2023 के बेस्ट JBL होम थिएटर रेट लिस्ट [2023] व डिस्काउंट ऑफर्स

jbl होम थियेटर रेट लिस्ट

आजकल स्पीकर का वॉल्यूम सबको हाई पसंद है. यही वजह है कि होम थिएटर (Best Home Theatre) की डिमांड पिछले कुछ सालों में बढ़ती जा रही है. छोटे घरों में भी होम थिएटर देखने को मिल जाते हैं लेकिन जिन्हें वॉल्यूम के साथ साथ क्वालिटी भी चाहिए वे हमेशा ब्रांड के साथ जाते हैं. जेबीएल होम थिएटर (JBL Sound System) भी एक बेस्ट क्वालिटी ब्रांड है जिसमें न केवल वॉइस क्वालिटी है, बेस भी काफी हाई है. अगर आप भी एक बढ़िया सा होम थिएटर लेने का विचार कर रहे हैं तो यकीन मानिए कि आप एकदम ठीक जगह पर हैं.

हमने जेबीएल होम थिएटर की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें आपको बेस्ट jbl होम थिएटर (Best JBL Home Theatre) के बारे में बताएंगे. इससे पहले एक नजर डाल लेते हैं जेबीएल होम थिएटर रेट लिस्ट (JBL Home Theatre rate list 2023) पर..

जेबीएल होम थिएटर रेट लिस्ट [2023]

बेस्ट JBL होम थिएटर

जेबीएल 2.1 होम थिएटर (SB 231) – Check Discount Price

JBL Cinema SB231, 2.1 Channel Dolby Digital Soundbar

जेबीएल का ये मिड रेंज होम थिएटर बढ़िया साउंड क्वालिटी के साथ आता है. ये ब्लैक कलर में उपलब्ध है. ये कॉम्पैक्ट डिजाइन, 110w वाला साउंड सिस्टम पोर्टेबल है और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से खरीदा जा सकता है. ये साउंड बार के साथ आता है. हालांकि ये वायरलैस नहीं है. दोनों डिवाइस को वायर से कनेक्ट करना पड़ेगा. 

JBL 2.1 (SB231) होम थिएटर की लेटेस्ट प्राइस

JBL 2.1 (SB231) Home Theatre की कीमत ₹14,000 से ₹16,000 के बीच रहती है. जेबीएल 2.1 (SB231) होम थिएटर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

3D जेबीएल सिनेमा होम थिएटर 

यह 3D साउंड इफेक्ट वाला 5.1 सराउंड सिस्टम है जो 5 स्पीकर और 60W के एक सब वूफर के साथ आता है. कॉम्पैक्ट साइज है और आसानी से घर के छोटे से स्पेस में सेट किया जा सकता है.

जेबीएल 2.1 डीप बेस साउंड बार – Check Discount Price

JBL Bar 2.1 Deep Bass, Dolby Digital Soundbar

यह साउंड सिस्टम साउंड बार के साथ है जिसके साथ 6.5 इंच का सब वूफर भी दिया गया है. वायरलैस वूफर और साउंड बार को ब्लूटूथ की मदद से अपने स्मार्टफोन या टीवी या लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है. डॉल्बी डिजिटल साउंड क्वालिटी यहां दी गई है. डिजाइन थोड़ी सिंपल जरूर है लेकिन साउंड बेस या क्वालिटी दोनों आपको निराश नहीं करेंगे.

JBL 2.1 साउंड बार होम थिएटर की लेटेस्ट प्राइस

JBL 2.1 (Deep Sound bar) Home Theatre की कीमत ₹33,000 से ₹38,000 के बीच रहती है. जेबीएल 2.1 साउंड बार होम थिएटर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

जेबीएल टॉवर साइज होम थिएटर

दो बड़े टॉवर लुक में आने वाले जेबीएल का ये होम थिएटर काफी दमदार सराउंड साउंड में आता है. 8 इंच के ये टॉवर स्पीकर टवीटर के साथ हैं जो आपकी पार्टी की धमक को किसी भी तरह से कम नहीं होने देंगे. हालांकि प्राइस रेंज थोड़ी अधिक है और बजट रेंज में फिट नहीं होती लेकिन अगर आपको हाई साउंड विद क्वालिटी चाहिए तो प्रोडक्ट काफी बढ़िया है.

जेबीएल होम थिएटर

अगर कॉम्पैक्ट लुक में धमाकेदार साउंड सिस्टम लेना चाह रहे हैं तो जेबीएल का ये लेटेस्ट होम थिएटर आपके लिए ही है. 5 वायरलैस स्पीकर के साथ एक सब वूफर भी यहां दिया गया है. कंट्रोल के लिए एक कंट्रोल बॉक्स भी दिया गया है जिससे आॅक्स या यूएसबी के जरिए अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी को कनेक्ट किया जा सकता है. प्राइस रेंज थोड़ी अधिक है लेकिन साउंड लवर्स के लिए ये एक आदर्श मशीन है.

read more – सैमसंग होम थिएटर

FAQs

प्र. सबसे सस्ता जेबीएल होम थिएटर कौनसा है?
उ. जेबीएल का JBLSB130BLKIN मॉडल कंपनी का सबसे सस्ता और किफायती होम थिएटर है. यह वायरलैस साउंड बार और एक सब वूफर के साथ आता है जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. ब्लूटूथ के जरिए इसे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी को कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है. जेबीएल SB150 विकल्प भी बढ़िया है जो 150 वाट में आता है.

प्र. वायरलैस स्पीकर और साउंड बार को इस्तेमाल कैसे करें?
उ. काफी आसान तरीका है. सबसे पहले डिवाइस का ब्लूटूथ चालू करें और इसके बार अपने टीवी या लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन का ब्लूटूथ स्टार्ट करके डिवाइस को सर्च करें और कनेक्ट करें. 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo