स्मार्ट वॉच से अनलॉक होगा REALMI PAD, 7100 mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी

Realme i-pad tablet

रियलमी भारत में अपना कारोबार इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के जरिए लगातार बढ़ा रही है. हाल में कंपनी ने लैपटॉप सेगमेंट में कदम रखते हुए दो लैपटॉप उतारे थे. अब रियलमी टैबलेट लेकर आ रही है. रियलमी इंडिया ने अपना पहला टैबलेट रियलमी पैड (REALMI PAD) लॉन्च किया है. इसके तीन वेरिएंट उतारे गए हैं. रियलमी पैड 3GB + 32GB और 4GB + 64GB मॉडल में उपलब्ध हैं. टैबलेट को स्लीक और स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि रियलमी की स्मार्ट वॉच से इस लैपटॉप को अनलॉक किया जा सकता है.

realme Pad

रियलमी पैड के स्पेसिफिकेशंस

REALMI PAD में 10.4 इंच (26.31 cm) की WUXGA+ डिस्प्ले दी गई है. रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल और 82.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो रखा गया है. यह टैब केवल 6.9mm पतला है और कंपनी ने इसे अल्ट्रा स्लिम डिजाइन नाम दिया है. मेटल बॉडी वाले ये रियलमी पैड ब्लैक और गोल्ड सहित दो कलर विकल्पों में उपलब्ध है. रियलमी पैड का वेट केवल 440 ग्राम है. ऑडियोआउटपुट के लिए Type-C connector सपोर्ट यहां मिलेगा.

टेकनिकल फीचर्स पर गौर करें तो गेम लवर्स के लिए फास्ट मीडिया टेक G80 प्रोसेसर यहां मिलेगा. डिवाइस रियलमी UI पर चलता है, जो एंड्रायड 11 पर बेस्ड है. म्यूजिकल लवर्स के लिए यहां 4 स्पीकर मौजूद हैं जो डोल्बी अटमोस और अडैप्टिव सराउंड साउंड को सपोर्ट करते हैं. रिवर्स चार्जिंग और डुअल-माइक सपोर्ट यहां दिया गया है. इस टैब को टीवी या मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है.

टैबलेट में 7,100 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार, टैब की बैटरी लॉन्ग लास्टिंग है और 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रिमिंग आसानी से की जा सकती है. स्टैंडबाय टाइम 65 दिनों का है.

सबसे खास बात ये है कि यहां वीडियो कॉलिंग के​ लिए फ्रंट कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल बैक कैमरा भी दिया गया है. यहां 8MP-8MP के दो कैमरे मिलेंगे जिसमें एक पीछे की तरफ और दूसरा सामने की तरफ होगा. हाई स्पीड 4G LTE नेटवर्क यहां दिया गया है. 

रियलमी पैड की कीमत

REALMI PAD को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला 3GB + 32GB वाई-फाई मॉडल है जबकि दूसरा 4GB + 64GB 4G वेरिएंट है. शुरुआती कीमत ₹13,999 रखी गई है. ये कीमत 3GB + 32GB Wi-Fi मॉडल की है. 3GB + 32GB 4G LTE + Wi-Fi वेरिएंट ₹15,999 का आता है. टैबलेट के 4GB + 64GB 4G LTE + Wi-Fi मॉडल का दाम ₹17,999 रखा गया है. REALMI PAD की सेल 16 सितंबर से शुरु होगी. इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Read more – आईटेल ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Itel Vision 2S, कीमत केवल ₹6999

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo