ओप्पो बेस्ट मोबाइल फोन [2023]- बेस्ट ओप्पो मोबाइल रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

ओप्पो बेस्ट मोबाइल फोन

पिछले कुछ सालों में ओप्पो भारतीय मोबाइल मार्केट में तेजी से आगे आया है और ग्राहकों में पॉपुलर भी है. कंपनी का पूरा ध्यान मिड रेंज मोबाइल की तरफ है लेकिन कंपनी प्रीमियम और बजट दोनों रेंज में भी ग्राहकों पर पकड़ रखने में कामयाब रही है. कंपनी ने हाल में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ रेनो को लॉन्च किया है. इसका पहला फोन ओप्पो रेनो 6 प्रो को प्री लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इसकी बिक्री अभी शुरु नहीं हुई है. इसके अलावा, Oppo A53 5G, Oppo Reno 5 Pro 5G, Oppo F19 और Pro Plus भी ओप्पो बैनर के लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं जिन्हें हाल में लॉन्च किया गया है.

Table of Contents show

अगर आप भी बढ़िया सा ओप्पो स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो यकीन मानिए, आप एकदम ठीक जगह पर हैं. हमने बेस्ट ओप्पो मोबाइल (2023) की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें 10 बेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन को जांचा, परखा और उसके बाद सूची में शामिल किया है. लिंक पर जाकर यूजर व्यूज और दी गई रेटिंग के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. हमारा सुझाव है कि पूरी जा​नकारी के लिए अंत तक लेख को पढ़ें. विश्वास रखिए, आपकी बेस्ट ओप्पो मोबाइल से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा. आगे बढ़ें, उससे पहले ओप्पो बेस्ट मोबाइल फोन रेट लिस्ट (Latest Oppo Mobiles Rate List 2023) पर डालते हैं एक नजर..

ओप्पो मोबाइल रेट लिस्ट [2023]

ओप्पो मोबाइल रेट लिस्ट के हिसाब से ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत ₹15,000 से शुरु होती है जो ₹50,000 और इससे अधिक तक जाती है लेकिन डिस्काउंट के चलते ये मोबाइल आपको ₹10,000 – ₹12,000 की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. प्रतिदिन आने वाली डिस्काउंट डील के लिए हमसे जुड़े रहें. 

10 बेस्ट ओप्‍पो मोबाइल [Best Oppo Mobile 2023]

1. ओप्पो एफ-19 स्मार्टफोन – Check Discount Price

OPPO F19

बेस्ट ओप्पो मोबाइल फोन की शुरुआत करते हैं मिड बजट रेंज स्मार्टफोन से, जिसका नाम Oppo F19 है. ब्लू, ब्लैक, सिल्वर कलर में आने वाला ओप्पो का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹20,000 की मिड बजट रेंज में आता है. 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल सेटअप कैमरा विद फ्लैश और फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 3डी कर्व कॉर्नर फोन को आकर्षक बनाते हैं. ग्लॉसी कॉटिंग चढ़ाई गई है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो ओप्पो की सिग्नेचर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Oppo F19 में 6.3 इंच (16.3 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. वेट 175 ग्राम है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. 

Screen Size (Display) 6.43-inch (16.3 cm) Full HD+
resolution (in pixel) 2400×1080
measures 160.30 x 73.80 x 7.95
Battery 5000 mAh
Camera (R) 48MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 16 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 662
OS Android 11
RAM/ROM  6GB/128GB
Weight 175 gram
Stand by 475 Hours

परफॉर्मेंस

Oppo का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है. Oppo F19 में 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों. 5000 mAh बैटरी एक लंबा रनटाइम प्रदान करती है. इस फोन को 19 दिनों तक यानी 475 घंटों तक स्टैंडबाय मोड में रखा जा सकता है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo F19 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गा है. ट्रिपल कैमरा सेटअप में ​48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा कैमरा + 2MP वाइड एंगल मैक्रो + 2MP मैक्रो मोनो लेंस कैमरा दिया गया है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, फैस अनलॉक, 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo F19 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट मिड साइज बजट फोन, बेस्ट फीचर्स
इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा 
5000 mAh की बैटरी, 475 घंटे का स्टैंड बाय

स्क्रीन साइज में सुधार हो सकता था.

 

ओप्पो एफ-19 की लेटेस्ट प्राइस

Oppo F19 की कीमत ₹21,000 से ₹23,000 के बीच रहती है. ओप्पो एफ-19 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

2. ओप्पो एफ-19 प्रो प्लस स्मार्टफोन – Check Discount Price

OPPO F19 Pro + 5G

Oppo F19 Pro Plus ओप्पो के पिछले यानी एफ-19 का ही एडवांस वर्जन है. वैसे तो ये भी मिड बजट रेंज मोबाइल है लेकिन दोनों की कीमतों में ₹5,000 से ₹6,000 तक का फर्क आ सकता है. यह स्मार्टफोन मिड नाइट ब्लैक और स्काई सिल्वर कलर में उपलब्ध है. 48 मेगापिक्सल का चार कैमरा सेटअप विद फ्लैश और फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. एफ-19 प्रो प्लस कैमरा और रेम दोनों में एफ-19 से बेहतर है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

ओप्पो एफ-19 प्रो और ओप्पो एफ-19 की डिजाइन, लुक, स्क्रीन और फीचर्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. 

डिजाइन की बात करें तो ओप्पो की सिग्नेचर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Oppo F19 Pro Plus में 6.3 इंच (16.3 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. वेट 173 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.43-inch (16.3 cm) Full HD+
resolution (in pixel) 2400×1080
Measures (cm) 160.30 x 73.80 x 7.95
Battery 4310 mAH
Camera (R) 48+8+2+2+MP
Camera (F) 16 MP
Processor MediaTek MT6853 Dimensity 800U
OS Android 11
RAM/ROM  8GB/128GB
Weight 173 gram

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. 

परफॉर्मेंस

Oppo का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में लेटेस्ट MediaTek MT6853 Dimensity 800U प्रोसेसर है. Oppo F19 Pro Plus में 8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. 4310 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां एक कमजोर पहलू है जिसमें सुधार होना चाहिए था. बैटरी Oppo F19 के मुकाबले काफी कम है. हालांकि 50W फ्लैश चार्जिंग तकनीक के जरिए इसे बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. इस फोन को 330 घंटों तक स्टैंडबाय मोड में रखा जा सकता है. फास्ट चार्जिंग और 5G+5G सपोर्ट यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo F19 Pro Plus में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गा है. रियर कैमरा सेटअप में ​48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा कैमरा + 8MP वाइल्ड एंगल मैक्रो + 2MP पोर्ट्रेट मोनो लेंस + 2MP मैक्रो मोनो लेंस कैमरा दिया गया है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर 3.0, ‎गेमर मोड, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, फैस अनलॉक, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo F19 Pro Plus पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट मिड साइज बजट फोन, बेस्ट फीचर्स
इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा
48MP का मुख्य कैमरा, क्वालिटी बढ़िया
बैटरी बैकअप कमजोर, सुधार की गुंजाइश है.

 
ओप्पो एफ-19 प्रो प्लस की लेटेस्ट प्राइस

Oppo F19 Pro Plus की कीमत ₹30,000 से ₹3323,000 के बीच रहती है. ओप्पो एफ-19 प्रो प्लस स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

3. Oppo A53 5G स्मार्टफोन – Check Discount Price

यह ओप्पो का एक लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है जिसे प्री लॉन्च कर दिया गया है. जल्दी ही इसकी ऑनलाइन सेल शुरु होगी जिसके बारे में आपको अपडेट कर दिया जाएगा. चूंकि यह एक लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन है इ​​सलिए इसके बारे में जानकारी देना जरूरी है. बजट रेंज में ये एक बढ़िया स्मार्टफोन है जिसमें 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है. स्टोरेज को 1000GB तक बढ़ाए जाने की सुविधा है. वेट अन्य मोबाइल के मुकाबले 17—18 ग्राम ज्यादा है लेकिन फोन में कहीं कोई कमी नहीं है. 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा यहां मिलेगा. ओप्पो एफ-19 प्रो और ओप्पो एफ-19 के मुकाबले ये फोन काफी कमजोर है. कीमत भी कम है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

ओप्पो एफ-19 प्रो, ओप्पो एफ-19 और Oppo A53 5G की डिजाइन, लुक में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. डिजाइन की बात करें तो ओप्पो की सिग्नेचर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Oppo A53 5G में 6.52 इंच (16.5 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन यहां थोड़ा कमजोर दिख रहा है जो 720×1600 पिक्सल है. वेट 189.60 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.52-inch Full HD+
resolution (in pixel) 2400×1080
measures 164.00 x 75.70 x 8.40mm
Battery 5000 mAh
Camera (R) 13MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 8 MP
Processor MediaTek Dimensity 700
OS Android 11
RAM/ROM  6GB/64GB
Weight 189.60 gram

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. 

परफॉर्मेंस

Oppo का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर है जो ओप्पो एफ-19 प्रो से कमजोर लेकिन ओप्पो एफ-19 से बेहतर है. Oppo A53 5G में 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1000GB तक बढ़ा सकते हैं. 5000 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां लगाई गई है जो लॉन्ग लास्टिंग है. 

इस फोन को 330 घंटों तक स्टैंडबाय मोड में रखा जा सकता है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo F19 Pro Plus में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गा है. रियर कैमरा सेटअप में ​13 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा कैमरा + 2MP पोर्ट्रेट मोनो लेंस + 2MP मैक्रो मोनो लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo A53 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Oppo A53 5G की लेटेस्ट प्राइस

Oppo A53 5G की कीमत ₹15,000 से ₹18,000 के बीच रहने की उम्मीद की जा रही है. डील में अन्य ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है. 

Check Discount Price

 

 

4. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन – Check Discount Price

Oppo Reno5 Pro 5G

रेनो 6 सीरीज़ के बाद Oppo Reno 5 Pro 5G अभी तक की लेटेस्ट और एडवांस सीरीज़ है जिसे ओप्पो ने इसी साल लॉन्च किया गया है. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी लिस्ट में अभी तक का सबसे प्रीमियम मोबाइल फोन है जो 35+ की रेंज में आता है. सबसे हाई टेक प्रोसेसर भी यहां दिया गया है. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ रियर में चार कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. सीधे तौर पर कहा जाए तो ये फोन लिस्ट का सबसे एडवांस, प्रीमियम के साथ साथ बेस्ट कैमरा फोन भी है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

Oppo Reno 5 Pro 5G को प्रीमियम स्टाइल में ही​ डिजाइन किया गया है. 3D बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन यहां देखने को मिलेगी. Oppo Reno 5 Pro 5G में 6.55 इंच (16.64 सेमी) की सुपर AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. वेट 173 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.43-inch (16.3 cm) Full HD+
resolution (in pixel) 2400×1080
measures 6.55 inch (16.64 cm) FHD+ display
Battery 4350 mAh
Camera (R) 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 32 MP
Processor MediaTek Dimensity 1000+ (MT6889)
OS Android 11
RAM/ROM  8GB/128GB
Weight 128 gram
Stand by 430 Hours

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. 

परफॉर्मेंस 

Oppo का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 1000+ (MT6889) प्रोसेसर लगा है. Oppo Reno 5 Pro 5G में 8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. 4350 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां एक कमजोर पहलू है जिसमें सुधार होना चाहिए था. बैटरी Oppo F19 और Oppo A53 5G के मुकाबले काफी कम है. हालांकि फास्ट चार्जिंग तकनीक के जरिए इसे बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी केवल 5 मिनट चार्ज करने के बाद 4 घंटे तक वीडियो का मजा लिया जा सकता है. इतना ही नहीं, केवल 30 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाती है. इस फोन को 430 घंटों तक स्टैंडबाय मोड में रखा जा सकता है. फास्ट चार्जिंग और 5G+5G सपोर्ट यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 5 Pro 5G में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गा है. रियर कैमरा सेटअप में ​64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा कैमरा + 8MP वाइल्ड एंगल मैक्रो + 2MP पोर्ट्रेट मोनो लेंस + 2MP मैक्रो मोनो लेंस कैमरा दिया गया है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. AI हाइलाइट वीडियो (अल्ट्रा नाइट वीडियो + लाइव HDR) जैसे फंक्शन भी यहां देखने को मिलेंगे.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर 3.0, ‎गेमर मोड, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, फैस अनलॉक, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. साथ ही 3D बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन, AI हाइलाइट वीडियो (अल्ट्रा नाइट वीडियो + लाइव HDR) और 5 मिनट चार्जिंग के बाद 4 घंटे वीडियो रनिंग कमाल के फंक्शन हैं.

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo Reno 5 Pro 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट एडवांस स्मार्टफोन, बड़ी स्क्रीन, 8GB रैम
64MP + 8MP + 2MP + 2MP शानदार कैमरा
32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बढ़िया है
30 मिनट में फुल होने वाली बैटरी, 430 घंटे का स्टैंडबाय
बैटरी बैकअप कम है



ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी की लेटेस्ट प्राइस

Oppo Reno 5 Pro 5G की कीमत ₹30,000 से ₹3323,000 के बीच रहती है. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

5. Oppo A74 5G – Check Discount Price

OPPO A74 5G

यह भी एक मिड बजट रेंज स्मार्टफोन है जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था. अपने फीचर्स के चलते ये फोन कंपनी के बेस्ट सेलिंग मोबाइल लिस्ट में शामिल है. यह मोबाइल फोन फेंटास्टिक परपल और मिड नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है. सिग्नेचर डिजाइन स्टाइल यहां दी गई है जबकि बैक को प्रीमियम लुक दिया गया है. मल्टी कूलिंग सिस्टम का यहां इस्तेमाल किया गया है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

Oppo A74 5G को Colors OS 11.1 के जरिए प्रीमियम लुक देने की पूरी कोशिश की गई है. फ्रंट कलरफुल डिस्प्ले और बैक मल्टी कलर में है. 6.49 इंच (16.5 सेमी) की सुपर AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. वेट 188 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.49 inch (16.5cm) FHD+ punch-hole display
resolution (in pixel) 2400×1080
measures 16.3 x 7.5 x 0.8 cm
Battery 5000 mAh
Camera (R) 48MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 8 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 480 5G
OS Android 11
RAM/ROM  6GB/128GB
Weight 188 gram
Stand by  475 Hours

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. 

परफॉर्मेंस 

Oppo का यह हैंडसेट Android v11.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर लगा है. 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. 5000 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां दी गई है. इस फोन को 475 घंटों तक स्टैंडबाय मोड में रखा जा सकता है. फास्ट चार्जिंग और 5G+5G सपोर्ट यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo A74 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा कैमरा + 2MP पोर्ट्रेट मोनो लेंस + 2MP मैक्रो मोनो लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो थोड़ा कमजोर है. सेल्फी लवर्स को इस कैमरे से निराशा होगी क्योंकि कैमरा क्वालिटी काफी खराब है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, ‎गेमर मोड, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, फैस अनलॉक, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo A74 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट बजट फोन, बेस्ट फीचर्स, 48MP कैमरा
5000 mAh की बैटरी, 475 घंटे का स्टैंड बाय
इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, गेमर मोड
हिटिंग और स्लो प्रोसेसर की समस्या देखी गई है.
स्क्रीन साइज बढ़ाया जा सकता था.

Oppo A74 5G की लेटेस्ट प्राइस

Oppo A74 5G की कीमत ₹21,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. ओप्पो A74 5जी स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

6 Oppo F17 – Check Discount Price

Oppo F17

यह भी एक मिड बजट रेंज स्मार्टफोन है जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था. 6.44 इंच की ​स्क्रीन और चार कैमरा सेटअप के चलते ये फोन डिमांड में बना हुआ है. हालांकि चार कैमरा सेटअप की जगह ट्रिपल कैमरा सेटअप देकर क्वालिटी सुधारी जा सकती थी. ओपरेटिंग सिस्टम भी वी10 है. यह फोन 6GB और 8GB दो मॉडल में उपलब्ध है. बैटरी बैकअप काफी कमजोर है जिसमें सुधार की काफी गुंजाइश है. यह फोन ​क्लासिक सिल्वर, ओरेंज और नेवी ब्लू कलर में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

Oppo F17 को रेगुलर लुक में उतारा गया है लेकिन फिर भी ये अन्य मोबाइल से अलग दिखता है. इसे रफ टफ लुक देने की कोशिश की गई है जो कहीं न कहीं सफल भी है. फ्रंट में नोच स्टाइल कैमरा दिया गया है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 यहां मौजूद है. साइड में गोल्ड प्लेट सर्कल ​से आकर्षक बनाया गया है. पीछे की तरफ टफ रगड़ स्ट्रक्चर दिया गया है ताकि हाथ से फिसले नहीं. चार कैमरा सेटअप के साथ 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 आपको देखने को ​मिलेग़ा

6.44 इंच (16.36 सेमी) की वाटर ड्रोप फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. वेट 163 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.44 inch (6.36 cm) waterdrop full screen display
resolution (in pixel) 2400×1080
measures 16 x 0.7 x 7.3 cm
Battery 4015mAH
Camera (R) 16+8+2+2MP
Camera (F) 16 MP
Processor Qualcomm Snapdragon SD662 Octa Core
OS Android V10
RAM/ROM  6GB/8GB/128GB
Weight 163 gram

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी आदि को सपोर्ट करता है. 

परफॉर्मेंस 

Oppo का यह हैंडसेट Android v10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में Qualcomm Snapdragon SD662 Octa Core प्रोसेसर लगा है. 6GB/8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. 4015 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां दी गई है जो थोड़ी कमजोर लग रही है. इसमें सुधार होता तो निश्चित तौर पर बेहतर रहता. 

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo F17 में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा कैमरा + 8MP वाइड एंगल लेंस + 2MP पोर्ट्रेट मोनो लेंस + 2MP मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैक में चार कैमरा सेटअप होने के बावजूद भी क्वालिटी निराश करती है. 16MP कैमरा सामान्य है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, ‎प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेवेटी सेंसर, जीपीएस, ओप्टो सेंसर और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo F17 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
8GB RAM, ऑनलाइन गेमिंग में नॉन स्टॉप फन
30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 के साथ बैटरी
16.7M कलर सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
चार कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा
5G नेटवर्क नहीं दिया गया है.
कम रोशनी में कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है.


Oppo F17 की लेटेस्ट प्राइस

Oppo F17 की कीमत ₹30,000 से ₹3323,000 के बीच रहती है. ओप्पो Oppo F17 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

7. ओप्पो F17 प्रो

ओप्पो F17 प्रो

ओप्पो F17 का ये एडवांस और अपग्रेड वर्जन है. दोनों के अधिकांश फीचर्स, लुक और डिजाइन एक जैसे है लेकिन इसके बाद भी ओप्पो F17 प्रो अलग है. दोनों की कीमतों में भी अंतर है. दोनों में सबसे बड़ा फर्क है कैमरा क्वालिटी. ओप्पो F17 में दिए गए कमजोर कैमरा क्वालिटी को यहां दूर किया गया है. अगर आपको ओप्पो F17 प्रो लेना है तो ₹3000 अधिक चुकाने होंगे. यह स्मार्टफोन क्वासिक सिल्वर, पर्पल, मिड नाइट ब्लैक और नेवी ब्लू कलर में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

Oppo F17 Pro को रेगुलर ओप्पो F17 लुक में उतारा गया है. हालांकि जहां ओप्पो F17 का बैक साइड रगड़ स्टाइल में था, वहीं ओप्पो F17 प्रो को ग्लॉसी लुक दिया है. दोनों में फ्रंट में नोच स्टाइल कैमरा दिया गया है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 यहां मौजूद है. साइड लुक को भी ब्लैक फिनिश देकर अलग बनाया गया है. चार कैमरा सेटअप यहां भी दिया गया है. 

Screen Size (Display) 6.44 inch (6.36 cm) water drop full screen display
resolution (in pixel) 2400×1080
measures 16 x 0.7 x 7.3 cm
Battery 4010 mAh
Camera (R) 48+8+2+2MP
Camera (F) 16 MP
Processor 2.2GHz MediaTek Helio P95
OS Android 11
RAM/ROM  8GB/128/256GB
Weight 173 gram
Stand by  458 Hours

6.44 इंच (16.36 सेमी) की वाटर ड्रोप फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. वेट 128 ग्राम है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी आदि को सपोर्ट करता है. 

परफॉर्मेंस 

Oppo का यह हैंडसेट Android v11.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में 2.2GHz MediaTek Helio P95 प्रोसेसर लगा है. 8GB का रैम दिया गया है लेकिन 128GB/256GB वाले दो मॉडल आपको यहां मिलेंगे. स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. 4015 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां भी दी गई है जो थोड़ी कमजोर लग रही है. इसमें सुधार होता तो निश्चित तौर पर बेहतर रहता. कंपनी के अनुसार, इस फोन को 458 घंटे तक स्टैंडबाय मोड पर रखा जा सकता है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo F17 Pro में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में 48MP मुख्य + 8MP वाइड एंगल मैक्रो + 2MP पोर्ट्रेट मोनो लेंस + 2MP मैक्रो मोनो लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 3.0, ‎प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, सुपर नाइट स्टैंडबाय मोड, ग्रेवेटी सेंसर, जीपीएस, ओप्टो सेंसर और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo F17 Pro पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

ओप्पो F17 प्रो की लेटेस्ट प्राइस

Oppo F17 Pro की कीमत ₹24,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. 

Pros Cons
सुपर नाइट स्टैंडबाय मोड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
458 घंटे का स्टैंडबाय, 8GB रैम काफी तेज है
चार कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी बैकअप कमजोर, सुधार की गुंजाइश है. 


 

8. Oppo A31 – Check Discount Price

OPPO A31

ओप्पो A31 एक परफेक्ट बजट फोन है जो बजट रेंज पसंद करने वालों को खास तौर पर फोकस करके डिजाइन किया गया है. फ्रंट डिजाइन रेगुलर है जबकि बैक थोड़ा अलग है. हालांकि स्क्रीन रेज़ोल्यूशन थोड़ा निराश करता है. 4GB/6GB के दो मॉडल् आपको यहां मिलेंगे. एनरॉयड वर्जन थोड़ा पुराना है और कैमरा क्वालिटी भी हल्की है लेकिन बजट रेंज पसंद करने वालों के लिए ये एक बढ़िया विकल्प है. यह फेंटेसी व्हाईट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

Oppo A31 को 3D एर्गोनोमिक बॉडी शेप में डिजाइन किया गया है. ये काफी पतला फोन है जो इसे एक हाथ से पकड़ने के लिए बिल्कुल सही बनाता है. फ्रंट में वाटरड्रॉप स्टाइल में फ्रंट कैमरा दिया गया है. साइड में तीन कार्ड स्लॉट (ड्युअल सिम + माइक्रो SD) दिखाई देंगे. पीछे की तरफ रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है जिससे आप अपने फोन को जल्दी और सुरक्षित रूप से अनलॉक कर सकते हैं. एक लाइन में सीधे खड़े तीन कैमरा सेटअप यहां दिया है जो फ्लैश लाइट के साथ है. बैक साइड ग्लॉसी लुक लिए हुए है और मल्टी कलर में है.

Screen Size (Display) 6.5 inch (16.5 cm) Full HD+
resolution (in pixel) 1600 x 720
measures
Battery 4230 mAH
Camera (R) 12MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 8 MP
Processor 2.3GHz Mediatek 6765 
OS Android 9.0
RAM/ROM  6GB/128GB
Weight 175 gram
Stand by  450 Hours

6.5 इंच (16.5 सेमी) की वाटर ड्रोप फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है. वेट 180 ग्राम है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी आदि को सपोर्ट करता है. 

परफॉर्मेंस 

Oppo का यह हैंडसेट Android v9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में 2.3GHz Mediatek 6765 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है. 4GB/6GB के दो मॉडल् आपको यहां मिलेंगे. 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. बैटरी में सुधार करते हुए 4230 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां भी दी गई है जो 45 घंटे का टॉक-टाइम और 450 घंटे का स्टैंडबाय समय देती है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo A31 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में 12MP मुख्य कैमरा + 2MP मैक्रो लेंस + 2MP दैप्थ लेंस AI ब्यूटीफिकेशन के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. अंधेरे या कम रोशनी में कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ‎प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, लाइट सेंसर, ग्रेवेटी सेंसर, जीपीएस और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo A31 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट बजट फोन, 6.5 इंच की वाटरड्रॉप मल्टी टच स्क्रीन
450 घंटे का स्टैंडबाय, 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज
ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6GB/4GB मॉडल भी उपलब्ध 
एक्सेसरीज में ईयरफ़ोन शामिल नहीं है


ओप्पो A31 की लेटेस्ट प्राइस

Oppo A31 की कीमत ₹16,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. ओप्पो A31 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

9. Oppo A15s – Check Discount Price

OPPO A15s

लिस्ट में बैक टू बैक एक और बजट स्मार्टफोन को शामिल किया गया है. बजट रेंज पसंद करने वालों को ये फोन पसंद आएगा. यह फोन A31 से थोड़ा एडवांस है. फ्रंट डिजाइन रेगुलर है जबकि बैक को सिल्की और स्मार्ट लु​क दिया है. ट्रिपल सेटअप कैमरा यहां है जो A31 से थोड़ा सा बेहतर है. वाटरड्रॉप आई प्रोटेक्शन स्क्रीन यहां लगी है. कर्व बॉडी वाला ये फोन स्लिम और पतला है जिससे पकड़ने में आसानी होती है. पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये लेटेस्ट ओप्पो मोबाइल फैनसी व्हाईट, डायन्मिक ब्लैक और रैनबो सिल्वर कलर में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

Oppo A15s सिल्की और स्मार्ट लु​क लिए हुए है. कर्व बॉडी वाला ये फोन स्लिम और पतला है. वाटरड्रॉप आई प्रोटेक्शन स्क्रीन यहां लगी है. फ्रंट में वाटरड्रॉप स्टाइल में फ्रंट कैमरा दिया गया है. साइड में तीन कार्ड स्लॉट (ड्युअल सिम + माइक्रो SD) दिखाई देंगे. पीछे की तरफ रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है जिससे आप अपने फोन को जल्दी और सुरक्षित रूप से अनलॉक कर सकते हैं. OPPO F17 की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप यहां दिया है जो फ्लैश लाइट के साथ है. बैक और साइड सिल्की लुक लिए हुए है.

Screen Size (Display) 6.52 inch (16.55 cm) Full HD+
resolution (in pixel) 1280 x 720
measures
Battery 4230mAH
Camera (R) 13MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 8 MP
Processor 2.3GHz Mediatek Helio P35
OS Android 10
RAM/ROM  4GB/64GB
Weight 120 gram
Stand by 323 Hours

6.52 इंच (16.55 सेमी) की वाटरड्रॉप आई प्रोटेक्शन फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. वेट केवल 120 ग्राम है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी आदि को सपोर्ट करता है. 

परफॉर्मेंस 

Oppo का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में 2.3GHz Mediatek Helio P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे बढ़ाया जा सकता है. इंटरनल स्पेस काफी कम है जिसमें सुधार हो सकता था. A31 की तरह 4230 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां भी दी गई है जो 29 घंटे का टॉक-टाइम और 323 घंटे का स्टैंडबाय समय प्रदान करती है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo A15s में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में 13MP मुख्य कैमरा + 2MP मैक्रो लेंस + 2MP दैप्थ लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा AI ब्यूटीफिकेशन के साथ दिया गया है. अंधेरे या कम रोशनी में कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप, AI फेस अनलॉक, AI ब्यूटीफिकेशन, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, लाइट सेंसर, ग्रेवेटी सेंसर, जीपीएस और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo A15s पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट बजट फोन, 6.5 इंच की वाटरड्रॉप मल्टी टच स्क्रीन
फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ट्रिपल कैमरा सेटअप
ट्रिपल कैमरा होने के बाद भी कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है.

ओप्पो A15s की लेटेस्ट प्राइस

Oppo A15s की कीमत ₹14,000 से ₹17,000 के बीच रहती है. ओप्पो A15s स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

10. ओप्पो रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन – Check Discount Price

Oppo Reno4 Pro Silky White

ओप्पो रेनो 5 प्रो की तरफ ये भी एक एडवांस और लेटेस्ट मोबाइल फोन है. ओप्पो की एडवांस फीचर्स वाली रेंज में ये फोन रेनो 6, रेनो 5 के बाद तीसरे नंबर पर आता है. 3D कर्व ग्लास कलर्ड डिस्प्ले और 8GB रैम वाला ये फोन सिल्की और स्लिम है. पीछे की तरफ 4 कैमरा सेटअप यहां दिया गया है. हालांकि ये फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है. इसके बाद भी इस स्मार्टफोन की डिमांड कम नहीं हुई है. यह स्मार्टफोन सिल्की व्हाईट और ग्लेस्टिक ब्लू कलर में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

Oppo Reno 4 Pro सिल्की और स्मार्ट लु​क लिए हुए है. कर्व बॉडी वाला ये फोन स्लिम और पतला है. 6.51 इंच (16.5 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. साइड में तीन कार्ड स्लॉट (ड्युअल सिम + माइक्रो SD) दिखाई देंगे. इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्केनर यहां देखने को मिलेगा. बैक ग्लॉसी ग्लास लुक में मिलेगा. चार कैमरा सेटअप विद फ्लैश यहां दिया गया है. वेट 161 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.51 inch (16.5 cm) FHD+ display
resolution (in pixel) 2400×1080
measures 16 x 7.3 x 0.8 cm
Battery 4000 mAh
Camera (R) 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 32 MP
Processor MediaTek Dimensity 1000+ (MT6889)
OS Android v10
RAM/ROM  8GB/128GB
Weight 161 gram
Standy by  430 Hours

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 4G+4G, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी आदि को सपोर्ट करता है. 

परफॉर्मेंस 

Oppo का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जबकि इसे सुधारा जा सकता है. फोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 1000+ (MT6889) प्रोसेसर लगा है. 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 4000 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी यहां भी दी गई है. हालांकि बैटरी बैकअप कम है लेकिन 65W superVOOC 2.0 तकनीक के चलते ये फोन 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. कंपनी के अनुसार 4000mAH लिथियम-पॉलिमर बैटरी 30 घंटे का टॉक-टाइम और 350 घंटे का स्टैंडबाय समय प्रदान करती है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 4 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में 48MP मुख्य कैमरा + 8MP वाइल्ड एंगल लेंस + 2MP मैक्रो + 2MP मोनो लेंस दिया गया है. प्रोफेशनल मोड, पैनोरमा, पोर्ट्रेट, नाइट सेन, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, स्लो मोशन जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. पंच हॉल वाला 32MP सेल्फी कैमरा है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर 4.0, चार कैमरा सेटअप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), ऑप्टो-सेंसर, जाइरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, लाइट सेंसर, ग्रेवेटी सेंसर, जीपीएस, फ़ीड पैडोमीटर और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Oppo Reno 4 Pro पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
हाई फीचर्ड फोन, 6.5 इंच 3D सेंस स्क्रीन
48MP + 8MP + 2MP + 2MP शानदार कैमरा
32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बढ़िया है
350 घंटे का स्टैंडबाय, 36 मिनट में चार्ज
कीमत बजट रेंज से पूरी तरह बाहर है.
5G नेटवर्क नहीं दिया हुआ है.


ओप्पो रेनो 4 प्रो 5G की लेटेस्ट प्राइस

Oppo Reno 4 Pro की कीमत ₹38,000 से ₹40,000 के बीच रहती है. ओप्पो रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Read more – रियल मी के बेस्ट मोबाइल [2023] – रियलमी प्राइस लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

FAQs

प्र. ओप्पो का बेस्ट स्मार्टफोन कौनसा है?
उ. ओप्पो रेना 5 प्रो 5जी अभी तक का सबसे बढ़िया और एडवांस फोन है. इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह ओप्पो की हाई सीरीज़ है. 6 प्रो प्री लॉन्च हो चुका है लेकिन मार्केट में अभी उपलब्ध नहीं है.

प्र. ओप्पो का बेस्ट बजट फोन कोनसा है?
उ. Oppo F19 कंपनी का बेस्ट बजट फोन है. इसकी रेंज ₹20,000 तक है. यूजर्स के रिव्यू इस फोन पर काफी अच्छे हैं. स्क्रीन, बैटरी बैकअप से लेकर 5000 mAh की बैटरी और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा क्वालिटी सब कुछ काफी अच्छा है. Oppo A74 5G भी एक बढ़िया विकल्प है.

प्र. ओप्पो का सबसे सस्ता फोन कौनसा है?
उ. Oppo A31 और Oppo A15s कंपनी के प्राइमरी स्मार्टफोन हैं. स्क्रीन 6.5 इंच है. रैम और स्टोरेज भी बढ़िया है. दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हैं. बैटरी भी ठीक है. दोनों मोबाइल ₹12,000 की प्राइस रेंज में आते हैं.

प्र. बेस्ट ओप्पो फोन कौनसा है?
उ. OPPO FIND X2 ओप्पो फ्लैगशिप का सबसे बढ़िया स्माटफोन है. कीमत  ₹65,000 के करीब है. फिलहाल ये फोन आउट आफ स्टॉक है.

प्र. अपकमिंग ओप्पो फोन कौनसा है?
उ. ओप्पो रेनो 6 प्रो कंपनी का अपकमिंग फोन है. ये प्री लॉन्च हो चुका है. ये 5जी फोन है. Oppo A53 5G भी इसी लाइनअप में है. दोनों जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होंगे.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo