बेस्ट DSLR कैमरा- टॉप DSLR कैमरा रेट लिस्ट व बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

बेस्ट DLSR कैमरा रेट लिस्ट [2021]

यूं तो आजकल स्मार्टफोन में भी हाई क्वालिटी और शानदार पिक्सल वाले कैमरे आते हैं. कई लेटेस्ट स्मार्टफोन तो 48 मेगापिक्सल से भी अधिक के पिक्सल वाले कैमरों से लैस होते हैं लेकिन अगर बात की जाए प्रोफेशनल फोटोग्राफी या फोटो क्वालिटी की तो DSLR कैमरे का मुकाबला कोई भी अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन का कैमरा नहीं कर सकता है. DSLR कैमरे (Digital Signal Lens Reflex) से ली गई पिक्चर को कितना भी ज़ूम कर लें लेकिन इसके पिक्सल नहीं फटते हैं. प्रोफेशनल DSLR कैमरे की रेट लिस्ट की शुरुआत ₹50,000 से होती है जो अपनी जरुरत के मुताबिक कितनी भी हो सकती है. कैनन EOS 1DX मार्क III बेस्ट DSLR कैमरा है जिसकी कीमत ₹5,75,000 से भी ज्यादा है. Canon EOS 6D Mark II की कीमत ₹2,65,000 से शुरु होती है और ₹3,00,000 से भी ज्यादा है.

वैसे तो बाजार में काफी कम्पनियो के DSLR कैमरे मौजूद है लेकिन अगर आप एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा लेने की सोच रहे है तो आप एकदम सही जगह पर हैं. यहां हम आपके लिए भारत में मिलने वाले बेस्ट DSLR कैमरों की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में जो कैमरे दिए गए हैं उनसे आप बहुत ही शानदार तस्वीरें ले सकते हैं. इनमें से कई कैमरे बजट फ्रेंडली भी हैं. लेख में DSLR से जुड़ी अन्य जानकारियां भी साझा की गई है. हमारा सुझाव है कि अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से सही कैमरा खरीदने के लिए ये लेख आखिर तक पढ़ें. यहां आप प्राइस लिस्ट कंपयेर करने के साथ स्पेसिफिकेशन, की भी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. लिंक पर क्लिक करके फोटो गैलेरी, यूजर्स द्वारा दिए गए व्यूज व रेटिंग के साथ टॉप DSLR कैमरा बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में भी पता लगा पाएंगे.  आगे बढ़ने से पहले जानते हैं टॉप DSLR कैमरा रेट लिस्ट [2023] के बारे में…

टॉप DSLRs कैमरा रेट लिस्ट [2023]

DSLRs कैमरा क्या होता है?

प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को अच्छी तरह से पता होता है कि एक अच्छी फोटो लेने के लिए एक अच्छे कैमरे और क्रिएटिविटी से ज्यादा DSLR बेहतर होना जरूरी है. DSLR Camera आमतौर पर 3 तरह के होते हैं. 1. एंट्री-लेवल 2. सेमी-प्रोफेशनल तथा 3. प्रोफेशनल. इन तीनों मॉडल में मुख्य अंतर फीचर्स और कीमत का होता है. 

  • Entry-Level DSLR 

अगर आपको फोटोग्राफी सीखना है तो एंट्री लेवल Entry level DSLR कैमरा आपके लिए बेस्ट है. ये कैमरे वजन में हल्के होते हैं और इनकी कीमत भी कम होती  है. इन कैमरों में ऑटो मोड, एक्सपोसर सेटिंग्स, ज़ूम जैसे जरूरी फीचर्स होते हैं. यही वजह है कि इसे सीखना और चलाना आसान होता है. हालांकि लर्नर्स के लिए यह बढ़िया है लेकिन प्रोफेशनल के लिए ठीक नहीं है. इस कैमरे में बहुत ज्यादा फीचर नहीं होते. हां, ट्रैवल फोटोग्राफी के लिए ये बढ़िया चॉइस हो सकती है.

  • Semi-Professional DSLR 

सेमी-प्रोफेशनल DSLR कैमरे एंट्री-लेवल और प्रोफेशनल केटेगरी के बीच में आते हैं. ये कैमरे भी वजन में हल्के होते हैं लेकिन कीमत में थोड़ा महंगे होते हैं. इस केटेगरी में पसंद करने के लिए काफी मॉडल मिल जाते हैं. इन प्रोफेशनल कैमरे के कुछ फीचर्स होते हैं. एंट्री लेवल कैमरा से आगे अपग्रेड करने के लिए ये सही चॉइस हैं. सेमी-प्रोफेशनल कैमरे ज्यादा मेनुअल कंट्रोल से लैस होते हैं. इनके Autofocus ज्यादा तेज और ज्यादा सटीक होते हैं. इसमें कई क्रिएटिव मोड और ऑटोमे​टेड मोड मिलते हैं. विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए इसमें हाई-रेसोल्यूशन मिलता है और एक्सटर्नल माइक्रोफोन लगाने जैसी सुविधाएं यहां होती है. 

  • Professional DSLR Camera

सबसे हाई क्वालिटी के ये प्रोफेशनल कैमरे काफी महंगे होते हैं और इनकी इमेज क्वालिटी, स्पीड, मैनुअल कंट्रोल, सेंसीटिविटी बेहतरीन होती है. ये कैमरे स्पोर्ट्स फोटोग्राफी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, जर्नलिज़्म, प्रोफेशनल शूट जैसे कामों के लिए बेस्ट हैं. इनकी Storage भी ज्यादा होती है. ये कैमरे ढेर सारे काम करने की बजाय अलग-अलग तरह के खास काम करने में बेस्ट होते हैं.

सेंसर के आकार के आधार पर DSLR कैमरे मुख्यतः 2 प्रकार के होते हैं :-

  • फुल-फ्रेम (FX) – इन कैमरों का सेंसर 35 मिमी फिल्म के जितना बड़ा (लगभग 36 X 24 मिमी) होता है. इनकी फ़ोटो क्वालिटी बेस्ट होती है और इनकी कीमत भी अधिक होती है.
  • क्रॉप-सेंसर (DX) – इन कैमरों का सेंसर छोटा (लगभग 24 X 16 मिमी) होता है. इनकी फोटो क्वालिटी उत्तम होती है. इनका मूल्य फुल-फ्रेम डीएसएलआर की तुलना में कम होता है.

DSLR Vs प्वाइंट और शूट कैमरा

अकसर फोटोग्राफी लवर्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि DSLR और प्वाइंट व शूट कैमरा में से किसका चुनाव करें. इस लेख में DSLR और प्वाइंट व शूट कैमरा दोनों के फायदे और नुकसान के साथ दोनों कैमरों में अंतर को भी बताया गया है ताकि आप मूल्यांकन कर सकें और आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे अच्छा कैमरा कौनसा है, इसका सही निर्णय ले सकें. अगर आप उन लोगों में से हैं जो बीच में फंस गए हैं, तो यह लेख आपके लिए है. इन दोनों कैमरों में कुछ अंतर है जो इस प्रकार से समझे जा सकते हैं.

  • प्वाइंट व शूट कैमरा निश्चित तौर पर DSLR कैमरा से सस्ता आता है और मेन्टिनेंस भी कम है जिसके चलते कई लोग अभी भी प्वाइंट व शूट कैमरा का चुनाव करते हैं लेकिन जिन्हें काम में अधिक क्लीरियटी चाहिए, वे DSLR कैमरे की तरफ मूव कर चुके हैं. 

  • दोनों की पिक्चर क्वालिटी में भी फर्क है, खासतौर पर कम रोशनी और रात के समय. DSLR एक अपग्रेड वर्जन है जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है और जूम करने के बाद भी इमेज फटती नहीं है. अलग-अलग लेंस के जरिए पिक्चर को कैप्चर किया जा सकता है. वहीं कम रोशनी और रात के समय में DSLR बेहद कम शोर के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम है.

  • अधिकांश प्वाइंट व शूट कैमरों की पिक्चर क्लिक करने की स्पीड सीमित हैं. ये अधिक तेजी के साथ फोटो कैप्चर करने में इतने सफल नहीं है, जितने  DSLR. यही वजह है कि पॉइंट व शूट स्पोर्ट्स और एक्शन फोटोग्राफी के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए हैं.

  • डीएसएलआर बहुत जल्दी फोकस हासिल कर सकते हैं और प्रति सेकंड कई शॉट ले सकते हैं. पेशेवर डीएसएलआर प्रति सेकंड 10 फ्रेम तक कैप्चर करने में सक्षम हैं. सभी पेशेवर एक्शन और स्पोर्ट्स फोटोग्राफी एसएलआर के साथ की जाती है.

  • दोनों कैमरों के बीच एक बड़ा अंतर मौसम का भी है. प्वाइंट व शूट कैमरा केवल सामान्य उपयोग के लिए उपयुक्त हैं जबकि उच्च अंत वाले डीएसएलआर धूल, नमी, बारिश और बर्फ और गंभीर ठंड के मौसम का सामना कर सकते हैं. शून्य से कम तापमान में लैंडस्केप शूट करने के दौरान भी कोई समस्या नहीं देखी गई है. हालांकि तापमान के हिसाब से DSLR पिक्चर कैप्चर के दौरान सामान्य से अधिक शोर कर सकते हैं. 

  • प्वाइंट व शूट कैमरा और DSLR कैमरा में एक बड़ा अंतर मेन्टिनेंस और प्राइस रेंज का भी है. DSLR की कीमत काफी अधिक है और मेन्टिनेंस ज्यादा. प्रोफेशनल्स DSLR कैमरा उपयोग में लेते हैं. DSLR का वजन भी प्वाइंट व शूट कैमरे से अधिक होता है. काफी सारे लेंस और ट्राइपॉड समेत अन्य चीजों के साथ इस कैमरे को कैरी करना होता है. कैमरे के लैंस भी काफी जल्दी गंदे होते हैं जिनकी सार संभाल समय-समय पर करनी होती है.

  • DSLR कैमरे काम करने के लिए काफी जटिल हैं. जब आप एक डीएसएलआर खरीद लेते हैं, तो आपको मुख्य विशेषताओं को सीखने और यह पता लगाने के लिए बहुत समय लगाना होगा कि सभी बटन क्या और कैसे काम करते हैं. DSLR का पूरा इस्तेमाल सीखने के लिए आपको धैर्य की जरूरत होगी. इसके दूसरी ओर प्वाइंट व शूट कैमरा इस्तेमाल में काफी आसान होता है.

बेस्ट DSLRs कैमरा

कैनन EOS 200D II – कीमत, स्पेसिफिकेशन व डिस्काउंट ऑफर्स (Canon EOS 200D II)

Canon EOS 200D II अपने सबसे मशहूर मॉडल Canon EOS 200D का ही अपग्रेडेड वर्शन है और इसीलिए 50,000 रु तक की रेट लिस्ट में यह कैमरा नंबर 1 पर आता है. अपने बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस की वजह से कैनन EOS 200D व्लॉगर और यूट्यूबर्स के बीच खासा लोकप्रिय था और कैनन EOS 200D II डीएसएलआर कैमरा तो एक कदम आगे ही है.

कैनन EOS 200D II की लेटेस्ट प्राइस

कैनन EOS 200D II की कीमत ₹52,995 से ₹60,000 के बीच रहती है. Canon EOS 200D की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

कैनन 200D II में तेज DIGIC 8 प्रोसेसर, वायरलेस कनेक्टिविटी, 4K वीडियो शूटिंग के साथ-साथ आई ऑटोफोकस की सुविधा भी दी गयी है जो सीधा आँखों को तुरंत फोकस करता है. यही नहीं आप 4K रेसोलुशन में टाइम लैप्स वीडियो भी शूट कर सकते हैं और इसके वीडियो मोड में डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी दिया गया है. अगर वीडियो शूटिंग और व्लॉगिंग आपकी पहली पसंद है तब आपको बिना कुछ सोचे कैनन EOS 200D II डीएसएलआर कैमरा के साथ ही जाना चाहिए. 

Resolution  24 MP
Sensor Size APS-C (22.3×14.9 mm)
Processor  DIGIC 8
Shutter Speed 30-1/4000
Video  4K (25 FPS), Full HD (60, 30, 24 FPS)
Connectivity HDMI, Microphone Port, Wifi, Smartphone, Bluetooth, NFC
Battery Life 1070 shots
Weight 449 Gram
No. of Focus Point 9

कैनन EOS 200D II का वज़न मात्र 449 ग्राम है और इसीलिए आप दिनभर इस कैमरे से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हैं. कैमरे के साथ ही आपको किट के अंदर एक EF-S 18-55mm f4 STM लेंस और 16 जीबी का मेमोरी कार्ड मुफ्त मिलता है. 

Pros Cons
बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस लाइव व्यू की सुविधा शानदार वीडियो क्वालिटी शुरुआत करने के लिए बेहतरीन हल्का बढ़िया बैटरी 4K वीडियो में क्रॉपिंग कम ऑटोफोकस पॉइंट

निकॉन D3500 – कीमत, स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price

अगर आप डीएसएलआर से फोटोग्राफी की शुरुआत करने वाले हैं और कैमरा खरीदने के लिए रेट 35000 रु के आस-पास देख रहे है तब आपको निकॉन D3500 डीएसएलआर कैमरा के साथ ही जाना चाहिए निकॉन D3500 अपनी बड़ी बैटरी के साथ रोजमर्रा की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक बढ़िया कैमरा है. यह कैमरा 24 मेगापिक्सल सेंसर और 11 ऑटोफोकस पॉइंट्स के साथ आता है जो फोटो में बढ़िया फोकस प्रदान करता है. 50 हजार रुपये की रेंज में ये बढ़िया प्रोडक्ट है.`

निकॉन D3500 की लेटेस्ट प्राइस

निकॉन D3500 की कीमत ₹53,950 से ₹65,000 के बीच रहती है. Nikon D3500 DLSR Camera की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

Nikon D3500

निकॉन D3500 एक फीचर पैक एंट्री लेवल कैमरा है जिसमे आपको हर सेटिंग के लिए एक इंटरैक्टिव  ट्यूटोरियल भी मिलता है.अपनी फोटोग्राफी को आसान बनाने के लिए बस आपको अपने कैमरा को गाइड मोड में डालना होता है.  यदि आप निकॉन D3500 को अपने पहले DSLRs कैमरा के तौर पर ले रहे हैं, तब आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि यह कैमरा ऑटो मोड पर भी बढ़िया तस्वीरें लेता है.यह कैमरा 60 एफपीएस पर फुल HD वीडियो शूट कर सकता है और यह कहीं ले जाने में बहुत हल्का भी है. 

Resolution  24 MP
Sensor Size APS-C (23.5×15.6 mm)
Processor  Expeed-4
Shutter Speed 30-1/4000
Video  4K Full HD (60, 50, 30, 25, 24 FPS)
Connectivity HDMI, Microphone Port, Wifi, Smartphone, Bluetooth, NFC
Battery Life 1550 shots
Weight 365 Gram
No. of Focus Point 11

जैसा पहले बताया गया है कि यह एक सस्ता और एंट्री लेवल कैमरा है इसलिए इसमें बिना टच वाला फिक्स्ड एलसीडी स्क्रीन दिया गया है. एफपीएस की कंटीन्यूअस शूटिंग के प्रयोग से कोई भी फ़ास्ट एक्शन और वाइल्डलाइफ शॉट आपसे बिलकुल भी मिस नहीं होगा.

Pros Cons
सस्ता बेहद हल्का शक्तिशाली बैटरी हर सेटिंग के साथ इंटरैक्टिव गाइड बढ़िया फोटो क्वालिटी शुरुआत करने के लिए बेहतरीन उपयोग में बेहद आसान एडवांस फोटोग्राफी के लिए कम सेटिंग 4K वीडियो नहीं टच स्क्रीन नहीं फिक्स्ड स्क्रीनसाधारण वीडियो क्वालिटी वाई फाई नहीं 

निकॉन D5600 – कीमत, स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price

निकॉन डीएसएलआर कैमरा फोटोग्राफी के लिए बहुत ही मशहूर हैं और निकॉन D5600 फोटो क्वालिटी और कनेक्टिविटी के मामले में बेहतरीन है. हांलाकि यह कैमरा जब सन 2016 में लांच हुआ था तब बहुत महंगा था पर अब यह 50,000 रु तक के बेस्ट डीएसएलआर कैमरा की रेट लिस्ट में आता है. 24 MP CMOS सेंसर, 39 ऑटोफोकस पॉइंट्स, 3.2 इंच बड़ी फुल फ्लिप टचस्क्रीन के साथ यह वज़न में भी काफी हल्का कैमरा है. इसका ऑटोफोकस सब्जेक्ट को बेहतर ढंग से ट्रैक कर सकता है और 5 एफपीएस बर्स्ट मोड में आप कोई भी फ़ास्ट एक्शन शूट कर सकते हैं. 

Nikon D5600

फोटोग्राफी के लिए निकॉन D5600 एक बेहतरीन कैमरा है क्योंकि इसका डायनामिक रेंज, रंगों की प्रोसेसिंग और डिटेल्स शानदार हैं. इस कैमरे से आपको कम लाइट में भी नॉइज़ की समस्या न के बराबर ही मिलती है. वीडियो के बारे  में देखें तो निकॉन D5600, 60 एफपीएस तक फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और व्लॉगिंग के शौक़ीन लोगो के लिए इसमें एक शानदार फ्लिप स्क्रीन भी दी गयी है.

Resolution  24 MP
Sensor Size APS-C (23.5×15.6 mm)
Processor  Expeed-4
Shutter Speed 30-1/4000
Video  4K Full HD (60, 30, 24 FPS)
Connectivity HDMI, Microphone Port, Wifi, Smartphone, Bluetooth, NFC
Battery Life 970 shots
Weight 465 Gram
No. of Focus Point 39

निकॉन D5600 की वीडियो में कहीं कहीं फोकस हंटिंग की समस्या आ जाती है और वीडियो शूट करने के लिए बहुत ही कम सेटिंग दी गयी है जो शायद कुछ वीडियो प्रोफेशनल को पसंद न आये. इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनएफसी और वाई-फाई की सुविधा भी है जिससे आप अपनी तस्वीरों को तुरंत ही शेयर कर सकते हैं. 50 हजार रुपये की रेंज में अगर आपको एक कॉम्पैक्ट कैमरा चाहिए जिसमें आसान इंटरफ़ेस और बेहतरीन फोटोग्राफी की क्षमता हो तो आपको निकॉन D5600 डीएसएलआर कैमरा के साथ ही जाना चाहिए. 

Pros Cons
शानदार फोटो क्वालिटी बेहतरीन डायनामिक रेंज बढ़िया फोकस ट्रैकिंग शुरुआत करने के लिए बेहतरीन बड़ी एलसीडी स्क्रीन बड़ी बैटरी एडवांस फोटोग्राफी के लिए कम सेटिंग 4K वीडियो नहीं साधारण फुल एचडी वीडियो

निकॉन D5600 की लेटेस्ट प्राइस

निकॉन D5600 की कीमत ₹55,000 से ₹65,000 के बीच रहती है. Nikon D5600 DLSR Camera की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

कीमत, स्पेसिफिकेशन – पेंटैक्स K-500  – Check Discount Price

पेंटैक्स उन कंपनी नामों में है जिन्हें पहली बार एसएलआर (SLR) कैमरा लाने का श्रेय दिया जाता है. पेंटैक्स K500 एक आकर्षक डीएसएलआर है. कई अच्छे फीचर्स के साथ इसकी इमेज की क्वालिटी भी बेहद अच्छी है. बिना एक्सेसरीज और लेंसेस के डीएसएलआर खरीदना वास्तव में बुद्धिमानी का सौदा नहीं कहा जा सकता, पर फोटोग्राफी की शुरुआत कर रहे लोगों के लिए यह बढ़िया विकल्प है. हालांकि जो अपनी फोटोग्राफी स्किल्स बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए निकॉन या कैनन के साथ जाना ही अच्छा चुनाव होगा.

Pentax K-500

पेंटैक्स K500 व्यू फाइंडर लगभग 100 प्रतिशत रेंज कवरेज देता है. इसके अलावा पीछे की ओर 3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले भी है. इसमें पहला विकल्प रु. 29,995 की कीमत में आने वाला पेंटैक्स डीएसएलआर है जिसमें 18-55mm+ कैमरा बॉडी है. दूसरा विकल्प रु. 38,995 की कीमत के साथ 18-55mm+ 50-200mm+ कैमरा बॉडी है. कम रौशनी या हाथ से तस्वीर लेते हुए संतुलन के साथ शार्प इमेज के लिए इसमें विशेष रूप से ‘सेंसर-शिफ्ट स्टेबिलाइजेशन’ दिया गया है.

बनावट अगर देखें तो बाजार में एंट्री-लेवल पर उपलब्ध अन्य डीएसएलआर के मुकाबले के-500 ज्यादा भारी है. हालांकि प्लास्टिक बॉडी होने के बावजूद यह काफी मजबूत दिखता है, कंट्रोल्स, डायल्स और बटन्स बॉडी पर इस तरह फिट किए गए हैं कि आपको इनके प्रयोग में उलझन महसूस नहीं होती. हालांकि एंट्री लेवल का कैमरा होने के बावजूद इसमें ‘वेदर सीलिंग फीचर’ नहीं है. 1050 एमएएच रिचार्जेबल लिथियम या 4 एए बैटरी काफी अच्छा फीचर है.

Resolution  16 MP
Sensor Size  
Processor   
Shutter Speed 30-1/6000
Video  4K Full HD (30, 25, 24 FPS)
Connectivity HDMI, Microphone Port, Wifi, Smartphone, Bluetooth, NFC
Battery Life 1050 mAh/4AA
Weight 590 Gram
No. of Focus Point 39

रॉ फाइल्स को इसमें आप सेव कर सकते हैं, और यह तब भी काम करता है जबकि आपने कैमरा में रॉ फॉर्मेट सेव का ऑप्शन सेट नहीं किया होता है. ऑटोफोकस फास्ट काम करता है लेकिन किट लेंस पर थोड़ा आवाज करता है. हालांकि व्यू फाइंडर में ऑटो-फोकस का फंक्शन नहीं दिया गया है. अगर आपने एएफ-ए या ऑटो पॉइन्ट सेलेक्शन सेट नहीं किया है तो एएफ पॉइन्ट्स के बीच शिफ्ट कर सकते हैं. स्पोर्टिंग इवेंट्स के लिए कभी-कभी फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए ईजी टू यूज है. शौकिया फोटोग्राफी करने वालों के लिए इसमें कुछ प्री-सेट्स, फिल्टर्स और कलर मोड्स भी हैं. अगर आप शौकिया फोटोग्राफी के लिए एंट्री-लेवल डीएसएलआर चाहते हैं तो Pentax K-500 का चुनाव बुरा नहीं है.

Pros Cons
मजबूत बनावट और डिजाइन
100-51200 के साथ आइएसओ का बड़ा रेंज
6 एफपीएस ड्राइव मोटर
एफ मोटर आवाज करता है
इंटरफेस बहुत पुराने स्टाइल का है
व्यू फाइंडर में एफ पॉंइन्ट का न होना

पेंटैक्स K500 की लेटेस्ट प्राइस

पेंटैक्स K500 की कीमत ₹32,000 से ₹55,000 के बीच रहती है. Pentax K500 DLSR Camera की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

कीमत, स्पेसिफिकेशन – सोनी अल्फा A6300L Check Discount Price

लाइटवेट और छोटी साइज का कैमरा लेना चाह रहे हैं तो सोनी अल्फा A6300L एक बढ़िया चॉइस हो सकती है. इसे आसानी से स्टैंडी पर सेट किया जा सकता है. इमेज क्रॉप के लिए हाई रिज़ॉल्यूशन 24.2 MP के साथ APS-C CMOS सेंसर यहां दिए हुए हैं. कम रोशनी में भी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के लिए 100-51200 आईएसओ यहां मिलेगा. टेम्प्रेचर प्रूफ, वाटरप्रूफ, शॉकप्रूफ और एक्स-रे प्रूफ जैसी खासियत यहां आपको मिलेंगी. 

Sony Alpha A6300L 24.2 MP Digital SLR Camera

बेस्ट फोटोग्राफी के लिए 425 ऑटोफोकस पॉइंट के साथ BIONZ एक्स प्रोसेसर यहां दिया गया है. UHS स्पीड क्लास 3 (U3) और वीडियो स्पीड क्लास 30 (v30) (2) के साथ बिना रूके वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं. सोनी अल्फा A6300L की कीमत 70 से 85 हजार रुपये के बीच आती है जो अलग अलग लेंस के हिसाब से है.

Resolution  24.2 MP
IOS 100-51200 APS-C CMOS
Processor  425 Autofocus point BIONZ X
Shutter Speed 60 mb/sec
Video  4K Full HD (30, 25, 24 FPS)
Connectivity HDMI, Microphone Port, Wifi, Smartphone, Bluetooth, NFC
Battery Life 1050 mAh/4AA
Weight 590 Gram
No. of Focus Point 39

सोनी अल्फा A6300L की लेटेस्ट प्राइस

सोनी अल्फा A6300L की कीमत ₹70,000 से ₹85,000 के बीच रहती है. Sony Alpha A3600L DLSR Camera की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

DSLR कैमरा के फीचर्स और एक्सेसरीज़ की जानकारी

  • जहां Point and Shoot कैमरों को उनके छोटे से पाउच में रखकर आप जेब में भी रख सकते हैं. वहीं दूसरी ओर DSLR कैमरे के साथ कुछ तामझाम साथ चलता है. हर तरह की Photography में रूचि लेनेवाले व्यक्तियों का काम एक ही लेंस (Camera lens) से नहीं चलता.
  • किसी खास उद्देश्य के लिए या अधिक अच्छे फ़ोटो लेने के लिए उन्हें कई लेंस खरीदने पड़ सकते हैं. फिर इन्हें रखने के लिए एक डेडीकेटेड कैमरा बैग (Camera lens bag) खरीदना जरूरी हो जाता है. 
  • कैमरा बैग में एक या उससे अधिक कैमरे/लेंस, चार्जर, मेमोरी कार्ड्स (memory cards), फिल्टर्स (filters), केबल्स (Cables), फ्लैश (Flash), आदि रखने की व्यवस्था होती है. कुछ कैमरा बैगों में आप लैपटॉप भी रख सकते हैं, क्योंकि फ़ोटोग्राफ़ी अब कम्प्यूटर पर बहुत अधिक निर्भर हो चली है.
  • फ़ोटोज़ की डिजिटल एडिटिंग (Digital editing) के लिए प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर पर काम करना ज़रूरी हो जाता है, हालांकि बहुत से फ्री सॉफ्टवेयर भी नेट पर उपलब्ध हैं. 
  • अमेच्योर फ़ोटोग्राफर को मिनी ट्राइपॉड (Tripod) से लेकर फुल-लेंथ ट्राइपॉड खरीदने की आवश्यकता भी महसूस हो सकती है.
  • DSLRs कैमरा खरीदने के इच्छुक को यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि एक निर्माता कंपनी के कैमरे में अन्य निर्माता कंपनी द्वारा निर्मित लेंस नहीं लगते. उदाहरण के लिए, कैनन (Cannon) के कैमरों में निकॉन या सोनी (Sony) के लेंस नहीं लगाए जा सकते क्योंकि इनके माउंट (mount) का आकार अलग-अलग होता है.
  • कुछ 3rd Party लेंस निर्माता कंपनियां (टैमरॉन, सिग्मा, कार्ल ज़ीस (Carl zeiss) आदि) हैं जो सभी प्रमुख कैमरों के लिए लेंस बनातीं हैं. फिर भी उचित यही रहता है कि जिस कंपनी का कैमरा हो लेंस भी उसी कंपनी का लिया जाए.

निष्कर्ष (conclusion)

लेख को पढ़ने के बाद आपके लगभग सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा. टॉप DSLR कैमरा रेट लिस्ट [2023] के हिसाब से कैनन EOS 1DX मार्क III बेस्ट DSLR कैमरा है जिसकी कीमत ₹5,75,000 से भी ज्यादा है. मिड रेंज में DSLR कैमरा पसंद करने वालों के लिए Canon EOS 6D Mark II बढ़िया है जिसकी कीमत ₹2,65,000 से शुरु होती है. फोटोग्राफी सीखने वालों के लिए कैनन EOS 1500D डिजिटल SLR कैमरा (कीमत ₹35,000 से शुरु) और पेंटैक्स K-500 (कीमत ₹30,000 से शुरु) बढ़िया विकल्प है. ₹50,000 की रेंज में कैनन EOS 200D II (कीमत ₹51,000 से शुरु), निकॉन D3500 (कीमत ₹55,000 से शुरु) और निकॉन D5600 (कीमत ₹55,000 से शुरु) की ओर जा सकते हैं.

इतना सब पढ़ लेने के बाद कैमरा खरीदने संबंधी आपकी उलझन कम हो गई होगी. लेख में बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी भी दी गई है. इस पेज पर दी गई जानकारी के आधार पर आप अपनी आवश्यकता, कौशल, और बजट के मुताबिक उपयुक्त कैमरों की खोज करें.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo