2023 के 10 बेस्ट डिशवॉशर – रेट लिस्ट, डिस्काउंट ऑफर्स व खरीद गाइड [2023]

बेस्ट 10 डिशवॉशर [2021]

आज की भागम-भाग वाली लाइफ में बार बार बर्तन धोने जैसे कामों में काफी वक्त जाया होता है. गृहणी महिलाओं के लिए ये बार बार करने वाला काम है, जबकि उन महिलाओं के लिए ये ज्यादा झंझट भरा है जो घर संभालने के साथ साथ ऑफिस भी जाती है. उन महिलाओं के लिए ही बना है डिशवॉशर यानि बर्तन धोने की मशीन. इसमें गंदे और तेल से सने हुए बर्तन, कांच के गिलास, चाय के कप जैसे जिद्दी कढ़ाई वाले बर्तन रखें और कुछ ही मिनटों में चमकते हुए धुले हुए बर्तन पाएं. न ही मेहनत और न ही समय की बर्बादी. अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए एक डिशवॉशर की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह हैं. 

Table of Contents show

इस लेख में हम बात करेंगे 2023 के बेस्ट 10 डिशवॉशर की, साथ ही साथ कम्पेयर व प्राइस लिस्ट की भी बात करेंगे. हमारे अनुसार टॉप 4 और अपनी केटेगिरी में बेस्ट डिशवॉशर की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है. एक्सपर्ट राय के साथ सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले सवालों को भी हमने लेख में शामिल किया है ताकि आप ​संतुष्ठ होकर अपने लिए एक अच्छा और बढ़िया क्वालिटी के डिशवॉशर (बर्तन धोने की मशीन) की खरीद कर सकें. आगे बढ़ने से पहले ​बेस्ट डिशवॉशर प्राइस लिस्ट (Best Dishwasher Price List 2023) पर डालते हैं एक नजर..

टॉप डिशवॉशर रेट लिस्ट [2023]

बेस्ट डिशवॉशर इन इंडिया
(Best Dishwasher in India)

डिशवॉशर कैसे काम करता है
(How to work a Dishwasher)

एक बर्तन धोने की मशीन (डिशवॉशर) ​ठीक वैसे ही काम करती है जैसे वॉशिंग मशीन. फर्क सिर्फ इतना है कि वॉशिंग मशीन में कपड़े 360 डिग्री में राउंड घूमते हैं जबकि डिशवॉशर में ऐसा नहीं है. यहां नीचे से फाउनेट की तरह तेज पानी की धार निकलती है जो बर्तनों को साफ करने का काम करती है. कुछ एडवांस डिशवॉशर में गर्म और ठंडे पानी कंट्रोलर भी दिया होता है जो अतिरिक्त सफाई में मदद करता है. हालांकि इन एडवांस डिशवॉशर की कीमत अधिक होती है. मशीन वाल्व ड्रेनेज सिस्टम पर काम करती है और गंदे पानी को बाहर निकाल देती है. डिशवॉशर भी अपने आप काम करता है. बस आपको निर्धारित सेटअप में गंदे बर्तन जमाने हैं और मशीन को आॅन करना है. कुछ मिनटों में आपको बर्तन धुले और सूखे हुए हुए मिलेंगे.

डिशवॉशर के प्रकार
(Type of Dishwasher)

मोटे तौर पर डिशवॉशर को 4 केटेगिरी में बांटा जा सकता है. बुल्ट-इन, पोर्टेबल, ड्रॉअर और काउंटरटॉप.

बुल्ट-इन परमानेंट डिशवॉशर
(Build-in Dishwasher)

यह एक सामान्य प्रकार का डिशवॉशर है जहां मशीन को सीधे रसोई के काउंटर के नीचे फिक्स कर दिया जाता है. यह एक स्थायी फिटिंग है और सबसे सुविधाजनक भी है. यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि इसे सिंक के नल से फिक्स नहीं किया जाता. जब मशीन चल रही होती है तो आपका सिंक पूरी तरह से खाली होता है. खुद का घर है तो इस तरह के डिशवॉशर सबसे बढ़िया होते हैं.

पोर्टेबल फ्री-स्टैंडिंग डिशवॉशर
(Portable Free-Standing Dishwasher)

भारत की एक बड़ी आबादी किराए के घरों में रहती है. ये घर स्थायी नहीं होते जिसके चलते लोग फिक्स या बुल्ट-इन डिशवॉशर से संतुष्ठ नहीं होते. ऐसे में उनके लिए पोर्टेबल फ्री-स्टैंडिंग डिशवॉशर सही विकल्प हैं. जिन घरों के किचन में जगह थोड़ी कम है, वहां भी पोर्टेबल डिशवॉशर पहली पसंद होते हैं. आप मशीन को सिंक के पास रख सकते हैं और नल से कनेक्ट कर सकते हैं. जब डिशवॉशर उपयोग में नहीं आ रहा है तो नल को​ सिंक को फ्री कर सकते हैं.

ड्राअर डिशवॉशर
(Dryer Dishwasher)

बड़े घरों या होटल में इस तरह के डिशवॉशर का इस्तेमाल किया जाता है. यहां डिशवॉशर का गेट ड्राअर यानि दराज के स्टाइल में खुलता है. आप जरुरत के मुताबिक सिंगल या ​डबल ड्राअर डिशवॉशर का चुनाव कर सकते हैं. डबल ड्राअर डिशवॉशर की सबसे अच्छी विशेषता ये है कि वे आपस में लिंक नहीं होते और एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से काम करते हैं. यानि आप चाहें तो दोनों में से एक या फिर दोनों को एक साथ चला सकते हैं.

काउंटरटॉप डिशवॉशर
(Countertop Dishwasher)

यह डिशवॉशर कई मायनों में पोर्टेबल के समान है. एकमात्र अंतर यह है कि आपको इसे सिंक के पास काउंटर पर रखना होगा. हुक को नल से जोड़ने पर आप इसे सामान्य मोड में उपयोग करना शुरू कर सकते हैं.

अच्छा डिशवॉशर कैसे खरीदें
(How to buy the best Dishwasher)

1. ​परिवार का आकार 

यह किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है. आपके द्वारा चुने गए डिशवॉशर की क्षमता आपके परिवार के आकार पर काफी कुछ निर्भर करती है. ये मशीन 8 से 12 और उससे अधिक स्पेस के साथ उपलब्ध है. 12 स्पेस स्टैण्डर्ड साइज़ है जो डिनर प्लेट, क्वार्टर ग्लास, कटोरे, सॉसर, कढाई और प्लेट आदि की धुलाई कर सकता है. अधिकतम बर्तन धोने की संख्या 100 से अधिक हो सकती है.

2. सूटेबल प्लेस/सुविधाजनक स्थान

जैसा कि लेख में बताया गया है, डिशवॉशर चार तरह के होते हैं. ऐसे में आपको चुनने से पहले ये देखना होगा कि आपको किस तरह का प्रोडक्ट चाहिए. आपको बुल्ट-इन, पोर्टेबल, ड्रॉअर और काउंटरटॉप में से अपने अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए.

3. बजट रेंज या प्रीमियम रेंज

सामान्य तौर पर डिशवॉशर की कीमतें 20 हजार रुपये से शुरु होती है जो मॉडल और फीचर्स के अनुसार 60 हजार और इससे अधिक जा सकती है. अगर आपके परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक है तो ड्राअर डिशवॉशर आपके लिए बढ़िया चुनाव होगा. अगर कम है तो पोर्टेबल या इन बिल्ड का चुनाव कर सकते हैं. अपने बजट का भी ध्यान रखना जरुरी है. 

2023 के 11 बेस्ट डिशवॉशर (Best 11 Dishwasher 2023)

आईएफबी नेपटॉन VX – Check Discount Price
(IFB VX Dishwasher)

IFB की इस बर्तन धोने की मशीन में 12 प्लेस सेटिंग्स हैं जिसमें छोटे-बड़े कप, पैन, कढ़ाई, प्लेट, कांच या स्टील के ग्लास और काफी सारे बर्तनों की धुलाई की जा सकती है. इसके वॉशिंग बकेट में बर्तनों के अनुसार रैक दी हुई है जहां आप साइज़ और क्वालिटी के हिसाब से अधिकतम बर्तन जमा सकती हैं. 

IFB VX Dishwasher

हाईट अच्छी है जिससे बड़े साइज़ के बर्तन भी आसानी से लोड हो जाते हैं. यदि आपके पास कम बर्तन हैं तो डिशवॉशर में पानी, डिटर्जेंट और बिजली बचाने के लिए हाफ लोड प्रोग्राम भी है. यहां 8 वॉश प्रोग्राम आपको मिलेंगे. नॉइस लेवल भी काफी कम है. एक बार मशीन के इस्तेमाल में करीब 9 लीटर पानी की खपत होती है.

Pros Cons
1. A++ एनर्जी सेविंग क्लीनिंग मशीन
2. ईको-वॉश विकल्प नेचर फ्रेंडली बनाता है.
3. अपर रेक की हाइट एडजेस्ट की जा सकती है.
4. स्टीम ड्राईंग कम समय में बर्तनों की सफाई करता है.
प्रीमियम प्रोडक्ट है इसलिए कीमत काफी ज्यादा है.

 

 

आईएफबी नेपटॉन VX की लेटेस्ट प्राइस

IFB VX Dishwasher की कीमत ₹40,000 से ₹55,000 के बीच रहती है. आईएफबी नेपटॉन VX की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

वोल्टास बेको 14-प्लेस – Check Discount Price
 (Voltas Beko DF14S2
Dishwasher)

यह वोल्टास की एडवांस डिशवॉशर मशीन है जो बड़े घरों के लिए एक आदर्श प्रोडक्ट है. इसमें 14 प्लेस सेटिंग्स के साथ 6 वॉशिंग प्रोग्राम दिए गए हैं. यह मशीन प्रो-स्मार्ट इन्वर्टर मोटर के साथ है जो एनर्जी सेविंग में मदद करती है. यहां फास्ट प्लस मोड भी दिया गया है जो तेज धुलाई में सहायक है. 

Voltas Beko DF14S2Dishwasher

यह डिशवॉशर आपको रसोई काउंटरटॉप पर रखने के लिए काफी बड़ा है इसलिए मशीन को बिल्ड-इन तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. वोल्टाज की ये मशीन डिशवॉशर में बेस्ट नाइस फ्री मशीनों में से एक है. इसका एक कॉम्पैक्ट साइज़ मॉडल भी बाजार में उपलब्ध है.

Pros Cons
1. कॉम्पैक्ट और स्पेस सेविंग डिजाइन
2. बिल्ड-इन मिनी 30 वॉश प्रोग्राम
3. पावरफुल क्लीनिंग वाली मशीन
4. एक बार में 96 प्लेट धोने में सक्षम
5. किफायती दाम, बेस्ट नाइस-फ्री मशीन
सामान्य धुलाई में समय काफी लगता है लेकिन
धुलाई में शिकायत नहीं है.
डिजाइन कॉम्पैक्ट है इसलिए बड़े बर्तनों का स्पेस
काफी कम है.

वोल्टास बेको 14-प्लेस की लेटेस्ट प्राइस

Voltas Beko 14-Plate Dishwasher की कीमत ₹52,000 से ₹59,000 के बीच रहती है. वोल्टास बेको 14-प्लेस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

एलजी ट्यू स्ट्रीम – Check Discount Price
(LG True Stream)

एली के ट्यू स्ट्रीम डिशवॉशर में 14 स्पेस वॉशिंग स्पेस दिया गया है. कंपनी का दावा है कि मशीन में कड़ी से कड़ी चिकनाई हटाने के लिए पानी गर्म होने का फीचर है जो टब के अंदर हर मौजूद हर डिश की पूरी सतह तक पहुंचता है. जमे हुए या कठोर गंदे बर्तनों को साफ करने के लिए एक टर्बो चक्र भी है. 

LG 14 Place Settings Wi - Fi Dishwasher

यूजर हाफ लोड फीचर का उपयोग केवल ऊपरी या निचले रैक में रखे बर्तनों को धोने का विकल्प भी चुन सकते हैं. एलजी के इस डिशवॉशर को स्मार्टफोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है.

Pros Cons
1. भारतीय परिवारों के लिए बढ़िया प्रोडक्ट
2. जिद्दी चिकनाई हटाने के लिए हॉट वाटर क्लीनिंग फंक्शन
3. हाफ लोड फंक्शन भी मौजूद, स्मार्टफोन कंट्रोल मशीन
सफाई में टाइम थोड़ा अधिक लगता है.

 

एली ट्यू स्ट्रीम की लेटेस्ट प्राइस

LG True Streme Dishwasher की कीमत ₹70,000 से ₹78,000 के बीच रहती है. एली ट्यू स्ट्रीम डिशवॉशर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

बॉश 12-प्लेस सेटिंग्स – Check Discount Price
(Bosch SMS66GW01I
Dishwasher)

प्रीमियम इलेक्ट्रोनिक उत्पाद निर्माता कंपनी बॉश लेकर आई है 12 प्लेस सेटिंग्स वाली डिशवॉशर, जो जर्मनी की बेस्ट टेकनोलोजी के साथ आती है. कंपनी का उत्तम डिजाइन है जो आपके रसोई के माहौल को एक अलग स्तर तक बढ़ा सकता है. इसमें 6-वॉशिंग प्रोग्राम दिए गए हैं. 

Bosch 13 Place Settings Dishwasher

पुश बटन स्टार्ट के साथ ही मशीन स्वचालित रुप से काम करती है और तेल मसालों से सने बर्तन मिनटों में चमकदार हो जाते हैं. यह मशीन ग्लास और चीनी मिट्टी के बर्तनों की धुलाई काफी सावधानी से करती है. कंपनी का दावा है कि बॉश डिशवॉशर मैनुअल वॉश की तुलना में 80% तक पानी बचाता है. भारतीय परिस्थितियों के लिए ये एक आदर्श डिजाइन और शानदार प्रोडक्ट कहा जा सकता है.

Pros Cons
1. भारतीय परिस्थितियों के लिए प्रोडक्ट
2. 80% तक वाटर सेविंग क्लीनिंग मशीन
3. गहरी सफाई के लिए 6-वॉशिंग प्रोग्राम
4. इस्तेमाल करने में आसान
थोड़ा आवाज करती है लेकिन सहनीय है.
प्रीमियम प्रोडक्ट है इसलिए दाम ज्यादा है.

 

बॉश 12-प्लेस सेटिंग्स की लेटेस्ट प्राइस

Bosch 12-Plates Dishwasher की कीमत ₹40,000 से ₹49,000 के बीच रहती है. बॉश 12-प्लेस सेटिंग्स डिशवॉशर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

फैबर 12-प्लेस सेटिंग्स डिशवॉशर  – Check Discount Price
(Faber FFSD 6PR 12S)

भारत में इस ब्रांड को कम लोग जानते हैं लेकिन विदेशों में फैबर काफी पॉपुलर है. कंपनी ने भारतीय स्टैण्डर्ड को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट डिशवॉशर पेश किया है जो भारतीय रसोई की हर जरुरतों को पूरा करता है. इसमें 12 प्लेस सेटिंग्स के साथ 6 वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं जिसमें इसमें ग्लास, रैपिड, सोख, ऑटो वॉश, इंटेंसिव वॉश, नॉर्मल वॉश, इको-वॉश और 90 मिनट वॉश शामिल हैं. चाइल्ड लॉक फीचर भी यहां दिया गया है.

Faber 12 Place Settings Dishwasher

पावर कन्जप्शन काफी कम है जो एक घंटे में अधिकतम 1.6 यूनिट बिजली की खपत करता है. इसकी 3D वॉश टेकनोलोजी कड़े मसालों के दाग, चिकनाई और जले हुए निशानों को सफाई से साफ करती है. सभी कोनों तक पहुंचने के लिए 3-स्प्रे मॉड्यूल यहां मिलेंगे. कड़ी चिकनाई निकालने के लिए फैबर डिशवॉशर में 69 डिग्री सेल्सियस तक पानी गर्म करने की सुविधा है. प्लास्टिक क्रॉकरी, ग्लास और अन्य क्रॉकरी को धोने के साथ साथ सुखाने का विकल्प भी यहां दिया गया है. मशीन का शोर भी न के बराबर है.

Pros Cons
1. बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट, A++ पावर सेविंग
2. 3D वॉश टेक्नोलॉजी, ऑटो वॉश विकल्प उपलब्ध
3. हाइजीन क्लीनिंग के लिए भी इनबिल्ड प्रोग्राम
4. बड़ी प्लेट रखने के लिए काफी सारा स्पेस मौजूद
क्लीनिंग और ड्राइंग के लिए तीन घंटे तक का समय
लग सकता है.
बड़ी प्लेट रखने का स्पेस केवल ऊपरी रैक में दिया गया है.

 

फैबर 12-प्लेस डिशवॉशर की लेटेस्ट प्राइस

Faber 12-Places Dishwasher की कीमत ₹40,000 से ₹49,000 के बीच रहती है. फैबर 12-प्लेस डिशवॉशर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

काफ स्पेक्ट्रा – Check Discount Price
(Kaff DW 60 Spectra)

काफ DW स्पेक्ट्रा 60 एक शानदार डिशवॉशर है जो छोटे घरों या कम सदस्यों के लिए एक बेहतरीन आइटम है. यहां रैक को रिमूव यानि हटाने और फिर से लगाने की सुविधा दी गई है. 

12 प्लेस सेटिंग्स के साथ 3 वॉश प्रोग्राम भी यहां दिए गए हैं. टच पैनल के साथ डिजिटल डिस्प्ले सुविधाजनक है. बिल्ड-इन मशीनों का ये सबसे बेस्ट प्रोटक्ट कहा जा सकता है. काफ स्पेक्ट्रा को एनर्जी सेविंग में A++ सर्टिफिकेट दिया गया है.

Pros Cons
1. एनर्जी सेविंग में प्रोडक्ट, A++ सर्टिफिकेट
2. 12 प्लेस सेटिंग्स के साथ 3 वॉश प्रोग्राम
3. टच पैनल के साथ डिजिटल डिस्प्ले
4. चाइल्ड लॉक
कीमत काफी ज्यादा है.

 

 

काफ DW60 स्पेक्ट्रा डिशवॉशर की लेटेस्ट प्राइस

Kaff DW60 Spectra Dishwasher की कीमत ₹55,000 से ₹62,000 के बीच रहती है. काफ DW60 स्पेक्ट्रा डिशवॉशर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

सीमेंस डिशवॉशर  – Check Discount Price
(Siemens SN26L800IN)

सीमेंस के इस डिशवॉशर में 12 स्पेस सेटिंग्स और 6 वॉश प्रोग्राम हैं. ये डिशवॉशर सामान्य डिजाइन के साथ आता है और 6 से 7 लोगों के लिए बढ़िया प्रोडक्ट है. स्टेनलैस स्टील बॉडी वाली इस मशीन में एक्स्ट्रा फोल्डेबल रैक भी दी गई हैं जिनमें अधिक बर्तन रखे जा सकते हैं.

Siemens SN26L800IN

कंपनी एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट होने का दावा कर रही है. वाटर सेविंग के लिए ईको सेटिंग्स का यहां विकल्प दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक डिशवॉशर में हार्ड पानी या चिकनाई को साफ करने के लिए मशीन में तापमान को बढ़ाकर गर्म पानी करने की सुविधा दी गई है.

Pros Cons
1. डिशवॉशर का लुक मॉर्डन और खूबसूरत है.
2. फोल्डेबल एक्स्ट्रा लार्ज स्पेस बढ़िया है.
3. गहरी सफाई के लिए हॉट वाटर फंक्शन
सामान्य धुलाई में थोड़ा समय लग सकता है.
प्रोपर मेन्टिनेंस की आवश्यकता है.

Check Discount Price

 

सैमसंग डिशवॉशर – Check Discount Price
(Samsung DW-FN320T/XTL Dishwasher)

भारत में सैमसंग ब्रांड मल्टी प्रोडक्ट में विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है और लोगों का इस पर भरोसा है. सैमसंग की डिशवॉशर मशीन अपनी केटेगिरी में सबसे शांत मशीनों में गिनी जाती है, साथ ही साथ अन्य मशीनों की तुलना में पानी कम बर्बाद करती है. कंपनी के अनुसार, जहां अन्य मशीनें एक धुलाई में 17 लीटर तक पानी व्यर्थ करती हैं, वहीं सैमसंग DW-FN320T/XTL डिशवॉशर केवल 12 लीटर में अपना काम करने में सक्षम है.

सैमसंग डिशवाशर को A+ मानक पावर रैटिंग दी गई है. इस मशीन में 12 प्लेस सेटिंग मौजूद है और मशीन वॉयस फ्री है. यहां 3-स्टेप वॉशिंग ​आॅप्शन दिया गया है जो बर्तनों की धुलाई को आसान बनाती है. M24 स्टीनलैस स्टील बॉडी काफी मजबूत है. 6 वॉश मोड भी यहां दिए गए हैं. वाटर सॉफ्टनर एलीमेंट भी यहां मिलेगा. इसका ईको-वॉशिंग मोड पानी और एनर्जी दोनों की बचत करता है.

Pros Cons
1. वाटर सेविंग मशीन, A+ मानक पावर रैटिंग
2. 12 प्लेस सेटिंग, 3-स्टेप वॉशिंग ​आॅप्शन
3. 6 वॉश मोड, वाटर सॉफ्टनर एलीमेंट
गहरी सफाई करने के दौरान समय लग सकता है.

 

सैमसंग DW-FN320T डिशवॉशर की लेटेस्ट प्राइस

Samsung DW-FN320T Dishwasher की कीमत ₹58,000 से ₹70,000 के बीच रहती है. सैमसंग DW-FN320T डिशवॉशर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

गोदरेज ईऑन – Check Discount Price
(Godrej Eon Dishwasher)

भारतीय बाजार में गोदरेज विश्वसनीयता का दूसरा नाम है और कंपनी का इऑन डिशवॉशर इसी विश्वसनीयता पर खरा उतरता है. इस डिशवॉशर को भारतीय रसाई की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. यह भारतीय होममेकर की हर आवश्यकता को पूरा करता है. 

Godrej Eon Dishwasher

इस मशीन में 13 प्लेस सेटिंग्स के साथ 9 वॉशिंग प्रोग्राम भी आते हैं जिसमें गर्म पानी या भाप से बर्तन धोने जैसे फीचर दिए गए हैं. यह हर भारतीय रसोई में चिपचिपे तेल और जिद्दी खाद्य अवशेषों, मानक सुविधाओं का ख्याल रखता है, साथ ही नाजुक क्रॉकरी की धुलाई भी काफी सावधानी से करता है. गोदरेज ईऑन डिशवॉशर एक कुशल बीएलडीसी इन्वर्टर मोटर पर काम करता है जो ऊर्जा, पानी और समय की बचत करता है. इस मशीन की यूरोपीय मानकों के अनुसार उच्चतम ऊर्जा रेटिंग प्राप्त है.

Pros Cons
1. 13 प्लेस सेटिंग्स के साथ 9 वॉशिंग प्रोग्राम
2. गर्म पानी और भाप से बर्तन धोने का विकल्प
3. नाजुक क्रॉकरी की धुलाई के लिए अलग फंक्शन
4. इन्वर्टर मोटर पर काम करने में पूरी तरह सक्षम
5. A++ एनर्जी सेविंग
कीमत बहुत ज्यादा है.

 

गोदरेज ईऑन डिशवॉशर की लेटेस्ट प्राइस

Gdrej Eon Dishwasher की कीमत ₹48,000 से ₹55,000 के बीच रहती है. गोदरेज ईऑन डिशवॉशर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

बीपीएल डिशवॉशर – Check Discount Price
(BPL Dishwasher-12 Setting)

अंत में सूची में जगह मिली है पुरानी और विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी बीपीएल को, जो बर्तन धोने के थकाऊ अनुभव को अलविदा करने में निश्चित तौर पर कामयाब होगा. बीपीएल डिशवॉशर में 12 प्लेस सेटिंग्स के साथ 8 अलग-अलग वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं जो कुछ ही मिनटों में बेहतर बर्तन धुलाई देंगे. एलईडी डिस्प्ले आपको वॉश सेटिंग्स और टाइमिंग देखने की सुविधा देता है.

BPL 12 Place Settings Dishwasher

इस डिशवॉशर में आप स्टील, चीनी मिट्टी सहित कांच, यहां तक कि सिरेमिक बर्तन भी आसानी से धो सकते हैं. यह डिशवॉशर न केवल विभिन्न प्रकार की धोने की जरूरतों के अनुरूप है, बल्कि यह पानी को बचाने में भी मदद करता है. इस मशीन की खास विशेषता ये है कि अगर बर्तन कम हो तो आप दो में से एक सेक्शन का इस्तेमाल कर बिजली और पानी दोनों की बचत कर सकती हैं.

Pros Cons
1. 12 प्लेस सेटिंग्स के साथ 8 वॉश प्रोग्राम
2. कॉम्पैक्ट डिजाइन, एलईडी डिस्प्ले
3. सिरेमिक बर्तन भी धोने में पूरी तरह सक्षम
4. केवल एक सेक्शन इस्तेमाल का भी विकल्प
5. किफायती दाम
गहरी धुलाई के दौरान समय अधिक लग सकता है.

 

Check Discount Price

 

वोल्टास बेको डिशवॉशर  – Check Discount Price
(Voltas Beko DT8S)

वोल्टास का ये डिशवॉशर 8 स्पेस वॉशिंग सेटिंग्स के साथ आता है. यह एक कॉम्पेक्ट डिश वाशर है जिसमें एक साथ 96 छोटे बड़े बर्तनों की धुलाई हो सकती है. यह मशीन इंटेंसिव, नॉर्मल, इको, ग्लास केयर, क्लीन और शाइन और मिन सहित 6-वॉश प्रोग्राम के साथ आती है. 

Voltas Beko 8 Place Settings Table Top Dishwasher

डिशवॉशर में एक जली हुई या चिकनाई वाली कड़ाही तक धोई जा सकती है. कड़ी चिकनाई निकालने के लिए मशीन में 70 डिग्री सेल्सियस पानी गर्म करने की सुविधा दी गई है. बर्तन धोने के लिए 2-स्प्रे स्तर भी हैं.

Pros Cons
1. कॉम्पैक्ट और स्पेस सेविंग डिजाइन
2. बिल्ड-इन मिनी 30 वॉश प्रोग्राम
3. पावरफुल क्लीनिंग वाली मशीन
4. एक बार में 96 प्लेट धोने में सक्षम
5. किफायती दाम, बेस्ट नाइस-फ्री मशीन
सामान्य धुलाई में समय काफी लगता है लेकिन
धुलाई में शिकायत नहीं है.
डिजाइन कॉम्पैक्ट है इसलिए बड़े बर्तनों का स्पेस
काफी कम है.

वोल्टास बेको DT8S डिशवॉशर की लेटेस्ट प्राइस

Voltas Beko DT8S Dishwasher की कीमत ₹26,000 से ₹33,000 के बीच रहती है. वोल्टास बेको DT8S डिशवॉशर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

डिशवॉशर कंपेरिजन टेबल 
(Best Dishwasher Comparison Table)

Company  Modal Type Place Setting Wash Program LED Display Warranty   
IFB VX  PT 12 PS 8 WP Y 2  
Voltas Beko14 BI 14 PS 6 WP Y 2  
LG True Stream
DFB424FP
BI 14 PS 6 WP Y 2  
Bosch SMS66GW01I PT 12 PS 6 WP Y 2  
Faber FFSD 6PR 12S BI 12 PS 6 WP Y 1  
Kaff DW 60 Spectra BI 12 PS 3 WP Y 1  
Siemens SN26L800IN PT 12 PS 6 WP Y 1  
Samsung DW-FN320T/XTL PT 12 PS 6 WP Y 1  
Godrej EON PT/BI 13 PS 9 WP Y 2  
BPL D812S27A BI 12 PS 8 WP Y 2  
Voltas Beko DT8S CT 8 PS 6 WP Y 2  

 

यह भी पढ़ें – 2023 की बेस्ट आटा चक्की – रेट लिस्ट व कंपेयर टेबल के साथ

एक्सपर्ट राय
(Conclusion)

टॉप 10 और टॉप 4 डिशवॉशर के बारे में आपको बता दिया गया है. हमारी राय में फैबर 14-प्लेस डिशवॉशर बेस्ट प्रोडक्ट है. हालांकि कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन चाइल्ड लॉक जैसे एडवांस फीचर के मुकाबले प्राइस से समझौता किया जा सकता है. बॉश और आईएफबी थोड़े कीमत में आ रहे हैं. एलजी के चाहने वाले प्राइस से पूर्ण संतुष्ठ होंगे जो कीमत से भी कॉम्प्रमाइज़ कर सकते हैं. कॉम्पैक्ट पैकेज में वॉल्टाज बेको 8-प्लेस एक बढ़िया और किफायती प्रोडक्ट कहा जा सकता है. BPL का डिशवॉशर अगर आपको कहीं मिलता है तो चूकिएगा मत, क्योंकि इससे बेहतर डील आपको नहीं मिलने वाली है. 

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)

प्रश्न. क्या डिशवॉशर भारतीय रसोई के लिए उपयोगी है?
उत्तर.
बिलकुल. डिशवॉशर किसी भी रसोई के लिए उपयोगी है. चिकनाई और कढ़े मसाले वाले बर्तनों को डिशवॉशर अच्छी तरह साफ करता है. खाना पकाने के सामान्य बर्तनों के साथ साथ कप, प्लेट, कांच के ग्लास आदि को भी बिना किसी टूट के धोया और सुखाया जाता है. बर्तनों पर तेल, दूध की मलाई या प्लेटों पर मसालों की तरी आदि के निशान भी एक धुलाई में निकल जाते हैं. तेज आंच में जले बर्तनों को हाथ से घिसना पड़ सकता है.

प्रश्न. डिशवॉशर एक घंटे में कितनी यूनिट बिजली खाता है?
उत्तर.
बर्तनों की धुलाई में डिशवॉशर को 90 ​मिनट का स्टैंडर्ड समय लगता है. इस दौरान डेढ़ यूनिट बिजली की खपत होती है. ऐसे में अगर प्रतिदिन मशीन को चलाया जाता है तो महीने में करीब 45 से 50 यूनिट बिजली की खपत होती है. भारत में एनर्जी सेविंग का मानक स्टार को माना जाता है और 5—स्टार की रैंकिंग सबसे बढ़िया होती है. फिलहाल डिशवॉशर देश में इतना लोकप्रिय नहीं है इसलिए मानक उपलब्ध नहीं है. यूरोपियन मानकों के हिसाब से A++ बेस्ट है.

प्रश्न. डिशवॉशर में क्या कप-प्लेट या कांच के ग्लासों का टूटने का डर रहा है?
उत्तर.
नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है. डिशवॉशर वॉशिंग मशीन की तरह 360 डिग्री में बर्तनों को घुमाता नहीं है. डिशवॉशर में फाउंटेन की तरह पानी की तेज धार फेंकी जाती है जिससे बर्तन धुलते और साफ होते हैं. टूटने जैसी कोई स्थिति नहीं आने वाली है.

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता डिशवॉशर कहां से खरीदें?
उत्तर.
अपने लिए बढ़िया डिशवॉशर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी अच्छी सी दुकान यो शोरुम से भी खरीद सकतें हैं. वहां आपको अपने पसंद के डिशवॉशर मिल जाएंगे. शोरुम पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन डिशवॉशर खरीदना सही होता है?
उत्तर.
बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए डिशवॉशर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. सबसे बढ़िया डिशवॉशर कौनसा है?
उत्तर.
लेख में टॉप 10 डिशवॉशर के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. अंत में बेस्ट 10 के फीचर्स और कीमत का आंकलन किया गया है. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग डिशवॉशर ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं. ऑनलाइन में फोटो गैलेरी से अधिक अच्छे से प्रोडक्ट के बारे में समझा जा सकता है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo