Redmi ने लॉन्च किया पहला RedmiBook लैपटॉप, 11th Gen. के हैं मॉडल

RedmiBook 15 Series launched in India

Xiaomi की फ्लैगशिप कंपनी Redmi ने उतारे RedmiBook 15 Series के RedmiBook Pro और RedmiBook e-Learning Edition लैपटॉप, कीमत ₹41,999 से शुरु

Xiaomi की फ्लैगशिप कंपनी Redmi ने भारत में अपना पहला लैपटॉप मंगलवार को लॉन्च ​कर दिया है. कंपनी ने आज दो लैपटॉप भारत में RedmiBook Pro और RedmiBook e-Learning Edition को भारतीय बाजार में उतारा है. RedmiBook 15 Series के ये लैपटॉप 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5/i3 प्रोसेसर वाले मिड सेगमेंट लैपटॉप है. यह सिंगल चारकॉल ग्रे कलर में उपलब्ध है.

RedmiBook Pro Specification

RedmiBook Pro

सबसे पहले बात करें RedmiBook Pro की,जिसे 15.6 इंच (39.62 cm) फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन से बॉडी रेशो 81.8% रखा गया है. लैपटॉप लाइटवेट है और वजन केवल 1.8 किलोग्राम व थिकनेस 19.9mm है. वीडियो कॉलिंग के लिए 720p HD वेबकैम यहां दिया गया है. एक्सटर्नल कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट, RJ45 लेन पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक और एसडी कार्ड रिडर यहां दिए गए हैं.

Display 15.6 inch (39.62 cm) FHD
Body ratio 81.8%
RAM 8GB
Storage 512GB SSD
Processor Intel Core i5-11300H
OS Window 10 Home
Battery Backup 10-hour All Day Battery
Weight  1.8 kg

प्रोसेसर की बात करें तो 11वीं पीढ़ी के Intel Core i5-11300H प्रोसेसर के साथ Tiger Lake H35 सीपीयू का यहां इस्तेमाल किया गया है. Intel IRISxe ग्राफिक्स कार्ड यहां मिलेगा. Window 10 Home, Window 2019, office 2019 और MI Smart Share यहां प्री इंस्टोल्ड किया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि जब भी विंडोज 11 उपलब्ध होगी, इसे बिना किसी चार्ज के अपग्रेड कर दिया जाएगा.

मशीनरी में कूलिंग के लिए बड़ा इनटेक वेंट दिया गया है. यह डिवाइस वाई फाई-5 और ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करती है. इसमें 8GB 3200MHz रैम के साथ 512GB NVMe स्टोरेज दिया गया है. 2 x 2w स्टीरियो स्पीकर यहां मिलेंगे जो DTS ऑडियो प्रोसेसिंग एप (dts audio processing app) को सपोर्ट करते हैं.

कंपनी के अनुसार, लैपटॉप में लगी बैटरी केवल 33 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्जिंग के बाद आसानी से 10 घंटे तक का बैकअप देती है. 

RedmiBook e-Learning Edition Specification

RedmiBook e-Learning Edition

अब बात करें RedmiBook e-Learning Edition की, जो एक विंडोज 10 होम लैपटॉप है. इस लैपटॉप को 15.6 इंच (39.62 cm) फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यह इंटेल कोर i3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. सिंगल चार्ज में 10 घंटे की बैटरी लाइफ यहां दी गई है. अन्य फीचर्स RedmiBook Pro की तरह दिए गए हैं.

Display 15.6 inch (39.62 cm) FHD
Body ratio 81.8%
RAM 8GB
Storage 512GB SSD
Processor 11th Gen Intel Core i3 processor
OS Window 10 Home
Battery Backup 10-hour All Day Battery
Weight  1.8 kg

RedmiBook 15 Series की कीमत

प्राइस टैग पर गौर करें तो RedmiBook Pro और e-Learning Edition दोनों लैपटॉप की कीमतों में ₹8000 का अंतर है. RedmiBook Pro की कीमत ₹49,999 है जबकि RedmiBook e-Learning Edition की कीमत ₹41,999 रखी गई है. रेडमी के दोनों लैपटॉप की ऑनलाइन सेल 6 अगस्त को 12PM से शुरु होगी. डिस्काउंट ऑफर्स के साथ ₹2,000 का फायदा उठाया जा सकता है.

Read more – लैपटॉप खोज रहे हैं तो जानिए बेस्ट लैपटॉप रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स [2021]

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo