2023 की बेस्ट नटराज आटा चक्की रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स (2023)

नटराज आटा चक्की

क्या आप अपने घर पर उपयोग के लिए घरेलू आटा चक्की (Mini Aata Chakki) तलाश रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपकी तलाश नटराज की आटा चक्की पर आकर खत्म हो सकती है. नटराज आटा चक्की यानी करीब 20 सालों का लोगों में अटूट विश्वास. नटराज देश में सबसे पुरानी घरेलू आटा चक्की (Ghar Ghanti Atta Chakki) निर्माता कंपनी है और लगातार नए नए प्रोडक्ट बनाकर ग्राहकों को दे रही है. हमने नटराज आटा चक्की (Natraj Aata Chakki) के नीचे दिए गए सभी मॉडल को इस्तेमाल करके देखा है. एक्सपर्ट व्यू में हम उनकी कमियों और विशेषताओं का पूरा अध्ययन करेंगे. सबसे पहले जानते हैं नटराज आटा चक्की की रेट लिस्ट [प्राइस लिस्ट]

Table of Contents show

नटराज आटा चक्की रेट लिस्ट [2023]

नटराज आटा चक्कियां या मिनी आटा चक्की (Natraj Mini Aata Chakki) ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों पर उपलब्ध है. कंपनी के खुद के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी इस ब्रांड की आटा चक्की की खरीद की जा सकती है. हमने सुविधाओं, लागत और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए भारत में नटराज आटा चक्की रेट लिस्ट (Natraj Aata Chakki Rate List) की एक सूची बनाकर आपके काम को आसान बनाने के कोशिश की है.

अगर आप अभी तक हमारे साथ बने हुए हैं और आगे भी बने रहना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर आप अपने लिए एक बढ़िया घरेलू आटा चक्की की खरीद करना चाह रहे हैं. हम इस काम में आपकी पूरी सहायता करेंगे, ये हमारा विश्वास है. नटराज के बाजार में एक दर्जन से अधिक आटा चक्की मॉडल उपलब्ध हैं जो कई कलर विकल्पों के साथ है. लेख में हम केवल उन मॉडल के बारे में बात करेंगे जो आसानी से सभी जगह पर उपलब्ध हैं. 

आगे बढ़ने से पहले नटराज आटा चक्की के बारे में थोड़ी जानकारी ले लेंगे तो अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं उनके बारे में…

नटराज आटा चक्की
(Natraj Aata Chakki)

फ्लोरा अप्लायंस प्रा. लि. (Flora Appliances Pvt. Ltd) बीते दो दशकों से देश में किचन अप्लायंसेज (best kitchen appliances) उपलब्ध करा रही है.  इसी कड़ी में नटराज आटा मेकर (Natraj Aata maker) ब्रांड घरेलू आटा चक्की बाजार में बड़ी प्रोडक्ट रेंज रखता है जो शोरूम या फिर सीधे ऑनलाइन खरीदी जा सकती है. नटराज पिछले कई सालों से घरेलू आटा चक्की का निर्माण कर रहा है और ग्राहकों को विश्वास से भरे प्रोडक्ट उपलब्ध करा रहा है. बदलते समय के साथ नटराज ब्रांड ने घरों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है ताकि घर में ही पूरी स्वच्छता के साथ गुणवत्ता लिए हुए पौष्टिक एवं कुरकुरा आटा या मसालें मिल सकें. घर में पिसा आटा या मसालें पैक्ड की तुलना में बेहतर, टिकाऊ और स्वादिष्ट भी होते है. अगर आपके घर में घरेलू आटा चक्की है तो बाहर पिसाई कराने वाले झंझट से भी छुटकारा मिलेगा, साथ ही साथ समय की भी बचत होगी.

नटराज आटा चक्की आपके बजट के भीतर पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की है जिनमें कई फंक्शन के साथ इनबिल्ड वैक्यूम क्लीनर भी दिया गया है. यानी सफाई भी अपने आप हो जाती है और इसमें ज्यादा समय बर्बाद नहीं होगा. नटराज आटा चक्की का हर प्रोडक्ट गेहूं, बेसन, चावल, बाजरा, मक्का, ज्वार, दलिया, मेहंदी, मूंग, काली मिर्च, कॉफी, रवा, उडद, धनिया, हल्दी, नमक, आंवला आदि पीस सकती है.

बाजार में नटराज की वीवा, फ्लोरेंस, ताल, रपिड, नेक्सा, हेक्टर और एलिगेंट सहित दर्जनभर घरेलू आटा चक्कियां मौजूद हैं. ये भी ऑटोमेटिक आटा चक्कियां हैं. इनके अलावा नटराज शक्ति आटा चक्की भी आती है जो दिखने में कमर्शियल आटा चक्की का छोटा रूप लगती है. फुल स्टील बॉडी के साथ आने वाली ये आटा चक्की ओपन यानी बिना कैबिनेट के आती है. फंक्शन यहां सभी दिए गए हैं जो ऑटोमेटिक आटा चक्की में दिए जाते हैं लेकिन ये सेफ्टी के लिहाज से सुरक्षित नहीं है. अगर घर में बच्चे हैं तो किसी भी तरह से ये मशीन आपके लिए ठीक नहीं है. कैबिनेट वाली आटा चक्की का ही चयन करें.

नटराज आटा चक्की के लाभ
(What we Love about Natraj Aata Chakki)

  • बजट के भीतर पूरी तरह से स्वचालित घरेलू आटा चक्की
  • लुक बढ़िया, टिकाऊ क्वालिटी, अच्छी परफॉर्मेंस वाली मोटर, पावर सेविंग मशीन
  • दो साल की वारंटी. कैबिनेट पर लाइफटाइम/35 साल तक की वारंटी
  • मजबूत एमडीएफ बोर्ड और फूड ग्रेड एबीएस प्लास्टिक से तैयार स्टाइलिश मॉड्यूलर कैबिनेट.
  • कोई मिलावट नहीं, कोई प्रिजर्वेटिव नहीं, केवल हाई क्वालिटी वाले आटे का विश्वास.
  • बहुत कम लागत पर 100% ताजा आटा. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर इत्यादि जैसे सभी पोषक तत्व बरकरार.
  • फाइबर के साथ आटा पचाने में आसान है और इसलिए कम फैट जनरेशन होती है, परिणामस्वरूप फिट बॉडी रहती है.
  • चक्की के बाहर पीसने का कोई झंझट नहीं.
  • विभिन्न प्रकार की अलग अलग अनाज की रोटियां, दाल और मसाला आदि बनाने के लिए आसान, संचालित करने में आसान, बनाए रखने में आसान, साफ करने में आसान.​
  • वन बटन स्टार्ट-स्टॉप, चाइल्ड लॉक और ऑटो स्टार्ट सेफ्टी के नजरिए से बेहतर
  • विभिन्न शॉपिंग वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद की सुविधा.
  • नटराज का खुद का ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां भी इन सभी आटा चक्कियों की खरीद की जा सकती है. यहां EMI, एक्सचेंज और रिटर्न पॉलिसी के विकल्प भी दिए गए हैं.

नटराज आटा चक्की की खामियां
(What we dislike about Natraj Aata Chakki)

  • लुक बढ़िया लेकिन डिजाइन पुरानी, 3D प्रिंट का इस्तेमाल किया जाए तो बेहतर रहेगा.
  • वुडन फिनिश के साथ अन्य प्रयोग भी किए जा सकते हैं.
  • एक दो बदलावों को भुला दें तो सभी मॉडल रेंज एक जैसे हैं. अंतर सिर्फ लुक मे है. मोटर, पावर, आरपीएम, फंक्शन सहित सभी कुछ एक जैसा है.
  • प्रोडक्ट की बड़ी रेंज है लेकिन ऑनलाइन प्रोडक्ट गिनती के हैं.
  • हॉपर और पिसाई कैपेसिटी कम है जिसमें सुधार किया जाना चाहिए.
  • प्रतियोगी की तुलना में कीमत काफी ज्यादा है.

नटराज: मोस्ट सेलिंग आटा चक्की

नटराज टॉल घरेलू आटा चक्की – Check Discount Price

फुली ऑटोमेटिक नटराज टॉल आटा चक्की एक सस्ती इकाई होने के साथ साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन से लैस है जिसे आपके रसोई घर में ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी. मॉड्यूलर कैबिनेट अत्यधिक पोर्टेबल है. फ्रंट में मैट फिनिश वुडन डोर और सिल्वर कलर में हल्की डिजाइन दी गई है. फ्लोर मिल में इनबिल्ट पावरफुल वैक्यूम फंक्शन दिया गया है जो पिसाई के बाद स्वत: ही सफाई के लिए एक्टिव हो जाता है. 

Natraj Tall aata chakki

यदि आप एक हाइजीन आहार में विश्वास करते हैं और यदि मिल आपकी जगह से बहुत दूर है तो नटराज टॉल स्वचालित घरेलू आटा चक्की आपके लिए ही बनी है. इसमें एक विशेष फिल्टर है जो गेहूं को बारीक पीसता है और इसे ओवरलोडिंग से भी बचाता है. इसमें 1HP की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो केवल 0.75 यूनिट प्रति घंटा बिजली की खपत करती है. 

हॉपर का आकार 5 किलो और पिसाई की क्षमता 7 से 10 किग्रा प्रति घंटा है. इसमें एक ऑटो सेंसर लगा है जो बिना किसी रुकावट के स्वचालित रूप से काम करता है. कई तरह के कलर विकल्प आपको इस मॉडल में मिल जाएंगे. 

यहां ये बताना भी जरूरी है कि कंपनी हॉपर का साइज 5 किलोग्राम का जरूर बता रही है लेकिन ये सच में 4.5 किलो से ज्यादा नहीं है. गेहूं, चना, मक्का, कॉफी आदि सख्त अनाज की पिसाई भी 6.5 किलो प्रति घंटे से ज्यादा नहीं है. इस ओर कंपनी को थोड़ा विचार करना चाहिए.

Pros Cons
सिंपल लुक, ड्यूल कलर कॉम्पैक्ट डिजाइन
बारीक पिसाई के लिए विशेष फिल्टर
इनबिल्ट पावरफुल वैक्यूम फंक्शन
ऑटो सेंसर, कलर विकल्प भी उपलब्ध
पावर सेविंग मशीन, 0.75 यूनिट/घंटा की खपत
हॉपर के साइज में सुधार किया जा सकता है.
गेहूं की पिसाई केवल 6.5 किलो प्रति घंटा कम है.


नटराज टॉल आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

Natraj Tall Aata Chakki की कीमत ₹25,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. नटराज टॉल आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

नटराज फ्लोरेंस (Natraj Florence) – Check Discount Price

नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की सिंगल सफेद कलर और फ्लावर डिजाइन के साथ आती  है. कलर और डिजाइन दोनों अच्छे हैं।  एबीएस प्लास्टिक बॉडी से इसे कवर किया गया है. ऑटो क्लीन, पावर क्लीन, वैक्यूम क्लीनर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ओवरलोड जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. इसमें वैक्यूम और बिना वैक्यूम दोनों मॉडल उपलब्ध है. यह मशीन भी सिंगल कलर में ही उपलब्ध है। 

Natraj Florence Aata Chakki

जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर 2880 rpm की पावर जनरेट करती है. कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है. हॉपर का साइज 4.5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है.  

Pros Cons
सिंपल डिजाइन, फाइन लुक
8 प्रकार से अनाज या मसाले पीसने की सुविधा
हाई परफॉर्मेंस के लिए 2880 rpm वाली मोटर
इनबिल्ड वैक्यूम सफाई में आसान
ओवरलोड प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक, ऑटो सेंसर जैसे फंक्शन
केवल सिंगल व्हाइट कलर में उपलब्ध



नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

Natraj Florence Aata Chakki की कीमत ₹26,000 से ₹29,000 के बीच रहती है. नटराज फ्लोरेंस आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

नटराज प्राइमा (Natraj Prima)

सिल्वर ग्लोसी फिनिश के साथ आने वाली नटराज प्राइमा आटा चक्की ब्रांड रेंज में अगला प्रोडक्ट है. फंक्शन अधिकतर एक जैसे हैं. इनबिल्ड वैक्यूम क्लीनर यहां दिया गया है जो पिसाई के तुरंत बाद एक्टिव हो जाता है और चक्की की सफाई करता है. तरह तरह की पिसाई के लिए 7 तरह की जालियां ​दी गई है. चलाने, सफाई करने और मेंटेन करने में आसान है. कंपनी मॉडल के सभी पार्टस पर एक साल की वारंटी दे रही है. सिंगल कलर में उपलब्ध है. सिंगल कलर यहां भी दिक्कत कर रहा है. ये मशीन ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है.

Pros Cons
सिंपल डिजाइन, फाइन लुक
7 प्रकार से अनाज या मसाले पीसने की सुविधा
हाई परफॉर्मेंस के लिए 2800 rpm वाली मोटर
इनबिल्ड वैक्यूम सफाई में आसान
ओवरलोड प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक जैसे फंक्शन
केवल सिंगल व्हाइट कलर में उपलब्ध
ऑनलाइन उपलब्ध नहीं


नटराज रैपिड/डिजाइनर
(Natraj Rapid/Rapid Designer)

नटराज के रपीड (Natraj Rapid) और रपीड डिजाइनर (Natraj Rapid Designer) दो अलग अलग मॉडल आते हैं. दोनों के फंक्शन एक जैसे हैं. विभिन्न प्रकार के अनाज और मसालों की पिसाई के लिए 7 तरह ही स्टैनलेस जालियां यहां मिलेंगी जो मोटे या महीन आटा जो भी आपको पसंद या जरूरत हो, को आसान बनाएगी. दोनों मशीनें पूरी तरह स्वचालित हैं और ऑटो क्लीन फंक्शन के साथ हैं. कंपनी रबर व प्लास्टिक सहित सभी पार्ट्स पर सालभर की वारंटी दे रही है.

मशीन का कुल वजन 43 किलोग्राम है और पिसाई की क्षमता 7 से 10 किलो है. इसमें 1hp की​ सिंगल फेस मोटर लगी है जिसकी परफॉर्मेंस ठीक है. आटा चक्की का लुक भी ठीक है. दोनों घरेलू आटा चक्की एक जैसी है लेकिन डिजाइन और कलर अलग करके दोनों को अलग नाम दे दिया गया है.

Pros Cons
सिंपल डिजाइन, फाइन लुक
7 प्रकार से अनाज या मसाले पीसने की सुविधा
हाई परफॉर्मेंस के लिए 2800 rpm वाली मोटर
ओवरलोड प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक जैसे फंक्शन
रबर व प्लास्टिक सहित सभी पार्ट्स पर सालभर की वारंटी
ऑनलाइन उपलब्ध नहीं



नटराज बेलेंजा आटा चक्की- Check Discount Price

(Natraj Belleza Aata Chakki)

फुली मैट फिनिश लुक में नटराज की बेलेंजा आटा चक्की हमारी लिस्ट में अगला मॉडल है. इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये मशीन अपना काम करते वक़्त अवाज नहीं करती. इसकी ग्राइंडिंग कैपेसिटी से 1 घंटे में 7-10 किलो आटा तैयार किया जा सकता है. इसमें रहा वैक्यूम क्लीनर पिसाई के बाद तुरंत एक्टिव हो जाता है और मशीन की पूरी सफाई करता है. इसका कलर और डिज़ाइन मशीन को बाहरी धूल से खराब या गंदा होने से बचाता है. व्हील्स की मदद से घर में कहीं पर भी घुमाया जा सकता है. 

Natraj Belleza Aata Chakki

ऑटो ग्लो पैनल, चाइल्ड लॉक और ओवरलोड प्रोटेक्शन यहां दिया गया है. डिजिटल माइक्रोबेस कंट्रोलर एडवांस फंक्शन है. अन्य मॉडल की तरह ही यहां भी जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 240 वोल्ट पर 2800rpm की पावर जनरेट करती है. 4.5 किलो की हॉपर कैपेसिटी वाली ये मशीन प्रति घंटे 6.5 से 8.5 किलो तक गेहूं की पिसाई करने में सक्षम है.

यह मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है. जिस तरह नटराज टॉल में सख्त अनाज की पिसाई में ज्यादा समय लगता है, उसी तरह बेलेंजा आटा चक्की में भी यही दिक्कत देखी गई है.

Pros Cons
फुली मैट फिनिश लुक, गंदगी बेअसर
डिजिटल माइक्रोबेस कंट्रोलर एडवांस फंक्शन
ऑटो ग्लो पैनल
60 फीसदी अधिक बिजली बचाने में सक्षम
कास्टर व्हील्स घर के किसी कोने में सेट करने में सहायक
सख्त अनाज की पिसाई का समय काफी ज्यादा है.



नटराज बेलेंजा आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

Natraj Belleza Aata Chakki की कीमत ₹26,000 से ₹29,000 के बीच रहती है. नटराज बेलेंजा आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

नटराज जंबो टाइम आटा चक्की – Check Discount Price
(Natraj Jumbo Time Aata Chakki)

अपने नाम के मुताबिक नटराज जंबो टाइम मैट वुडन फिनिश स्टाइल में है जिस पर एक छोटी घड़ी लगाई गई है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की मांग और जरूरत के हिसाब से इस आटा चक्की को डिजाइन किया गया है जो इनबिल्ड वैक्युम क्लीनर से लैस है. कहना गलत न होगा कि लुक सुंदर और प्रिमियम है. 

शक्तिशाली एलईडी लाइट माइक्रो प्रोसेसर और जर्मन तकनीक वाली 1HP सिंगल फेज मोटर यहां लगी हे जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने के साथ साथ कम वोल्टेज पर भी काम करने में सक्षम है. सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक यहां दिया गया है. वुडन फिनिश कैबिनेट के चलते लंबे समय तक सुपीरियर प्रदर्शन की गारंटी है.

पिसाई के लिए 8 तरह की जालियां यहां दी गई है जिससे अनाज के साथ साथ मसाले और कॉफी पीसी जा सकती है. हॉपर का साइज 5 किलो का है और पिसाई की दक्षता 8 से 12 किलो प्रति घंटा है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है. पता नहीं क्यों लेकिन नटराज आटामेकर के साथ ये समस्या देखी गई है कि बेस्ट प्रोडक्ट ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. ऐसा ही कुछ जंबो टाइम के साथ भी है.

Pros Cons
फुल वुडन फिनिश,​ प्रिमियम लुक
कैबिनेट पर घड़ी वास्तु के हिसाब से ठीक
लंबे समय तक सुपीरियर प्रदर्शन की गारंटी
प्रोडक्ट पर कंपनी की ओर से दो साल की वारंटी
60 फीसदी अधिक बिजली बचाने में सक्षम
ऑनलाइन उपलब्ध नहीं



Check Discount Price

 

 

नटराज वीवा डोमेस्टिक आटा चक्की – Check Discount Price
(Natraj Viva Domestic Flour mill)

काफी लोग इसे नटराज छोटी आटा चक्की (small flour mill) भी कहते है. नटराज प्रोडक्ट रेंज में सबसे अधिक बिकने वाली आटा चक्कियों में वीवा सीरीज़ की डोमेस्टिक आटा चक्की शामिल है. नटराज आटा चक्की रेट लिस्ट में सबसे सस्ती आटा चक्की है और ग्राहकों द्वारा विशेष रूप से पसंद की जाती है.

Natraj Viva Domestic Flour Mill Aata chakki

यह मशीन दो कलर मॉड्यूलर कैबिनेट के साथ आती है जो रेड-व्हाइट, कॉफी-व्हाइट और ब्लैक-व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है. यहां मैट फिनिश डिज़ाइन के साथ जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है. 1HP सिंगल फेज मोटर पावर में 2800 rpm स्पीड मिलती है, जो बिजली की कम से कम खपत करती है. कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है.

पिसाई के लिए 8 तरह की जालियां यहां मिलेंगी जो 8 प्रकार का मोटे या महीन आटा या मसालें ​पीसने के काम आती है. चाइल्ड लॉक, ऑटो सेंसर सिस्टम, ओवरलोड प्रोटेक्शन जैसे फंक्शन आपको यहां देखने को मिलेंगे. स्मॉल आटा चक्की के लुक में कोई दिक्कत नहीं लेकिन फिनिशिंग देखते ही समझ आती है. दूर से देखने पर लगता है कि जैसे ये डेमो के लिए रखी गई हो. बोर्ड पर लगे स्क्रू भी साफ साफ देखे जा सकते हैं. कंपनी को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Pros Cons
नटराज ब्रांड की बेस्ट सेलिंग आटा चक्की
जर्मन टेक्नोलॉजी वाली 1HP सिंगल फेज मोटर
इनबिल्ड वैक्यूम सफाई में आसान, किफायती दाम
चाइल्ड लॉक, ऑटो सेंसर सिस्टम, ओवरलोड प्रोटेक्शन जैसे फंक्शन
लुक बेहतर हो सकता था, फिनिशिंग में कमी है.


नटराज वीवा आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

Natraj Viva Aata Chakki की कीमत ₹21,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. नटराज वीवा आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

नटराज एलिगेंट (Natraj Elegant)

नटराज का एक और प्रोडक्ट हमारी लिस्ट में है जिसका नाम है नटराज एलिगेंट (Natraj Elegant). यह मशीन ऑटो क्लीन/पॉवर क्लीन फंक्शन के साथ आती है जो इनबिल्ड वैक्युम क्लीनर से लैस है. जर्मन 1HP सिंगल फेज की मोटर यहां दी गई है जो न सिर्फ कम वोल्टेज पर भी काम करती है, पावर सेविंग भी करती है. मशीन का वजन 44.5 किलो है. सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक और ओवरलोड प्रोटेक्शन दिया गया है.

Pros Cons
लुक बढ़िया, डिजाइन सुंदर
ऑटो क्लीन/पॉवर क्लीन, इनबिल्ड वैक्युम
कम वोल्टेज पर काम करने में सक्षम मोटर
चाइल्ड लॉक और ओवरलोड प्रोटेक्शन
सिंगल कलर के अतिरिक्त विकल्प नहीं
ऑनलाइन उपलब्ध नहीं

नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की – Check Discount Price

 

Natraj Viva Designer Aata Chakki

नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की अपने नाम के मुताबिक रेड मैट फिनिश ​लुक के साथ फ्लावर डिजाइन लुक में पेश की गई है. वन स्विच ऑन आफ और इस्तेमाल के साथ साथ सफाई में भी आसान है. यहां स्टील की 7 प्रकार की पिसाई जालियां आपको मिलेगी जो बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. चाइल्ड सेफ्टी लॉक और चेंबर लॉक यहां दिए गए हैं. वैक्यूम की सुविधा यहां नहीं मिलेगी. 

हॉपर का साइज 4.5 किलोग्राम है जबकि एक घंटे में 7 से 10 किलोग्राम तक पिसाई की जा सकती है. डोमेस्टिक मॉडल की तरह ही जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर 2800 rpm की पावर जनरेट करती है. कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है. 

Pros Cons
लुक बेहद आकर्षक, सुंदर डिजाइन 
8 प्रकार से अनाज या मसाले पीसने की सुविधा
जर्मन टेक्नोलॉजी वाली 1HP सिंगल फेज मोटर
ऑटो सेंसर सिस्टम, ओवरलोड प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक जैसे फंक्शन
इनबिल्ड वैक्यूम की सुविधा न होना अखरता है.


नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

Natraj Viva Aata Chakki की कीमत ₹20,000 से ₹23,000 के बीच रहती है. नटराज वीवा डिजाइनर आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

नटराज ब्रियो आटा चक्की – Check Discount Price

(Natraj BRIO Aata Chakki)

यह आटा चक्की पूरी तरह से ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी पर अच्छे से काम करती है. रेड ग्लॉसी फिनिश डिज़ाइन की वजह से यह दिखने में आकर्षक है. ऑटो क्लीन, पावर क्लीन, वैक्यूम क्लीनर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ओवरलोड जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. यह मशीन गेंहू, बेसन, चावल, बाजरा, दलिया, मेहंदी, मूंग, काली मिर्च, जीरा, ज्वार, कॉफी, रवा, उदड़, धनिया, हल्दी, मिर्च, नमक सहित कई अनाज और कठोर मसालों को भी पीसने में सक्षम है. कंपनी चेंबर पर लाइफ टाइम, मोटर पर 4 साल और प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Natraj BRIO Aata Chakki

इस मशीन में जर्मन टेक्नोलॉजी आधारित 1HP सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर 2800 rpm की पावर जनरेट करती है. कंपनी के अनुसार ये मशीन एक घंटे में 0.75 यूनिट बिजली की खपत करती है. 7 तरह की टिकाऊ और मजबूत ​जालियां यहां दी गई है जो लंबे समय तक टिकेंगी. 

Pros Cons
रेड वाइन लुक, क्रोम हैंडल, हाई ग्लोसी फिनिश
इनबिल्ट पावरफुल वैक्यूम फंक्शन
पावर सेविंग मशीन, 0.75 यूनिट/घंटा की खपत
जर्मन टेक्नोलॉजी वाली 1HP सिंगल फेज मोटर
चाइल्ड लॉक, ऑटो सेंसर सिस्टम, ओवरलोड प्रोटेक्शन जैसे फंक्शन
पुराना मॉडल और फीचर्स भी पुराने
कलर विकल्प और नए फंक्शन से मॉडल को नया बनाया जा सकता था.


नटराज ब्रिओ आटा चक्की की लेटेस्ट प्राइस

Natraj Brio Aata Chakki की कीमत ₹25,600 से ₹28,000 के बीच रहती है. नटराज ब्रिओ आटा चक्की की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

एक्सपर्ट रिव्यू (conclusion)

नटराज ब्रांड की 12 घरेलू आटा चक्की और नटराज आटा चक्की प्राइस लिस्ट के बारे में जानकारी दी जा चुकी है. इनमें से कुछ मॉडल ऐसे हैं जो ऑनलाइन ब्रिकी के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इनको आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और खरीद सकते हैं. कुछ अन्य मॉडल जैसे नटराज शक्ति (Natraj Shakti), नटराज हेक्टर (Natraj Hector) और नटराज हेक्टर डिजाइनर (Natraj Hector Designer) भी हैं जिन्हें फिलहाल कंपनी ने अपनी वेबसाइट से हटा लिया है लेकिन ये डीलरशिप पर उपलब्ध हैं. इन सभी की खरीद करना चाहें तो कंपनी की डीलरशिप पर जा सकते हैं. यहां आपको इन प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है.

नटराज आटा मेकर ने अपनी प्रोडक्ट की लंबी रेंज बाजार में उतारी हुई है. मोटर, फंक्शन और अधिकांश फीचर्स एक जैसे हैं लेकिन लुक एवं कैबिनेट के आधार पर कीमतों और मॉडल में बदलाव किया गया है. नटराज टॉल और नटराज नेक्सा सबसे नए मॉडल हैं. नेक्सा में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं लेकिन ये केवल रेड कलर में ही उपलब्ध है. ताल में मैट फिनिश के साथ दो या तीन कलर विकल्प मिलेंगे. फीचर्स करीब करीब एक जैसे हैं. छोटे मोटे चैंजेस को छोड़ दें तो अधिकांश बदलाव केवल लुक एवं कलर में किए गए हैं. 

वैसे देखा जाए तो नटराज की सभी आटा चक्की मॉडल में फंक्शन एक जैसे हैं. सभी आटा चक्कियों के हॉपर का साइज 4.5 किलोग्राम तक है और सख्त अनाज की पिसाई 6 से 8 किलोग्राम प्रति घंटा है जो कम है. हॉपर साइज के बारे में भी विचार करना चाहिए.

दो दशक से अधिक पुरानी कंपनी के सभी प्रोडक्ट बढ़िया है, क्वालिटी और परफॉर्मेंस में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कंपनी ने लुक से ज्यादा टिकाऊ मटेरियल पर ध्यान दिया है जो सही है. मोटर पावरफुल है और एबीएस प्लास्टिक की क्वालिटी भी. यहां कोई दिक्कत नहीं. कंपनी पुरानी और विश्वस्त है लेकिन नटराज ब्रांड को कुछ एडवांस फंक्शन की जरूरत है ताकि अन्य प्रतियोगियों से आगे निकला जा सके. प्रिंट डिजाइन में परम्परागत को छोड़ 3D का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

कीमत का भी जिक्र करना यहां जरूरी है. नटराज वीवो सीरीज और फ्लोरेंस को छोड़ दिया जाए तो सभी मॉडल की कीमत 20 हजार के पार है. नटराज नेक्सा की कीमत तो 23 हजार रुपये के करीब है जो अपने प्रतियोगी आटा चक्की के मुकाबले काफी ज्यादा है. कंपनी को इस ओर विचार करना चाहिए.

read more – घरेलू आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट [2023]

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 
(FAQs)

प्रश्न. क्या घरेलू आटा चक्की की पिसाई दुकान पर कराई गई पिसाई से बढ़िया होती है?
उत्तर. ऐसा कह सकते हैं. हालांकि दोनों की पिसाई में ज्यादा अंतर नहीं होता. वहां भी आप मन मुताबिक मोटाई या बारीक पिसाई करा सकते हैं लेकिन बार बार दुकान पर जाने की बजाए आप महीने में एक बार ऐसा करते हैं. घरेलू आटा चक्की अगर घर पर हो तो आप हर सप्ताह ताजा आटा पीसकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आटा ताजा बना रहेगा और तोल भी एकदम सही रहेगा. मिलावट की तो रत्तीभर की गुंजाइश नहीं है.

प्रश्न. मिर्च, धनिया, जीरा या मसाला पीसने के बाद अनाज में खुशबू तो नहीं होगी?
उत्तर. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आजकल सभी आटा चक्कियों में इनबिल्ड वैक्यूम की सुविधा आती है. जैसे ही आप किसी भी अनाज या साबुत मसालों की पिसाई करते हैं तो इसके तुरंत बाद वैक्यूम फंक्शन एक्टिव हो जाता है और सफाई शुरू हो जाती है. फिर भी आप कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं तो एक बार कपड़े से साफ करके मशीन को इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर थोड़ा समय ले सकते हैं. 

प्रश्न. क्या घरेलू चक्कियों का इस्तेमाल व्यावसायिक किया जा सकता है?
उत्तर. इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन घरेलू आटा मिल्स आमतौर पर कम पिसाई के लिए होती हैं. इनकी मोटर, पिसाई क्षमता और हॉपर की साइज भी ऐसी होती है कि कम सदस्यों की भरपाई हो सके. वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उनकी क्षमता बेहद कम है. फिर भी दिन में 20 से 35 किलो तक अनाज या मसाले पीसे जा सकते हैं. बस ध्यान इतना रखें कि मशीन को एक साथ चलाने की जगह थोड़ी थोड़ी देर में चलाएं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन घरेलू आटा चक्की खरीदना सुरक्षित है?
उत्तर. बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए घरेलू आटा चक्की खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको बहुत से प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स के रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo