भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती Fire-Boltt Ninja स्मार्टवॉच, कमाल के हैं फीचर्स

Fire-Boltt Ninja

मार्केट में काफी सारे स्मार्टवॉच कम फिटनेस ट्रैकर मौजूद हैं लेकिन सभी बजट में फिट नहीं होते. यदि आज किसी किसी बजट स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. Fire-Boltt Ninja स्मार्टवॉच को इंडियन कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है जिसका दाम ₹2000 से भी कम है. इस स्मार्टफोन (best budget smartwatch) में ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट ट्रैकर के साथ कई स्पोर्ट्स मोड फीचर्स भी दिए गए हैं. जल्दी ही इस बजट स्मार्टफोन की सेल शुरु कर दी जाएगी.

Fire-Boltt Ninja के स्पेसिफिकेशन

Fire-Boltt Ninja एक बजट स्मार्टवॉच है जो ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2), ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ आती है. इसमें 1.3 इंच HD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन के उपर 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है. वॉटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ के लिए Fire-Boltt Ninja को IPX8 की रेटिंग मिली है. प्रोडक्ट लाइटवेट है और स्मार्टवॉच का वजन केवल 80 ग्राम है.

Model Fire-Boltt Ninja Smartwatch
Display 1.3 inch HD Coloured Touch screen
Protection 2.5D covered glass
Rating (water resistance and dustproof)  IPX8
Mode 7 Sports mode
Battery backup 120 Hrs
Product support  Android and IOS 
Connectivity Bluetooth v5.0
Mobile notification Yes
Camera control Yes
Weight 80 gram

यह स्मार्टवॉच फिटनेस लवर्स को काफी पसंद आने वाली है. इस स्मार्टवॉच में सात स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइक्लिंग, फुटबॉल, स्विमिंग, रनिंग और वॉक शामिल हैं. इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ v5.0 यहां मिलेगा, साथ ही लाइट सेंसर व टच टू वेकअप फीचर भी दिया हुआ है. 

Fire-Boltt Ninja को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन पर आने वाले व्हाटअप, फेसबुक, कॉल या टैक्स्ट मैसेज आदि के नोटिफिकेशन डिवाइस पर ही मिल जाएंगे. स्मार्टवॉच से फोन का कैमरा भी कंट्रोल किया जा सकता है. 

बैटरी बैकअप

मेटल बॉडी वाली इस स्मार्टवॉच में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 120 घंटों का बैकअप देने में सक्षम है. बैटरी को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद स्मार्टवॉच की बैटरी 5 दिन का बैकअप देगी. Fire-Boltt Ninja फिटनेस ट्रैकर को ब्रेज, ब्लैक और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है.

Fire-Boltt Ninja की कीमत

जैसा कि पहले भी बताया, ये स्मार्टवॉच बजट में फिट होने वाली डिवाइस है जिसका दाम ₹2000 से भी कम है. Fire-Boltt Ninja की कीमत ₹1799 रखी गई है. फिलहाल इसे कमिंग सून के साथ लिस्ट किया गया है. जल्दी ही इसकी बिक्री शुरु हो जाएगी.

Read more – फिटनेस लवर्स के लिए बनी है 90 स्पोर्ट्स मोड वाली Realme Dizo Watch

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo