूसरे मॉडल में एक से अधिक स्ट्रिप दी गई है जिसे बदल बदलकर पहना जा सकता है.

अलार्म के साथ स्लीप ट्रैकिंग और रीयल-टाइम हार्ट स्पीड मॉनिटरिंग के साथ योग, क्रिकेट, पूल स्विमिंग और फैट बर्न रनिंग सहित 13 तरह के व्यायाम मोड दिए गए हैं जिन्हें सेट किया जा सकता है.

वनप्लस फिटनेस बैंड की लेटेस्ट प्राइस

OnePlus Fitness Band की कीमत ₹3,000 से ₹5,000 के बीच रहती है.  वनप्लस फिटनेस बैंड की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – एमआई स्मार्ट बैंड-4 – Check Discount Price

Mi Smart Band 4- India's No.1 Fitness Band

यह MI का एक और बेहतरीन फिटनेस बैंड है जिसमें इसमें भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. बेहतरीन लुक के साथ आने वाला जिओमी का यह प्रोडक्ट बेहतरीन फिटनेस बैंड साबित हो सकता है. इसमें 30 से ज्यादा आसान फीचर्स हैं, जो इसे यूजर फ्रेंडली बनाते हैं. इसमें 0.78 इंच OLED की टच स्क्रीन है. इस फिटनेस बैंड में एंड्रॉयड फाेन अनलॉक सिस्टम है. अगर कभी फोन कही रखकर भूल जाएं, तो इसकी मदद से मोबाइल रिंग करके उसे ढूंढा जा सकता है. 5 ATM वाटर प्रूफिंग सिस्टम इस बैंड को 50 मीटर गहरे पानी से सुरक्षित रख सकता है. इससे मौसम पूर्वानुमान, बर्न कैलोरी व एक्सरसाइज गोल की जानकारी मिलती है.

Pros Cons
बड़ा डिस्प्ले है, जिसमें AMOLED (एक्टिव-मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड) कलर व टच स्क्रीन दिया गया है. 
इसे एमआई (Mi) फिट एप के जरिए फाेन से कनेक्ट करके कॉल रिसीव व रिजेक्ट किया जा सकता है. कई अन्य मोबाइल नोटिफिकेशन भी इस पर दिखते हैं. 
इसकी बैटरी 20 दिन तक का बैकअप दे सकती है.
इस फिटनेस बैंड की मदद से मोबाइल की आवाज को कम ज्यादा करने के साथ ही म्यूजिक को चेंज भी किया जा सकता है.
कंपनी इस फिटनेस बैंड पर एक साल की वारंटी देती है.
कुछ यूजर्स के अनुसार कैप्सूल चार्ज में फिट नहीं बैठता है, जिससे चार्जिंग की समस्या हो सकती है.
कुछ लोगों को थोड़ा महंगा लग सकता है.




एमआई स्मार्ट बैंड-4 की लेटेस्ट प्राइस

MI Smart Fitness Band-4 की कीमत ₹2500 से ₹4000 के बीच रहती है.  एमआई स्मार्ट बैंड-4  की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – OPPO स्मार्ट ​बैंड   – Check Discount Price

OPPO Smart Band with Extra Sport Strap - Continuous Blood Oxygen Saturation Monitoring

1.1 “इंच (2.79CM) बड़ी AMOLED स्क्रीन और टेम्पर्ड ग्लास के साथ आने वाला OPPO स्मार्ट ​फिटनेस बैंड काफी स्टाइलिश है और पहली नजर में पसंद आने वाला है. इसका वनिला कलर मॉडल काफी डिमांड में है. 12 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड (फैट बर्नर, आउटडोर रन, इंडोर रन, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइक्लिंग, इंडोर साइक्लिंग, अंडाकार, रोइंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी, योग) आपको यहां मिलेंगे. फुल चार्ज 12 दिन तक स्टैंडबाय बैटरी लाइफ दी जा रही है.

एक छोटा सा कैमरा भी आपको यहां मिलेगा. हालांकि जब हमने इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया तो पाया कि चार्जिंग के लिए बैंड के साथ एक चार्जिंग डिवाइस दी गई है जो यूएसबी सपोर्ट के साथ नहीं है. यानी अगर ये खराब होती है तो इसका मिलना थोड़ा मुश्किल है. ओवरऑल प्रोडक्ट बढ़िया और सुंदर है.

OPPO स्मार्ट ​बैंड की लेटेस्ट प्राइस

OPPO Smart Fitness Band की कीमत ₹4000 से ₹5500 के बीच रहती है.  OPPO स्मार्ट ​बैंड की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – हॉनर बैंड 5 (Honor Fitness Band-5) – Check Discount Price

Honor Band 5 Fitness Tracker

रोज की जाने वाली एक्टिविटी और हेल्थ को ट्रैक करने के लिए हॉनर कंपनी का यह डिवाइस भी बेहतरीन फिटनेस बैंड साबित हो सकता है. यह स्टेप ट्रैकिंग के साथ ही मौसम की जानकारी पता करने की तकनीक से लैस है. इसमें 0.95 इंच यानी 2.41 cm AMOLED टच स्क्रीन है, जो एडजस्टेबल ब्राइटनेस, डायनेमिक और क्लियर डिस्प्ले की सुविधा देती है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 4.2 के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 के साथ कंपेटिबल है. इस बैंड के साथ कंपनी साल की वारंटी भी देती है.

Pros Cons
इसमें 0.95 इंच यानी 2.41 cm AMOLED टच स्क्रीन है, जो एडजस्टेबल ब्राइटनेस, डायनेमिक और क्लियर डिस्प्ले की सुविधा देती है.
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 4.2 के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 के साथ कंपेटिबल है.
इसका स्मार्ट असिस्टेंट स्टॉपवॉच, टाइमर, फाइंड योर फोन, अलार्म व कॉल जैसे मोबाइल फंक्शन को ऑपरेट करने की सुविधा देता है.
एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक स्टैंड बाय मोड पर बैटरी चल सकती है.
50 मीटर गहरे पानी में ले जाया जा सकता है. वॉल्यूम कंट्रोल और गाने को बदल सकता है.
कंपनी इस फिटनेस बैंड पर एक साल की वारंटी देती है.
जैसा की हमने इस्तेमाल करने के बाद पाया, हर बार बैंड को ऑन करने के लिए, चार्जिंग डॉक से इसे कनेक्ट करना पड़ता है.
स्क्रीन प्रोजेक्टर का उपयोग न करने पर डिस्प्ले पर स्क्रैच आ सकते हैं.






हॉनर बैंड-5 की लेटेस्ट प्राइस

Honor Fitness Band-5 की कीमत ₹3000 से ₹4500 के बीच रहती है.  हॉनर स्मार्ट बैंड-5 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट – Check Discount Price

Fastrack Unisex Band Activity Tracker

Fastrack की ये डिवाइस काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. हृदय गति की निगरानी, कैलोरी काउंटर, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन और 5 दिन तक का बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं. iOS 8.0 और ऊपर और Android 5.0 और ऊपर के साथ ये डिवाइस सपोर्ट करती है. स्क्रीन पर व्हाट्सएप और SMS डिस्प्ले, कॉल की अधिसूचना दी गई है.

यह डिवाइस आपके फोन पर तस्वीरें लेने के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में कार्य करता है. फोन फाइंडर फंक्शन भी यहां दिया गया है जो गुम होने के समय आपके फोन को ट्रैक करता है.

फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट की लेटेस्ट प्राइस

Fastrack Fitness Band की कीमत ₹2200 से ₹4000 के बीच रहती है.  फास्ट्रेक रिफ्लेक्स बीट की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

कीमत/स्पेसिफिकेशन – GOQii स्मार्ट वाइटल फिटनेस वॉच – Check Discount Price

GOQii Smart Vital Fitness SpO2, body temperature and blood pressure tracker

एपल स्मार्ट वॉच के लॉन्च होने के बाद इसका चलन तेजी से बढ़ा है लेकिन महंगी होने के चलते इसकी डिमांड कम है. अगर आप भी स्मार्ट वॉच कम दाम में लेने की चाह रखते हैं तो GOQii स्मार्ट वाइटल फिटनेस वॉच आपकी ये इच्छा पूरा कर सकती है. ब्लैक कलर में उपलब्ध ये स्मार्ट टच वॉच 1.3 इंच स्क्रीन के साथ आती है जिसे ISO द्वारा 3 ग्रेड के तहत प्रमाणित किया गया है. यह डिवाइस आपके शरीर के तापमान और रक्त ऑक्सीजन (SpO2) के स्तर की जांच बेहतर ढंग से करती है. इसमें 24×7 हार्ट मॉनिटरिंग और ऑटो स्लीप ट्रैकिंग के साथ रनिंग, कैलोरी बर्न, एक्टिव टाइम आदि को ट्रैक कर सकते हैं. साउंड कंट्रोल, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, कैमरा और फोन फाइंडर जैसे फंक्शन यहां दिए हुए हैं.

यह IP68 वाटर/डस्ट रेसिस्टेंट है. स्मार्ट नोटिफिकेशन आपको डिवाइस पर ही व्हाट्सएप, फेसबुक, कॉल, एसएमएस जैसे फोन नोटिफिकेशन को पढ़ने की अनुमति देता है. 2 पिन मैग्नेटिक चार्जर यहां दिया गया है और एक बार चार्जिंग के बाद 7 दिन की बैटरी लाइफ दी जा रही है. कुल मिलाकर पैसा वसूल गैजेट है.

GOQii स्मार्ट वाइटल फिटनेस वॉच की लेटेस्ट प्राइस
GOQii Smart Fitness watch की कीमत ₹6000 से ₹8500 के बीच रहती है.  GOQii स्मार्ट वाइटल फिटनेस वॉच की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

यह भी पढ़ें – फिलिप्स का ट्रीमर खरीदना है, जानिए रेट लिस्ट

FAQs

प्र. फिटनेस बैंड को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?
उ. सामान्य तौर पर सभी ब्रांडेड फिटनेस बैंड कंपनियां स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ऐप देती है जिसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं है तो ब्लूटूथ के जरिए सीधे कनेक्ट किया जा सकता है.

प्र. सी चार्जिंग, चार्जिंग सॉकेट और यूएसबी टाइप चार्जिंग में से कौनसा बढ़िया है?
उ. हमारे हिसाब से यूएसबी टाइप चार्जिंग सबसे बढ़िया है. ये आसानी से और सभी जगह मिल जाती है. अधिकांश मोबाइल चार्जर भी यूएसबी सपोर्ट ही आते हैं. अन्य टाइप की चार्जिंग मिलने में परेशानी हो सकती है. अलग से चार्जिंग डिवाइस न होने या खराब होने के बाद मिलने में दिक्कत हो सकती है.

प्र. फिटनेस बैंड का कैमरा कैसे काम करता है?
उ. फिटनेस बैंड में दिया गया कैमरा फोटो शूट के लिए नहीं बल्कि सेल्फी कंट्रोल के लिए काम में आता है. आप सेल्फी खींचते हुए उसे रिस्ट से कंट्रोल कर सकते हैं.

प्र. फोन फाइंडर या ट्रेकर किस काम आता है,
उ. फिटनेस बैंड से आपका फोन कनेक्ट रहता है. अगर आपका फोन कहीं गुम जाता है तो रिस्ट बैंड के जरिए नोटिफिकेशन मिल जाता है जिससे फोन ढूंढने में आसानी होती है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo