एलजी ने लॉन्च किए 3 नए लैपटॉप, जानिए LG Gram 2023 के स्पेसिफिकेशन

LG Gram 2021 Laptops launched in India

एलजी ने देश में Gram 2022 Series के तहत तीन लैपटॉप को लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में LG Gram 17 (17Z90P), LG Gram 16 (16Z90P) और LG Gram 14 (14Z90P) शामिल हैं. नए एलजी ग्राम लैपटॉप-2022 11वीं जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं. बड़ा स्क्रीन एरिया देने के लिए इसमें पारंपरिक 16:9 डिस्प्ले की तुलना में 16:10 आस्पेक्ट रेशो का इस्तेमाल किया गया है. इस सीरीज के तीनों लैपटॉप के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन, मिनिमल बेजल और लाइटवेट चेसिस मिलेगा. भारत में LG Gram 2022 सीरीज के लैपटॉप की शुरुआती कीमत ₹74,999 है.

डिस्प्ले और मेजरमेंट

LG Gram 17 में 17 इंच की WQXGA IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. इसी तरह LG Gram 16 में 16 इंच की WQXGA और LG Gram 14 में 14 इंच (35.56 cm) की WUXGA डिस्प्ले मिलेगी. स्क्रीन रेज्युलुशन 1920 x 1200 पिक्सल है. बॉडी वेट की बात करें तो 17-इंच मॉडल का वजन 1.35 किलोग्राम है, जबकि 16-इंच और 14-इंच वर्जन का वजन क्रमशः 1.19 किलोग्राम और 999 ग्राम है. लैपटॉप को MIL-STD-810G मिलिट्री स्टैंडर्ड बिल्ड साथ भी बनाया गया है. ड्युल माइक के साथ 1.5W x 2 DTS:X Ultra स्पीकर्स यहां मिलेंगे. HD Webcam भी यहां दिया गया है. ये चॉकलेटी ग्रे और डार्क सिल्वर कलर में उपलब्ध है.

स्पेसिफिकेशन

LG Gram 2022 सीरीज के तीनों लैपटॉप LG Gram 17 (17Z90P), LG Gram 16 (16Z90P) और LG Gram 14 (14Z90P) में इंटेल कोर 11वीं जेनरेशन का प्रोसेसर है. लैपटॉप के साथ थंडरबोल्ट 4 और USB टाईप-सी पोर्ट और टचपैड के साथ कीबोर्ड मिलता है. तीनों लैपटॉप में SSD स्टोरेज मिलती है और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए अलग से स्लॉट भी यहां मिलेगा. Iris Xe ग्राफिक्स और LPDDR4x 8GB रैम यहां दी गई है. LAN 10/100 Mbps है. 

ये लैपटॉप Bluetooth® 5.0 को सपोर्ट करते हैं. फिंगरप्रिंट आईडी फीचर यहां दिया हुआ है. कनेक्टिविटी के लिए दो USB 3.1 और सिंगल HDMI (Standard) पोर्ट यहां मिलेगा. 

बैटरी बैकअप की बात करें तो LG Gram 17 और Gram 16 (16Z90P) में लिथियम आयन की 80W की बैटरी है जबकि Gram 14 (14Z90P) में 72Wh की बैटरी मिलेगी. बैटरी लाइफ 18.5 घंटे की बताई जा रही है.

LG Gram 2022 की कीमत

एलजी ग्राम 2022 लाइनअप की शुरुआती कीमत ₹74,999 रखी गई है. इसका मतलब है कि LG Gram 14 (14Z90P) का दाम ₹74,999 है. अन्य दोनों मॉडल की कीमत निश्चित तौर पर अधिक होगी. मॉडल वाइज कीमतों की डिटेल्स का खुलासा किया जाना शेष है. तीनों लैपटॉप मॉडल देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Read more – Redmi ने लॉन्च किया पहला RedmiBook लैपटॉप, 11th Gen. के हैं मॉडल

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo