नटराज नेक्सा आटा चक्की – क्या है खूबियां और खामियां, रिव्यू

नटराज नेक्सा आटा चक्की

सुबह से शाम तक दौड़ भाग वाली जिंदगी में लाइफस्टाइल पहले से काफी बदल गया है. अब फास्ट काम होने लगा है, फिर वो चाहे दिनचर्या को लेकर हो या फिर खाने पीने को लेकर. खाने पीने की बात करें तो अब पैक्ड फूड का जमाना आ गया है. खाने की शुरुआत आटे से होती है और वो भी पैक्ड पैकेट में आसानी से मिल जाता है. अधिकांश पैक्ड आटे में वो पौष्टिक तत्व और स्वाद न के बराबर होता है. पिसाई भी एक जैसी होती है जिसके बारे में आप शिकायत भी नहीं कर सकते और न ही एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. मिलावट की संभावना तो होती ही है. ऐसे में विकल्प के तौर पर घरेलू आटा चक्की (Ghar Ghanti Atta Chakki) या फिर मिनी आटा चक्की इस्तेमाल की जा रही है जिससे घर बैठे जब चाहें, जहां चाहें आटा या अन्य मसालों पीसे जा सकते हैं.

नटराज ब्रांड की घरेलू मिनी आटा चक्की (Mini Atta Chakki) उस लोगों के लिए आदर्श प्रोडक्ट है जिनके पास समय कम है लेकिन खाने पीने में या तो कोताही रखते हैं या समझौता नहीं करते हैं. नटराज ब्रांड की कई घरेलू ऑटोमेटिक आटा चक्की (Natraj Atta Maker) बाजार में उपलब्ध हैं जो न केवल विश्वसनीय है बल्कि चलाने में आसान भी है.  

Read more – बेस्ट नटराज आटा चक्की रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स (2023)

इस खास लेख में नटराज की बेस्ट नेक्सा आटा चक्की (Natraj NEXA Flour Mill) के बारे में चर्चा करेंगे. नटराज नेक्सा की खूबियों और खामियों के साथ साथ आटा चक्की रेट लिस्ट और नटराज के अन्य मॉडल की आटा चक्की (Best Natraj Aata Chakki) की प्राइस लिस्ट पर भी चर्चा करेंगे. आप यहां पर डिस्काउंट ऑफर्स एवं बेस्ट डील भी देख पाएंगे. प्रतिदिन अपडेट होने वाली डील एवं डिस्काउंट ऑफर्स के लिए हमसे जुड़े रहने का सुझाव दिया जाता है. इससे पहले नटराज ब्रांड और बेस्ट 5 नटराज आटा चक्की पर भी डालेंगे एक नजर.. 

बेस्ट 5 नटराज आटा चक्की

नटराज ब्रांड (NATRAJ Brand)

फ्लोरा अप्लायंस प्रा. लि. (Flora Appliances Pvt. Ltd) बीते दो दशकों से देश में किचन अप्लायंसेज (best kitchen appliances) उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने 20 साल पहले नटराज डोमेस्टिक आटा चक्की (Natraj Domestic flour mill) के साथ अपनी यात्रा शुरू की और अब देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले किचन अप्लायंस में नटराज का नाम काफी आगे है. आटा चक्की के अलावा कंपनी मिक्सर ग्राइंडर, फूड प्रोसेसर सहित अन्य किचन और घरेलू सामानों का निर्माण करती आई है. कंपनी घरेलू के साथ कमर्शियल प्रोडक्ट भी बनाती है. कंपनी गुणवत्ता के साथ साथ किफायती दामों पर भी विशेष ध्यान रखती है. कंपनी का मानना है कि उनके उत्पाद लंबे समय तक चलने वाला होना चाहिए ताकि उपभोक्ता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

नटराज आटा चक्की
(Natraj Aata Chakki)

नटराज आटा चक्की सामान्य बजट में फिट होने वाली पूरी तरह से स्वचालित (ऑटोमेटिक)  इनबिल्ड वैक्यूम क्लीनर वाली घरेलू आटा चक्की है. नटराज आटा चक्की गेहूं के साथ साथ  बेसन, चावल, बाजरा, दलिया, मेहंदी, मूंग, काली मिर्च, मक्का, ज्वार, कॉफी, रवा, उडद, धनिया, हल्दी, नमक, आंवला आदि पीस सकती है. इन्हें अपनी जरूरत के अनुसार मोटा, ​सामान्य और बारीक भी पीसा जा सकता है. अनाज या मसाले पीसने के बाद चक्की ऑटोमेटिक वैक्यूम यानी सफाई प्रक्रिया शुरू करती है और मैनुअल करने वाली सफाई में बर्बाद होने वाला समय और मेहनत दोनों बचाती है.

नटराज चक्की के लाभ और विशेषताएं
(Natraj Aata Chakki – Benefits and features)

  • बजट के भीतर पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की
  • स्टाइलिश मॉड्यूलर कैबिनेट, मजबूत एमडीएफ बोर्ड, फूड ग्रेड एबीएस प्लास्टिक
  • पैक्ड आटे से कम लागत पर 100% ताजा बिना मिलावट घर का तैयार आटा, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर इत्यादि जैसे सभी पोषक तत्व बरकरार
  • बाहर पिसाई का कोई झंझट नहीं, हाई क्वालिटी वाले आटा का आश्वासन
  • विभिन्न प्रकार की रोटियां, दाल और मसाला आदि बनाने के लिए आसान, संचालित और साफ सफाई में आसान
  • वन बटन स्टार्ट-स्टॉप, चाइल्ड लॉक और ऑटो स्टार्ट सेफ्टी के नजरिए से बेहतर
  • कंपनी की ओर से एक साल की वारंटी

नटराज नेक्सा आटा चक्की
(Natraj NEXA Flour Mill)

यह मशीन 175 वोल्ट पर भी आसानी से काम करती है और इससे कम पावर होने पर खुद-ब-खुद बंद हो जाती है. नटराज नेक्सा आटा चक्की में इनबिल्ड वैक्यूम क्लीनर भी यहां मिलेगा जिससे मशीन की सफाई ऑटो क्लीन यानी अपने आप हो जाएगी. सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक और ओवरलोड प्रोटेक्शन यहां दिया गया है. एलईडी लाइट माइक्रो प्रोसेसर भी यहां देखने को मिलेगा.

फीचर्स
(Key Features of Natraj Nexa)

  • बहुत कम लागत पर 100% ताजा आटा. अनाज के सभी पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर आदि को बरकरार रखती है.
  • गेहूं, बेसन, चावल, बाजरा, दलिया, मेहँदी, मूंग, काली मिर्च, मक्का, ज्वार, कॉफ़ी, रवा, उडद, धनिया, हल्दी, नमक, आंवला पीसने में सक्षम.
  • 8 प्रकार के स्टेनलेस स्टील के ब्लैड, जो विभिन्न प्रकार के अनाज, दाल और मसाला आदि की पिसाई कर सकते हैं.
  • किफायती बजट में पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की.
  • संचालित करने में आसान, अनाज और मसाला पीसने में आसान, साफ करने में आसान.
  • 2 साल की वारंटी (रबर और प्लास्टिक) पार्ट को छोड़कर. पैन-इंडिया में सर्विस और कस्टमर केयर सुविधा उपलब्ध.

टेक्निकल फीचर्स
(Technical Features of Natraj Nexa Flour Mill)

बॉडी (Body Material) MDF Metallic Laminated
डायमेंशन (Body Size) 346mm X 860mm X 484mm (W x H x D)
वजन (Weight) 44.5 Kg
हॉपर/कंटेनर क्षमता (Hopper / Container Capacity) 4.5-5 Kg
पिसाई क्षमता (Grinding Capacity) 8 to 12 Kg/hr
मोटर (Motor) 1 HP, Single phase AC motor
मोटर स्पीड (Motor speed) 2880 rpm
खपत (Power Consumption (W) 0.75 unit per hr
जरुरत (Power Requirement (V) 240 V

नेक्सा आटा चक्की की मुख्य विशेषताएं
(Natraj Nexa Flour Mill – Features)

  • यह मशीन चलने के दौरान कोई कठोर शोर नहीं करती है.
  • इनबिल्ट वैक्यूम क्लीनर है स्वचालित सफाई कर सकता है.
  • बहुत कम लागत पर ताजा गुणवत्ता का आटा प्रदान करने में सक्षम है.
  • इसे संचालित करना बहुत आसान है.
  • इसमें एक चाइल्ड लॉक फीचर है जो घर पर आपके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

नटराज नेक्सा आटा चक्की की कमियां
(Natraj Nexa Flour Mill – Drawbacks)

  • केवल एक ही कलर में उपलब्ध है. 
  • प्रिंट आकर्षित नहीं करता, बेहद सामान्य है.
  • हॉपर का साइज बड़ा हो सकता था. पिसाई रेट सामान्य है.
  • अन्य कंपनियों की आटा चक्कियों के मुकाबले कीमत थोड़ी ज्यादा है.

नटराज नेक्सा आटा चक्की प्राइस लिस्ट

Natraj Nexa Flour Mill Price List 23,000/- 

नटराज नेक्सा Vs अन्य आटा चक्कियां
(Natraj Nexa Vs Top 4 flour mill Price List)

Company Natraj Navdeep Milcent STC swaroop Sonar
Model Nexa 3D Dolphin Neo Talky Phoenix Plus GR 2-in-1
Net Size 346x860x485 500×345×680 530×340×770
Net weight 44.5 kg 49 kg 49 kg 50 kg
Motor 1HP 1HP 1HP 1HP 1HP
Power Supply 220V 230V 230V 230V 230V
Output 8-12kg/h 6-10kg/h 6-10kg/h 7-10kg/h 8-10kg/h
Warranty  2 Yr 1 Yr 1 Yr 10+Lifetime 1 Yr
           

एक्सपर्ट रिव्यू
(Natraj Nexa Aata Chakki-Expert Review)

जैसा कि हमने पाया, नटराज नेक्सा काफी अच्छी आटा चक्की है लेकिन लुक थोड़ा सा सामान्य दिया गया है. ​प्रिंट इतना आकर्षित नहीं करता और कलर भी सिंगल उपलब्ध है. ऐसे में चुनाव करने में विकल्प नहीं मिल पाएगा. प्राइस लिस्ट कंपेयर में हमने देखा कि नटराज नेक्सा आटा चक्की की कीमत अन्य कंपनियों की आटा चक्की मॉडल से कहीं अधिक है जबकि मोटर, कैपेसिटी और फीचर्स करीब करीब एक जैसे हैं. अपनी सबसे​ निकट प्रतियोगी से भी नटराज नेक्सा आटा चक्की की प्राइस रेट 20 से 22 फीसदी अधिक है. देखा जाए तो नटराज की अन्य आटा चक्की मॉडल के मुकाबले भी नेक्सा आटा चक्की की कीमत ज्यादा है. इस बारे में कंपनी को विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें – नटराज आटा चक्की रेट लिस्ट [2023]

नटराज नेक्सा आटा चक्की में फीचर्स और टेक्निकल फंक्शन करीब करीब वैसे ही हैं जो अन्य आटा चक्कियों में हैं. ऐसे में कंपनी अगर कुछ अलग प्रिंट या नए फीचर्स जोड़कर इसे उतारती तो ये बेहतर हो सकता है. इन दिनों 3D ग्राफिक्स प्रिंट का जमाना है, इसे ट्राय किया जा सकता था. हॉपर की केपेसिटी थोड़ी बढ़ाई जा सकती है. कीमत की ओर ध्यान देना खासा जरूरी है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo