2023 के 10 बेस्ट फूड प्रोसेसर रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

Best 10 food processor in India - smarthomeadvice
  • क्या आप एक बढ़िया सा फूड प्रोसेसर खरीदना चाहते हैं?

अगर आपका जवाब ‘हां’ है तो यकीन मानिए कि आप एकदम सही जगह पर हैं. यहां आपको मिलेगी टॉप 10 बेस्ट फूड प्रोसेसर इन इंडिया रेट लिस्ट (Food Process in India rate list) की पूरी जानकारी..साथ ही साथ बाइंग गाइड पर भी बात करेंगे ताकि आपसे फूड प्रोसेसर खरीदने से पहले कोई भी पॉइंट छूट न जाए.

Table of Contents show

काफी सारे लोग यही सोचते हैं कि मिक्सर ग्राइंडर और फूड प्रोसेसर (Food Processor) एक ही होता है. लेकिन ऐसा है नहीं. मिक्सर और फूड प्रोसेसर दिखने में एक जैसे हैं लेकिन दोनों के काम अलग है..काम करने का तरीका अलग है.

फूड प्रोसेसर स्लाइस बनाने, चोपिंग, कटिंग, ग्राइंडिंग, मिक्सिंग, सब्जी की ग्रेवी बनाने आदि में काम आता है. फूड प्रोसेसर से आटा गूंथा जा सकता है, क्रीम निकाली जा सकती है और भी काफी सारे काम है..जो एक फूड प्रोसेसर कर सकता है. इसमें कटिंग और चॉपिंग आदि के लिए अलग-अलग ब्लैड्स आती हैं. ये सभी अटैचमेंट होते हैं जो फूड प्रोसेसर फंक्शन के साथ आते हैं. (what is Food Processor)

पहले होटल, रेस्ट्रोरेंट में फूड प्रोसेसर इस्तेमाल होता है…लेकिन बदलते वक्त के साथ अब ये घरों में भी यूज होने लगा है.

फूड प्रोसेसर रेट लिस्ट [2023]

हमने मार्केट में उपलब्ध कई सारे ब्रांड के काफी मॉडल को टेस्ट किया, इस्तेमाल करके देखा और उसके बाद उनमें से बेस्ट 10 को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. 

Food Processor Buying Guide

इस बाइंग गाइड में हम कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें एक फूड प्रोसेसर खरीदने से पहले ध्यान में रखना काफी जरूरी है.

Type of Food Processor

मोटे तौर पर फूड प्रोसेसर 4 तरह के आते हैं.

  • हैंड फूड प्रोसेसर – जो हाथ से चलाए जाते हैं. ये साइज में छोटे होते हैं और वक्त भी ज्यादा लगता है.
  • मिनी फूड प्रोसेसर – एक या दो लोगों के लिए बढ़िया है लेकिन कैपेसिटी कम होती है.
  • फुल साइज़ फूड प्रोसेसर – 7 से 10 लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है.
  • बफेलो साइज़ – रेस्ट्रो और होटल्स में इस्तेमाल होते हैं. साइज भी बड़ा होता है और कैपेसिटी भी ज्यादा होती है.

Power & Warranty

एक घरेलू फूड प्रोसेसर में 600 से लेकर 1000 वॉट की मोटर लगी होती है. इस पर एक या दो या पांच साल की वारंटी आती है.

सर्विस सेंटर का भी ध्यान रखें. किसी नए या प्रीमियम ब्रांड का सर्विस सेंटर आपके शहर में न हो तो अन्य ब्रांड को चुन सकते हैं.

Best Food Processor in India

सभी फूड प्रोसेसर को हमने 3 केटेगिरी में बांटा है. 

  • एंट्री लेवल (Value for money)
  • बजट केटेगिरी (Mid category Food processor)
  • प्रीमियम केटेगिरी (Premium Food processor)

Value for Money –

BAJAJ FOOD FACTORY – Check Discount Price

BAJAJ FOOD FACTORY
  • बजाज फूड फैक्ट्री एक बढ़िया और किफायती प्रोडक्ट है. छोटी फैमेली के लिए ये एक बढ़िया चॉइस हो सकती है.
  • ये मशीन फुली व्हाईट कलर में आती है. कॉम्पैक्ट डिजाइन है और वेट 7.9 किलोग्राम है. हालांकि वेट थोड़ा ज्यादा है लेकिन ये अटेचमेंट से है. 
  • बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक से बनी है जो फूड ग्रेड प्लास्टिक है. ब्लैड स्टेनलैस स्टील की है.
  • हालांकि फिनिशिंग अच्छी है लेकिन मटेरियल थोड़ा हल्का है. जार के कैप को ज्यादा खोलने बंद करने पर कट सकते हैं. इसमें सुधार किया जा सकता था.
  • मशीन के साथ एक जूसर (1.5 लीटर), एक कटर बॉक्स, मल्टीयूज स्टेनलेस स्टील ग्राइंडिंग जार (1.0 लीटर) और स्टेनलेस स्टील चटनी जार (0.3 लीटर) आपको मिलेंगे.
  • कटिंग और चॉपिंग के लिए 6 स्टील ब्लैड आपको यहां मिलेंगी जो नारियल और अखरोट जैसी चीजों का भी चूरा बना सकती है.
  • अगर आप इस लॉ कैपेसिटी वाली मशीन में हार्ड मटेरियल को ग्राइंड करते हैं तो ये मशीन थोड़ा शोर और वाइब्रेट ज्यादा करती है. 
  • उस वक्त नॉइस लेवल 80 db – 90 db तक जा सकता है.
  • 3 स्पीड कंट्रोल दी गई है जिसे एक नोब से नियंत्रित कर सकते हैं.
  • सेफ्टी के लिए इंटरलॉकिंग सिस्टम और लोड प्रोटेक्शन यहां दिया गया है.
  • बजाज फूड फैक्ट्ररी फूड प्रोसेसर में 600 वॉट पावर वाली मोटर लगी है जो 18000 RPM का पावर जनरेट करती है.
  • कंपनी ओवरऑल प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर पांच साल की वारंटी दे रही है.
  • अगर आपकी फैमेली में दो से तीन मेंबर हैं तो ये प्रोडक्ट काफी बढ़िया है. आप किफायती दर पर एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट अपने घर ला सकते हैं.

बजाज फूड फैक्ट्री की लेटेस्ट प्राइस

Bajaj Food Factory की कीमत ₹7000 से ₹8000 के बीच रहती है. बजाज फूड फैक्ट्री फूड प्रोसेसर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 

 

 

INALSA FIESTA FOOD PROCESSOR – Check Discount Price

INALSA FIESTA FOOD PROCESSOR
  • नंबर दो पर हमने रखा है इनाल्सा के फिएस्टो मॉडल को, जो 650 वॉट में आता है.
  • इसके साथ आपको एक स्टील जार ओर एक पॉलिकार्बन लिक्विड जार मिलेगा.
  • लिक्विड जार की पैकिंग काफी बढ़िया है ताकि लिक्विड बाहर न फैले.
  • ये डिजाइन इसे सबसे अलग बनाती है. हालांकि ओवरआल डिजाइन सेम है.
  • बिल्ड क्वलिटी भी करीब करीब सेम है. वेट भी करीब करीब एक जैसा है.
  • प्लास्टिक मटेरियल बजाज फूड फैक्ट्री के जैसा ही है. हैंडल और कैप हल्के हैं.
  • 8 एक्सेसरीज़ साथ में दी जा रही है.
  • प्राइस में काफी ज्यादा अंतर आ रहा है. इनाल्सा फिएस्टो फूड प्रोसेसर ₹800 सस्ता है.
  • छोटी फैमेली के लिए वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट चाहते हैं तो इनाल्सा फिएस्टा 650 से बेहतर डील आपको नहीं मिलेगी.

इनाल्सा फिएस्टो की लेटेस्ट प्राइस

INALSA FIESTA FOOD PROCESSOR की कीमत ₹6000 से ₹7000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 

 

Usha 2663 Food Processor – Check Discount Price

Usha 2663 Food Processor
  • अगला नंबर है Usha 2663 फूड प्रोसेसर का, जो 600 वॉट में आता है.
  • बिल्ड क्वालिटी ठीक है लेकिन ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि डिजाइन हो या क्वालिटी ये बजाज और इनाल्सा दोनों से बेहतर है.
  • यहां आटा गूंथने जैसे हाई पावर के लिए एक एक्स्ट्रा हाई पावर बटन दिया हुआ है.
  • यहां 2 लीटर बाउल और लिक्विड जार के साथ दो स्टील जार भी दिए हुए हैं जबकि इनाल्सा और बजाज दोनों में एक एक स्टील जार दिया गया था.
  • सेफ्टी के लिए इंटरलॉक स्विच भी यहां मिलेगा. ये बिलकुल चाइल्ड लॉक की तरह है और सेफ्टी के लिए बढ़िया फीचर है. 
  • वेट बाकियों से ज्यादा है लेकिन ये एक्स्ट्रा जार की वजह से है.
  • वाइंडिंग के लिए एक हैंगिंग कनेक्टर पीछे की तरफ दिया हुआ है, जो अच्छा एक्सपेरिमेंट है.
  • हालांकि डिजाइन थोड़ा सा बोरिंग लग सकता है लेकिन तीन से पांच मेंबर वाली फैमेली के लिए बढ़िया प्रोडक्ट है.

Usha 2663 की लेटेस्ट प्राइस

Usha 2663 FOOD PROCESSOR की कीमत ₹6000 से ₹7000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 

 

Philips HR7629/90 Food processor 

        अब आते हैं फिलिप्स HR7629/90 फूड प्रोसेसर की तरफ..जो सबसे अलग दिखता है.

  • इसे मॉडल किचन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
  • इसकी बिल्ड क्वालिटी हो या डिजाइन..​इस सेगमेंट में बेस्ट है.
  • अटेचमेंट एक्सेसरीज अन्य से कम है लेकिन आप इस मशीन में भी चॉपिंग, मिक्सिंग, स्लाइसिंग या आटा गूंथना जैसे सभी काम आसानी से कर सकते हैं.
  • 3 के मुकाबले 2 स्पीड कंट्रोल यहां दिए हुए हैं.
  • 2.1L का बाउल यहां आपको दिया गया है लेकिन इसकी वर्किंग कैपेसिटी 1.5L की ही है. ये थोड़ी सी ज्यादा होती तो बेहतर होता.
  • फिलिप्स ने कोस्ट को कंट्रोल में रखने के लिए जार भी एक ही दिया है जो लिक्विड जार है.
  • एक स्टील का जार दिया होता तो ये एक कंपलीट मशीन होती.
  • 650 वॉट की मोटर लगी है जो स्टैंडर्ड वारंटी के साथ है.
  • छोटी फैमेली के लिए किफायती दर पर मॉडल डिजाइन वाला फूड प्रोसेसर चाहते हैं तो आप फिलिप्स के साथ जा सकते हैं. एक्स्ट्रा चार्ज देकर स्टील जार खरीदने की सलाह दी जाती है.

COMPARISON TABLE

BRAND BAJAJ INALSA Usha Philips
MODAL Food Factory FIESTA 2663 HR7629/90
POWER 600W 650W 600W 650W
JAR Bowl + liquid Jar Bowl + 2 Jar Bowl + 3 Jar Bowl + liquid Jar
SPEED CONTROL 3 + pulse 3 + pulse 3 + pulse 2 + pulse
WEIGHT 7.9 KG 7.71 KG 8.12 KG
WARRANTY 2 Year 2 Year 2 Year 2 Year
PRICE ?? ? ?? ?

Budget range – 

Inalsa Food Processor – Check Discount Price

Inalsa Food Processor

  • क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते हैं तो तो मिड रेंज में इनाल्सा फूड प्रोसेसर आपके लिए ही है.
  • जो कमियां वैल्यू फोर मनी में दिखीं थीं, वो यहां देखने को नहीं मिलेंगी. फिर चाहें वो डिजाइन हो या फिर बिल्ड क्वालिटी.
  • डबल कलर कॉम्बिनेशन में ये मशीन आती है और फ्रंट पर लगे ग्राफिक अच्छे लगते हैं.
  • बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. हैंडल मोटे और ग्रिल मजबूत है. स्टील मटेरियल भी अच्छा है. हालांकि स्टील जार के कैप की क्वालिटी बेहतर हो सकती थी.
  • डिजाइन सुंदर है. 2.4 लीटर के बाउल के साथ 1.5L ट्रांसपेरेंट ब्लेंडर जार, 1.0L ग्राइंडर जार और 0.4L चटनी ग्राइंडर जार यहां आपको मिलेंगे.
  • कंट्रोल के लिए बड़ा डायल सिस्टम यहां दिया गया है जिसकी क्वालिटी अच्छी है.
  • काटने के लिए चॉपर ब्लेड, नीडिंग ब्लेड सहित 5 स्टील ब्लेड आपको यहां मिलेंगी.
  • यहां आपको 600 के मुकाबले 1000 वॉट की मोटर मिलने वाली है जो 220-240 वोल्‍टेज पर ऑपरेट होती है. ये मशीन पिछले प्रोडक्ट की तुलना में ज्यादा पावरफुल है.
  • 4 से 6 फैमेली मेंबर्स के लिए अगर बढ़िया क्वालिटी वाला फूड प्रोसेसर चाहते हैं तो इनाल्सा फूड प्रोसेसर की तरफ जा सकते हैं.
  • हालांकि इसकी कीमत बजाज फूड फैक्ट्री से करीब 3 हजार रुपये ज्यादा है.

इनाल्सा फूड प्रोसेसर की लेटेस्ट प्राइस

Inalsa Food Processor की कीमत ₹9000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 

 

 

Bajaj FX 1000 DLX Food Processor – Check Discount Price

Bajaj FX 1000 DLX Food Processor

  • बजट केटेगिरी में दूसरा प्रोडक्ट है Bajaj FX 1000 DLX, जो इनाल्सा आइनॉक्स के मुकाबले थोड़ी यूनिक डिजाइन में आता है.
  • ये मशीन सिंगल कलर में आती है लेकिन सराउड क्रोम हाईलाइटर यहां देखने को मिलेगा.
  • बजाज का ये फूड प्रोसेसर दिखने में कॉम्पैक्ट है और इनाल्सा आइनॉक्स के मुकाबले 700 ग्राम लाइटवेट है.
  • बाउल के साथ एक लिक्विड जार और दो स्टील के जार साथ में दिए जा रहे हैं.
  • फीचर्स सभी स्टैंडर्ड और सेम हैं. प्राइस में भी ज्यादा फर्क नहीं है.
  • कंट्रोल के लिए डायल सिस्टम के साथ 3 स्पीड कंट्रोल यहां मिलेगा.
  • इनाल्सा के मुकाबले अटेचमेंट एक्सेसरीज यहां थोड़ी ज्यादा है. यहां 9 एक्सेसरीज आपको मिलेंगी.
  • प्रोसेसिंग बाउल, जार और जूसर अटैचमेंट के लिए सेफ्टी इंटरलॉक सिस्टम यहां दिया गया है.
  • सेम 1000 वॉट की कॉपर मोटर यहां भी मिलेगी. दो साल की ओवरआल प्रोडक्ट वारंटी यहां दी गई है.
  • कॉम्पैक्ट साइज वाली मशीन चाहते हैं और किचन में एक्सपेरिमेंट भी ज्यादा करना चाहते हैं तो बजाज का ये फूड प्रोसेसर आपके लिए बढ़िया विकल्प होगा.

COMPARISON TABLE

BRAND INALSA BAJAJ
MODAL INOX 1000 FX 1000 DLX
POWER 1000W 1000W
JAR Bowl + 3 Jar Bowl + 3 Jar
SPEED CONTROL 3 + pulse 3 + pulse
WEIGHT 5.7 KG 5.04 KG
WARRANTY 2 Years 2 Years
PRICE ?? ??

Bajaj FX 1000 फूड प्रोसेसर की लेटेस्ट प्राइस

Bajaj FX 1000 DLX Food Processor की कीमत ₹9000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 


Premium Category – 

Preethi Zodiac MG 218 Food Processor – Check Discount Price

Preethi Zodiac MG 218 Food Processor-smarthomeadivce

  • प्रीथी हमेशा ही अपनी यूनीक डिजाइन और हैवी प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए जानी जाती है.
  • प्रीथी जॉर्डिक 218 फूड प्रोसेसर की डिजाइन वास्तव में यूनीक है.  
  • ये मशीन इनाल्सा फूड प्रोसेसर से थोड़ी हल्की लेकिन बजाज फूड फैक्ट्री से पावरफुल है.
  • प्रीथी जॉर्डिक 218 फूड प्रोसेसर में 3-in-1 जूसर जार दिया गया है जो तीन तरह से काम करता है.
  • सेंट्रीफ्यूगल जूसर – जो ताजे फलों का रस निकाल सकता है
  • सुपर एक्सट्रैक्टर – जो इमली का सार या नारियल का दूध निकाल सकता है.
  • ब्लेंडर –  जो शेक और लस्सी बना सकता है.
  • कैटेगिरी में ये पहला 3-in-1 जूसर जार है.
  • जूसर में आउटपुट के लिए एक टैब भी दिया गया है. ये भी सेगमेंट में पहली बार है.
  • जहां इनाल्सा के फूड प्रोसेसर में दो स्टील जार दिए गए थे…वहीं प्रीथी जॉर्डिक 218 फूड प्रोसेसर में तीन स्टील के जार दिए गए हैं. 
  • हैंडल का डिजाइन काफी ग्रेसफुल है और पकड़ने में भी आसान है.
  • 2.1 लीटर का मास्टर शेफ बाउल भी यहां दिया गया है जिसमें आप काफी सारी स्लासेस काट करते हैं..चॉपिंग या मिक्सिंग कर सकते हैं.
  • बिल्ड क्वालिटी और साइज के हिसाब से ये प्रोडक्ट बजाज फूड फैक्ट्री और इनाल्सा दोनों से बेहतर दिखता है.
  • नीचे की तरफ एक नीले कलर का इंडिकेटर दिया हुआ है जो मशीन के ओवरलोड होते ही रेड हो जाता है. ये अच्छा फंक्शन है.
  • 750 वॉट की मोटर यहां मिलेगी जो 220 – 240 वोल्ट पर ओपरेट होती है. अगर इसे 1000 वॉट की पावर मिलती तो ये मशीन बेहतर तरीके से काम करती.
  • शोर का लेवल 80 db है लेकिन इसे कम किया जाता तो बेहतर होता.
  • कंपनी ओवरआल प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.
  • अगर आपकी फैमेली से 8 से 10 सदस्य हैं और बढ़िया प्रोडक्ट चाहते हैं तो प्रीथी ब्रांड का ये फूड प्रोसेसर आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है.

प्रीथी जॉर्डिक 218 फूड प्रोसेसर की लेटेस्ट प्राइस

Preethi Zodiac MG 218 Food Processor की कीमत ₹9000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 

 

Morphy Richards Icon Superb – Check Discount Price

Morphy Richards Icon Superb Food-processor-smarthomeadvice

  • जो लोग ब्रांड से समझौता नहीं करना चाहते…उनके लिए मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड का आइकन सुपर्ब 1000 फूड प्रोसेसर एक परफेक्ट फूड प्रोसेसर है.
  • हालांकि प्रीथी जॉर्डिक के मुकाबले इसमें चार की जगह केवल तीन जार दिए हुए हैं लेकिन स्टोरेज ज्यादा है.
  • हालांकि मॉडल उससे ज्यादा पावरफुल है.
  • ग्लेजिंग कॉपर और काला कलर में ये मशीन आती है. सिल्वर डायल कंट्रोल यहां मिलेगा.
  • 3.2 लीटर का बड़ा प्रोसेसिंग बाउल और 2.3 लीटर जूसर के साथ 0.7L ग्राइंडिंग स्टील जार और 0.5L चटनी स्टील जार दिए गए हैं.
  • 16-इन-1 फंक्शन के साथ 11 अलग तरह की अटैचमेंट और 6 अलग तरह के स्टील प्रोसेसिंग ब्लेड भी मिलेंगे. 
  • 1000 वॉट की पावरफुल मोटर वाला ये फूड प्रोसेसर दो साल की वारंटी के साथ आता है.
  • बड़ी फैमेली और ब्रांड पसंद करने वालों के लिए मॉर्फी रिचर्ड्स का ये फूड प्रोसेसर एकदम बढ़िया विकल्प हो सकता है.

मॉर्फी रिचर्ड्स आइकन सुपर्ब फूड प्रोसेसर की लेटेस्ट प्राइस

Morphy Richards Icon Superb Food Processor की कीमत ₹9000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 

 

USHA FP 3811 Food Processor – Check Discount Price

USHA FP 3811 Food Processor
  • डिजाइन देखें तो मॉफी रिचर्ड्स और इनाल्सा की जैसी है लेकिन…
  • यहां जो खास है वो है इसका एक्स्ट्रा कंपार्टमेंट..जो ब्लैड रखने के​ लिए दिया गया है.
  • जार यहां भी आपको तीन ही मिलेंगे. 
  • 3.5 लीटर का बड़ा बाउल और 1.8 लीटर का ब्लैडर जार आपको यहां दिया गया है.
  • 1.2 लीटर का मल्टी परपज स्टील जार और आधा लीटर का चटनी जार भी आपको मिलेगा.
  • जार कैप रबर के दिए हुए हैं..जो लंबे चलेंगे.
  • मास्टर शेफ के लिए 13 अलग-अलग एप्लीकेशन यहां दी गई हैं जो खाना तैयार करने में आपकी मदद करेंगी.
  • अन्य मशीनों में 3-स्टेज कंट्रोल हमने देखे हैं लेकिन यहां 2-स्टेज स्पीड कंट्रोल + पल्स आपको मिलेंगे. 
  • 1000 वॉट की कॉपर मोटर इसमें लगी है जो 5 साल की वारंटी के साथ आती है. ओवरआल प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दी जा रही है.
  • अगर आप 8 से 10 लोगों के लिए फूड प्रोसेसर सर्च कर रहे हैं तो उषा का ये फूड प्रोसेसर आपको निराश नहीं करेगा.

USHA FP 3811 फूड प्रोसेसर की लेटेस्ट प्राइस

USHA FP 3811 की कीमत ₹11,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है..

Check Discount Price

 

 

COMPARISON TABLE

BRAND Preethi Zodiac Bosch Morphy Richards  USHA
MODAL MG 218 Lifestyle Icon Superb FP 3811
POWER 750W 800W 1000W 1000W
JAR Bowl + 4 Jar Bowl + 2 Jar Bowl + 3 Jar Bowl +3 Jar
SPEED CONTROL 3 + pulse 2 + pulse 3 + pulse 2 + pulse
WEIGHT 8.9 KG 3.7 KG 8.2 KG 11.76 KG
WARRANTY 2/5 Years 2 Years 2 Years 2/5 Years
PRICE ?? ?? ?? ???

एक्सपर्ट राय (Conclusion)

उक्त सभी ब्रांड अच्छे हैं और उनके ये मॉडल बेस्ट हैं. वैल्यू फॉर मनी केटेगिरी में छोटी फैमेली वालों के लिए इनाल्सा और बजाज फूड फैक्ट्री बढ़िया विकल्प रहेंगे. अगर आपकी फैमेली बड़ी है तो उषा का फूड प्रोसेसर अच्छा रहेगा. मॉर्डन डिजाइन वाला प्रोडक्ट चाहते हैं तो बजाज के साथ जाना सही रहेगा. प्राइस भी ज्यादा नहीं है.

मिड रेंज में बजाज और इनाल्सा दोनों ही अच्छे हैं. प्राइस में भी ज्यादा फर्क नहीं है. अगर कॉम्पैक्ट साइज वाला प्रोडक्ट चाहते हैं तो बजाज के साथ जा सकते हैं.

प्रीमियम केटेगिरी में अगर फैमेली बड़ी है तो आपको निश्चित तौर पर प्रीथी जॉर्डिक 218 के साथ जाना चाहिए. डिजाइन भी काफी यूनिक है. हालांकि पावर कम होने से हार्ड चीजे पीसने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. अगर छोटी फैमेली है तो बॉश के साथ जाना चाहिए.

6 से 8 मेंबर वाली फैमेली के लिए मॉर्फी रिचर्ड्स आइकॉन सुपर्ब और उषा FP 3811 दोनों ही बढ़िया हैं. हालांकि मॉर्फी रिचर्ड्स मॉडल की प्राइस उषा के मुकाबले करीब डेढ़ हजार रुपये कम है. तीन किलो तक प्रोडक्ट हल्का भी है. एक्सेसरीज अधिक चाहिए तो उषा के साथ जा सकते हैं. मोटर पर 5 साल की वारंटी भी यहां दी जा रही है. ओवरआल वारंटी सभी में स्टैंडर्ड है.

सर्विस सेंटर का खास ध्यान रखने की जरूरत है. मॉफी रिचर्ड्स, बॉश और इनाल्सा व प्रीथी जॉर्डिक ब्रांड के सर्विस सेंटर छोटे शहरों में मिलना थोड़ा मुश्किल है. बेहतर है कि आप प्रोडक्ट खरीदने से पहले देख लें कि उक्त ब्रांड का सर्विस सेंटर आपके नजदीक हो.

Read more  – Best Mixer Grinder

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo