लैपटॉप है या फोन! ASUS ने लॉन्च किया 18GB वाला ROG Phone 5s मोबाइल

Asus launched ROG Phone 5s in india - 2

आपने कई स्मार्टफोन के बारे में सुना होगा. कई हाई एंडवास मोबाइल भी देखें होंगे. सैमसंग द्वारा इसी सप्ताह में लॉन्च किए गए फोल्डिंग मोबाइल को अब तक का सबसे एडवांस मोबाइल बताया जा रहा है जिसमें 12GB रैम दी गई है. लेकिन लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी आसुस (ASUS) ने मार्केट में ऐसा धांसू मोबाइल लॉन्च किया है जिसकी RAM लैपटॉप में आने वाली रैम से भी कहीं अधिक है. कंपनी के ROG Phone 5s मोबाइल में 18GB रैम लगी है. वैसे तो ये खास तौर पर गेमर्स के लिए तैयार किया गया है लेकिन इसकी रैम सच में हाई एडवांस लैपटॉप को भी मात देने के लिए काफी है.

ASUS ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज ROG Phone 5s को लॉन्च किया है. इस सीरीज में ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro दो मोबाइल उतारे गए हैं. दोनों प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन हैं. इन स्मार्टफोन्स को ROG Phone 5 और Ultimate Edition का अपग्रेड वर्जन कहा जा सकता है. इनके प्रोसेसर में पिछले वर्जन के मुकाबले बदलाव करते हुए Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. दोनों मोबाइल को हाई एडवांस स्मार्टफोन की कैटेगिरी में रखा गया है. कंपनी ने ROG 5s को दो जबकि प्रो मॉडल को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. दोनों में स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं दिया गया है.

Asus ROG Phone 5s Specification – Check Discount Price

सबसे पहले बात करें कंपनी के पहले Phone 5s स्मार्टफोन की, जिसमें 6.78-इंच Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और ये 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. यह मोबाइल 16GB और 18GB दोनों मॉडल में उपलब्ध है.

बेस्ट ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU का इस्तेमाल यहां हुआ है. यह हाई क्लास मोबाइल Android 11 बेस्ड ROG UI ओपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. 

इसमें 6000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके स्टोरेज को नहीं बढ़ाया जा सकता है. 

ROG Phone 5s Pro Specification

Asus ROG 5s 5G

प्रो मॉडल में करीब करीब सभी फीचर्स ROG Phone 5S वाले ही हैं लेकिन कुछ प्रो फीचर्स भी यहां मिलेंगे. इसमें एक सेकेंडरी PAMOLED ROG Vision डिस्प्ले फोन के बैक पर दिया गया है. ये डिस्प्ले डेट, टाइम, इनकमिंग कॉल्स, बैटरी चार्जिंग और दूसरे फीचर्स को दिखाता है. इसमें गेम कंट्रोल दिया गया है जिसके जरिए गेम नेविगेट किया जा सकता है. इसके साथ AeroActive Cooler 5 साथ में दिया गया है.

ROG 5s की कीमत

जैसा कि पहले भी बताया गया है, ROG Phone 5s को दो वेरिएंट और प्रो मॉडल को सिंगल एडिशन में उतारा गया है. बेस वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत ₹80,000 है. दूसरे वेरिएंट में 18GB और 512GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत ₹90,000 रखी गई है. यह स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं.

प्रो मॉडल एकमात्र ​वेरिएंट में ही आता है. Pro Model की कीमत ₹1,00,000 है. ये कीमत एकमात्र 18GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. ये फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

Check Discount Price

 

 

 

Read more – किलर लुक में लॉन्च हुई Realme GT मोबाइल की नई रेंज, जानिए कीमत

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo