Asus TUF A15 (2023)- डिजाइन ही पहचान बताने के लिए काफी है- Review

Asus TUF A15 (2021) Laptops

आसुस कम्प्यूटर और लैपटॉप बनाने की एक प्रमुख और जानी मानी कंपनी है. आसुस के लैपटॉप हमेशा से ही हाई परफॉर्मेंस सेगमेंट में गिनी जाते हैं. आसुस ने ग्राहकों की जरूरतों और कीमतों के अनुसार कई कैटेगिरी में अपने लैपटॉप लॉन्च किए हैं. इनमें से कई वैरी हाई परफॉर्मेंस देने वाले गेमिंग लैपटॉप भी हैं जिनकी परफॉर्मेंस वाकई में कमाल की है. Asus TUF Gaming A15 (2022) Laptops भी उन्हीं में से एक है जिसे पिछले साल लॉन्च हुए Asus TUF Gaming A15 के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है.

as of अप्रैल 7, 2024 2:10 अपराह्न
Amazon.in
Last updated on अप्रैल 7, 2024 2:10 अपराह्न

अगर आपने Asus TUF A15 (2022) का पुराना वर्जन इस्तेमाल किया है तो आप पहली नजर में ही समझ जाएंगे कि इसे किस तरह से अपग्रेड किया गया है. इसकी डिज़ाइन में ही नहीं बल्कि परफॉरमेंस में भी बदलाव किया गया है. इस लैपटॉप को नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस लैपटॉप माना जा सकता है. हमें रिव्यू के लिए ग्रेफाइट ब्लैक मॉडल मिला है. अगर आप स्पेसिफिकेशन की थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद ही अंदाजा हो जाएगा कि इस मल्टीमीडिया लैपटॉप से क्या उम्मीद रखी जा सकती है.

ASUS TUF A15 2022 Specs – Check Discount Price

 

ASUS TUF Gaming A15 Gaming Laptop

लुक व डिजाइन

इस लैपटॉप के पहले लुक से ही समझ आता है कि इसका नाम TUF क्यूं रखा गया है. ये लुकिंग में ही एक प्रीमियम और दमदार होने का अहसास कराता है. इसकी लिड मेटल से बनी है जिस पर मैट फिनिश का अनुभव मिलता है. जब आप इस लैपटॉप को ओपन करेंगे तो बाहर एक लिड निकली हुई मिलेगी. यह लिड वेबकैम को नीचे धकेलने के लिए लगाई गई है जो एक हैंडल के तौर पर काम कर रही है. इसके जरिए आप लैपटॉप को एक हाथ से ही ओपन कर लेते हैं.

लैपटॉप ओपन होने ही आपकी नजर 15.6 इंच की डिस्प्ले पर जाएगी जिसे देखने के बाद आपके फेस पर एक हल्की मुस्कान तो बनती हे. काफी मोटे बेज़ल आपको यहां दिखेंगे जो अमुमन सभी में होते हैं. 720p वेबकैम फिट करने के लिए ऊपर वाला बेज़ेल को बीच में से थोड़ा उठाया गया है और इसकी वजह से लिड आसानी से एक हाथ से खोली जा सकती है. नीचे वाले बेज़ेल पर ASUS की ब्रांडिंग है. बीच में सहारे के लिए क्रोम स्ट्रीप लगी है​ जिसे हमारा ध्यान खींचा.

इसके बाद की-बोर्ड आता है जिसमें WASD की-बटन अलग से ऑफ व्हाईट रंग में साफ़ नज़र आते हैं. की बोर्ड प्लैट की साइज ने जरूर चौंकाया क्योंकि हमें लगा जैसे कि की बोर्ड प्लेटफार्म अन्य लैपटॉप के मुकाबले काफी बड़ा है. यहां काफी स्पेस भी दिया हुआ है. की-बोर्ड के नीचे ट्रैकपैड है जिसके नीचे के दो बटन ट्रैकपैड से थोड़े से ऊपर नज़र आते हैं. ट्रैकपैड प्लास्टिक का है जिस पर एल्युमीनियम टेक्सचर दिया गया है. एक बार और गौर करने लायक है कि इसका डैश बोर्ड अन्य लैपटॉप की तरह अंदर की तरफ घुसा हुआ नहीं है.

नंबर की-बटनों को मिलाकर लगभग 104 की-बटन हैं. सभी की-बटनों में 1.8mm की दूरी अच्छी लगी. स्पीड में टाइमिंग भी स्मूथ है और टच पैड भी. पूरे कीबोर्ड के लिए एक बैकलाइट भी है जिसकी ब्राइटनेस के तीन लेवल हैं. यहां आरजीबी (RGB) भी है, लेकिन WASD की अलग तरह से चमकती हैं. इनमें मल्टी-फिंगर जेस्चर का सपोर्ट भी है. पामरेस्ट (palmrest) के लिए काफी स्पेस यहां दिया गया है.

की-बोर्ड के ठीक ऊपर की तरफ पावर, एयरप्लेन मोड, चार्जिंग, और ड्राइव एक्टिविटी स्टेटस के लिए एलइडी इंडिकेटर हैं. यहीं पर एयर-इन्टेक वेंट (हवा आने के लिए एक वेंट) है और दूसरा नीचे की तरफ मधुमक्खी के छत्ते जैसे डिज़ाइन के साथ दिया हुआ है. एयर एग्जॉस्ट ग्रिल साइड पर दी गयी है. इस बार कंपनी ने हवा के वेंटिलेशन के लिए ज्यादा जगह दी है और इसका परिणाम आप परफॉरमेंस में महसूस कर पाएंगे. कै बोर्ड के बजट की की दूसरी 1.8mm की है. 

कनेक्टिविटी की बात करें तो asus tuf a15 2022 में तीन USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट हैं, एक USB 3.2 Gen 2 Type-C (G-Sync और डिस्प्ले पोर्ट), एक HDMI 2.0b पोर्ट, एक पावर DC पोर्ट, केंसिंग्टन सिक्योरिटी स्लॉट, LAN पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं. एसडी कार्ड सपोर्ट यहां नहीं दिया है जो एक कमी लगती है.

डिस्प्ले 

यहां 15.6-इंच की फुल एचडी (1080p) 16:9 IPS एंटी-ग्लेयर IPS-लेवल एडाप्टिव-सिंक डिस्प्ले है. रेज्युलेशन 1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है जो ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान स्पष्ट होती. इसमें ये डिस्प्ले 62.5% sRGB gamut रंग, 45% NTSC कलर और 47.34% एडोबी कलर स्पेस को दिखाने की क्षमता रखती है. हालांकि वीडियो एडिटिंग या अन्य एडिटिंग के लिए ये उतनी अच्छी नहीं है. 

Screen Size (Display) 15.6 inch (39.62 cm) Anti-Glare IPS-Level 
resolution (in pixel) 1920 x 1080
measurement ‎25.6 x 35.9 x 2.5 cm
Battery 90WHr 
Battery backup 7.5-9 Hours
Web cam HD 720p
Processor AMD Ryzen 7 5800H
OS Windows 10 Home
RAM/ROM  16GB and 1TB HD
Weight 2300 gram

कुल मिलाकर बात ये है कि इस लैपटॉप को पूरी तरह से गेमिंग के लिए बनाया गया है, क्रिएटिव काम के लिए नहीं. हमने यहां कई हैवी गेम को लैपटॉप में चलाकर देखा लेकिन ब्राइटनेस कम नहीं हुई, लेकिन आउटडोर में इसकी सीमा सिर्फ 250 nits ब्राइटनेस तक ही है.

2x 2W स्पीकर ड्युल साउंड सिस्टम ज्यादा लाउड नहीं है, लेकिन बेस ठीक है. आप वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं या फिर हैडफ़ोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वीडियो कॉल्स के लिए भी यहां बिल्ट-इन 2-वे नॉइज़ कैंसलेशन माइक हैं और ये काफी अच्छे से अपना काम करते है.

प्रोसेसर एंड सॉफ्टवेयर

Asus TUF A15 2022 अपने नाम की तरह हार्डवेयर के मामले में भी टफ है. ये 8 कोर, 16 थ्रेड वाले AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर पर चलता है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2 GHz है. इसमें 16GB की DDR4 3200MHz रैम और 1TB की M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज है. रैम को 32GB तक बढ़ा सकते हैं. मदरबोर्ड पर स्टोरेज के लिए एक अलग 1TB M.2 SATA स्लॉट भी दिया गया है. 

ग्राफ़िक्स के लिए 6GB GDDR6 NVIDIA GeForce RTX 3060 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. 144Hz डिस्प्ले के लिए G-sync है जो ​निश्चित तौर पर एक बेहतर गेमिंग का रोमांच अनुभव करता है. इस लैपटॉप में प्री इंस्टॉल Windows 10 Home पर लाइफ टाइम वैधता दी जा रही है, साथ ही इन बिल्ड McAfee पर एक साल का फ्री सब्क्रेब्शन दिया गया है. 

यहां आपको ASUS की प्री-इनस्टॉल्ड ऐप Armoury Crate मिलती है. ये परफॉर्मेंस प्रोफाइल और सेटिंग्स में गेमिंग सम्बन्धी कुछ ज़रूरी बदलाव करने में मदद करती है. यहां दो मोड भी दए गए हैं. अपने हल्के-फुल्के कामों के लिए आप साइलेंट प्रोफाइल (Silent profile) का चुनाव कर सते हैं जबकि हैवी लोड वाले कामों के लिए आप टर्बो मोड (Turbo mode) के साथ काम कर सकते हैं. हालांकि टर्बो मोड सीपीयू और जीपीयू पर दबाव बढ़ाएगा जिससे लैपटॉप थोड़ी अधिक गर्म हो जाता है और आवाज भी तेज हो जाती है. हालांकि ये दोनों ही सहन करने लायक हैं.

बैटरी बैकअप 

Asus TUF A15 2022 में 90WHr बैटरी लगी है जो आपको निराश नहीं करेगी. सामान्य ऑफिशल वर्क या फिर स्टैडी अगर कर रहे हैं तो ये आपको 11 घंटे तक का पावर बैकअप देगी. इस दौरान आप 30 से ज्यादा टैब भी खोल सकते हैं. अगर आप एक हार्ड-कोर गेम खेलने वाले हैं तो ये आपको 7 घंटे के करीब बैटरी लाइफ देगा. वैसे वर्क, गेमिंग, मल्टी टास्किंग सफरिंग और वीडियो आदि देखने के बाद भी ये लैपटॉप आसानी से 8 से 10 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. फुल चार्ज होने में 1:30 घंटे के करीब समय लगता है जो हमारे हिसाब से थोड़ा ज्यादा है. यहां सुधार किया जा सकता है.

एक्सपर्ट राय (Conclusion)

ऐसा लगता है जैसे Asus TUF A15 2022 को केवल गे​म लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. हालांकि 16GB कई सुपरियर ब्रांड के हाई टैक लैपटॉप पर भारी पड़ने वाला है. इसके बावजूद रफ टफ लुक को देखते हुए यही फिलिंग आती है कि ये एक गेमिंग लैपटॉप है. यहां हम इसकी डिजाइन को जिम्मेवार नहीं ठहरा रहे हैं.

प्रोफेशनल्स के लिए भी बढ़िया प्रोक्डट है. 7.5 से 10 घंटे तक चलने वाली बैटरी काफी बढ़िया है. ऐसे में कोई भी प्रोफेशन व्यक्ति अपने ऑफिस का पूरा दिन एक बार लैपटॉप को चार्ज करके आसानी से निकाल सकता है. मल्टी टास्किंग में कहीं कोई दिक्कत नहीं है और न ही कई सारे टैब खोलने या वीडियो देखने में. Windows 10 Home पर लाइफ टाइम वैधता भी एक प्लस पॉइंट है. McAfee पर एक साल का फ्री सब्क्रेब्शन फायदे का सौदा है. इसके साथ ही Xbox गेम पास के लिए एक महीने की सदस्यता भी दी जा रही है.

कुल मिलाकर ASUS ने एक धांसू लैपटॉप मार्केट में उतारा है जो खासतौर पर युवाओं को पसंद आने वाला है. रफ टफ बॉडी डिजाइन भी इसका एक पहलू है जो कुछ को पसंद आ सकता है और कुछ को नहीं, लेकिन ख्याल से ये प्रोडक्ट किसी भी तरह से किसी से भी कमतर नहीं है. स्मार्ट होम एडवाइज़ की तरफ से Asus TUF A15 2022 को 10 में से 8 पॉइंट दिए जा सकते हैं.

Pros Cons
गेमिंग लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट लैपटॉप
16GB रैम और 1TB का शानदार स्टोरेज
रैम कैपेसिटी 32GB तक बढ़ाए जाने का विकल्प
15.6” की बड़ी स्क्रीन, रफ टफ बॉडी
8 घंटे से अधिक चलने वाली लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी
एसडी कार्ड सपोर्ट यहां नहीं दिया है जो एक कमी लगती है.
क्रिएटिव कामों को करते हुए प्रोफिशियंसी कम लगती है.



 

क्यों खरीदें – अगर आपको हाई एंड गेमिंग का शौक है और हाई एंड लैपटॉप चाहिए तो आप निश्चित तौर पर ASUS TUF A15 2022 लैपटॉप के साथ जा सकते हैं. शानदार ग्राफिक्स क्वालिटी और 15.6 इंच स्क्रीन वाला ये लैपटॉप आपके गेमिंग रोमांच को बढ़ाने वाला साबित होगा. एडिटिंग आदि के लिए ये लैपटॉप उतना सही नहीं है.

ASUS TUF A15 2022 की लेटेस्ट प्राइस

Asus TUF A15 2022 की कीमत ₹65,000 से ₹70,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Read more – एडवांस है Alexa और 16GB रैम वाला HP Pavilion  लैपटॉप

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo