फिटनेस लवर्स के लिए बनी है 90 स्पोर्ट्स मोड वाली Realme Dizo Watch

Realme Dizo smart Watch

रियलमी डिजो ने अपनी पहली स्मार्ट वॉच (घड़ी) लेकर आई है जिसे भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. यह वॉच फिटनेस लवर्स को खास ध्यान में रखकर तैयार की गई है. Realme Dizo Watch डिजो की पहली स्मार्टवॉच है. स्मार्ट वॉच में धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटेड फीचर मिलता है. यानी ये स्मार्ट वॉच डस्ट प्रुफ और वाटर प्रुफ है. इस स्मार्ट वॉच की खास बात ये है कि ये अंडर बजट होने के साथ साथ एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है. आप इसे कार्बन ग्रे और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं.

डिजाइन और बॉडी मटेरियल

रियलमी डिजो स्मार्टवॉच (Realme Dizo Smart Watch) में 1.4-इंच TFT टच डिस्प्ले दिया गया है. 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 323 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ स्क्रीन रेज्युलेशन 320 x 320 पिक्सल है. साइज 257.6×35.7×12.2 एमएम और वजन केवल 38 ग्राम है. एक्टिविटी ट्रैकिंग के मामले में रियलमी डिजो वॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं जो घर के अंदर और बाहर रनिंग, वॉक, साइक्लिंग और योग जैसी एक्सरसाइज को ट्रेक करती है, साथ ही डेली और वीकली पीरियड कैलोरी बर्न को भी रिकॉर्ड करती है.

फीचर्स 

रियलमी डिजो स्मार्ट वॉच (Realme Dizo Smart Watch) में रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर है. SpO2 लेवल की निगरानी करने के लिए एक ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर है. हालांकि कंपनी के पास इस प्रोडक्ट के लिए अभी तक हेल्थ अप्रूवल नहीं है. धूल और पानी से बचाने के लिए स्मार्टवॉच में IP68 रेटेड फीचर मिलेगा.

बैटरी व परफॉर्मेंस

डिजो वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म को रियलमी लिंक ऐप को सपोर्ट  यूजर्स करती है. स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करके रियलमी और डिजो ईयरबड्स को भी कंट्रोल किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए डिजो वॉच में ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट है जो कम बिजली की खपत वाली चिप से चलता है. ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन को कनेक्ट करने के बाद फोन के नोटिफिकेशन भी आप इस डिवाइस के जरिए देख सकते हैं, कॉल उठा सकते हैं या मैसेज व व्हाटसप का जवाब दे सकते हैं. कंपनी के अनुसार 315mAh की बैटरी से लैस यह स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज के बाद 12 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

रियलमी डिजो स्मार्टवॉच की कीमत

भारत में रियलमी डिजो वॉच की कीमत ₹3499 तय की गई है. हालांकि शुरू में इसे केवल ₹2999 में खरीदा जा सकता है. Realme Dizo Smart Watch की ऑनलाइन सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कैटेगिरी में इस स्मार्टवॉच का मुकाबला नॉइस कलरफिट नाव, GOQii और अमेजफिट बिप U से होगा.

Read more – फिटबिट का नया Fitbit Luxe फिटनेस ट्रेकर सिंगल चार्ज में देगा 5 दिन का बैकअप

 

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo