दिखने में स्मार्ट और एडवांस वाटर प्यूरीफायर है एओ स्मिथ पी4 लेकिन हैं कुछ खामियां – Review

एओ स्मिथ पी4

आज जहां चारों ओर प्रदूषण ही प्रदूषण फैल रहा है. ऐसे में पानी का प्रदूषित होना कोई बड़ी बात नहीं है. जो पहाड़ी इलाकों में रहते हैं, वहां का पानी कम दूषित है लेकिन जो शहरों में रहते हैं और जिनके यहां नल का पानी आता है, वो पानी पूरी तरह से शुद्धता से रहित है. मतलब है कि ये पानी दिखने में साफ हो सकता है लेकिन इसमें सैकड़ों घुलनशील अपशिष्ट पदार्थ, बैक्टीरिया, वायरस होते हैं जिन्हें आंखों से देख पाना संभव नहीं है. यही वजह है कि शहरी और गांवों में भी हर घर में वाटर प्यूरीफायर देखने को मिल जाएगा.

वैसे तो खैर बाजार में कई ब्रांड और मॉडल के वाटर प्यूरीफायर मौजूद हैं जिनकी कीमत 8 हजार से लेकर लाखों में है. लेकिन कुछ ऐसे स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर भी हैं जो शुद्ध से भी शुद्ध पानी यानी एल्कलाइन वाटर (Alkaline Water) उपलब्ध कराते हैं. एल्कलाइन वाटर फिल्टर वाटर से भी शुद्ध होता है जो एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है और बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. इस तरह के वाटर प्यूरीफायर SCMT (Silver Charge Membrane Technology) तकनीक पर काम करते हैं.

इसके बारे में भी लेख में आगे बताया जाएगा. ऐसा ही एक स्मार्ट और एडवांस वाटर प्यूरीफायर है एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट (AO Smith Pro-Planet P4), जो न केवल मॉर्डन डिजाइन वाला एक स्टाइलिश लुकिंग प्यूरीफायर है, साथ ही साथ पानी के प्राकृतिक स्वाद के साथ एल्कलाइन वाटर की जरूरत को बरकरार रखता है और फिल्टर के दौरान व्यर्थ पानी की सेविंग भी करता है. 

AO Smith ProPlanet P4 5 Litre Wall Mountable, Table Top RO+SCMT + In-Tank UV LED Black 5 Litre Water Purifier

Rs. 24,400
Rs. 22,990
 in stock
11 new from Rs. 18,990
Amazon.in
as of सितम्बर 3, 2024 8:09 पूर्वाह्न

Features

  • Baby Safe* water with 8 stage purification and double protection of 100% RO+SCMT
  • Retains Natural taste with essential minerals with Alkaline Mintech
  • Give back to your Planet, save 9000L** of water annually through ProPlanet’s ARTMAX
  • 5 L Capacity & All Time Fresh water with In tank UV purification; Elevate your kitchen décor with sleek, compact and contemporary design
  • Purification Method: Ultravioletreverse Osmosis; Warranty Description: Warranty 1 Year Manufacturer Warranty; Included Components: Water Purifier, Manual, Mounting Screws, Tubes & Connectors
Company Eureka Forbes Blue Star AO Smith  HUL  Havells 
Modal Aquasure Smart Imperia Pro-Planet P4 Pureit Ultima Digital Plus
Water Storage  6 Ltr 9.2 Ltr 5 Ltr 10 Ltr 8 Ltr
Flow rate 15 Ltr/Hr 15 Ltr/Hr 15 Ltr/Hr 28 Ltr/Hr 15 Ltr/Hr
Filter 7 stage 8-Stg 8-Stg 7-Stg 3-Stg
Technology  RO+UV+ MTDS RO+UV+UF+MINERAL RO+SCMT+ UV LED UV+RO
Warranty 1 Yr 1 Yr 1 Yr 1 Yr 1 Yr
Price ₹₹ ₹₹ ₹₹₹ ₹₹ ₹₹₹
ये मशीन सालाना 9 हजार लीटर पानी को सेव करती है. इस रिव्यू में एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट पी4 के बारे में बात करने के साथ ही इस स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर की खासियत, फीचर्स और अन्य मॉडल से कंपेयर तो करेंगे ही, इसकी कमियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा होगी. एओ स्मिथ P4 वाटर प्यूरीफायर पर बात करने से पहले एल्कलाइन वाटर को भी समझना होगा क्योंकि यह वाटर प्यूरीफायर इसी तकनीक पर काम करता है. आइए सबसे पहले जानते हैं इन दोनों के बारे में…

क्या है एल्कलाइन वाटर फिल्टर
(What is Alkaline water)

दरअसल एल्कलाइन (Alkaline) पानी का एक प्रकार है. ये शुद्ध और फिल्टर पानी का भी शुद्ध रूप है जो न केवल वजन घटाने में सहायक है, बल्कि कैंसर प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. यह पानी शरीर में मौजूद घातक ​एसिड को भी बेअसर करता है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस तरह के पानी का इस्तेमाल करते हैं. बोतल बंद पानी या मिनरल वाटर इस तरह की कैटेगरी में आता है. इस तरह के पानी में खनिज तत्वों का भंडार होता है जो शुद्ध पानी से भी शुद्ध होता है और शरीर के लिए फायदेमंद होता है. यह पानी शरीर में ऑक्सीजन की डिलीवरी को बढ़ाता है, 

आम तौर पर पीने के पानी का मानक स्तर 7 पीएच होता है लेकिन एल्कलाइन और केन्गन पानी में नियमित पेयजल की तुलना में अधिक पीएच स्तर होता है. इनका मानक स्तर 8 से 14 पीएच होता है जो आपके शरीर में एसिड को कंट्रोल करता है. यह पानी नल व अन्य शुद्ध पानी से भी बेहतर है और इसमें मौजूद हाइड्रोजन (H2) एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है. इसे क्षारीय जल भी कहते हैं जिसे पीने से शरीर को काफी फायदे हैं. हालांकि अभी भी ये एक रिसर्च का विषय है.

जैसे कि पानी में नींबू निचोड़ कर पानी को हेल्दी बनाया जाता है, यह पानी को क्षारीय या  एल्कलाइन वाटर बनाने का कृत्रिम तरीका है. उसी प्रकार क्षारीय पानी शरीर के लिए आवश्यक तत्वों को लौटाने में मदद करता है और बीमारियों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.

SCMT क्या है
(What is SCMT)

SCMT या सिल्वर चार्जेड मेम्ब्रेन टेक्नोलॉजी (Silver Charged Membrane Technology) एक स्मार्ट और एडवांस तकनीक है जिससे जरिए पानी को शुद्ध से भी शुद्ध बनाया जाता है. वैज्ञानिक भाषा में कहें तो किसी भी संभावित सेकेंडरी माइक्रोबियल संदूषण पोस्ट RO शुद्धि को रोकने के लिए शुद्धि में एक अतिरिक्त चरण है. डबल शुद्धिकरण शुद्ध और स्वस्थ पानी सुनिश्चित करता है. एओ स्मिथ के अधिकांश वाटर प्यूरीफायर इसी एडवांस तकनीक पर काम करते हैं. एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट पी4 भी इसकी स्मार्ट तकनीक का एक उदाहरण है. 

एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट पी4
(AO Smith Pro-Planet P4)

एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट पी4 कंपनी का सबसे नया वाटर प्यूरीफायर है. बताने की जरूरत नहीं है कि ये नया वाटर फिल्टर कंपनी के पिछले वाटर प्यूरीफायर से कहीं एडवांस और स्मार्ट है. प्रो प्लेनेट पी4 वाटर प्यूरीफायर 8-स्टेज प्यूरीफिकेशन और 100 प्रतिशत RO + SCMT की दोहरी सुरक्षा (डबल प्यूरीफिकेशन स्टेप) साथ आता है. ये पानी के प्राकृतिक स्वाद के साथ एल्कलाइन वाटर की जरूरत को बरकरार रखता है. यहां एडवांस रिकवरी टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो पानी सेविंग में मदद करती है.

कंपनी का प्रो प्लेनेट पी4 (AO Smith Pro-Planet P4) वाटर प्यूरीफायर मॉडर्न डिजाइन वाला एक स्टाइलिश लुकिंग प्यूरीफायर है. इसका स्मार्ट इंटेली-डिस्प्ले पैनल देखने में ही इतना खूबसूरत है कि हर किसी का मन बार बार देखने को करेगा, ऐसा हमारा मानना है. कलर भी मिड नाइट ब्लैक-ग्रे है जो अच्छा दिखता है. कंपनी का मानना है कि ये मशीन अन्य वाटर प्यूरी​ट के मुकाबले 9 हजार लीटर पानी को सेव करती है. इसकी RO + SCMT + UV LED टेक्नोलॉजी पानी के पौष्टिक और जरूरी तत्वों को बरकरार रखती है. RO पानी में घुलित अशुद्धियों, सूक्ष्मजीवों, भारी धातुओं और हानिकारक पदार्थों को हटाता है जबकि UV LED बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करता है.

एओ स्मिथ पी4- फीचर्स
(Key-Features of P4)

एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट पी4 का डिजाइन स्टाइलिश है जो किचन में किसी का भी ध्यान खींचने या आकर्षित करने के लिए काफी है. ऑल टाइम फ्रेश फीचर के माध्यम से 24×7 प्यूरीफाइड मीठे पानी के साथ बेबी सेफ पानी मिलता है. अन्य विशेषताएं कुछ इस तरीके से हैं.

  • स्मार्ट इंटेली-डिस्प्ले पैनल
  • एल्कलाइन सहित पानी के प्राकृतिक स्वाद को बरकरार रखने में सक्षम.
  • 8 स्टेज वाटर प्यूरीफायर, RO + SCMT की दोहरी सुरक्षा के साथ बेबी सेफ वाटर (Baby Safe water) यानि 100 फीसदी शुद्ध पानी
  • यूपी प्यूरीफिकेशन के साथ टैंक में अधिकतम समय तक शुद्ध एवं ताजा पानी 
  • ART ™ MAX तकनीक पानी सेव करने में सक्षम, कंपनी के अनुसार सालाना 9 हजार लीटर पानी बचाने का दावा.
  • 2000 से अधिक के TDS को भी कंट्रोल करने में सक्षम.

टेक्निकल फीचर्स
(Technical Features of P4)

बॉडी (Body Material) Food safe, non-toxic, engineering grade plastics
डायमेंशन (Body Size in mm) 460 x 267 x 380 (H x D x W)
वजन (Weight) 16 kgs
वाटर टैंक (Storage capacity) 5 Litres (approx.)
Flow rate Up to 15 litres per hour
TDS reduction ≥95% (approx)
प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी (Purification technology) RO + SCMT + UV LED
फिल्टर टेक्नोलॉजी (Purifying Technology) 8 StagePre-filter + SCB filter® + ART™ MAX Double Protection Dual FilterAlkaline Min-Tech
Input Voltage 150 – 300 VAC, 50 Hz
Power rating (Max) 60 Watts
Recovery > 60%

एओ स्मिथ P4 की विशेषताएं (Pros)

  • बेहद खूबसूरत कॉम्पैक्ट डिजाइन, स्मार्ट इंटेली-डिस्प्ले पैनल स्टाइलिश है. कलर भी फाइन है.
  • एल्कलाइन सहित शरीर के लिए आवश्यक खनिजों के साथ पानी के प्राकृतिक स्वाद को बरकरार रखने में सक्षम. 
  • स्मार्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी, किफायती दाम में उपलब्ध.
  • 2000 से अधिक के TDS को भी कंट्रोल करने में सक्षम.
  • कंपनी की ओर से पैन इंडिया में एक साल की वारंटी.
  • 8 से 10 दिनों में डिलीवरी की गारंटी.

एओ स्मिथ P4 की खामियां (Cons)

  • वाटर टैंक केपेसिटी काफी कम है. कम सदस्यों वाले घरों के लिए ठीक है.
  • किफायती दाम है लेकिन बजट रेंज से बाहर. 
  • इसी तकनीक पर काम कर रहे प्रतियोगी ​प्यूरीफायर से कीमत ज्यादा है.
  • फिल्टर चेंज अलर्ट/रिमाइंडर, टैंक फुल इंडिकेटर और ​चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स का अभाव है.
  • मेंटेनेंस ज्यादा है, 8 स्टेज ​प्यूरीफिकेशन से फिल्टर बार बार बदलने का खर्च अधिक है.
  • एल्कलाइन वाटर के बारे में सामान्य तबके को जानकारी नहीं है. इसके बारे में हाई टेक लोगों को ही पता है. ये सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है.
  • एल्कलाइन वाटर शरीर के लिए फायदेमंद है या नहीं, इस पर शोध चल रहा है. ऐसे में लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
  • एल्कलाइन वाटर का टेस्ट अलग होता है. ये मिनरल वाटर की तरह होता है जो सामान्य तौर पर लोगों को पसंद नहीं आता. इस तरह के पानी से कुछ लोगों को जी मिचलाना, उल्टी जैसी शिकायतें देखी गईं है.
  • पैन इंडिया में डिलीवरी लेकिन सर्विस केवल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध.
  • प्रीमियम ब्रांड है इसलिए मिड क्लास कैटेगरी में पॉपुलर नहीं है.

एओ स्मिथ के अन्य वाटर प्यूरीफायर
(water purifier of AO Smith)

Sr. No. SERIES MODAL PRICE
1. I Series I1+ MINERAL TECH ₹12,834
2. X Series X2 – X8 ₹20,853
3. Z Series Z1 – Z9 ₹27,218
4. INVI Series INVI U1 ₹11,500
5. ADR75-V-ET-1 ₹77,900

एक्सपर्ट रिव्यू 
(conclusion)

एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट P4 (AO Smith Pro Planet P4) एक स्मार्ट और एडवांस तकनीक वाला वाटर प्यूरीफायर है. कीमत सामान्य है, जो लोग हाईटेक लाइफ जीते हैं और स्वास्थ्य का खासतौर पर ध्यान रखते हैं, उन्हें इस मशीन को खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हालांकि बजट रेंज वालों के लिए शायद फिट नहीं होगी. जैसा कि पहले भी कहा गया है, एल्कलाइन वाटर की जानकारी अधिकतर को नहीं है और ये शोध का विषय भी है, ऐसे में इस पर निर्णय लेने वालों की तादाद सीमित है. करीब करीब इसी तकनीक पर ब्लू स्टार इम्पेरिया वाटर प्यूरीफायर भी काम कर रहा है लेकिन P4 की कीमत उससे अधिक है.

Read more: 2023 के 13 बेस्ट वाटर प्यूरीफायर – प्राइस लिस्ट व खरीद गाइड

डिजाइन और तकनीक में कहीं कोई कमी नहीं है बल्कि दोनों ही स्मार्ट और एडवांस हैं लेकिन फीचर्स की कमी को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. कंपनी को इस ओर काम करने की जरूरत है. ब्रांड नेम को छोटे शहरों में भी अप्लाय किया जा सकता है ताकि वहां पर सर्विस की पहुंच बन सके. अगर एल्कलाइन और केन्गन वाटर के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी तो निश्चित तौर पर एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट पी4 एक किफायती और उपयोगी उत्पाद बन सकेगा, ऐसी उम्मीद की जा सकती है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo