उषा की बेस्ट सिलाई मशीन [2023] – रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

उषा सिलाई मशीन रेट लिस्ट

उषा सिलाई मशीन सबसे प्रमुख और पॉपुलर निर्माता कंपनी है. इस ब्रांड की ऑटोमेटिक सिलाई मशीनें न केवल सिलाई करने बल्कि थ्रेड कंट्रोल, पैटर्न सिलेक्टर, बिल्ट-इन-स्टिच, लेस फिक्सिंग, काज-बटन टांगने और कढ़ाई करने आदि के काम भी आती है. अगर आप उषा की बढ़िया सिलाई मशीन सर्च कर रहे है तो यकीन मानिए आप सही जगह पर हैं.

Table of Contents show

हमने मार्केट में उषा की सिलाई मशीन के मॉडल्स को जांच-परखकर, उसके बाद उषा की बेस्ट सिलाई मशीन (Best USHA sewing machine) की लिस्ट में शामिल किया है, ताकि आप इनमें से बढ़िया सी सिलाई ​मशीन का चुनाव कर सकें.

 

उषा सिलाई मशीन रेट लिस्ट [2023]

उषा कंपनी (USHA) की सिलाई मशीन की कीमत ₹5,000 से ₹32,000 तक है. यहां आपको डिस्काउंट डील का भी फायदा मिलेगा. 

USHA SEWING MACHINE – COMPARISON TABLE

Sr. No Modal Material Weight SPM Build-in Stitch  Stitch function Warranty  Price
1 USHA BANDHAN Cast iron 15 Kg 1 year ?
2 Usha Janome Dream Stitch ABS Plastic 6.5 Kg 550 7 14 2 years ??
3 Usha Janome Wonder Stitch ABS Plastic 6.72 Kg 860 13 21 2 years ??
4 Usha Janome Stitch Magic ABS + Al 10.1 Kg 860 9 57 2 years ??
5 Usha Janome Allure ABS Plastic 6 Kg 860 13 21 2 years ??
6 USHA MARVELA ABS Plastic 5.9 Kg 550 7 14 2 years ??
7 USHA DREAM MAKER-120 Al + Plastic  12 Kg 7 120 2 years ???

बेस्ट उषा सिलाई मशीन इन इंडिया [2022]

1. USHA BANDHAN SILAI MACHINE – Check Discounted Price

Usha Bandhan Straight Stitch Composite Sewing Machine

 

  • उषा सिलाई मशीन दशकों से अधिकांश घरों में मिलती है.

बॉडी व डिजाइन

Check Discounted Price

 

  • उषा की इस बजट वाली सिलाई मशीन ब्लैक कलर में आती है और भारत में सबसे अधिक बिकती है. पिछले 25 सालों में भी यह मशीन नहीं बदली,बस मेकओवर हुआ है.
  • यह मशीन आयरन बॉडी होने की वजह से वजन में भारी है. इसका वेट 15 किलोग्राम के लगभग है.  
  • यह पोर्टेबल है.
  • नीचे का बेस प्लास्टिक का है और ढकने के लिए प्लास्टिक का कवर भी साथ आता है.
  • लीवर टाइप सिलाई रेग्यूलेटर और ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइन्डर के साथ आने वाली ये सिलाई मशीन पूरी तरह हाथ की मशीन है.  
Material Cast iron
Colour Black
Item Weight 15 Kg
Dimensions (L x W x H) 71 x 71 x 51 cm
Power Source Manual
Included Components Sewing machine, Plastic base and Cover, Warranty card and Instruction manual
  • इसके सिल्वर और ब्लैक कलर के लीवर को हाथ से घुमाना होता है.
  • वैसे तो इस फीचरलैस मशीन को पूरी तरह से घरेलू सिलाई मशीन ही माना गया है लेकिन व्यवसायिक तौर पर प्रेसर-फुट के साथ काम में लिया जाता है.
  • इसका सबसे बड़ा ड्रॉबैक ये है कि इस सिलाई मशीन से केवल सीधी सिलाई की जा सकती है.  

परफॉर्मेंस

  • इस सिलाई मशीन में फॉरवर्ड स्टिच मेकेनिज़्म के साथ लीवर टाइप स्टिच रेगुलेटर दिया हुआ है.
  • स्टिच के सही आकार प्रकार के लिए आवश्यक बॉबिन और वाइंडिंग के लिए ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइन्डर के साथ नीडल बार प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए स्क्रू टाइप प्रेशर एडजस्‍टमेंट यहां दिया गया है.
  • बॉबिन को आसानी से डालने के लिए एक स्लाइड प्लेट यहां दी गई है.
  • इस मशीन से सिलाई करने में टाइम और मेहनत दोनों काफी ज्यादा लगते हैं.
  • इस तरह की मेनुअल मशीनों में मेन्टिनेंस और सर्विस की जरूरत कम पड़ती है. मेन्टिनेंस के नाम पर केवल मशीन आयल डालना होता है.
  • साधारण रख रखाव के बावजूद ये मशीनें सालों साल चलती हैं.

वारंटी

  • उषा बंधन सिलाई मशीन पर एक साल की वारंटी है.

क्यों खरीदें – छोटी मोटी सिलाई या घरों में सिलाई का काम करने या ​सीखने वाली महिलाओं के लिए उषा की बंधन सिलाई मशीन एकदम परफेक्ट है. मेन्टिनेंस भी न के बराबर है.

उषा बंधन सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹5,000 से ₹6500 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discounted Price

 

 

2. Usha Janome Dream Stitch Sewing Machine – Check Discounted Price

Usha Janome Dream Stitch

  • ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन के लिए उषा जेनोम ड्रीम स्टिच एक बढ़िया विकल्प है.

बॉडी व डिजाइन

  • उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है.
  • ये इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन व्हाईट और ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में आती है. बॉडी हार्ड ABS प्लास्टिक मटेरियल की बनी है.
  • कॉम्पैक्ट और वेट केवल 6.5 किलोग्राम है और उठाने के लिए एक हैंडल भी इसमें दिया हुआ है.
  • इन-बिल्ड लाइट है ताकि आप कम रोशनी में भी अपना काम बेहतरी से कर सकें.

Check Discounted Price

Material ABS Plastic
Colour White-Blue
Item Weight 6.5 Kg
Dimensions (L x W x H) 368.3 x 203.2 x 292.1 Meters
Power Source Electric
SPM 550
Build-in Stitch  7
Total Stitch function 14
Included Components Sewing machine, foot controller, instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

  • लाइटवेट होने के कारण आप इस मशीन को कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं.
  • सुविधा के लिए प्रेशर फुट का विकल्प भी दिया गया है. हालांकि आपको इसके लिए अलग से इसे खरीदना होगा.

परफॉर्मेंस

  • आप इस सिलाई मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक पर कर सकते हैं. यह मशीन 550 SPM की स्पीड देती है.
  • सिलाई मशीन में ज़िग ज़ैग सिलाई भी शामिल है.
  • उषा बंधन से कंपेयर करें तो यहां कंपेयर करने जैसा कुछ भी नहीं है. दोनों सिलाई मशीनों में काफी अंतर है.
  • सबसे बड़ा अंतर है कि उषा जेनोम ड्रीम स्टिच एक इलेक्ट्रिक और ऑटोमेटिक सिलाई मशीन है.
  • इसमें कई सिलाई पेटर्न दिए हुए हैं. बंधन के मुकाबले वेट आधे से भी कम है.
  • हालांकि मशीन थोड़ा शोर करती है लेकिन ये मोटे कपड़ों पर सिलाई के समय होता है.
  • जींस जैसे अधिक मोटे कपड़ों पर सिलाई इस मशीन से नहीं हो पाएगी.  
  • 7 बिल्ड इन डेकोरेटिव पैटर्न और 7 तरह के सिलाई पैटर्न यहां दिए गए हैं. हल्के या रेगुलर कपड़ों के लिए इससे बेहतर और किफायती सिलाई मशीन नहीं मिलेगी.
  • सिलाई या पेटर्न को आसान बनाने के लिए एक कॉम्पैक्ट फ्री आर्म, एक डायल पैड स्टिच पैटर्न, एक थ्रेड गाइड, पैटर्न सलेक्ट करने के लिए डायलिंग सिस्टम और एक ऑटोमेटिक बॉबिन वाइन्डर भी इसमें दिया गया है.  
  • 4-स्टेप बटन हॉल, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर, सिंगल टच रिवर्स स्टिच लीवर फंक्शन इसमें मिलेंगे.
  • उषा जेनोम ड्रीम स्टिच न केवल पॉकेट-फ्रेंडली है, बल्कि कॉम्पैक्ट साइज़, लाइटवेट और स्टिच एडजेस्टबल सिलाई मशीन भी है.  

वारंटी

  • कंपनी उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है.
  • कंपनी आपको फ्री sewing kit देती है जिसमें आपको 18 धागे 12 बटन 1 कैची 5 सुइया 1 नापने का फीता होता है.

क्यों खरीदें – अगर आपको एक किफायती लेकिन एडवांस इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन लेनी है तो आप उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन ले सकते हैं.

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. उषा जेनोम ड्रीम स्टिच की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discounted Price

 

 

3. Usha Janome Wonder Stitch Sewing Machine – Check Discounted Price

Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

  • लिस्ट में एक और एडवांस प्रोडक्ट है उषा जनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन.
  • इस कंप्यूटराइज्ड ​मशीन में सिलाई, कढ़ाई, काज बटन करने जैसे बहुत से ​फीचर्स दिए गए हैं.

Check Discounted Price

बॉडी स्ट्रक्चर व डिजाइन

  • फुली व्हाईट कलर और सिंगल फ्लावर प्रिंट आपको यहां मिलने वाला है. सेम ABS प्लास्टिक मटेरियल यहां भी मिलेगा. 

Material ABS Plastic
Colour White
Item Weight 6.72 Kg
Dimensions (L x W x H) 43.2 x 22.9 x 33 cm
Power Source Electric
SPM 860
Build in Stitch  13
Total Stitch function 21
Included Components Sewing machine, foot controller, instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

  • डिजाइन पर गौर करें तो ये ड्रीम​ स्टिच से काफी अलग है.
  • ड्युल की जगह सिंगल कलर कॉम्बिनेशन और सिंगल लेंथ कंट्रोलर की जगह लेंथ+सलेक्टर डायल कंट्रोल यहां दिया गया है.  
  • 21 तरह के कंट्रोल और पैटर्न के साथ 21 स्चिट फंक्शन भी दिए गए हैं, जबकि ड्रीम स्टिच में 13 बिल्ड इन स्टिच और 7 स्टिच फंक्शन दिए हुए है.
  • दोनों मशीनों में सबसे बड़ा अंतर ये भी है कि ये मशीन जिंस जैसे मोटे कपड़े पर बढ़िया तरीके से काम करती है.
  • हालांकि इस वक्त शोर थोड़ा ज्यादा हो सकता है. जबकि जनोम ड्रीम स्टिच मोटे कपड़ें पर सिलाई  में पूरी तरह फेल है.
  • यह मशीन ड्रिम स्टिच के 550 SPM के मुकाबले 860 टांके प्रति मिनट (SPM) देती है.
  • इन-बिल्ड लाइट भी यहां दी गई है ताकि कम रोशनी वाली जगहों में सिलाई करते समय अपको प्रोपर लाइट मिल सके.

परफॉर्मेंस

  • उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन भी एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें ज़िग ज़ैग सिलाई भी शामिल है.
  • आप इस हल्की सिलाई मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या कपड़ों या फिर मोटे कपड़े पर भी कर सकते हैं.
  • वंडर स्टिच में ऑटोमैटिक नीडल थ्रेडिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग, कढ़ाई की सुविधा के लिए फीड ड्रॉप लीवर और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हार्ड कवर जैसी सुविधाएं हैं.
  • इसमें ऑटोमेटिक ​​निडिल थ्रेडिंग, स्ट्रेच सिलाई, बटन फिक्सिंग, रोल्ड हेमिंग, ब्लाइंड स्टिच हेमिंग, स्मॉकिंग और ज़िप फिक्सिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच, फ्री आर्म सर्कुलर स्टिच और बटन होल सहित 13 बिल्ट इन स्टिच शामिल हैं.  

फीचर्स

  • 4 स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं.
  • ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर के साथ-साथ सिंगल टच रिवर्स स्टिच लीवर फंक्शन यहां दिए गए हैं.
  • 13 बिल्ट-इन स्टिच, 21 स्टिच एप्लिकेशन, 860 SPM सिलाई की स्पीड और डायल टाइप स्टिच पेटर्न सेलेक्टर भी मौजूद है.
  • यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथली काम करती है.

वारंटी

  • कंपनी उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है.  
  • कंपनी आपको फ्री sewing kit देती है जिसमें आपको 18 धागे 12 बटन 1 कैची 5 सुइया 1 नापने का फीता होता है.

क्यों खरीदें – अपने सिलाई के हुनर को​ निखारने या फिर सिलाई को प्रोफेशन बनाने के लिए बढ़िया सी इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन सर्च कर रहे हैं तो ये बढ़िया बजट प्रोडक्ट है.  

उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹16,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discounted Price

 

 

4. Usha Janome Stitch Magic Sewing Machine – Check Discounted Price

Usha Janome Automatic Stitch Magic Sewing Machine

  • उषा जेनोम ऑटोमैटिक स्टिच मैजिक सिलाई मशीन एक यूनिक डिजाइन के साथ आती है. फीचर्स काफी हद तक वंडर स्टिच मॉडल से मिलते हैं.

Check Discounted Price

बॉडी स्ट्रक्चर व डिजाइन

  • उषा जेनोम ऑटोमैटिक स्टिच मैजिक सिलाई मशीन व्हाईट और लाइट ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में आती है.
  • फ्रंट साइड से देखते ही आपको पता चल जाएगा कि ये मशीन उषा की सभी सिलाई मशीनों में सबसे अलग है.
  • लेंथ+सलेक्टर डायल कंट्रोल की जगह स्लाइड कंट्रोल आपको यहां देखने को मिलेगा.
  • पैटर्न सेटिंग के लिए एक डायल कंट्रोलर टॉप पर दिया गया है.

Material ABS Plastic + Aluminium Die-Cast
Colour White
Item Weight 10.1 Kg
Dimensions (L x W x H) 45.7 x 24.1 x 36.8 cm
Power Source Electric
SPM 860
Build in Stitch  9
Total Stitch function 57
Included Components Sewing machine, foot controller, instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

  • बॉडी पर ABS प्लास्टिक के साथ एल्युमिनियम डाई कास्ट का भी यहां इस्तेमाल किया गया है. यही वजह है कि मशीन का वेट करीब 4 किलोग्राम बढ़ गया है.
  • इस सिलाई मशीन का वेट 10.1 किलोग्राम है जबकि अन्य मशीनों का वेट 6.5 किलोग्राम तक है. इसे इधर-उधर ले जाने के लिए हैंडल दिया गया है.

परफॉर्मेंस

  • उषा जेनोम ऑटोमैटिक स्टिच मैजिक सिलाई मशीन भी एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें ज़िग ज़ैग सिलाई भी शामिल है.
  • आप इस मशीन का इस्तेमाल किसी भी फेब्रिक या फिर मोटे कपड़े पर भी कर सकते हैं.
  • परफॉर्मेंस बढ़िया है और ओपरेटिंग स्मूथ है. फंक्शन आसान है और आसानी से इस्तेमाल किए जाने लायक है.
  • 9 बिल्ट-इन स्टिच, 57 स्टिच एप्लिकेशंस, 860 SPM सिलाई की स्पीड और डायल टाइप स्टिच पेटर्न सेलेक्टर यहां दिए गए हैं.
  • वंडर स्टिच के मुकाबले स्टिच फंक्शन यहां 36 फंक्शन ज्यादा दिए गए हैं.
  • ऑटोमैटिक नीडल थ्रेडिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग, कढ़ाई की सुविधा के लिए फीड ड्रॉप लीवर जैसी अनेक सुविधाएं यहां दी गई है.  

फीचर्स

  • इन-बिल्ड लाइट, रिवर्स स्टिचिंग सहित अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स यहां भी देखने को मिलेंगे.
  • ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच की सुविधा भी यहां दी गई है.
  • 1-स्टेप बटन होलिंग फंक्शन, डायल टाइप प्रेशर एडजेस्टर, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर जैसे फंक्शन के साथ जिंस जैसे मोटे कपड़े पर सिलाई यहां स्मूथली की जा सकती है.
  • ऑटोमेटिक निडल ​थ्रेडर, जिग ज़ैग विद एडजेस्टमेंट जैसे फीचर्स भी यहां दिए गए हैं.

वारंटी

  • कंपनी उषा जेनोम ऑटोमैटिक स्टिच मैजिक सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है.  

क्यों खरीदें –पैटर्न में ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं या हाई प्रोफाइल सिलाई मशीन चाहते हैं तो स्टिच मैजिक सिलाई मशीन के साथ जा सकते हैं. हालांकि इसकी कीमत लिस्ट में शामिल अन्य मशीनों से 4-5 हजार रुपये ज्यादा है.

उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹18,000 से ₹20,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discounted Price

 

 

5. Usha Janome Allure Automatic Sewing Machine – Check Discounted Price

Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

  • उषा की यह इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन एडवांस फीचर्स के साथ है.
  • यह अन्य मशीनों की तुलना में तीन गुना मजबूत टांके प्रदान करने में सक्षम है. हालांकि स्पीड एवरेज है.

Check Discounted Price

बॉडी स्ट्रक्चर व डिजाइन

  • उषा जनोम एल्योर ऑटोमेटिक सिलाई मशीन ABS प्लास्टिक बॉडी और सफेद कलर में आती है.
  • देखा जाए तो इसकी डिजाइन वंडर स्टिच मॉडल की तरह है. हालांकि ग्राफिक्स यहां नहीं मिलेंगे.
  • बॉडी वेट केवल 6 किलो है. जो आधा किलो लाइट है. लेंथ+सलेक्शन के लिए दो डायल कंट्रोल यहां भी देखने को मिलेंगे.

Material ABS Plastic
Colour White
Item Weight 6 Kg
Dimensions (L x W x H) 38.8 x 15.2 x 29.5 cm
Power Source Electric
SPM 860
Build in Stitch  13
Total Stitch function 21
Included Components Sewing machine, foot controller, instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

  • ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग, कढ़ाई की सुविधा के लिए फीड ड्रॉप लीवर जैसी सुविधाएं यहां भी दी गई है.
  • इन बिल्ड लाइट भी यहां दी गई है ताकि आप कम रोशनी वाली जगहों में आसानी से सिलाई कर सकें.

परफॉर्मेंस

  • उषा जनोम एल्योर सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें ज़िग ज़ैग सिलाई भी शामिल है.
  • कंपनी क्लेम कर रही है कि ये मशीन अन्य के मुकाबले तीन गुना मजबूत टांके लगाने में सक्षम है.
  • हालांकि इस मशीन की स्पीड 860 टांके प्रति मिनट (SPM) है जो वंडर स्टिच और स्टिच मैजिक दोनों मॉडल के बराबर है.
  • 13 बिल्ड इन स्टिच और 21 तरह के इन बिल्ड एम्बॉयड्री पैटर्न फंक्शंस आपको यहां दिए गए हैं.
  • आइटम का डायमेंशन उक्त दोनों मॉडल से कम है. यानी कहा जाए तो यह एक कॉम्पैक्ट साइज मटीरियल है.
  • नीडल थ्रेडिंग मैनुअल है.

फीचर्स

  • सर्कुलर स्टिचिंग के लिए फ्री आर्म, पैटर्न और स्टिच की लंबाई के चयन के लिए दो डायल, 13 बिल्ट-इन स्टिच फंक्शन, रोल्ड हेमिंग, स्ट्रेच स्टिचिंग, जिप फिक्सिंग, क्विल्टिंग, स्मोकिंग जैसे 21 एप्लिकेशंस  यहां दी गई हैं.
  • 4-स्टेप बटन हॉल, बटन फिक्सिंग, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं.
  • ड्रॉप फीड एम्ब्रोइडरी, ​ड्यूल निडल कैपेसिटी और प्रेशर एडजेस्टर फंक्शन यहां नहीं मिलेगा.

वारंटी

  • कंपनी उषा जेनोम एल्योर स्टिच सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है.  

क्यों खरीदें – उषा जनोम वंडर स्टिच ऑटोमैटिक सिलाई मशीन के विकल्प के तौर पर इस मशीन को चुना जा सकता है. फंक्शन और स्पीड जरूर कम है लेकिन आप इसे लेकर पैसे बचा सकते हैं.

उषा जेनोम एल्योर स्टिच सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹14,000 से ₹16,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discounted Price

 

 

6. USHA MARVELA (PINK) SEWING MACHINE – Check Discounted Price

Usha New marvela Pink Electric Sewing Machine-Pink and White

  • लिस्ट में अगला नाम है उषा मार्वेला सिलाई मशीन.
  • ज्यादा फंक्शन वाली सिलाई मशीन को छोड़ सिंपल फंक्शन वाली मशीन चाहने वालों के लिए ये बढ़िया विकल्प है. साइज भी कॉम्पैक्ट है.

  • यह लाइटवेट प्रोडक्ट है और इसे आसानी से इधर-उधर ले जाने के लिए एक हैंडल दिया गया है.
  • यह लेस फिक्सिंग, क्विल्टिंग, स्मॉकिंग, बटन होल स्टिच और रोल्ड हेमिंग सहित 7 बिल्ट-इन स्टिच के साथ आती है.  

Check Discounted Price

बॉडी स्ट्रक्चर व डिजाइन

  • उषा जनोम मार्वेला ऑटोमेटिक सिलाई मशीन ABS प्लास्टिक बॉडी और व्हाईट-पिंक कलर में आती है.
  • मशीन लिस्ट में दी गई सभी मशीनों से हल्की है और बॉडी वेट 6 किलो से भी कम है.
  • कलर कोडेड फेस प्लेट और 7 इन-बिल्ट स्टिच यहां दिया गया है.  

Material ABS Plastic
Colour White-Pink/White-Green
Item Weight 5990 Grams
Dimensions (L x W x H) 37.4 x 19.7 x 28 cm
Power Source Corded Electric
SPM 550
Build in Stitch  7
Total Stitch function 14
Included Components Sewing machine, instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

  • उषा मार्वेला सिलाई मशीन में चार स्टेप बटन होलिंग है, ताकि आप शर्ट, ड्रेस और कोट पर बटन जल्दी से स्टिच कर सकें.
  • मनचाहा पैटर्न चुनने के लिए डायल विकल्प भी यहां पर है.

परफॉर्मेंस

  • उषा जेनोम मार्वेला सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें ज़िग ज़ैग सिलाई भी शामिल है.
  • इस कॉम्पैक्ट सिलाई मशीन में 7 बिल्ट-इन स्टिच और 14 तरह के इन बिल्ड एम्बॉयड्री पैटर्न भी दिए गए हैं.
  • ट्रिपल स्ट्रेंथ सिलाई, पैटर्न और सिलाई लंबाई चयन के लिए सिंगल डायल यहां दिया गया है. इन बिल्ड लाइट भी यहां दी गई है.
  • ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, 4 स्टेप बटन हॉल स्टिच फंक्शन भी यहां दिया गया है. टांकों की चौड़ाई 5 मिलीमीटर है.
  • यह कॉम्पैक्ट मशीन 550 टांके प्रति मिनट (SPM) में सक्षम है.
  • देखा जाए तो ये मॉडल उषा जनोम एल्योर से बिलकुल मिलता जुलता है. फर्क डिजाइन का है. दोनों की स्पीड 550SPM ​है.
  • डायमेंशन और वेट करीब करीब एक जैसा है. फीचर्स में भी कोई खास फर्क नहीं है.

फीचर्स

  • सर्कुलर स्टिचिंग के लिए फ्री आर्म, पैटर्न और स्टिच की लंबाई के चयन के लिए सिंगल डायल, 7 बिल्ट-इन स्टिच फंक्शन, बटन होल स्टिच, रोल्ड हेमिंग, स्ट्रेच स्टिचिंग, एम्ब्रायडरी, जिप फिक्सिंग, क्विल्टिंग, स्मोकिंग जैसे 14 एप्लिकेशंस यहां दिए गए हैं.
  • हालांकि कढ़ाई के लिए ड्रॉप फीड यहां आपको नहीं मिलेगा.
  • प्रेशर एडजेस्टर और ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच फंक्शन यहां नहीं दिए गए हैं. ​निडल थ्रेडिंग मैनुअल है.

वारंटी

  • कंपनी उषा जेनोम मार्वेला सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है. 

क्यों खरीदें – उषा मार्वेला उन लोगों के लिए परफेक्ट सिलाई मशीन है जो अपने काम के साथ साथ लुक को भी पसंद करते हैं. उषा जनोम एल्योर मॉडल की प्राइस भी इसी रेंज में है. दोनों में से एक का चुनाव करना बढ़िया डील रहेगी.

उषा जेनोम मार्वेला सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹13,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discounted Price

 

 

7. USHA DREAM MAKER 120 computerised SEWING MACHINE – Check Discounted Price

Usha Janome Dream Maker 120 35-Watt Computerized Sewing Machine

  • उषा ​ड्रीम मेकर 120 पूरी तरह कम्प्यूराइज्ड सिलाई मशीन है. इसे अपने इन-बिल्ट 120 डिज़ाइन की वजह से ड्रीम मेकर 120 नाम मिला है.

Check Discounted Price

बॉडी स्ट्रक्चर व डिजाइन

  • उषा ​ड्रीम मेकर 120 ऑटोमेटिक सिलाई मशीन ABS प्लास्टिक बॉडी और व्हाईट कलर में आती है.
  • कलर कोडेड फेस प्लेट और 7mm स्टिच यहां दिया गया है.  इनबिल्ड लाइट भी यहां दी गई है.
  • LED स्क्रीन, मोनोग्रामिंग यहां देखने को मिलेंगे जो सेगमेंट में पहली बार है. एक सपोर्टिंग प्लेट भी यहां लगी है जो कपड़ों को संभालने में ​बढ़िया है. यह पोर्टेबल है.

Material Aluminium Die Cast, Plastic Shell
Colour White
Item Weight 12 Kg
Dimensions (L x W x H) 75 x 18.5 x 29.8 cm
Power Source Electric with LED
SPM
Build in Stitch  7
Total Stitch function 120
Included Components Zig-Zag Foot, Blind Hem Foot, Zipper Foot, Overedge Foot, Satin Stitch Foot, 1/4″ Seam Foot, Crafted Zig-Zag Foot, Automatic Buttonhole Foot,Round Hemmer Foot, Bobbin, Seam Ripper, Needle Set (Twin Needle), Small Thread Spool, Large Thread Spool, Additional Thread Spool, Screwdriver
Warranty 2 Years

  • मशीन लिस्ट में दी गई अधिकांश मशीनों से भारी है और बॉडी वेट 12 किलो से भी अधिक है. ये LED स्क्रीन और सपोर्टिंग प्लेट की वजह से है.

परफॉर्मेंस

  • उषा ​ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें ज़िग ज़ैग सिलाई भी शामिल है.
  • इस कॉम्पैक्ट सिलाई मशीन में 7 बिल्ट-इन स्टिच और 120 तरह के इन बिल्ड एम्बॉयड्री पैटर्न दिए गए हैं.
  • सीधे तौर पर कहा जाए तो ये लिस्ट की सबसे एडवांस और पावरफुल सिलाई मशीन है.
  • आप इस मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या कपड़ों, यहां तक की जिंस और रजाई पर भी कर सकते हैं.  
  • टांकों की चौड़ाई 5 मिलीमीटर है. यह कॉम्पैक्ट मशीन 550 टांके प्रति मिनट (SPM) में सक्षम है.
  • हालांकि मशीन की स्पीड एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक ड्रिम स्टिच के जैसी है लेकिन फंक्शन सभी एडवांस  है.
  • स्पीड कंट्रोलर, सुई को ऊपर या नीचे करने के लिए एक मेमोरी विकल्प, एक ऑटोमेटिक थ्रेड कटर और तेज नेविगेशन के लिए एक LED स्क्रीन यहां दी गई है.  

फीचर्स

  • स्टार्ट स्टॉप बटन, ईजी रिवर्स बटन, फुट प्रेशर एडजेस्टमेंट, एक्स्ट्रा फुट प्रेशर लिफ्ट, इन-बिल्ड लाइट, बैकलिट LED स्क्रीन, ड्युल निडिल गार्ड, ऑटोमैटिक थ्रेड कटर, मिरर इमेज ऑप्शन और एक्सटेंशन टेबल जैसे फीचर यहां दिए गए हैं.
  • ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, 7 स्टेप बटन हॉल स्टिच फंक्शन भी यहां दिया गया है.
  • 50 अलग-अलग कॉम्‍बीनेशन पैटर्न यहां दिए गए हैं जो आपको कपड़ों पर नए-नए एक्सपेरिमेंट करने में मदद करेंगे.

वारंटी

  • कंपनी उषा ​ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है. बिक्री के बाद उषा की सर्विस में कभी कोई शिकायत देखने को नहीं मिली है.

क्यों खरीदें – अगर बजट का इश्यू नहीं है और एक हाई प्रोफाइल एडवांस इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन चाहते हैं तो उषा ​ड्रीम मेकर 120 के साथ जा सकते हैं. प्रोफेशनल्स के लिए ये बढ़िया विकल्प रहेगा.

उषा ​ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

इसकी कीमत ₹35,000 से ₹36,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discounted Price

 

Read more – Best Silai machine in India

FAQs

प्र. बेस्ट सिलाई मशीन कौन सी है?
उ. वैसे तो मार्केट में उषा की ट्रेडिनशल सिलाई मशीन सबसे अधिक पॉपुलर है लेकिन अब ऑटोमेटिक मशीनों की मांग बढ़ने लगी है. उषा जनोम ​ड्रीम स्टिच और वंडर स्टिच जिग-जैग की अधिक डिमांड है.

प्र. उषा सिलाई मशीन कितने की आती है?
उ. उषा कंपनी की सिलाई मशीन की शुरुआत करीब ढाई हजार रुपये से होती है जो 25 से 30 हजार रुपये तक जाती है. अगर आप ​सिलाई सीख रहे हैं तो 6 से 8 हजार के बीच आपको ऑटोमेटिक सिलाई मशीन मिल जाएगी. अगर आप प्रोफेशनल हैं तो 15 हजार तक ऑटोमेटिक सिलाई मशीन बेस्ट रहेगी.

प्र. सिलाई मशीन पैर वाली कितने की आती है?
उ. सभी सिलाई मशीनों में स्टैंड फॉर ओवरलॉक आजमा सकते है. ये भी सभी ब्रांड्स की मशीन के साथ सेट हो जाता है. फिर भी ऑनलाइन साइट पर इस सिलाई मशीन के पैर की कीमत ₹2399 से शुरु है. फीचर्स के मुताबिक दाम ज्यादा या कम हो सकता है.

प्र. सिलाई मशीन धागा क्यों तोड़ती है?
उ. ज्यादा पुरानी सुई इस्तेमाल करते रहने से वह धागा तोड़ने लगती है. ‌‌‌इसके आलावा सिलाई मशीन का बार-बार धागा तोड़ने का कारण सुई का टेढ़ा होना भी हो सकता है. आप मैन्यूअली सुई को चैक कर सकते हैं. यदि सुई टेढ़ी है तो आप उसे बदल सकते हैं.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo