मोटोरोला ने उतारे 108MP वाले Motorola Edge 20 सीरीज़ के तीन ​धांसू फोन

Motorola Edge 20 launched in india

प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने बुधवार को अपनी Motorola Edge 20 सीरीज़ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ में Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite सहित तीन स्मार्टफोन को उतारा गया है. हाई कैमरा फैक्टर तीनों में कॉमन है. तीनों मॉडल में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कीमत ₹30,999 से शुरु है. जानिए इनके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइस..

मोटोरोला ऐज 20 और ऐज 20 प्रो के फीचर्स

मोटोरोला ऐज 20 और मोटोरोला ऐज 20 प्रो में स्पेक्स और फीचर्स करीब करीब एक जैसे हैं. हालांकि रैम और स्टोरेज में काफी अंतर है और यही अंतर कीमतों में भी नजर आता है. दोनों मॉडल में 6.67 इंच की 10-बिट OLED डिस्प्ले है. CI-P3 कलर HDR10+ और बेहतर 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरे के लिए एक सेंटर्ड पंच होल भी है. दोनों स्लिम फोन हैं और थिकनेस 6.99mm है.

Model Motorola Edge 20 Pro
Display 6.67 inch OLED FHD+
RAM 12GB
Storage 256GB
Processor 778G octa-core
OS Android 11
Camera (R) 108 + 16 + 8 MP
Camera (F) 32 MP
Battery 4500 mAh

प्रो मॉडल में जहां 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी हुई है, वहीं मोटोरोला एज 20 में 778G octa-core प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और इंटरनल 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे बढ़ाया जा सकता है. दोनों मॉडल एनरॉयड 11 पर काम करते हैं और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.

Model Motorola Edge 20
Display 6.67 inch OLED FHD+
RAM 8GB
Storage 128GB
Processor 778G octa-core
OS Android 11
Camera (R) 108 + 16 + 8 MP
Camera (F) 32 MP
Battery 4000 mAh

ऐज 20 और प्रो दोनों मॉडल में 108 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सुपर कैमरा दिया गया है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दोनों में कॉमन है. यहां 108MP प्राइमरी कैमरा + 16MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस + 8MP का पेरिस्कोप मैक्रो लेंस सेटअप दिया हुआ है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां मिलेगा. 5x ऑप्टिकल जूम फंक्शन यहां दिया गया है, साथ ही प्रो मॉडल में 8K शूट फीचर भी मिलेगा.

पावर बैकअप की बात करें तो प्रो मॉडल में 4500mAh जबकि Edge 20 में 4000mAh की बैटरी दी गई है. दोनों मॉडल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. Wi-Fi 802.11, GPS,USB Type-C के साथ एंबियंट लाइटिंग सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर फंक्शन यहां दिए गए हैं.

Motorola Edge 20 Pro डार्क ब्लू, व्हाइट और इंडिगो वेगन लेदर कलर में उपलब्ध होगा जबकि Motorola Edge 20 फ्रॉस्टेड ओनिक्स और फ्रॉस्टेड पर्ल कलर में खरीदा जा सकता है.

मोटोरोला ऐज 20 लाइट

बात करें Motorola Edge 20 Lite की, तो यहां एक जैसी 6.67-इंच का डिस्प्ले दी गई है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने की सुविधा दी गई है. यह स्मोर्टफोन Android 11 पर आधारित My UX को सपोर्ट करता है. 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा यहां भी मिलेगा जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है. 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रावाइड एंगल मैक्रो लेंस + 2MP डेप्थ लेंस सेटअप यहां ​दिया गया है. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा यहां मिलेगा.

Model Motorola Edge 20 Lite
Display 6.67 inch OLED FHD+
RAM 8GB
Storage 128GB
Processor 778G octa-core
OS Android 11
Camera (R) 108 + 8 + 2 MP
Camera (F) 32 MP
Battery 5000 mAh

मोटोरोला ऐज 20 लाइट में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो सीरीज़ में शामिल अन्य दोनों मॉडल से बेहतर है और 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह मॉडल इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लैगून ग्रीन कलर में उपलब्ध है.

मोटोरोला मोबाइल की कीमत

Motorola Edge 20 सीरीज़ की शुरुआत ₹30,999 से होती है. मोटोरोला ऐज 20 प्रो की कीमत ₹61,700 रखी गई है. मोटोरोला ऐज 20 का दाम ₹44,000 है जबकि Edge 20 Lite स्मार्टफोन ₹30,900 प्राइस टैग के साथ उपलब्ध होगा.

Read more – बारिश में भीग गया है आपका प्यारा स्मार्टफोन तो इन 10 स्टेप्स को करें फॉलो

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo