Samsung Galaxy A12 – सैमसंग का एक और बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Samsung A12 launched in India

सैमसंग ने अपनी नई एम सीरीज में दो बजट फोन उतारने के बाद एक और नया मोबाइल देश में लॉन्च किया है. Samsung Galaxy A12 फरवरी में इसी नाम के लॉन्च हुए फोन का अपग्रेड वर्जन है. कहने को ये अपग्रेड वेरिएंट है लेकिन एडवांस प्रोसेसर का यहां इस्तेमाल किया गया है. डिजाइन और अन्य फीचर्स पहले जैसे हैं. Samsung ने अपने नए मॉडल में Exynos मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसी प्रोसेसर से लैस Galaxy A12 Nacho को कंपनी ने रूस में लॉन्च किया था. क्वाड रियर कैमरा सेटअप यहां दिया गया है.

आइए जानते हैं Samsung Galaxy A12 के स्पेसिफिकेशन के बारे में…

as of अप्रैल 24, 2024 2:55 पूर्वाह्न
Amazon.in
as of अप्रैल 24, 2024 2:55 पूर्वाह्न
Amazon.in
Last updated on अप्रैल 24, 2024 2:55 पूर्वाह्न

Samsung Galaxy A12 – Check Discount Price

Samsung Galaxy A12

सैमसंग गैलेक्सी ए12 में 6.5 इंच की FHD+ टीएफटी इन्फिनिटी v-कट टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. इसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. फोन का डायमेंशन 164 x 75.8 x 8.9 mm है. वज़न 205 ग्राम है.

फोन 6GB रैम दी गई है जबकि इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यहां ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है जो काफी फास्ट है. यह मोबाइल Android 11 आधारित One UI Core पर काम करता है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी यहां मिलेगा.

Screen Size (Display) 6.5 inch TFT FHD+
resolution (in pixel) 720 x 1600
Battery 5000 mAh
Camera (R) 48MP + 5MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 8 MP
Processor Exynos 850 Octa-core
OS Android 11 One UI Core
RAM/ROM  6GB and 128GB
Weight 205 gm

कनेक्टिविटी पर बात करें तो ये मोबाइल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. अन्य कनेक्टिविटी में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है. फीचर्स के तौर पर इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर यहां दिए गए हैं.

फोटोग्राफी लवर्स के लिए नए Samsung Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो एफ/2.0 लेंस के साथ है. इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर यहां दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ है. सैमसंग ने गैलेक्सी A12 को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश की है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

अब आते हैं प्राइस टैग पर. Galaxy A12 के नए 6GB/128GB मॉडल की कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले ₹2499 अधिक है. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹16499 रखी गई है. सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा. 

इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी ए12 के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट का दाम ₹13999 और 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल की  कीमत ₹14999 है. सैमसंग ने अपने इस फोन को मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ भारत में फरवरी महीने में ही साल लॉन्च किया गया था. इस सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते कंपनी ने 6 महीने के अंदर ही ए12 का अपग्रेड वर्जन लॉन्च कर दिया. सेगमेंट में Galaxy A12 का मुकाबला Realme Narzo 30, Samsung M21, M31 और M31s से है.

Check Discount Price

 

 

Read more – रिवर्स चार्जिंग वाला Samsung Galaxy M31s फोन मचा रहा धूम लेकिन खामियां भी है

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo