केंट आरओ वाटर प्यूरीफायर रेट लिस्ट [2023] व डिस्काउंट ऑफर्स, KENT RO PRICE LIST

best kent ro water purifier machin in india

केंट आरओ (Kent RO machine) देश का मोस्ट सेलिंग वाटर प्यूरीफायर है. जिन इलाकों में बोरवेल या टेंकर वाला पानी आता है. उन हाई टीडीएस वाले इलाकों में केंट की वाटर प्यूरीफायर मशीन (BEST KENT RO water purifier 2023) ज्यादा मिलती हैं. वजह है कि केंट की पानी की मशीनें 2000 से अधिक TDS पानी को भी शुद्ध और पीने योग्य बनाने में सक्षम है. यही वजह है कि केंट को इंटरनेशनल लेवल पर काफी सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं.

अगर आप भी बढ़िया केंट की आरओ मशीन (Kent pani ki machine) खरीदना चाहते हैं. लेकिन काफी सारे मॉडल को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 5 बेस्ट केंट आरओ/वाटर प्यूरीफायर मशीनों की एक लिस्ट.. (BEST KENT RO water purifier 2023 RATE LIST)

इन सभी मॉडल को हमने टेस्ट किया और अच्छी तरह जांच-परख करने के बाद लिस्ट में शामिल किया है. ये सभी पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग प्रोडक्ट (Most selling Kent RO machine in India) भी हैं. सबसे पहले जानते हैं बेस्ट केंट आरओ मशीन रेट लिस्ट के बारे में…

BEST KENT RO water purifier [2023] RATE LIST

केंट वाटर प्यूरीफायर मशीनों की सबसे बड़ी खासियत इसका स्टोरेज टेंक है. यानी एक बार इसके भरने के बाद इलेक्ट्रिसिटी कट के बाद भी आपको पानी मिलता रहेगा, जब तक टैंक खाली न हो जाए.

केंट की सभी मशीनें RO + UV + UF + TDS Controller (UV in Tank) स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसका अल्ट्रा फिल्ट्रेशन (Ultrafiltration/UF) पानी से सभी जर्म्स को रोकता और हटाता है. इसके बाद इसका रिवर्स ओसमोसिस सिस्टम (Reverse Osmosis/RO) पानी में घुली हुई अशुद्धियों, लवणों, रसायनों को हटा देता है और सूक्ष्म एवं हानिकारक घुले हुए लवणों को छानकर पानी को शुद्ध बनाता है. 

इसका TDS कंट्रोलर पानी से फ्लोराइड की मात्रा को कम करता है. साथ ही साथ पीने के पानी में आवश्यक मिनरल और प्राकृतिक खनिजों को भी बरकरार रखता है.

आमतौर पर 150-250 टीडीएस वाला पानी पीने योग्य माना जाता है. जबकि केंट ग्रांड आरओ 2000+ टीडीएस लेवल को कम करके पानी को पीने लायक बनाता है. इसके बाद पानी टैंक में जमा होता है जहां यूवी (Ultraviolet Light/UV) पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया और वायरस को समाप्त कर देता है और टैंक में शुद्ध पानी को लंबे समय तक शुद्ध व पीने योग्य बनाए रखता है.

TOP 5 BEST KENT RO water purifier 2023

1. KENT GRAND – 8L – Check Discount Price

KENT GRAND - 8L

  • केंट ग्रांड देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वाटर प्यूरीफायर मशीन है. ये 8 लीटर वाटर कैपेसिटी में आती है.
  • ये पानी की मशीन व्हाईट कलर में आती है. नीचे का बेस और टेंक एबीएस प्लास्टिक जबकि ऊपर का हिस्सा ट्रांसपेरेंट हार्ड प्लास्टिक का बना है.
  • प्लास्टिक क्वालिटी बढ़िया है. ऊपर वाले हिस्से में RO + UF + Membrane का कॉम्बिनेशन पार्ट है.
  • नीचे का हिस्सा वाटर टैंक है जिसमें 8 लीटर पानी स्टोर हो सकता है. सामने की तरफ ट्रांसपेरेंट वाटर लेवल इंडीकेटर है जबकि नीचे की तरफ टैप दिया गया है. 
Kent RO Model Kent Grand
Total Capacity 8L
Purifying Technology RO + UV +UF + TDS controller
Dimension (L x W x H) 39 x 25.5 x 53.5 cm
Weight 7.5 Kg
Filtration Capacity 20 L/hr
Power Consumption 60W
Power Requirement 160 – 220 V, 50 Hz
  • केंट की ब्रांडिंग के अलावा कोई ग्राफिक्स यहां नहीं मिलेंगे. कंपनी ने कुछ स्टीकर लगाकर मशीन को कलरफुल बनाने की कोशिश की है. मशीन के बाहर व्हाईट कलर के बॉक्स में रेगुलर फिल्टर लगा है.
  • RO + UV+ UV + TDS कंट्रोलर टेक्नोलॉजी (Purifying Technology) का यहां इस्तेमाल किया गया है.
  • ये मशीन एक घंटे में 20 लीटर पानी फिल्टर कर सकती है. ऑटो ऑन-ऑफ, UV फेल अलार्म और फिल्टर चेंज अलार्म जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं.
  • यह पानी साफ करने वाली मशीन वॉल-माउंटेबल है. टेबल टॉप की तरह भी यूज किया जा सकता है. पावर कंजप्शन 60W है.
  • चूंकि एक वाटर प्यूरीफायर शुद्ध किए गए प्रत्येक लीटर पानी के लिए मशीन द्वारा 650 मिली पानी बाहर फेंक देता है. इस वेस्ट पानी को बर्तन साफ ​​करने और कपड़े धोने के काम में यूज किया जा सकता है.
  • कंपनी इस मशीन पर एक साल + 3 साल की एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी दे रही है. यानी 4 साल तक आपको सर्विस की कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि इस सर्विस में फिल्टर चार्ज शामिल नहीं है.
  • इस मशीन का ड्रॉबैक ये है कि इसकी मेन्टिनेंस कोस्ट काफी हैवी है. इसके फिल्टर्स हर 6 से 8 महीने में बदलने पड़ते हैं और इसकी सालाना मेन्टिनेंस ₹6000 रुपये के करीब आती है. रेगुलर फीचर्स का खर्चा ₹1500 के करीब है.
  • छोटी फैमेली यानी 4 से 5 लोगों के लिए एक बढ़िया वाटर प्यूरीफायर सर्च कर रहे हैं तो केंट ग्रांड से बेहतर आरओ आपको नहीं मिलेगा.
  • ये मशीन खासतौर पर उन इलाकों के लिए बढ़िया है जहां टीडीएस लेवल 800 से भी हाई रहता है.
Pros Cons
4 से 5 लोगों के लिए एक बढ़िया RO
एक साल + 3 साल की एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी
RO +UV+ UV + TDS कंट्रोलर = 100% शुद्ध पानी
मेन्टिनेंस कोस्ट काफी ज्यादा है.


Check Discount Price

 

2. KENT SUPREME EXTRA RO- 8L – Check Discount Price

 

KENT SUPREME EXTRA RO- 8L

  • लिस्ट में दूसरा नंबर है केंट सुप्रीम एक्स्ट्रा वाटर प्यूरीफायर का. ये आरओ वाटर फिल्टर मशीन केंट सुप्रीम का अपडेट वर्जन है.
  • वाटर स्टोरेज कैपेसिटी 8 लीटर है. इसका एक्टिव कॉपर मॉडल भी मार्केट में आता है.
  • केंट सुप्रीम एक्स्ट्रा कंपनी की नई मशीनों में से एक है. कंपनी की पुरानी केंट सुप्रीम में एल्कलाइन फीचर जोड़कर इस मशीन को मेकओवर के तौर पर मार्केट में उतारा गया है. हालांकि सुप्रीम मॉडल भी मार्केट में उपलब्ध है.
  • प्यूरिफाइंग टेक्नोलॉजी ग्रांड मॉडल की तरह है बस अंतर एलकाइन का है. यहां आरओ + यूवी + यूएफ + एल्कलाइन + टीडीएस कंट्रोल + यूवी इन टैंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
  • एल्कलाइन पानी क्या होता है ?

एल्कलाइन वाटर शरीर के लिए आवश्यक खनिजों से भरपूर होता है. ये इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ डिहाइड्रेशन को दूर करने में मदद करता है और शरीर में मौजूद हानिकारक पदार्थों को बेअसर करता है. एल्कलाइन वाटर को ‘अल्टरनेटिव थेरपी इन हेल्थकेयर’ (Alternative Hypothesis in Healthcare) बताया गया है.

सामान्य तौर पर आरओ टेक्नोलॉजी पानी को इस हद तक प्योर करती है कि पानी के प्राकृतिक खनिज तत्व खत्म हो जाते हैं. एल्कलाइन उन्हें वैसा का वैसा रखता है. मिनरल वाटर इसी श्रेणी में आता है. यह टेक्नोलॉजी 8.5-9.5 के बीच पानी के पीएच को बनाए रखने में मदद करती है और इस प्रकार क्षारीय और स्वस्थ पेयजल प्रदान करती है.

पीएच 1 से 14 तक का एक मानक है जो किसी तरल की अम्लता या क्षारीयता को मापता है. 7ph का लेवल सबसे शुद्ध पानी का होता है. पीने योग्य पानी 8.5-12 के बीच होता है. 7 से नीचे पीएच वाली कोई भी चीज एसिड होती है.

  • बॉडी सेम एबीएस प्लास्टिक मटेरियल की बनी है. हालांकि लुक काफी अलग है. ग्रांड मॉडल से डायमेंशन हल्का सा ज्यादा है. मशीन एक किलो हैवी भी है.
  • कॉर्नर मोल्डिंग स्टाइल में लुक को रखा है और वाटर टैप के ठीक ऊपर वाटर लेवल इंडीकेटर दिया है.
  • टॉप में प्लास्टिक शीट से कवर किया गया है. जबकि ग्रांड मॉडल में ये कवर ट्रांसपेरेंट था.
Kent RO Model Kent Supreme Extra RO
Total Capacity 8L
Purifying Technology RO + UV +UF + TDS controller + Alkaline
Dimension (L x W x H) 40 x 25 x 52.5 cm
Weight 8.5 Kg
Filtration Capacity 20 L/hr
Power Consumption 60W
Power Requirement 160 – 220 V, 50 Hz
  • वाटर स्टोरेज कैपेसिटी और ​प्योरिफायर कैपेसिटी सेम है. ऑटो ऑन-ऑफ, UV फेल अलार्म और फिल्टर चेंज अलार्म जैसे फंक्शन स्टैंडर्ड है.
  • यह पानी साफ करने वाली मशीन वॉल-माउंटेबल है. टेबल टॉप की तरह भी यूज किया जा सकता है.
  • पावर कंजप्शन 60W है. केंट सुप्रीम एक्स्ट्रा आरओ मशीन की फिल्ट्रेशन कैपेसिटी 20 लीटर प्रति घंटा है.
  • जीरो वाटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी (Zero Water Wastage Technology) का यहां इस्तेमाल किया गया है.
  • यह केंट की नई वाटर सेविंग टेक्नोलॉजी है जो 40 प्रतिशत तक वेस्ट होने वाली पानी को सेव करती है. इस तकनीक में वाटर बूस्टर पंप का उपयोग करके रिजेक्ट किए गए पानी को ओवरहेड टैंक में फिर से पहुंचाया जाता है.
  • कंपनी इस मशीन पर भी एक साल + 3 साल की एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी दे रही है. यानी 4 साल तक आपको सर्विस की कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि इस सर्विस में फिल्टर चार्ज शामिल नहीं है.
  • अगर आपको मिनरल वाटर जैसे टेस्ट वाला कोई वाटर ​प्यूरीफायर चाहिए तो आप केंट सुप्रीम एक्स्ट्रा के साथ जा सकते हैं.
  • वैसे एल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर थोड़े महंगे आते हैं. बजट रेंज में ये एक अच्छा विकल्प है.
Pros Cons
4 से 5 लोगों के लिए एक बढ़िया एल्कलाइन RO
RO + UV +UF + TDS controller + Alkaline
Zero Water Wastage Technology
एक साल + 3 साल की एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी
मेन्टिनेंस कोस्ट काफी ज्यादा है.



Check Discount Price

 

3. KENT GRAND PLUS – 9L – Check Discount Price

 

KENT GRAND PLUS - 9L

  • लिस्ट में एक और मोस्ट सेलिंग प्रोडक्ट को शामिल किया है जिसका नाम है केंट ग्रांड प्लस. ये पुराने ग्रांड प्लस मॉडल का अपडेट है.
  • अगर पुराने मॉडल से तुलना करें तो ये बिलकुल अलग है और कहीं से भी सेम नहीं है. न स्टोरेज कैपेसिटी में और न ही लुक में.
  • अपर साइड पार्ट में RO + UF + Membrane का कॉम्बिनेशन पार्ट है. नीचे का हिस्सा वाटर टैंक है जिसमें 9 लीटर पानी स्टोर हो सकता है.
  • पुराने मॉडल के मुकाबले यहां स्टोरेज कैपेसिटी एक लीटर तक बढ़ाई गई है. डिजाइन काफी बढ़िया है.
  • नीचे का बेस और टेंक एबीएस फूड ग्रेड प्लास्टिक जबकि ऊपर का हिस्सा ट्रांसपेरेंट हार्ड प्लास्टिक का बना है.
  • प्लास्टिक क्वालिटी बढ़िया है. ट्रांसपेरेंट पार्ट इस बार व्हाईट कलर में है जबकि पुराने मॉडल में ये ब्लू कलर का था.
  • मिड पार्ट में क्रोम स्ट्रीप ओर नीचे की तरफ डिजाइनर लुक दिया है. टैप के ठीक ऊपर वाटर लेवल इंडीकेटर आप देख सकते हैं.
  • मशीन के बाहर व्हाईट कलर के बॉक्स में रेगुलर फिल्टर लगा है.
Kent RO Model Kent Grand Plus RO
Total Capacity 9L
Purifying Technology RO + UV +UF + TDS controller
Dimension (L x W x H) 40 x 23 x 54 cm
Weight 8.4 Kg
Filtration Capacity 20 L/hr
Power Consumption 60W
Power Requirement 160 – 220 V, 50 Hz
  • RO + UV+ UV + TDS कंट्रोलर टेक्नोलॉजी (Purifying Technology) का यहां इस्तेमाल किया गया है. ये मशीन एक घंटे में 20 लीटर पानी फिल्टर कर सकती है.
  • जीरो वाटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी (Zero Water Wastage Technology) का यहां भी इस्तेमाल किया गया है.
  • ऑटो ऑन-ऑफ, UV फेल अलार्म और फिल्टर चेंज अलार्म जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स यहां भी आपको मिलेंगे.
  • इस मशीन को वॉल-माउंटेबल और टेबल टॉप दोनों तरह से यूज किया जा सकता है.
  • कंपनी इस मशीन पर एक साल + 3 साल की एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी दे रही है. यानी 4 साल तक आपको सर्विस की कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि इस सर्विस में फिल्टर चार्ज शामिल नहीं है.
  • मिड साइज फैमेली यानी 5 से 7 लोगों के लिए एक बढ़िया मॉर्डन स्टाइल वाटर प्यूरीफायर सर्च कर रहे हैं तो केंट ग्रांड प्लस से बेहतर आरओ आपको नहीं मिलेगा.
  • ये मशीन खासतौर पर उन इलाकों के लिए बढ़िया है जहां टीडीएस लेवल 800 से भी हाई रहता है.
Pros Cons
5 से 7 लोगों के लिए एक बढ़िया RO
मॉर्डन लुक, बढ़िया डिजाइन, अपग्रेड मॉडल
RO + UV +UF + TDS controller + UV in Tank
Zero Water Wastage Technology
एक साल + 3 साल की एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी
प्राइस हल्की सी ज्यादा है.




Check Discount Price

 

4. KENT PRIME PLUS – 9L – Check Discount Price

 

KENT PRIME PLUS - 9L

  • नंबर 4 पर हमने रखा है केंट के लेटेस्ट आरओ केंट प्राइम प्लस को. जो 9 लीटर वाटर स्टोरेज के साथ आता है.
  • अब तक केंट के लगभग सभी वाटर प्यूरीफायर ट्रांसपेरेंट कवर के साथ आ रहे थे. यहां आपको फुल पैक कवर डिजाइन देखने को मिलेगी.
  • बॉडी एबीएस फूड ग्रेड प्लास्टिक की है, जो लॉन्ग लास्टिंग है. बीच में सिल्वर स्ट्रिप पर केंट की ब्रांडिंग है.
  • ऊपर की तरफ डिजिटल डिस्प्ले दिया हुआ है जिसमें फिल्टर लाइफ, आरओ फ्लो रेट और प्यूरीफायर्ड वाटर क्वालिटी के इंडीकेटर्स दिए हैं. बीच में वाटर लेवल इंडीकेटर दिया हुआ है.
Kent RO Model Kent Prime Plus RO
Total Capacity 9L
Purifying Technology RO + UV +UF + TDS controller
Dimension (L x W x H) 41 x 26 x 52 cm
Weight 8.6 Kg
Filtration Capacity 20 L/hr
Power Consumption 60W
Power Requirement 160 – 220 V, 50 Hz
  • RO + UV+ UV + TDS कंट्रोलर के साथ जीरो वाटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी (Zero Water Wastage Technology) का इस्तेमाल किया गया है.
  • ये मशीन एक घंटे में 20 लीटर पानी फिल्टर कर सकती है. ये आरओ मशीन 2500 ppm लेवल तक के पानी को पीने योग्य बनाने में सक्षम है.
  • ऑटो ऑन-ऑफ, UV फेल अलार्म और फिल्टर चेंज अलार्म जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं. यह पानी साफ करने वाली मशीन वॉल-माउंटेबल है.
  • अगर आपके इलाके में बॉरवेल या टैंकर का पानी आता है तो आपके लिए ये मशीन बढ़िया है. प्राइस ग्रांड प्लस से थोड़ी सी ज्यादा है. 
Pros Cons
इंटीकेशन के लिए डिजिटल डिस्प्ले
5 से 7 लोगों के लिए एक बढ़िया RO
2500 ppm से ज्यादा टीडीएस लेवल वाले इलाकों के लिए बढ़िया
RO + UV +UF + TDS controller + UV in Tank
Zero Water Wastage Technology
एक साल + 3 साल की एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी
प्राइस ज्यादा है.





Check Discount Price

 

5. KENT GRAND STAR RO – 9L – Check Discount Price

 

KENT GRAND STAR RO - 9L

  • लिस्ट में 5वें नंबर पर हमने शामिल किया है कंपनी की एक और लेटेस्ट मशीन केंट ग्रांड स्टार, जो 9 लीटर वाटर स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आती है.
  • डिजाइन पर हल्का सा गौर करेंगे ये इसके ऊपर का हिस्सा केंट प्राइम प्लस जैसा है जबकि बॉटम पार्ट केंट ग्रांड प्लस की तरह दिखता है.
  • डिजिटल डिस्प्ले यहां भी दिया गया है जिसमें फिल्टर लाइफ, आरओ फ्लो रेट और प्यूरीफायर्ड वाटर क्वालिटी के इंडीकेटर्स दिए हैं.
  • बीच में वाटर लेवल इंडीकेटर दिया हुआ है. सिल्वर स्ट्रिप पर कंपनी की ब्रांडिंग यहां भी देखने को मिलेगी.
Kent RO Model KENT Grand Star RO
Total Capacity 9L
Purifying Technology RO + UV +UF + TDS controller
Dimension (L x W x H) 40 x 23 x 54 cm
Weight 4.6 Kg
Filtration Capacity 20 L/hr
Power Consumption 60W
Power Requirement 160 – 220 V, 50 Hz
  • बॉडी एबीएस फूड ग्रेड प्लास्टिक की है. डायमेंशन केंट प्राइम प्लस से थोड़ा कम है और वेट काफी ज्यादा हल्का है.
  • इस RO की सबसे बड़ी खासियत ये है कि केंट ग्रैंड स्टार देश का पहला वाटर प्यूरीफायर है जिसमें इन-टैंक यूवी डिसइंफेक्शन फंक्शन दिया गया है.
  • यह सुनिश्चित करता है कि स्टोरेज टैंक में पानी शुद्ध और इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है. शेष सभी फीचर्स स्टैंडर्ड है.
  • RO + UV+ UV + TDS कंट्रोलर के साथ जीरो वाटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी (Zero Water Wastage Technology) का इस्तेमाल किया गया है.
  • ये मशीन एक घंटे में 20 लीटर पानी फिल्टर कर सकती है. ऑटो ऑन-ऑफ, UV फेल अलार्म और फिल्टर चेंज अलार्म फीचर्स स्टैंडर्ड है.

तो ये रही केंट की टॉप 5 आरओ वाटर प्यूरीफायर की लिस्ट. वैसे केंट की आरओ मशीनों के लिए कहा जाता है कि ये अन्य के मुकाबले पानी ज्यादा बर्बाद करती हैं.

मेन्टिनेंस काफी ज्यादा है, इसमें कोई अपवाद नहीं है. लेकिन केंट अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करती है. इसकी RO+UV+UF+TDS Controller+UV in Tank टेक्नोलॉजी आपको 100% शुद्ध पानी तो देती ही है..जरूरी मिनरल्स को भी बनाए रखती है. 

4 साल की वारंटी आपको फ्री दी जा रही है. हालांकि फील्टर्स का पैसा आपको अलग से चुकाना होगा. केंट के सर्विस सेंटर पैन इंडिया में हैं. ऐसे में आपको सर्विस से संबंधी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Check Discount Price

 

Read more – Best RO Machine in India 

FAQs

  • आरओ का पानी पीने से क्या फायदा है?
    लेख में आरओ वाटर प्यूरीफायर पानी के फायदे पहले ही बता दिए गए हैं. एक आरओ वाटर प्यूरीफायर (RO Water Purifier) पानी में घुली हुई अशुद्धिओं, पानी के वायरस एवं बैक्टिरिया को खत्म करता है, TDS (Total Dissolved Solids) को कंट्रोल करता है और पानी को पीने योग्य बनाता है.
  • हमें कितने टीडीएस का पानी पीना चाहिए?
    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक प्रति लीटर पानी में TDS की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए. एक लीटर पानी में 150 से 300 मिलीग्राम तक TDS लेवल वाला पानी पिया जा सकता है. इससे अधिक टीडीएस वाला पानी पीने योग्य नहीं माना गया है.
  • आरओ के पानी से क्या नुकसान है?
    आरओ पानी में पाए जाने वाले जरूरी खनीज तत्व जैसे मिनरल आदि को हटा देता है. इससे पानी एसिडिक हो जाता है और पेट की समस्या पैदा करता है. हालांकि केंट के आरओ खनिज तत्वों को बनाए रखते हैं.
  • अशुद्ध पानी को शुद्ध कैसे करें?
    पानी को उबालकर इसे शुद्ध किया जा सकता है. आप पानी को पीतल, तांबे या मिट्टी के बर्तन में 100 डिग्री सेल्सियस पर उबालें और फिर पीने के लिए इस्तेमाल करें. एक बार उबाले गए पानी को आप आठ घंटे के भीतर प्रयोग कर लें. इसके बाद बैक्टीरिया की वजह से फिर से अशुद्धियां आ जाती हैं.
  • आरओ का टीडीएस कितना होना चाहिए?
    सामान्य तौर पर आरओ का टीडीएस लेवल 150 ppm के करीब किया जाता है. अगर आपको मिनरल टाइप पानी चाहिए तो 60 से 80 ppm के बीच का लेवल किया जा सकता है.
  • टीडीएस क्या होता है?
    TDS का मतलब होता है Total Dissolved Solids. Water TDS से यह पता चलता है कि उस पानी में अशुद्धियां कितनी मात्रा में है. ये गंदगी मिट्टी, कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम बाईकार्बोनेट, क्लोराइड के रूप में घुली हो सकती हैं. इनकी मौजूदगी से ही पानी अशुद्ध या कठोर होता है. इनकी बहुत ज्यादा या बहुत कम मात्रा होने से पानी बेस्वाद और अनुपयोगी हो जाता है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo