बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट [2023] – सबसे सस्ता एसी व डिस्काउंट ऑफर्स

विंडो एसी प्राइस लिस्ट

क्या आप एक अच्छा विंडो एसी खरीदना चाहते हैं? अगर आपके घर में Split AC इंस्टॉल करने की जगह नहीं है या आप एक किराये के घर में रहते हैं तो Window AC आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। विंडो एसी के बारे में धारणा है कि स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी का बिल अधिक आता है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है|  वैसे तो बाजार में विंडो एसी के कई ब्रांड और मॉडल उपलब्ध हैं. इनमें से कोई चुनना सच में बड़ा मुश्किल है| इस लेख में हम आपको 2023 के बेस्ट विंडो एसी, उनकी प्राइस लिस्ट के साथ बिजली की खपत की तुलना करके बताएंगे। प्रोडक्ट की तुलना के साथ ही साथ ही हम आपको बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी देंगे.  इन सभी से पहले आइए जानते हैं बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट (Window AC Price List) के बारे में…

Table of Contents show

 

विंडो एसी प्राइस लिस्ट (2023)

Window AC Price List (2023)

विंडो एसी की कीमत ₹25000 से शुरु होती है और ₹50000 तक जाती है. लिस्ट में 2023 के बेस्ट 1.0 टन से 1.5 टन इन्वर्टर/नॉन इन्वर्टर एसी को शामिल किया गया है.

 

2023 में भारत में सबसे बढ़िया विंडो एसी
(Best Window AC in India-2023)

🏆वोल्टास 1.5 टन इनवर्टर एसी WAC 185V ADA – Check Discount Price
Voltas 1.5 Ton WAC 185V ADA Inverter AC

वोल्टास को एक किफायती, भरोसेमंद और पावरफुल कूलिंग ब्रांड के लिए जाना जाता है. 2023 में वोल्टाज ने भारत में एसी सेलिंग में पहली रैंक हासिल की है.

Voltas 1.5 Ton 5 Star

विंडो एसी में वोल्टाज 185V ADA मॉडल देश के सबसे अच्छी कूलिंग मशीनों में से एक है जिसकी विशेषताएं इसे बेस्टसेलर बनाती है. इस एसी का 5 स्टार Energy Efficiency सर्टिफिकेशन 2021 का है इसलिए हमने इसे 2023 के अनुसार 4 स्टार एसी माना है। 

यह एक इनवर्टर एसी है जिसमे dehumidifier यह 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी 120 से 200 स्क्वायर फीट के रुम के लिए परफेक्ट है. 

वोल्टाज 185V ADA की लेटेस्ट प्राइस

इसमें दी गई एम्बियंट कूलिंग और टर्बो मोड  केवल से 10 मिनिट में कमरे को तुरंत ठंडा कर सकता है. इसका एंटी डस्ट फिल्टर आपको बैक्टिरिया, धूल और अन्य हानिकारण दूषित किरणों के साथ साथ मौजूद अतिरिक्त नमी को भी कमरे से हटाते हैं. ऑटो-स्विंग मोड मोटर को एक तरफ से दूसरी तरफ हवा के प्रवाह को स्विंग करने में सक्षम बनाता है.

इस विंडो कूलिंग मशीन में कॉपर कंडेनसर कॉइल, ऑटो-स्विंग मोड, टाइमर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. स्लीप मोड में रात को सोते समय यह मशीन टेम्प्रेचर को सामान्य बनाए रखती है. इसका एलईडी पैनल और ग्लो लाइट पैनल यह सुनिश्चित करता है कि आप अंधेरे में भी तापमान की जांच कर सकें. इसके अलावा एसी में Self diagnosis फीचर है जिससे AC में कोई खराबी आने पर यह खुद आपको बताता है। कंपनी प्रोक्डट पर एक साल और कम्प्रेसर पर पांच साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. क्विक कूलिंग व पावर सेविंग मशीन
2. 50 के टेम्प्रेचर पर भी कुशल कार्य करने में सक्षम
3. ह्यूमिडिफायर कमरे को सामान्य बनाने में दिक्कत नहीं
4. हाई क्वालिटी मेटेरियल
1. वोल्टास की ये मशीन थोड़ा शोर करती है.
2. हालांकि इस शोर को तब सुना जा सकता है जब आप कमरे के अंदर नहीं, बाहर खड़े हों.


Voltas 185V ADA की कीमत ₹35,000 से ₹40,000 के बीच रहती है. वोल्टाज 185V ADA की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

हिताची 1.5 टन 5 स्टार एसी – Check Discount Price
(Hitachi 1.5 Ton 5 Star)

जापानी कंपनी हिताची एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जो उच्च् क्वालिटी से बने उत्पादों का वादा करता है. ये न केवल टिकाऊ होते हैं, तकनीक भी एडवांस होती है. कंपनी की RAW518HEDO 1.5 टन की कूलिंग मशीन 111 से 150 sq ft के कमरे या हॉल को आसानी से ठंडा करने में सक्षम है.

Hitachi 1.5 Ton 5 Star

हालांकि हिताची के एसी कुछ अन्य ब्रांडों की तुलना में थोड़े महंगे हैं और इससे कम कीमत पर एक ऑफ-ब्रांड मॉडल आसानी से खरीदा जा सकता है लेकिन गुणवत्ता के मामले में अक्सर ‘हिट या मिस’ वाली कहावत भी है. जबकि हिताची का हर प्रोडक्ट 43 गुणवत्ता परीक्षण से गुजरता है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है.

जैसा कि पहले बता चुके हैं, हिताची के उत्पादों में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाता है. आपको ​इसकी पावर कूलिंग मशीन में ऑटो पॉवर सेव मोड, लो डेरेटिंग, पावरफुल मोड जैसे फीचर्स पसंद आएंगे. 

Pros Cons
1. कूलिंग अच्छी है और ऑपरेट करने में आसान है.
2. बिक्री के बाद सर्विस बढ़िया है.
1. इंस्टोलेशन फ्री नहीं है, राशि का भुगतान करना होगा.

Check Discount Price

 

 

एलजी 1.5 टन वाईफाई इन्वर्टर – Check Discount Price
(LG 1.5 Ton wifi Inverter)

जब आप एक स्प्लिट एसी और विंडो एसी की तुलना करते हैं, तो आप हमेशा यह पाते हैं कि जहां ​स्प्लिट एसी स्मार्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं, वहीं विंडो एसी अभी भी अपनी पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं. प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी एलजी ने इस परिपाठी को बदला है और अपनी इस कूलिंग मशीन (LG JW-Q18WUZA) को नए डिजाइन, वाई-फाई कनेक्टिविटी और एलेक्सा-गूगल असिसटेंट जैसे स्मार्ट फंक्शन से लैस किया है.

LG 1.5 Ton 5 Star

इसके स्मार्ट थिनक्यू ऐप (ThinQ App) का उपयोग करके आप एसी को किसी अन्य जगह से नियंत्रित कर सकते हैं, ऊर्जा की खपत की निगरानी कर सकते हैं, मोड बदल सकते हैं. यहां कम शोर और 4-वे एयर सर्कुलेशन के लिए डबल इन्वर्टर कंप्रेसर भी दिया गया है. पावर सेविंग के लिए 5 स्टार रैंकिंग की गई है. इसमें ऊर्जा की वार्षिक खपत 1106 यूनिट है जो करीब 0.7 यूनिट प्रति घंटा है. 

एलजी के इस मॉडल में कॉपर कंडेनसर कॉइल हैं, जिनमें ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन है. यह न केवल पानी को रिपेल करती है, कंडेनसर को नमी, नमक, धुएं और अन्य प्रदूषकों से भी बचाती है. यहां एक ​क्लीन फिल्टर इंडिकेटर भी आपको दिखाई देगा जो फ़िल्टर को साफ करने का समय होने पर आपको अलर्ट करता है. कुल मिलाकर आकर्षक डिजाइन, कूलिंग मोड, टाइमर, LED डिस्प्ले और रिमोट कंट्रोल वाले इस एसी को आप बाजार से खरीद टेंशन फ्री होकर कूलिंग का मजा ले सकते हैं.

Pros Cons
1. कूलिंग जबरदस्त, चारों तरफ एयर स्विंग
2. बढ़िया फीचर्स और मोड्स, साइलेंट फंक्शन
3. ड्यूल प्रोटेक्शन फिल्टर, जंग रहित बॉडी
1. क्विक कूलिंग के लिए टर्बो फंक्शन नहीं है.
2. ऑटो मोड उपलब्ध नहीं
3. वर्टिकल स्विंग का कोई विकल्प मौजूद नहीं

LG 1.5 Ton AC की लेटेस्ट प्राइस

LG JW-Q18WUZA की कीमत ₹49,000 से ₹56,000 के बीच रहती है. LG 1.5 Ton Window AC की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

ब्लू स्टार 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी – Check Discount Price
(Blue Star 1.5 Ton 5 Star)

जब एयर कंडीशनर की बात होती है तो ब्लू स्टार विश्वसनीय उत्पादों में काफी आगे हैं. कंपनी का 5-स्टार 1.5 टन एसी 170 वर्गफुट कमरे या हॉल को चंद मिनटों में चिल्ड करने में सक्षम है. यह सालाना 1161 यूनिट बिजली की खपत करता है. इसका मतलब है कि प्रति घंटे लगभग 0.72 यूनिट बिजली, जो ठीक है. इस विंडो एसी में इनडोर फ्रंट पैनल यूनिट है जिसे सफाई के लिए आसानी से अलग किया जा सकता है. यह लंबे समय में रखरखाव को कम करने में मदद करता है. टच सेंसर्स यहां दिए गए हैं.

Blue Star 1.5 Ton 5 Star

यहां कई मोड आपको देखने को मिलेंगे. मानसून के दौरान ड्राई कूलिंग, जो कमरे के भीतर अत्यधिक आर्द्रता को कम करता है. गर्मी में ​कूलिंग मोड न केवल कमरे को ठंडा करने में मदद करता है, बल्कि आम तौर पर मुंबई जैसे तटीय क्षेत्रों और शहरों में पाए जाने वाले चिपचिपाहट को कम करता है. ऑटो मोड मौसम की स्थिति के अनुसार स्वचालित रुप से काम करता है. 

5 स्टार एसी होने के नाते पावर सेविंग प्रोडक्ट है. शोर भी काफी कम करता है. इस कूलिंग मशीन के साथ एक एलसीडी रिमोट भी आपको मिलेगा जिसे अंधेरे में खोजने में आपको मश्श्कत नहीं करेनी पड़ेगी. अगर प्रीमियम केटेगिरी में लंबे समय तक चलने वाले टिकाउ विंडो एसी की तलाश में हैं तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है.

Pros Cons
1. कूलिंग बढ़िया है, एयर स्विंग अच्छा है.
2. विभिन्न कंट्रोल मोड, LCD रिमोट
3. साइलेंट फंक्शन
4. किफायती पावर सेविंग प्रोडक्ट
1. लुक प्रभावित नहीं करता, डिजाइन पुराना है.
2. इनबिल्ड वोल्टेज स्टेब्लाइजर नहीं है.
3. कीमत थोड़ी ज्यादा है

Check Discount Price

 

 

व्हर्लपूल मैजिकूल 5-स्टार विंडो एसी – Check Discount Price
(Whirlpool MagiCool)

बेहद कम खर्च में व्हर्लपूल का मैजिकूल 1.5 टन 5-स्टार विंडो एसी आपको गजब की ठंडक का अहसास कराएगा. यह 120 वर्ग फुट और 170 वर्ग फुट के बीच के कमरे के आकार के लिए उपयुक्त है. कंपनी का ये नया एसी सालाना 840 यूनिट बिजली की खपत करता है जो प्रति घंटे के हिसाब से 0.5 यूनिट आता है जो काफी अच्छा है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंडेनसर पर वारंटी देती है.

Whirlpool MagiCool

व्हर्लपूल की 6-सेंस टर्बो कूल टेकनोलॉजी 60° के टेम्प्रेचर, खास तौर पर मई-जून की तपती दोपहर या रातों में आपको चैन वाली ठंडक देगी. इसका स्मार्ट स्लीप मोड आपको शांतिपूर्ण नींद में मदद करता है. स्लीप मोड में  नींद मोड शुरू करने के पहले घंटे में तापमान 1°C बढ़ जाता है और फिर अगले घंटे में 1°C और बढ़ जाता है. यह 4 घंटे के बाद मूल तापमान पर लौटने से पहले तीन बार इस प्रक्रिया को स्वचालित तौर पर दोहराता है जिससे काफी बिजली की बचत होती है.

अगर कोई बिजली कटौती होती है और कभी भी आपका एसी बंद हो जाता है तो इसका ऑटो रिस्टार्ट फंक्शन इसे अपने आप ऑन कर देगा. काफी सारी अन्य सुविधाओं के साथ व्हर्लपूल का ये विंडो एसी मध्यम और बड़े कमरों के लिए एकदम आदर्श है.

Pros Cons
1. टर्बो कूल टेकनोलॉजी, 60 के टेम्प्रेचर में भी राहत
2. फास्ट कूलिंग, पावर सेविंग मशीन
3. बिजली खपत केवल 0.5 यूनिट प्रति घंटा
4. चिपचिपे मौसम में भी बढ़िया काम करता है
1. कई ग्राहकों ​ने रिमोर्ट में खराबी की शिकायत की है


Check Discount Price

 

 

गोदरेज 1.5 टन 4 स्टार विंडो एसी – Check Discount Price
(Godrej 1.5 Ton 3 Star)

गोदरेज एक पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनी है जो लंबे अरसे से किफायती और टिकाउ इलेक्ट्रॉनिक एवं ​इलेक्ट्रिक उत्पाद उपलब्ध करा रही है. गोदरेज 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी एक सस्ती ​कूलिंग मशीन का सही मिश्रण है जो न केवल ठंडक प्रदान करता है, अपितु बिजली के बिल को भी ध्यान में रखता है. गोदरेज के इस पावर प्रोडक्ट का इस्तेमाल 180 वर्ग मीटर से छोटे कमरों के लिए आराम से किया जा सकता है. सामान्य तापमान पर इससे भी अधिक स्पेस के लिए यह मशीन बढ़िया काम करेगी.

Godrej 1.5 Ton 3 Star

इस कूलिंग मशीन की सालाना बिजली की खपत 1239 यूनिट है जो प्रति घंटा 0.77 यूनिट के आसपास है. 4 स्टार होने के बावजूद ये एक एनर्जी सेविंग मशीन मानी जा सकती है. गोदरेज एक व्यापक उत्पाद लाइन और विश्वसनीयता की प्रतिष्ठा के साथ भारत में एक शीर्ष ब्रांड है. ऐसे में इनकी पावर मशीनों पर संदेह नहीं किया सकता है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.

इसका इको-फ्रेंडली R32 रेफ्रिजरेंट भी कमाल का है. स्लीप मोड में नींद मोड शुरू करने के पहले घंटे में तापमान 1°C बढ़ जाता है और फिर अगले घंटे में 1°C और बढ़ जाता है. यह 4 घंटे के बाद मूल तापमान पर लौटने से पहले तीन बार इस प्रक्रिया को स्वचालित तौर पर दोहराता है जिससे काफी बिजली की बचत होती है.

यह एसी ड्राय मोड पर भी चलता है जो बारिश के दिनों में या मुंबई जैसे इलाकों में होने वाली चिपचिपाहट को खत्म करता है. मशीन थोड़े शोर जरुर करती है लेकिन इतनी भी नहीं कि असहनीय हो. कुल मिलाकर यह किफायती दाम वाली अच्छी कूलिंग मशीन है जो अच्छी खासी वारंटी के साथ आती है.

Pros Cons
1. बजट में फिट होने वाला प्रोडक्ट
2.
एनवायरमेंट फ्रेंडली
1. थोड़ा ज्यादा आवाज करता है.
2. इंस्टोलेशन के दौरान शिकायत सामने आई है.

गोदरेज 1.5T GWC 18UTC3-WSA की लेटेस्ट प्राइस

Godrej 1.5T GWC 18UTC3-WSA की कीमत ₹35,000 से ₹55,000 के बीच रहती है. गोदरेज 1.5 Ton Window AC की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कैरियर 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी – Check Discount Price
(Carrier 1.5 Ton WA)

कैरियर एयर कंडीशनिंग उद्योग में प्रतिष्ठित और सबसे पुराने ब्रांड में से एक है. कंपनी का नया एस्ट्रा नियो मॉडल (Estra Neo CAW18SN5R39F0) 1.5 टन क्षमता और साथ 5-स्टार पावर सेविंग रेटिंग के साथ आता है जो आपके घर और ऑफिस के लिए एक सुंदर एवं अच्छा विकल्प है. इस कूलिंग मशीन की वार्षिक ऊर्जा खपत 1220 यूनिट है.

Carrier 1.5 Ton 5 Star Window AC

जैसा कि बताया गया है, बिजली बचाने के लिए ये विंडो एसी एक निश्चित जगह पर तापमान पहुंचने पर कंप्रेसर के साथ पंखे को बंद कर देता है, साथ ही कमरे को गर्म भी नहीं होने देता. अधिकतम 3 मिनट तक ये प्रक्रिया बार बार दोहराई जाती है ताकि बिजली का बिल आप पर हावी न हो. बता दें कि ये एक नॉन इन्वर्टर पावर विंडो एसी है.

कूलिंग की बात करें तो ये पूरी तरह संतोषजनक प्रोडक्ट है. इसमें डबल साइड स्विंग है ताकि ठंडक सभी कोनों तक पहुंच सके. यहां चार तरह के​ फिल्टर के साथ तीन मोड भी​ दिए गए हैं. टाइमर और स्लीप मोड एडवांस फंक्शन है जो यहां ​देखने को मिलता है. 

इस कूलिंग मशीन के ड्रॉबैक (Cons) की बात करें तो ये एसी शोर काफी करता है. इसके लॉ लेवल पर भी नॉइस लेवल 50 dB है जो काफी ज्यादा है. कैरियर एस्ट्रा नियो में ड्राई मोड भी है जो हवा में अतिरिक्त नमी को हटाने में मदद करता है.

Pros Cons
1. टाइमर, स्लीप और ड्राय मोड
2. R32 रेफ्रिजरेंट इको-फ्रेंडली
3. डबल साइड स्विंग, चार फिल्टर, तीन मोड
4. एनवायरमेंट फ्रेंडली
1. थोड़ा नॉइसली साउंड करती है.
2. लॉ लेवल पर भी नॉइस लेवल 50 dB,
जो काफी ज्यादा है.

Check Discount Price

 

 

लॉयड 1.5 टन 5 स्टार एसी – Check Discount Price
(Lloyd 1.5 Ton 5 Star)

हैवल्स का सब-ब्रांड लॉयड भारतीय बाजार में एक पॉपुलर ब्रांड है और डिमांड में है. कंपनी का EW सीरीज़ का नया विंडो एसी न केवल किफायती बल्कि एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट भी है. 170 स्क्वायर फिट कमरे को ये मिनटों में ठंडा कर सकता है.

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC

ये एक नॉन इन्वर्टर टेकनोलॉजी है लेकिन बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला प्रोडक्ट है. इसका कूलिंग पावर इनपुट 1495 वाट और कूलिंग केपेसिटी 5000 वाट है. एयर फ्लो वॉल्युम 460 CFM है. रॉटरी कॉम्प्रेसर वाली इस कूलिंग मशीन में कॉपर पाइपिंग और कॉपर कंडेंसर दिए गए हैं. हिडन LED डिस्प्ले भी यहां देखने को मिलेगा. इसका ऑटो रिस्टार्ट फंक्शन स्वचालित और टेम्प्रेचर सेटिंग्स पर निर्भर करता है. यही वजह है कि एक पावर स्टेज के बाद आपको मैन्युअल तरीके से तापमान सेट करने की आवश्यकता नहीं है.

5-स्टार रेटिंग पावर सेविंग के लिए बेहतर है. कंपनी प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ साथ वारंटी से भी समझौता नहीं करने वाली है. प्रोडक्ट पर एक साल और कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी की पेशकश की जा रही है.

Pros Cons
1. पावर सेविंग प्रोडक्ट, 5-स्टार रेटिंग
2. ऑटो रिस्टार्ट फंक्शन, हिडन LED डिस्प्ले
3. कॉपर पाइपिंग और कॉपर कंडेंसर तुरंत चिल्ड
करने में सक्षम
1. नॉन इन्वर्टर कूलिंग मशीन
2. डिजाइन बेहतर हो सकता है.

Check Discount Price

 

 

डेकिन 1.5 टन 3 स्टार कॉपर – Check Discount Price
(Daikin 1.5 Ton 3 Star)

लिस्ट में अगला नाम है डेकन का, जो एक प्रीमियम ब्रांड की केटेगिरी में शामिल है. 1.5 टन क्षमता वाला ये विंडो एसी कॉपर कंडेंसर के साथ आता है जो इसके प्रदर्शन को बढ़ाता है और इसे टिकाऊ बनाता है. कूलिंग केपेसिटी 5050 वाट है और पावर इनपुट 230 वाट है. 

Daikin 1.5 Ton 3 Star Window AC

यह 1.5 टन एसी 131-150 वर्ग फुट क्षेत्र के कमरे के आकार के लिए उपयुक्त है. इसमें डस्ट-फिल्टर भी मौजूद है जो कमरे से धूल के कणों को दूर करता है. ऑटो-रीस्टार्ट फंक्शन भी यहां देखने को मिलेगा जो पावर कट के बाद अपने आप फिर से शुरू हो जाता है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंम्प्रेसर पर 4 साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. डस्ट-फिल्टर, ऑटो-रीस्टार्ट फंक्शन
2. प्रीमियम ब्रांड, हाई परफॉर्मेंस कूलिंग मशीन
3. 150 वर्ग फुट क्षेत्र के कमरे के लिए उपयुक्त
वर्टिकल एयर फ्लो उपलब्ध नहीं है.
प्रतियोगियों के मुकाबले कीमत ज्यादा है.
0.79/घंटा यूनिट बिजली खपत ज्यादा है.

डेकिन 1.5T 3 Star की लेटेस्ट प्राइस

Daikin 1.5 Ton 3 Star Window AC की कीमत ₹32,000 से ₹40,000 के बीच रहती है. डेकिन 1.5T 3 Star Window AC की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक 1.5 टन 5 स्टार – Check Discount Price
(Panasonic 1.5 Ton 5 Star)

‘ओल्ड इन गोल्ड’ पैनासोनिक अपने उत्तम क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है. कंपनी का 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी एक एडवांस प्रोडक्ट है जो क्वालिटी फीचर्स के साथ आता है. ये एक इकोनोमिकल कूलिंग मशीन है जो शानदार कूलिंग के साथ साथ कम मेन्टिनेंस के साथ आती है. 

Panasonic 1.5 Ton 5 Star

5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग पर ज्यादा बात करने की जरुरत नहीं होनी चाहिए. स्पेशल फंक्शन में एंटी बेक्टिरिया कॉटिंग, डस्ट फिल्टर और स्लीप मोड शामिल हैं. एयर थ्रो काफी अच्छा है और बड़े कमरे या हॉल को ठंडा करने में सक्षम है. इसका कॉपर कंप्रेसर लंबी लाइफ देता है. कंपनी प्रोडक्ट पर सालभर और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. पेनासोनिक की परफॉर्मेंस टॉप पर है.
2. पावर सेविंग प्रोडक्ट, 5-स्टार रेटिंग
3. 100% कॉपर कॉइल, टिकाउ प्रोडक्ट
4. 2-स्टेज टॉप क्वालिटी वाले एयर फिल्टर
1. R22 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल, एनवायरमेंट
फ्रेंडली नहीं है
2. पावर कंजप्शन बेहतर हो सकता है.

पैनासोनिक 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी की लेटेस्ट प्राइस

Panasonic 1.5 Ton 5 Star Window AC की कीमत ₹32,000 से ₹40,000 के बीच रहती है. पैनासोनिक 1.5 टन 5 स्टार विंडो (Model- CW-XN181AM) की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बेस्ट विंडो एसी कंपेरिजन टेबल
(Best Window Comparison Table)

Brand Voltas LG Blue Star Whirlpool Hitachi
Model 185 DZA-2022 JW-Q18-
WUZA
5W18GBT Magicool 5S  RAW518-
KUD 
Capacity 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton
Power Rating  5 Star 5 Star 5 Star 5 Star 5 Star
Power consume 0.72
Unit/Hr
0.70
Unit/Hr
0.72
Unit/Hr
0.50
Unit/Hr
0.76
Unit/Hr
Warranty  1+5 Yrs 1+5 Yrs 1+5 Yrs 1+5 Yrs 1+5 Yrs
           
Brand Godrej Carrier Lloyd Daikin Panasonic
Model GWC 18UTC3-WSA Estra Neo GLW19B52EW FRWL 50 162 CW-XN181-AM
Capacity 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton
Power Rating  3 Star 5 Star 5 Star 3 Star 5 Star
Power consume 0.77
Unit/Hr
0.70
Unit/Hr
0.72
Unit/Hr
0.79
Unit/Hr
0.76
Unit/Hr
Warranty  1+5 Yrs 1+5 Yrs 1+5 Yrs 1+4 Yrs 1+5 Yrs
           

विंडो एसी क्या है
(what is window ac)

विंडो एसी एयर कंडीशनिंग सिस्टम का सबसे सरल रूप है जिसे खि​ड़की पर फिट किया जाता है. ये एकल-इकाई एयर कंडीशनर होने के साथ-साथ ऑटोमैटिक भी है. इस एक बॉक्स में कूल करने वाले सभी आवश्यक घटक हैं जो एक कमरे या हॉल को ठंडा करते हैं. एक बार ये सिस्टम इंस्टॉल हो गया, आपको ठंडक मिलने से कोई नहीं रोक सकता. गर्मी से होने वाली चिड़चिड़ से छुटकारा पाने का ये सबसे अच्छा उपाय है. सच मानिए, गर्मियों से निजात पाने के लिए ये एक सस्ता व अच्छा उपाय है और खिड़की पर आसानी से फिट भी हो जाता है.

विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बीच अंतर (window ac Vs split ac)

Sr No. विंडो एसी (Window AC) स्प्लिट एसी (Split AC)
1. हीट कम्प्रेसर, एक्सचेंजर्स, कनेक्टिंग पाइप और मोटर्स को एक ही आधार पर रखा गया है. इसमें 2 यूनिट-इनडोर और आउटडोर यूनिट शामिल हैं.
2. स्प्लिट एसी की तुलना में अधिक स्थान रखता है. बहुत कम जगह घेरता है.
3. महंगा नहीं है. विंडो एसी से महंगा है.
4. थोड़ा शोर करता है. नॉइस लेवल ज्यादा है. विंडो एसी की तुलना में नॉइस लेवल काफी कम है.
5. अधिकतम क्षमता 2.0 टन है. क्षमता 2.0 टन तक सीमित नहीं है बल्कि अधिक है.
6. 5-स्टार होने के बावजूद पावर सेविंग कम है. एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट है.

एसी की बिजली की खपत

पहले ये बताना जरूरी है कि स्प्लिट हो चाहें विंडो एसी, यहां टन से मतलब वजन से नहीं बल्कि कूलिंग केपेसिटी से है जो कमरे के साइज और लोगों की संख्या पर​ निर्भर करती है. एक टन एसी की कूलिंग कैपेसिटी कम होती है और 1.5 टन की ज्यादा. टन भी ज्यादा बिजली खपत में स्टार रेटिंग का फर्क पड़ता है. यहां 5 स्टार रेटिंग को बेस मान लेते हैं.

1 टन प्रति घंटे विंडो एसी बिजली की खपत

अब अगर 5 स्टार रेटेड, 1 टन एसी की बात करें तो करीब 1490 वाट प्रति घंटे होता है यानी 1.5 यू​निट प्रति घंटा. अगर 8 घण्टे की आप बात करें, तो यह लगभग 12 यूनिट हो गया तो यह लगभग 12 से 15 रुपये एक घंटे का खर्चा है. इस​ हिसाब से प्रति दिन का भार 145 से लेकर 180 रुपये होता है. महीने का लगाए तो ये ₹3600 से ₹4500 रुपये तक जा सकता है.

1.5 टन प्रति घंटे विंडो एसी बिजली की खपत

1.5 टन विंडो एसी की बात करें तो प्रति दिन के हिसाब से डेढ़ यूनिट यानी 1 टन एसी के मुकाबले करीब ₹15 अधिक का खर्चा आएगा. इसी हिसाब से पूरे महीने का देखा जाए तो ₹450 से ₹1000 रुपये अधिक का खर्चा आ सकता है.

1.5 टन एक घंटे/प्रति घंटे में इन्वर्टर एसी बिजली की खपत

अगर आपको घर या आॅफिस में 12 से 18 घंटे तक एसी चलता है तो इसके लिए आपको इन्वर्टर एसी लेना चाहिए. इन्वर्टर ऐसी 30 से 40 फीसदी तक बिजली बचाने में सक्षम है. अगर 8 से 10 घंटे के लिए एसी चलाना है तो नॉन इन्वर्टर 5 स्टार एसी परफेक्ट है. इन्वर्टर एसी कमरे के टेम्प्रेचर के हिसाब से अपने आप कूलिंग सेट करता है. ये बिलकुल वैसा ही है, ऐसे सामान्य एसी में स्लीप मोड में होता है.

अब आते हैं अपने मैन मुद्दे पर. बात करें 1.5 टन 5 स्टार ड्यूल इन्वर्टर एसी की तो ये एक घंटे में 0.82 यूनिट बिजली की खपत करता है. अगर 8 घंटे एसी चलता है तो ये कुछ 8 यूनिट के आसपास आता है. 30 दिनों के हिसाब से ये होता है 240 यूनिट. यानि ₹10 प्रति यूनिट के हिसाब से इसे जोड़े तो ये करीब ₹2400 आता है. यानि सामान्य एसी के मुकाबले एक हजार से डेढ़ रुपये महिने की बचत होगी. एक टन इन्वर्टर एसी का खर्चा इससे भी कम होगा.

3 स्टार और 5 स्टार के बीच बिजली की खपत का अंतर

दोनों के बीच बिजली की खपत का अंतर काफी ज्यादा है और कीमतों भी. 3 स्टार रेटिंग वाले एसी भले ही हाई रेटिंग के एसी के मुकाबले सस्ते हैं, लेकिन लंबी रेस में आपकी बचत 5 स्टार रेटिंग वाला एसी ही करेगा. 5 स्टार वाला एसी न केवल आपकी बिजली बचा रहा है, बल्कि आपको कमा कर भी दे रहा है. 3 साल में ही यह 5 स्टार रेटिंग पर खर्च किए गए एक्स्ट्रा पैसे आपको बचाकर वापस कर देगा. 5 स्टार एसी अगर एक दिन में 8 से 12 यूनिट बिजली की खपत करता है तो 3 स्टार करीब करीब 15 से 18 यूनिट की खपत करता है. बिजली का बिल भी उसी हिसाब से बढ़ता है.

हालांकि अगर आप इन्वर्टर एसी लेते हैं तो इसका 3 स्टार एसी सामान्य 5 स्टार एसी के बराबर ही काम करता है. इन्वर्टर एसी की कीमत नॉन इन्वर्टर एसी से ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें: बेस्ट गोदरेज एसी प्राइस लिस्ट इन इंडिया [2023]

एक्सपर्ट राय
(Conclusion)

हमने टॉप 10 विंडो एयर कंडीशन की सूची और प्राइस के साथ कम्पेयर लिस्ट आपके सामने रखी. प्रीमियम रेंज में एलजी, हिताची, ब्लू स्टार, कैरियर जैसे ब्रांड बेहतर हैं. वहीं बजट रेंज में वोल्टास, व्हर्लपूल, पैनासोनिक, डेकिन अच्छे ब्रांड हैं. 25 हजार की रेंज में गोदरेज और लॉयड के विंडो एसी का चुनाव किया जा सकता है. बजट और परफॉर्मेंस के हिसाब से वोल्टास और लॉयड के विंडो एसी सबसे बढ़िया और किफायती हैं.

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)

प्रश्न. विंडो एसी और स्प्लिट एसी में से कौनसा बढ़िया है?
उत्तर.
दोनों अपनी अपनी जगह सही हैं. स्प्लिट एसी का दायरा थोड़ा कम जबकि विंडो एसी का अधिक होता है. अगर आप बिजली बिल को मैनेज कर सकते हैं तो विंडो एसी की तरफ जाएं. अगर पावर सेविंग चाहते हैं तो स्प्लिट एसी का चुनाव करें. स्प्लिट एसी विंडो के मुकाबले महंगा पड़ता है.

प्रश्न. दोनों में से कौनसा एसी ज्यादा बिजली खाता है?
उत्तर.
विंडो एसी थोड़ी ज्यादा बिजली की खपत करता है. इसकी वजह इन्वर्टर का न होना है. स्प्लिट एसी में ​इन बिल्ड इन्वर्टर की सुविधा दी गई है जो ऑटो स्टार्ट पर काम करता है. जब रुम का टेम्प्रेचर जरुरत से कम होने लगता है तो इन्वर्टर इसे मैनेज कर लेना है. यही वजह है कि स्प्लिट एसी का बिजली का खर्चा कम और विंडो एसी का ज्यादा आता है. एलजी जैसे प्रीमियम ब्रांड में इन्वर्टर विंडो एसी आने लगे हैं. ये पावर सेवर भी हैं.

प्रश्न. बज़ट रेंज में से कौनसा एसी सबसे बढ़िया है?
उत्तर.
अगर बज़ट रेंज में बढ़िया और किफायती एसी लेना चाहते हैं तो वोल्टास, व्हर्लपूल, पैनासोनिक, डेकिन अच्छे ब्रांड हैं. 25 हजार की रेंज में गोदरेज और लॉयड के विंडो एसी का चुनाव किया जा सकता है. बजट और परफॉर्मेंस के हिसाब से वोल्टास और लॉयड के विंडो एसी सबसे बढ़िया और किफायती हैं. प्रीमियम रेंज में एलजी, हिताची, ब्लू स्टार, कैरियर जैसे ब्रांड की ओर जा सकते हैं. बजट और जरुरत देखते हुए कूलिंग मशीन का चुनाव करें.

प्रश्न. क्या प्रीमियम एसी लेना फायदेमंद होता है?
उत्तर.
ऐसा बिलकुल नहीं है. अगर बजट की चिंता नहीं है तो प्रीमियम ब्रांड का चुनाव किया जा सकता है. प्रीमियम ब्रांड की कूलिंग मशीन में वाई फाई, स्लीप मोड और एयर फिल्टर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. डिज़ाइन आदि का भी फर्क पड़ता है. मिड रेंज में कुछ ब्रांड में वैसे ही फीचर्स मिल जाएंगे. फीचर्स लिस्ट को देखकर अपने लिए एसी का चुनाव करें.

प्रश्न. एसी और मशीन की सफाई कैसे करें?
उत्तर.
अगर नया एसी लिया है तो तीन से चार फ्री सर्विस कंपनी की ओर से दी जाती है. इनमें एक वेट सर्विस भी होती है जो मशीन की अच्छे से सफाई के लिए है. इसके बाद भी कोई दिक्कत आ रही हो तो सर्विस सेंटर को कॉल करें. 

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता एसी कहां से खरीदें?
उत्तर.
अपने लिए विंडो एयर कंडीशन खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान या मॉल से भी खरीद सकतें हैं. वहां आपको अपने पसंद के विंडो एसी मिल जाएंगे. ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन एसी खरीदना सही होता है?
उत्तर.
बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. आप अपने लिए एसी खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. सबसे बढ़िया विंडो एसी कौनसा है?
उत्तर.
लेख में बेस्ट 10 विंडो एयर कंडीशनर के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. लेख के अंत में प्राइस लिस्ट और कम्पेयर टेबल भी दी गई है. इसमें प्रीमियम और बजट रेंज दोनों शामिल हैं. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग विंडो एसी ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं.

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo