बेस्ट कूलर इन इंडिया [2023] – कूलर प्राइस लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

बेस्ट कूलर प्राइस लिस्ट 2021

गर्मी के मौसम में  कूलर आपको और आपके कमरे को ठंडा कर सकता है. घर की खिड़कियों पर फिट होने वाले स्‍टील के डेजर्ट कूलर एक सस्‍ता विकल्‍प है, लेकिन ज्‍यादा आवाज और इधर उधर बहते पानी से होने वाली गंदगी आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. एक बेहतर विकल्‍प प्‍लास्टिक से बने इंडोर कूलर हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको सभी बेस्ट कूलर्स की डिटेल के साथ बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी दी गई है. यहां आप न केवल यूजर्स के व्यू को पढ़ सकते हैं, साथ ही साथ बेस्ट डिस्काउंट के बारे में भी पता लगा सकते हैं. 

Table of Contents show

बेस्ट कूलर प्राइस लिस्ट (2023)

कूलर रेट लिस्ट [2023] के हिसाब से सबसे सस्ता कूलर केनस्टार लिटिल डीएक्स है जिसकी कीमत ₹5000 से शुरु होती है. सबसे पहले जानते हैं 15 बेस्ट कूलर प्राइस लिस्ट 2023 (Cooler Price List) के बारे में

ये कूलर कॉम्‍पेक्‍ट होते हैं जिससे यह छोटे बड़े सभी कमरों में फिट हो जाते हैं. इनकी कूलिंग लगभग एयर कंडीशनर जैसी होती है.इनके नीचे ​व्हील (पहिए) लगे होते हैं जिनकी सहायता से इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर खिसकाना आसान होता है. आजकल तो बैटरी वाले कूलर भी मार्केट में आ गए हैं. अगर आप अपने लिए एक अच्छा, किफायती और सुंदर सा इनडोर कूलर खरीदना चाहते हैं तो बाजार में आपको छोटी-बड़ी सभी साइज़ के काफी सारे ब्रांड के कूलर मिल जाएंगे, लेकिन बिना सोच समझे और बिना सही जानकारी के किसी भी दुकान में कूलर लेने चढ़ जाएं और गलत कूलर घर ले आएं जिससे बाद में पछताना पड़े, उससे बेहतर है इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. 

बेस्ट इनडोर कूलर
(Best Indoor Cooler)

  1. बेस्ट इनडोर कूलर ओवरआल – ब्लू स्टार (BlueStar 60Ltr)
  2. बेस्ट लग्ज़री इनडोर कूलर – हैवल्स फ्रेडो (Havells Freddo)
  3. बेस्ट सस्ता कूलर – बजाज प्लेटिनी (Bajaj Platini PX97 Torque)
  4. बेस्ट स्मॉल इनडोर कूलर – सिंमफनी निंजा (Symphony Ninja)
  5. बेस्ट कूल कूलर (in design) – वोल्टाज ग्रांड (Voltas GRAND)
  6. बेस्ट कूल इनडोर कूलर (in Price) – उषा (Usha CD703)

इस लेख में आपको न केवल टॉप 15 इनडोर कूलर के बारे में जानकारी दी जाएगी, कूलर लेने से पहले ध्यान में रखने योग्य बातों के बारे में भी बताया जाएगा. इसके साथ ही साथ इनडोर कूलर के प्रकार, सावधानियां, प्राइस लिस्ट और अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब एक्सपर्ट राय के साथ दिए जाएंगे. आइए जानते हैं इन सभी के बारे में…

इनडोर कूलर के प्रकार
(Type of Indoor Cooler)

इनडोर कूलर की सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये आवाज न के बराबर करते हैं. वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के इनडोर कूलर मिलते हैं लेकिन वे होते केवल दो प्रकार के हैं. पहला पर्सनल कूलर और दूसरा डेजर्ट कूलर.

पर्सनल इनडोर कूलर (Personal cooler)

जैसा नाम से ही पता चल रहा है, पर्सनल कूलर व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए होते हैं. इनका साइज़ थोड़ा छोटा होता है और वजन में भी काफी हल्के होते हैं. पर्सनल कूलर छोटे और मीडियम साइज के रूमों के लिए आते हैं जिनमें वाटर टैंक भी छोटा होता है. छोटे कूलरों में ज़्यादा दूर तक हवा नहीं जाती है क्योंकि इनमें ब्लोअर लगे होते हैं. हॉल या बड़े कमरों के लिए ये कूलर सही नहीं होते हैं.

डेजर्ट कूलर (Desert cooler)

बड़े आकार वाले कूलर को डेजर्ट कूलर कहते हैं. इनका इस्तेमाल मुख्य तौर पर बड़े घर या हॉल या बड़े कमरों में किया जाता है. इसमें 30 से 60 लीटर वाटर टैंक होता है. फैन भी काफी बड़े लगे होते हैं ताकि आपको कोने कोने में हवा मिल सके.

कूलर में खास हैं ये फैक्टर

अब आप कहेंगे कि एक कूलर के बारे में सब कुछ तो बता दिया लेकिन दो फैक्टर ऐसे भी हैं जो ठंडा करने में खास रोल अदा करते हैं. वे हैं पैडिंग और फैन. सबसे पहले बात करेंगे पैडिंग की.

पैडिंग

ये कूलर की साइड जालियों पर लगी होती है. ये तीन तरह की आती हैं. वूड वुल, नेचुरल वुल और हनी कॉम.

  • वूड वुल – वूड वुल पैड का जो मैटेरियल है वो सिन्थेटिक फाइबर का बना होता है. ये किसी सूखी घास की तरह दिखता है जिसे आम भाषा में खस खस भी कहते हैं. यह काफी सस्ती होती है और करीब 100 से 150 रुपये में आ जाती है. वुड वूल को मेंटेन करने में थोड़ी परेशानी जरुर होती है क्योंकि ये इस्तेमाल के साथ साथ सिकुड़ती और खराब होती जाती है. इन्हें हर साल बदलना सही रहता है.
  • नेचुरल वुल – यह पेड़ की जड़ों से बनाई जाती है जिन्हें बांस की पतली डंडियों से पैक किया जाता है. इस्तेमाल से पहले इन्हें पानी से अच्छी तरह साफ किया जाता है क्योंकि इसमें काफी मिट्टी होती है. कूलर के चलने के साथ ही मिट्टी की भीनी भीनी खुशबू आती है जो अच्छी लगती है. इन्हें दो साल में एक बार बदलना होता है. ये पुराने लोहे वाले कूलर में ज्यादा अच्छे से काम करती है.
  • हनी कॉम – करीब करीब सभी इनडोर कूलर में आजकल हनी कॉम का इस्तेमाल किया जाता है. इसका मटेरियल सेलुलोस मटेरियल का बना होता है जो दिखने में किसी मधुमक्खी के छत्ते की तरह दिखता है और सिकुड़ता नहीं है. इसे मे​न्टेन की जरुरत नहीं होती लेकिन कोस्टिंग हजार से 1200 रुपये तक आती है. ये दो साल से तीन साल आसानी से चल जाता है. इसे महीने में एक बार साफ करके धूप में सुखा लें, लंबा चलेगा.

फैन

इनडोर हो या आउटडोर, दोनों कूलर में फैन सबसे मुख्य होता है. सभी कूलर में दो तरह के फैन लगे होते हैं – ब्लोअर फैन और नॉर्मल फैन.

  • ब्लोअर फैन – छोटे इनडोर कूलर में ब्लोअर फैन लगा होता है. अगर आपका कमरा छोटा है तो ये आपके लिये ठीक रहेगा. ब्लोअर फैन केबल 20 फीट तक की दूरी को कवर कर सकता है. ये एक वाटर कूलिंग मोटर से संचालित होता है और थोड़ा सस्ता आता है. इसके बिना पानी से चलाने पर मोटर जलने का खतरा है. ये ​थोड़ा शोर भी करता है.
  • नॉर्मल फैन – बात करें नॉर्मल फैन की तो ये 20 से 50 फीट तक की दूरी आसानी से कवर कर सकते हैं और आपको बड़े से हॉल को एकदम चिल्ड बनाने में असरदार हैं. इसे वाटर या बिना पानी के भी चला सकते हैं. ब्लोअर की तुलना में ये थोड़ा महंगा है. बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए ये परफेक्ट है.

ये हैं दो खास फैक्टर जो रुम या हॉल को ठंडा करने में गहरी भूमिका निभाते हैं. उक्त बातों का ध्यान रखने से आप एक बेहतरीन इनडोर कूलर का चुनाव कर सकेंगे.

अच्छा इनडोर कूलर कैसे खरीदें
(How to buy Indoor Cooler)

उक्त दी गई जानकारी में आपने कूलर के प्रकार और सामान्य जानकारी के बारे में जाना. अब कूलर खरीदने समय ध्यान में रखने वाली बातों पर गौर फरमाइए. इन जानकारी के बाद आप बाजार में किसी भी दुकानदार या जानकार से मात नहीं खाएंगे. आइए जानते हैं कि कूलर खरीदने से पहले किन बातों का खास ध्यान रखा जाना चाहिए.

  • कमरे या हॉल का आकार (room size)

जब भी इनडोर कूलर खरीदने जाएं तो अपने कमरे और हॉल का साइज़ ध्यान में रखें. याद रखें, आउटडोर कूलर की हवा एक ही डायरेक्शन में जाती है लेकिन इनडोर में कूलर की हवा चारों दिशाओं में फैलना जरुरी है. तभी एक इनडोर कूलर सफल साबित होता है. कूलर की गाइड बुक में कितने एरिया में इसकी हवा पहुंच सकती है, इस बात का जिक्र किया हुआ होता है. इसे ध्यान में रखें. इसी हिसाब से वाटर टैंक देखें. 

  • डिजाइन और वजन का ध्यान रखें (design and Weight)

जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है, इनडोर केवल घर के अंदर रखे जाने वाले प्रोडक्ट हैं. इनका वजन में हल्का और साइज में छोटा होना जरुरी है ताकि एक जगह से दूसरी जगह खिसकाने में आसानी हो. व्हील वाला एयर कूलर ही खरीदें ताकि जरुरत पड़ने पर दूसरी जगह पर स्विफ्ट किया जा सके. चूंकि कूलर घर की चार दिवारी के भीतर रहेगा, ऐसे में डिजाइन का भी चुनाव करें ताकि आने वाले रिश्तेदार आपकी तारीफ तो करें ही, आपकी कूलर की तारीफ करे बिना रह न सकें.

  • स्टार रेटिंग का ध्यान रखें (star rating)

पावर सेविंग के लिए सभी इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट पर स्टार रेटिंग दी जाती है. ऐसे में स्टार रेटिंग का ध्यान रखें. वैसे तो कूलर एक असेम्बल आइटम है लेकिन फिर भी कई कंपनियां स्टार रेटिंग देती हैं. स्टीकर पर लगी स्टार रेटिंग जरुर चैक करें. जिसकी रेटिंग ज्यादा होती है, वे कूलर कम बिजली खपत करते हैं.

  • ब्रांड का ध्यान रखें (brand)

आजकल मार्केट और आनलाइन बहुत सारे इनडोर और आउटडोर कूलर उपलब्ध है जिसमें ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड की काफी अच्छी रेंज उपलब्ध है. वैसे तो नॉन ब्रांडेड कूलर ठंडी हवा का एहसास देते हुए कम दामों में ही मिल जाता है लेकिन उसमें कौन से पार्ट कब खराब हो जाए किसी को पता नहीं होता है. ऐसे में जरुरी है कि घर के लिए कूलर खरीदने जाए तो एक ब्रांडेड कुलर ही खरीदें. वारंटी का भी पता करना जरुरी है.

  • कीमत का ध्यान रखें (price and budget)

हम जब कोई सामान मार्केट में खरीदने जातें हैं तो सबसे पहला हमारा ध्यान सामान के कीमत पर ही जाता है. हम अपने बजट के हिसाब से ही कोई भी सामान खरीदना पसंद करतें हैं. ऐसे में हमारा सुझाव यही है कि जब भी इनडोर खरीदने जाए तो अपने बजट के हिसाब से ही खरीदें. कूलर की काफी सारी वैरायटी होने की वजह से दाम में काफी अंतर मिलना स्वभाविक है. इससे बचने के लिए पहले ऑनलाइन भी सर्च करके देखें. यहां आपको प्राइट लिस्ट कम्पेयर करने में सहुलियत होगी. अच्छी डील पर भी नजर बनाए रखें.

बेस्ट 15 इनडोर एयर कूलर
(Best Indoor Cooler in India)

सिम्फनी टच एयर कूलर प्राइस – Check Discount Price

सूची में पहले पायदान पर है पॉपुलर सिम्फनी ब्रांड. कंपनी का टच 55 रूम एयर कूलर (Symphony touch Air Cooler) काफी दमदार और स्टाइलिश कूलर है. आपको इसमें ब्लोअर मिल जाता है जो काफी पावरफुल है और इंजीनियरिंग प्लास्टिक से बना है. इसमें आपको वॉटर टैंक कैपेसिटी 55 लीटर की मिलती है, जो आसानी से रिमूव हो जाता है ताकि आप इसे अच्छे से क्लीन कर सकें. (सिम्फनी कूलर प्राइस लिस्ट 2023)

Symphony Touch 55 Personal Air Cooler

बॉडी के मटेरियल की बात करें तो थर्मो प्लास्टिक का बना हुआ है और काफी अच्छी कूलिंग भी करता है. आसानी से रिमूव हो जाने बाले वूड वूल पैड्स मिल जाते है जिन्हें आप आसानी से निकाल कर साफ़ भी कर सकते हैं. यहां आपको एग्रोनॉमिक हैंडल भी दिखाई देगा जिससे कूलर को कहीं भी आसानी से खिसकाकर इधर उधर ले जाया जा सकता है.

बता दें, एक पर्सनल कूलर है ये आपके 24 sq ft के एरिये को अच्छे से कवर कर सकता है. इसमें आपको 3 स्पीड सेटिंग मिलेगी. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है. अगर आपको एक रूम कूलर की जरूरत है तो सिम्फनी निंजा आई 17 लीटर एयर कूलर आपके लिए परफेक्ट है. 

Pros Cons
1. इंजीनियरिंग थर्मो प्लास्टिक बॉडी डिजाइन
2. बड़े रूम के लिए बड़ा आदर्श प्रोडक्ट
3. वूड वूल पैड्स, शानदार बेहतरीन कूलिंग 
4. 3 स्पीड सेटिंग, दूर तक हवा के लिए बड़े एयर विंग्स
लुक प्रभावित नहीं करता है.


सिम्फनी टच कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Symphony Touch Cooler की कीमत ₹14,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. सिम्फनी टच 55L एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

केनस्टार लिटिल डीएक्स प्राइस – Check Discount Price

केनस्टार के इनडोर लिटिल डीएक्स कूलर (Kenstar Little DX) की वाटर टैंक केपेसिटी 12 लीटर है. यह सफेद और ग्रे रंग में उपलब्ध है. इसका एयर थ्रो डिस्टैंस 35 फीट है. यह कूलर किफायती होने के साथ काफी तेज भी है और पूरे कमरे में एक जैसी हवा देता है. इसको इंस्टॉल करना भी आसान है. 

कुल मिलाकर इनडोर और खासतौर पर सिंगल रूम के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
​1. कीमत कम और हाई परफॉर्मेंस प्रोडक्ट
2. खूबसूरत​ डिजाइन, दो रंगों में उपलब्ध
3. एयर थ्रो डिस्टेंस 35 फीट, काफी बेहतर
4. कमरे में एक जैसी हवा, इंटरनल चैनल भी मौजूद
1. वाटर टैंक केवल 12 लीटर का है जो काफी कम है.


केनस्टार लिटिल डीएक्स कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Kenstar Little DX Cooler की कीमत ₹6500 से ₹9,000 के बीच रहती है. केनस्टार लिटिल डीएक्स कूलर-12L की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

बजाज प्लेटिनी PX97 (Bajaj Platini PX97) – Check Discount Price

अगर आप अपने बैडरूम या अपने ऑफिस के लिए पर्सनल कूलर ढूंढ रहे हैं यहां आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है. इलेक्ट्रोनिक उत्पादों में बजाज का कोई सानी नहीं है. बजाज प्लेटिनी PX97 एयर कूलर की वाटर टैंक केपेसिटी 30 लीटर है. मोटर भी काफी पावरफुल है और ये बहुत ही अच्छी कूलिंग करता है.

Bajaj Platini PX97

इसके एयर सरकुलेशन का मोड फैन है और ये 150 स्क्वायर फीट एरिये को कवर करता है. आपको इसके तीनो साइड्स पर बहुत ही आसानी से रिमूव हो जाने वाले हनी कॉम पैड्स मिलते हैं. ये सिर्फ 100 watt बिजली की खपत करता है. इस कूलर में एक पर्सनल कूलर होने की सारी खूबियां हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी पेश कर रही है.

Pros Cons
1. 4-वे एयर रिफ्लेक्टिंग फंक्शन
2. शानदार कूलिंग कैपेसिटी
3. किसी भी जगह पर सही काम करता है
4. किफायती प्राइस रेंज
1. सप्ताह में दो बार पानी न बदला गया तो
बदबू का अनुभव कर सकते हैं.
2. कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन की आवश्यकता होगी

बजाज प्लेटिनी PX97 की लेटेस्ट प्राइस

Bajaj PX97 30L की कीमत ₹8,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. बजाज प्लेटिनी PX97 एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

उषा 100L एयर कूलर – Check Discount Price
(Usha 100SD1 Air Cooler)

एक परफेक्ट डेजर्ट इनडोर कूलर की आपको जरुरत है तो उषा का 100SD1 एयर कूलर आपकी खोज को खत्म कर सकता है. 100 लीटर की वाटर स्टोरेज वाला ये कूलर आपको मल्टी कलर विकल्प के साथ मिलेगा. इसमें अच्छी क्वालिटी के तीन साइड्स हनी कॉम पैड्स मिल जाते है. 

Usha 100SD1 Air Cooler

3-स्पीड सेटिंग्स वाला ये इनडोर प्रोडक्ट आपके कमरे या बड़े से हॉल को 180 वॉट पर ठंडा कर देगा. ये कूलर 40० सेल्सियस टेम्प्रेचर में भी आपके 250 स्क्वायर फीट के कमरे या हॉल को मिनटों में कूल करने में पूरी तरह सक्षम है. ये कूलर इन्वर्टर पर भी काम करता है. नॉइसफ्री इस प्रोडक्ट पर कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. परफेक्ट डेजर्ट इंडोर कूलर, इन्वर्टर पर भी करता है काम
2. 40º डेम्प्रेचर में भी मिनटों में कमरे को ठंडा करने में सक्षम
3. 250 स्क्वायर फीट के कमरे या हॉल को चिल्ड कर सकता है
4. 100 लीटर वाटर स्टोरेज, नॉइस-फ्री चिलिंग मशीन
1. मैनुअल की जगह रिमोट कंट्रोल हो तो बेहतर होता.




उषा 100SD1 कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Usha 100SD1 100L की कीमत ₹16,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. उषा 100SD1 कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

वोल्टास ग्रांड – Check Discount Price
(Voltas Grand Air Cooler)

किंग साइज डेजर्ट कूलर आपके इनडोर के टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने के लिए बढ़िया और किफायती प्रोडक्ट है. वोल्टाज ग्रांड इनडोर कूलर में 72 लीटर की वॉटर टैंक कैपेसिटी मिल जाती है. ये एयर कूलर जबर्दस्त कूलिंग करता है और मिनटों में बड़े हॉल को चिल्ड कर सकता है. वजन में काफी हल्का है. इस मशीन का वजन केवल 18 किलोग्राम है. प्लास्टिक बॉडी होने के बावजूद काफी मजबूत है. इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी दिया गया है.

Voltas Grand Air Cooler

इस कूलर में 3-स्पीड फैन के साथ हनी कॉम पैड मिल जाते है, वो भी काफी अच्छी मटेरियल के बने हैं. डस्ट फ़िल्टर और ओवर फ्लो इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी यहां दिए गए हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर सालभर की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. किंग साइज डेजर्ट कूलिंग मशीन, कॉम्पैक्ट डिजाइन
2. वजन केवल 18 किलोग्राम, मजबूत प्लास्टिक बॉडी
3. 72 लीटर वाटर कैपेसिटी, वाटर लेवल इंडिकेटर
4. डस्ट फ़िल्टर और ओवर फ्लो इंडिकेटर जैसे फीचर्स 
1. रिमोट कंट्रोल नहीं
2. इनर एयर वेंट्स नहीं दिए गए हैं.

वोल्टाज ग्रांड कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Voltas Grand 72L की कीमत ₹15,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. वोल्टाज ग्रांड कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

रसिका कंफर्ट R300 – Check Discount Price
(Rasika Comfort Air Cooler)

दिखने में एयर कूलर और परफॉर्मेंस में एसी, कुछ ऐसी ही खासियत है रसिका कंफर्ट R300 इनडोर कूलर की. ये कूलर किसी एयर कंडिशन से कम नहीं. बड़े हॉल को मिनटों में ठंडा करने की वजह से ही इस कूलर को बेस्ट डेजर्ट कूलर माना जाता है. ये कूलर नमी को भी कंट्रोल करता है और रिमोट कंट्रोल के साथ आता है.

इस कूलर में 70 लीटर वाटर केपेसिटी का बड़ा टैंक है. इस कूलर की स्टील बॉडी और भारी वजन एक ड्रा बैक जरुर है लेकिन कूलिंग जबरदस्त है. ये कूलर 300 स्क्वायर फीट के बड़े हॉल को भी थोड़ी देर में ठंडा कर देता है.

Pros Cons
1. एसी के बराबर कूलिंग परफॉर्मेंस
2. 70 लीटर का वाटर टैंक, रिमोट कंट्रोल
3. फुल स्टील बॉडी
4. 300 स्क्वायर फीट के हॉल को भी मिनटों में ठंडा करने में सक्षम
5. पीछे की तरफ सेफ्टी मैट भी दिया गया है.
1. डिजाइन काफी पुराना है.
2. स्टील बॉडी होने की वजह से भारी है.

.

Check Discount Price

 

हैविल्स फ्रेडो (Havells Freddo Air Cooler) – Check Discount Price

इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट में हैविल्स का नाम न हो, ऐसा होना मुश्किल है. हैविल्स का 70 लीटर वाला फ्रेडो एयर कूलर एक डेजर्ट कूलर है जो वाटर टैंक कवर के साथ आता है, ताकि उसमें मिट्टी या गंदगी न घुस सके. इसमें तीन साइड से हनी कॉम पैड्स के साथ वॉशेबल फ़िल्टर नेट भी मिलेगी जिसे आप आसानी से हटाकर साफ कर सकते हैं. 

हालांकि इस कूलर में रिमोर्ट कंट्रोल की जगह सभी फंक्शन मैनुअल दिए गए हैं जो थोड़ा अखरता है लेकिन इसके अन्य फंक्शन इसकी कमी काफी हद तक पूरा कर देते हैं. यहां पानी को ड्रेन करने का ऑप्शन मिलता है. अगर थोड़ा बहुत पानी बच भी जाए तो आपको कूलर के बिलकुल नीचे एक और पॉइंट मिलता है, जिसे ओपन करके आसानी से पानी बदल सकते हैं. ओवरलोड प्रोटेक्शन, ह्यूमिडिटी कंट्रोलर, आइस चेंबर और वाटर लेवल इंडीकेटर जैसे एडवांस फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे. 3-लेवल डस्ट प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगा. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. कॉम्पैक्ट डिजाइन, लाइट वेट प्रोडक्ट
2. 70 लीटर वाटर टैंक, कवर प्रोटेक्शन
3. वॉशेबल फ़िल्टर नेट, वाटर ड्रेन विकल्प
4. ओवरलोड प्रोटेक्शन, ह्यूमिडिटी कंट्रोलर, आइस चेंबर और वाटर लेवल इंडीकेटर जैसे फीचर्स
5. 3-लेवल डस्ट प्रोटेक्शन
मैनुअल कंट्रोल की जगह रिमोट कंट्रोल दिया जा सकता है.



हैविल्स फ्रेडो 70L कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Havells Freddo 70L Air Cooler की कीमत ₹22,000 से ₹26,000 के बीच रहती है. हैविल्स फ्रेडो कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

हिंदवेयर स्नोक्रेस्ट कूलर – Check Discount Price
(Hindware Snowcrest Arctic Air Cooler)

ये बहुत ही अच्छा कूलर है और शानदार कूलिंग देता है. मैनुअल कंट्रोल वाले इस कूलर में 4 कॉस्टोर व्हील्स के साथ ऑटो फिल का भी ऑप्शन मिलता है. 90 ltr वॉटर टैंक कैपिसिटी, ये भी एक डिजर्ट कूलर ही है, इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं. 

हिंदवेयर स्नोक्रास्ट एयर कूलर फैन की बात करें तो 41 सेमी. का है. इसमें आपको 3 ब्लेड मिल जाते हैं. इसकी मोटर काफी पावरफुल है. इनडोर के पीछे आपको 3 साइड हनी कॉम पैड मिल जाता है जो काफी सेफ है और साफ करने में आसान है. फीचर्स के तौर पर वाटर लेवल इंडिकेटर यहां दिया हुआ है. कंपनी प्रोडक्ट पर साल भर की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. गहरा वाटर टैंक, साफ करने में आसान
2. 85 लीटर का बड़ा वाटर टैंक
3. फाइन डिजाइन, वाटर लेवल इडिकेटर
1. मैनुअल कंट्रोल की जगह रिमोट कंट्रोल हो सकता है.

हिंदवेयर स्नोक्रास्ट 90L की लेटेस्ट प्राइस

Hindware Snowcrest 90L Air Cooler की कीमत ₹16,000 से ₹22,000 के बीच रहती है. हिंदवेयर स्नोक्रास्ट 90L कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

ब्लूस्टार डेजर्ट कूलर – Check Discount Price
(Blue star desert air cooler)

एसी, कूलर जैसे इलेक्ट्रोनिक उत्पाद निर्मातों में ब्लूस्टार एक प्रमुख कंपनी है. ब्लू स्टार का 60 लीटर वाटर टैंक वाला एयर कूलर एक शानदार कूलर है और शानदार कूलिंग के लिए जाना जाता है. इसकी बॉडी और फैन दोनों प्लास्टिक से बने हैं.

आॅटो फिल, मोस्किटो नेट जैसी सुविधाएं भी आपको यहां मिलेगी. हनी कॉम पैड इसमें दिया गया है. इमसें आपको 90 लीटर का विकल्प भी मिल जाएगा. 

ब्लू स्टार 60L की लेटेस्ट प्राइस

BlueStar 60L Air Cooler की कीमत ₹13,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. ब्लू स्टार 60L कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

क्रॉमटन ग्रीव्स ओज़ोन – Check Discount Price
(Crompton Ozone air cooler)

क्रॉमटन इलेक्ट्रोनिक उत्पाद बनाने वाली एक जानी मानी कंपनी है. कंपनी का ग्रीव्स ओज़ोन (Crompton Greaves Ozone) एयर कूलर एक किफायती और बढ़िया उत्पाद है. यहां हनी कॉम पैड की जगह वूड वूल पैड्स मिलेंगे. इसमें आपको आइस चेम्बर मिलता है, वॉटर टैंक कैपिसिटी आपको 75 लीटर मिलती है. एक बार टैंक फुल करने पर ये कूलर 8 से 9 घंटे आपको ठंडी और चैन की नींद देगा. ये आपके 550 स्क्वायर फीट के हॉट को भी मिनटों में ठंडा करने में सक्षम है.

बॉडी फायबर और प्लास्टिक मेटेरियल से बनी है जो काफी मजबूत है. ये काफी कम शोर करता है और वाइब्रेट साइन भी कम है. इसे इन्वर्टर से भी चलाया जा सकता है.

Pros Cons
1. बड़े कमरों के लिए एकदम उपयुक्त
2. 75 लीटर का बड़ा वाटर टैंक, चाइस चैंबर भी
3. इन्वर्टर पर भी चल सकता है
4. वाटर लेवल इंडिकेटर
रिमोट कंट्रोल नहीं है.
पावर कार्ड (वायर) काफी छोटा है.


क्रॉमटन ग्रीव्स ओज़ोन 75L की लेटेस्ट प्राइस

Crompton Greaves Ozone 75L Cooler की कीमत ₹17,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. क्रॉमटन ग्रीव्स ओज़ोन कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

केनस्टार आईस कूल – Check Discount Price
(Kenstar Ice Cool)

वजन में बेहद हल्का केनस्टार का आईस कूल RE60 इनडोर कूलर एक शानदार प्रोडक्ट है. इस एयर कूलर का वजन केवल 20 किलोग्राम है. वाटर टैंक केपेसिटी 60 लीटर की दी हुई है. वाटर लेवल इंडीकेटर भी यहां दिया गया है.

हनीकॉम पैड्स् यहां पर मिलेंगे जो जिनकी सफाई आसान है. डस्ट फिल्टर जालियां भी दी गई है. बड़े से हॉल के लिए ये एक बेहतर प्रोडक्ट है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. नाम के मुताबिक परफॉर्मेंस, बड़े हॉल के लिए आदर्श प्रोडक्ट
2. बेहद हल्की कूलिंग मशीन, वजन केवल 20 किलोग्राम
3. वाटर टैंक केपेसिटी 60 लीटर, वाटर लेवल इंडिकेटर
4. कुछ मिनटों में ठंडा करने में सक्षम, सफाई आसान 
मैनुअल कंट्रोल की जगह रिमोट कंट्रोल दिया जा सकता है.





केनस्टार आईस कूल 60L की लेटेस्ट प्राइस

KenStar ICE Cool 60L Cooler की कीमत ₹15,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. केनस्टार आईस कूल कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

हनीवेल एयर कूल
(Honeywell Air Cooler)

हनीवेल एयर कूलर बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी का एयर कूल इनडोर कूलर 75 लीटर वाटर टैंक केपेसिटी के साथ आता है जो 850 स्क्वायर फीट एरिया को आसानी से ठंडा करने में सक्षम है. यहां 3-स्पीड कंट्रोल भी दिए हुए हैं.

एयर कूल के सभी कंट्रोल मैनुअल हैं. कंपनी का ये बेस्ट सेलर प्रोडक्ट है. हनीवेल अपने एयर कूलर पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. पावर सेविंग मशीन, सुविधा के लिए रिमोट कंट्रोल
2. हल्का प्रोडक्ट, खिसकाने के लिए व्हील्स
3. बेहतर ठंडा करने के लिए चिल्ड बॉक्स
4. बाहरी उपयोग के लिए वेदर-रिस्टेंस फंक्शन
1. बड़े कमरे या हॉल के लिए पर्याप्त नहीं
2. पंखा थोड़ा आवाज करता है.

महाराजा व्हाईट लाइन प्रो – Check Discount Price

महाराजा इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है. कंपनी का व्हाईट लाइन प्रो एयर कूलर 65 लीटर वाटर टैंक केपेसिटी के साथ आता है जो तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध है. इस कूलर की कूलिंग काफी शानदार है और 700 स्क्वायर फीट एरिया तक चिल्ड करने में इसे कहीं कोई परेशानी नहीं होगी.

3-स्पीड सेटिंग्स यहां देखने को मिलेगी. वूड वुल पैड्स यहां दिए गए हैं जिन्हें निकालना आसान है. ड्यूल कलर में प्लास्टिक बॉडी मजबूत है. कंपनी इस इनडोर कूलर पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. विश्वसनीय ब्रांड का भरोसा, कलर विकल्प उपलब्ध
2. 700 स्क्वायर फीट एरिया को ठंडा करने में सक्षम
3. 65 लीटर वाटर टैंक कैपेसिटी, इनर वेंट्स
रिमोट कंट्रोल नहीं है.
प्राइस थोड़ी ज्यादा है.

महाराजा व्हाईट लाइन प्रो 65L की लेटेस्ट प्राइस

Maharaja white line pro 60L Cooler की कीमत ₹12,000 से ₹16,000 के बीच रहती है. महाराजा व्हाईट लाइन प्रो कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

एशियन मेग्ना एयर कूलर – Check Discount Price
(Asian Megna Air Cooler)

सूची में अंतिम नाम है एशियन मेग्ना का जो 75 लीटर वाटर टैंक कैपेसिटी में उपलब्ध है. ये एक डेजर्ट कूलर है जिस पर कंपनी दो साल की वारंटी दे रही है. कूलर की मोटर काफी दमदार है और 60 डिग्री टेम्प्रेचर में भी एसी की तरह काम करती है. मेटल फैन काफी तेजी से बिना आवाज किए घूमता है.

3-स्पीड मैनुअल कंट्रोल आपको यहां मिलेंगे. वाटर लेवल इंडिकेटर भी यहां दिया गया है. इसमें भी आपको रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन कूलिंग के मामले में ये बेस्ट कूलर है.

Pros Cons
1. 75 लीटर वाटर टैंक केपेसिटी, दो साल वारंटी
2. लुक बढ़िया, 60 डिग्री टेम्प्रेचर में भी कूलिंग
3. नॉइस फ्री प्रोडक्ट, वाटर लेवल इंडिकेटर 
रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन नहीं 

एशियन मेग्ना 75L की लेटेस्ट प्राइस

Aisen Magna 75L Air Cooler की कीमत ₹15,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. एशियन मेग्ना कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

बेस्ट कूलर कंपेरिजन टेबल
(Best Cooler Comparison Table)

Company Model Capacity Power control Peds Warranty   
Symphony Touch Air 55 Ltr RC WW 1 Yrs  
KenStar ICE Cool RE60 60 Ltr MC HC 1 Yrs  
Bajaj Platini PX97 Torque  36 Ltr MC HC 1 Yrs  
Usha 100SD1 100 Ltr MC HC 1 Yrs  
Voltas Grand 72 Ltr MC HC 1 Yrs  
RASIKA Comfort R300 70 Ltr RC WW 1 Yrs  
Havells Freddo 70 Ltr MC HC 1 Yrs  
Hindware Snow crest 85 Ltr MC HC 1 Yrs  
Blue Star 60 Ltr RC HC 1 Yrs  
Crompton Greaves Ozone  75 Ltr MC HC 1 Yrs  
Honeywell Air Cool 75 Ltr RC WW 1 Yrs  
Maharaja White Line Pro 65 Ltr MC WW 1 Yrs  
AISEN Magna 75 Ltr MC HC 2 Yrs  
Symphony Ninja 27 Ltr RC HC 1 Yrs  
KenStar Little DX 12 Ltr RC HC 1 Yrs  

Read more: Best room cooler under 10k

एक्सपर्ट राय
(Conclusion)

हमारी राय में ब्लूस्टार का 60 लीटर एयर कूलर इनडोर के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है. इसमें आपको 60 लीटर के बड़े वाटर टैंक के साथ रिमोर्ट कंट्रोल भी मिलेगा. कीमत भी 10 हजार के अंदर है. अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर सालों साल चले तो रसिका का कम्फर्ट R300 परफेक्ट चॉयस हो सकती है. 85 लीटर में ये इनडोर कूलर स्टील बॉडी के साथ आता है. रिमोर्ट से ऑपरेट करने की सुविधा भी मिलेगी. सिंमफनी के कूलर भी सर्विस और डिज़ाइन में बेस्ट हैं. अगर आप एक रूम कूलर की तलाश में हैं तो सिंमफनी और केनस्टार के मिनी इनडोर एयर कूलर आपके लिए ही बने हैं.

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)

प्रश्न. इनडोर और आउटडोर कूलर में क्या अंतर है?
उत्तर. इनडोर और आउटडोर कूलर काम एक ही तरह से करते हैं लेकिन इनके प्रकार, साइज़ और यहां तक की कीमतों में भी काफी फर्क है. आउटडोर कूलर भारी आते हैं और इनका वाटर टैंक भी काफी बड़ा होता है. बीते कुछ सालों पहले आने वाले लोहे के भारी भरकम कूलर इसी श्रेणी में आते हैं. उनकी मोटर, पावर और मेन्टिनेंस काफी अलग होता है. इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी मशक्कत करती पड़ती है, जंग वगैरह का मसला भी है.

वहीं इनडोर कूलर (Indoor Air Cooler) वजन में हल्के, दिखने में सुंदर और आकार में छोटे होते हैं. इनकी मोटर छोटी लेकिन परफॉर्मेंस अच्छी खासी होती है. ये हवा ऐरो शेप में देते हैं जबकि आउटडोर हमेशा सीधे डायरेक्शन में. रिमोर्ट कंट्रोल और वाटर लेवल इंडिकेटर जैसे फंक्शन भी होते हैं. नीचे की तरफ व्हील होने की वजह से एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है. बिजली भी कम खाते हैं जिसकी वजह से इन्वर्टर से भी चल सकते हैं.

प्रश्न. इनडोर कूलर की सफाई कैसे करें?
उत्तर. सभी कूलरों में पैनल खोलने का विकल्प होता है. यहां आप पैडिंग को हटाकर साफ कर सकते हैं. अधिकांश इनडोर कूलर में पानी निकालने के लिए ड्रेनेज दिया होता है. गीले कपड़े से अंदर की तरफ से कूलर को आसानी के साथ साफ किया जा सकता है. बाहर की तरफ भी हल्के गीले कपड़े से बॉडी को साफ करना उचित है.

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता इनडोर कूलर कहां से खरीदें?
उत्तर. अपने लिए इनडोर कूलर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी दुकान से भी खरीद सकतें हैं. वहां आपको अपने पसंद के इनडोर कूलर मिल जाएंगे. ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या इनडोर कूलर ऑनलाइन खरीदना सही होता है?
उत्तर. बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए इनडोर कूलर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. बेस्ट इनडोर कूलर कौनसा है?
उत्तर. लेख में टॉप 15 इनडोर कूलर के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. अंत में बेस्ट 15 के फीचर्स और कीमत का आंकलन किया गया है. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग इनडोर कूलर ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo