उम्मीदों पर खरा उतरेगा सैमसंग का 253L डबल डोर रेफ्रीजरेटर! – Review

Samsung 253L Double Door Refrigerator (1)

बीते कुछ सालों में डबल डोर रेफ्रीजरेटर की मांग बढ़ी है. वैसे तो बड़ी फैमेली के लिए डबल डोर फ्रिज बढ़िया रहता है लेकिन पिछले कुछ सालों में 2 से 3 फैमेली मेंबर्स भी टू डोर रेफ्रीजरेटर की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में डबल डोर फ्रिज हाई डिमांडिंग प्रोडक्ट बन गया है. सैमसंग के डबल डोर ​रेफ्रीजरेटर बेस्ट सेलिंग में सबसे आगे हैं. बड़ा साइज, एक्स्ट्रा स्पेस और शानदार लुक सैमसंग ब्रांड की खासियत रही है. आज हम सैमसंग के 253L डबल डोर रेफ्रीजरेटर के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.

as of सितम्बर 30, 2024 11:48 पूर्वाह्न
Amazon.in
Last updated on सितम्बर 30, 2024 11:48 पूर्वाह्न

सैमसंग 253L 3 स्टार इनवर्टर फ्रोस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रीजरेटर (RT28T3743S8/HL) मॉडल का हमने रिव्यू किया. हमने हर तरीके से उसे जांचा, परखा और उसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट के आंकड़ों के हिसाब से ये बेस्ट सेलिंग डबल डोर रेफ्रीजरेटर है. रिव्यू में हमने इस फ्रिज की हर छोटी से छोटी बात का अध्ययन किया है और उसके बाद आपके सामने रिव्यू पेश कर रहे हैं ताकि अगर आप इसे खरीदने का मन बनाएं तो सभी बातों पर गौर कर सकें. आइए जानते हैं इसके बारे में..

Samsung 253 L 4 Star ( 2019 ) Inverter Frost-Free Double-door Refrigerator

आउट साइड लुक और बिल्ड मेटेरियल

सैमसंग 253L 3 स्टार फ्रिज का आउट लुक कमाल का है. लंबा चौड़ा आकार और एलिगेंट आईनॉक्स (Elegant Inox) कलर​ दिखने में अच्छे लगते हैं. फ्रिज का कलर कुछ इस तरह का है कम सफाई करने पर भी तेज रोशनी में भी इस पर लगी गंदगी जल्दी से पकड़ नहीं पाएंगे. हमारा विश्वास है कि इस फ्रिज का लुक इतना प्यारा है कि पहली ही नजर में पसंद आ जाएगा. आउट साइड बॉडी स्टील मेटेरियल की बनी है जो काफी मजबूत है. पीछे की तरफ वायर को कटने से बचाने के लिए एल्यिुमिनियर चादर से पैक किया गया है. हालांकि मोटर वाला स्पेस छोड़ा गया है जिसे पैक किया जा सकता था.

इस रेफ्रीजरेटर में उपर की तरफ फ्रीजर और नीचे की तरफ अन्य कंपार्टमेंट है. फ्रीजर डोर पर एक छोटा एलईडी मॉनिटर यहां दिखाई देगा जिसमें कंट्रोल संबंधी सभी बटन दिए गए हैं. कमाल की बात ये है कि यहां स्टैबलाइजर आपको नहीं दिखेगा क्योंकि ये एक इनवर्टर रेफ्रीजरेटर है. इसमें फ्रोस्ट फ्री फंक्शन दिया गया है ताकि अगर आपका फ्रीजर का टेम्प्रेचर अधिक हो जाए या कम हो जाए तो ऑटो डीफ्रॉस्ट ऑटोमेटिक एक्टिव मोड में आ जाता है और फ्रिज में बर्फ जमने से रोकता है. (यहां बात लॉ टेम्प्रेचर होने पर फ्रिज में जमने वाली बर्फ की बात हो रही है.) आप डोर पर दिए गए कंट्रोल से टेम्प्रेचर कम या ज्यादा कर सकते हैं.

मेजरमेंट की बात करें तो यह फ्रिज 154.5 सेमी.लंबा, 55.5 सेमी.चौड़ा और 63.7 सेमी. गहरा है. फ्रिज का वेट केवल 46 kg है. यानी इतना भारी नहीं है कि एक जगह से दूसरी जगर पर ले जाया न जा सके. फ्रिज का डोर खोलने के लिए यहां साइड ओपनर नहीं बल्कि मिड साइड में एक बढ़िया सा डोर हैंडल दिया गया है. नीचे की तरफ करीब दो सेमी. के रबर के गुटके लगे है ताकि नीचे से कचरा आसानी से निकाला जा सके.

बीच में कन्वर्टेबल और डिजिटल इंवर्टर के दो छोटे छोटे से टैग लगे हैं जो क्रोम फिनिश स्टेट प्लेट पर लगे हैं. 10 साल की वारंटी और कंपनी का ब्रांड लेगों यहां मिलेगा. एनर्जी रेटिंग 3 दी गई है जबकि प्रोडक्ट पर कंपनी की ओर से की वारंटी दी जा रही है.

इन साइड लुक एवं कैपेसिटी

अब चलते हैं इस फ्रिज के अंदर की ओर, जहां हमें एक फ्रीजर कंपार्टमेंट और तीन शेल्फ + वेजिटेबल बॉक्स मिला. शेल्फ रैक्स प्लास्टिक + टफ ग्लास मटेरियल से बनी है, जो मजबूत है. फ्रिज सेक्शन से शुरु करते हैं तो यहां सबसे पहले कंटेनर टाइप फ्रेश रूम है जहां आप फल आदि रख सकते हैं. इसका टेम्प्रचेर अपने हिसाब से घटा और बढ़ा सकते हैं. इसके नीचे एक केक आदि रखने के लिए बड़ी जगह है. यहां फिक्स प्लेट की जगह स्लाइडिंग शेल्फ दी गई है जो मोटे प्लास्टिक से बनी है. 

इसके नीचे एक और शेल्फ है जहां आप अपने बड़े बर्तन आदि रख सकते हैं. सबसे नीचे की तरफ वैजी बॉक्स है जो 10 लीटर के करीब है. आप इसमें सब्जियां, फल आदि आसानी से रख सकते हैं. इसके उपर दी गई कवर प्लेट काफी मजबूत है और आप इस पर दो छोटे एयर टाइट कंटेनर आराम से रख सकते हैं. 

सैमसंग के इस डबल डोर फ्रिज में लगी शेल्फ की सबसे बढ़िया खासियत ये है कि इन्हें अपनी सुविधा के अनुसार स्पेस छोटा या बड़ा करके सेट किया जा सकता है. अगर बड़ा बर्तन रखना हो तो शेल्फ को खिसकाकर नीचे कर दिया है और अगर छोटे डब्बे रखने हैं तो शेल्फ छोटा हो जाएगा. यह फीचर हमें सबसे अधिक भाया.

डोर साइड की बात करें तो यहां बड़ी बॉटल रखने के लिए टॉल बॉटल गार्ड स्पेस दिया गया है. यहां आप आसानी से दो लीटर की तीन चार बॉटल रख सकते हैं. इसके एकदम नीचे दो ऐज ट्रे हैं जिन्हें स्पेस के अनुसार उपर या नीचे किया जा सकता है. सबसे नीचे एक और बॉटल शेल्फ है जिसमें एक—एक लीटर की तीन से चार पानी की बॉटल रखे जाने का स्पेस है. कुछ मिलाकर स्पेस की कोई कमी नहीं है. जैसा कि कंपनी ने भी बताया कि इस फ्रीजर में 88 लीटर का अतिरिक्त स्पेस दिया गया है, जो साफ तौर पर दिखता है.

अब बात करें फ्रीजर की, तो यहां डबल सेक्शन दिए गए हैं. पहला सेक्शन कंवर्टर सेक्शन है जिसमें आप दही, दूध की थैलियां या बॉक्स, बटर आदि रख सकते हैं. इसके एक सामान्य फ्रिज की तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है ​ताकि कूलिंग सामान्य बनी रहे. इसे तीन तरह की कूलिंग के हिसाब से सेट किया जा सकता है. ये विकल्प काफी अच्छा है. 

नीचे की तरफ आईस क्रीम सेक्शन है जहां आईस ट्रे और आईस मेकर कंटेनर रखा हुआ है. ये सेक्शन मूवेबल है और अधिक स्पेस की जरूरत पड़ने पर हटाने योग्य है. इसके अलावा भी फ्रीजर में काफी स्पेस अभी भी बाकी है.

फ्रीजर डोर साइड की बात करें तो दो छोटे शेल्फ यहां भी मिलेंगे जिनमें अचार, जैम, ड्राय फ्रूट्स आदि के छोटे कंटेनर जार रखे जा सकते हैं. इन्हें भी जरूरत के हिसाब से उपर नीचे खिसकाया जा सकता है.

तकनीक स्पेसिफिकेशन

सैमसंग का ये डबल डोर फ्रिज 253 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है. 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस फ्रिज की फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी 184 लीटर और फ्रीजर क्षमता 69 लीटर है. यह फ्रीजर + इंवर्टर + कनवर्टेबल 3-in-1 फ्रीजर है. डिफ्रॉस्ट सिस्टम ‎Frost Free है. कुल मिलाकर प्रोडक्ट शानदार है. इसका डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर (Digital Inverter Compressor) मौसम को देखते हुए ऑटोमेटिक एडजेस्ट हो जाता है.

हमारा मानना है कि ये 5 स्टार में आ सकता था ताकि बेहतर एनर्जी सफिशियंट होता. हालांकि कंपनी वार्षिक ऊर्जा खपत ‎193 Kilowatt Hours बता रही है लेकिन शायद बेहतर हो सकती थी. स्पेस आदि में कोई दिक्कत नहीं है. फ्रीजर कंपार्टमेंट में स्टोरेज बढ़िया है. ड्युल कंट्रोल फंक्शन भी अच्छा है.

एक्सपर्ट राय 

सैमसंग का 253L डबल डोर रेफ्रीजरेटर बेस्ट प्राइस में बढ़िया स्पेस के साथ मिल रहा है. 4—6 फैमेली मेंबर्स के लिए ये एकदम बढ़िया प्रोडक्ट है. स्पेस की कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कन्वर्टेबल के साथ आॅटो फ्रोस्ट फंक्शन बढ़िया है. फ्रीजर को भी दो तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है. अगर आप बड़ी फैमेली के लिए फ्रिज रखिदना चाहते हैं और 25—30 हजार रुपये का बजट लेकर चलते हैं तो आपको निश्चित तौर पर इस फ्रिज के साथ जाना चाहिए.

क्यों खरीदें – अगर फैमेली में मेंबर 4 से अधिक हैं तो आपको इस रेफ्रीजरेटर के लिए जाना चाहिए. दाम भी कम है और स्पेस भी ज्यादा. आप ऑनलाइन डील का फायदा उठाकर कुछ पैसे बचा सकते हैं.

सैमसंग डबल डोर रेफ्रीजरेटर की लेटेस्ट प्राइस

Samsung 253L 3 DD Refrigerator की कीमत ₹30,000 से ₹35,000 के बीच रहती है. सैमसंग के इस फ्रिज की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

 

Read more – बेस्ट सैमसंग रेफ्रिजरेटर प्राइस लिस्ट इन इंडिया [2023]

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo